दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 10 दिसंबर। 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य ‘महापौर ट्रॉफी’ छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक दुर्ग में किया गया है।
पॉवर लिफ्टिंग संघ के महासचिव कृष्णा साहू ने बताया कि यह प्रतियोगिता बालक व बालिका सब जूनियर (14 से 18 वर्ष तक) जूनियर (14 से 23 वर्ष तक) एवं महिला व पुरुष सीनियर (ओपन), मास्टर-1 (40 से 49 वर्ष तक), मास्टर-2 (50 से 59 वर्ष तक), मास्टर-3 (60 से 69 वर्ष तक), मास्टर-4 (70 वर्ष ऊपर) पॉवर लिफ्टिंग, स्कॉट, बेंचप्रेस एवं डेडलीफ्ट की प्रतियोगिता है, जो कि स्वामी विवेकानंद भवन गौरवपथ, पदमनाभपुर दुर्ग में होगी।
पुरुष खिलाडिय़ों की रिपोर्टिंग एवं बॉडीवेट 13 दिसंबर को शाम 4 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे भवन हॉकी स्टेडियम के सामने गौरव पथ, पदमनाभपुर दुर्ग में होगा। 14 दिसंबर को प्रात: 8 बजे से 53 और 59 किलो वजन वर्ग की प्रतियोगिता होगी। दोपहर 2 बजे से 66, 74, 83 किलो वजन वर्ग की प्रतियोगिता होगी। 15 दिसंबर को प्रात: 8 बजे से 93, 105, 120, और 120 से ऊपर किलो वजन वर्ग की प्रतियोगिता होगी। महिला खिलाडिय़ों की रिपोर्टिंग एवं बॉडीवेट 14 दिसंबर को प्रात: 9.30 बजे से एवं प्रतियोगिता 11.30 बजे प्रारंभ होगी।
समस्त प्रतिभागियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था 13 दिसंबर की रात्रि से 15 दिसंबर की रात्रि तक की गयी है। समस्त विजेता खिलाडिय़ों को पदक, प्रमाण पत्र, श्रेष्ठ खिलाडिय़ों को स्ट्रॉग मैन, स्ट्रांग वूमेन का खिताब एवं महिला/पुरुष विजेता टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।