दुर्ग

जनरल रावत को एसआर हॉस्पिटल ने दी श्रद्धांजलि
09-Dec-2021 4:48 PM
जनरल रावत को एसआर हॉस्पिटल ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 9 दिसंबर।
तमिलनाडु के कुन्नुर में बुधवार को हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं 11 अन्य लोगों की मौत ने पूरे देश की आँखें नम कर दी हैं। इस दुखद घटना पर एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर दुर्ग के स्टाफ एवं मरीजों ने सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

हॉस्पिटल के चेयरमैन संजय तिवारी ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा देश ने अपने वीर सपूत को खो दिया, जिस प्रकार सेना में रहते हुए उन्होंने देश की सेवा की व कई ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया वह अविस्मरणीय है। उनकी कमी को पूरी करना शायद ही कभी मुमकिन हो।

डॉ. एसपी केसरवानी ने कहा कि रावत साहब का जन्म देश सेवा के लिए ही हुआ था। शोक सभा में चेयरमैन संजय तिवारी के साथ डॉ. पवन देशमुख, डॉ. अश्वनी शुक्ला, डॉ. मनीषा पंडित, जगजीत पाण्डेय, कपिल उप्पल, प्रियेश मिश्रा, शिव प्रसाद, स्वाति पारकर, नाजिय़ा तबस्सुम, जाकिर हुसैन, राजेश त्रिपाठी, अजय अग्रवाल, अजय तिवारी, रामपाल, बिकास, पदुम महाराणा, हरी साहू, आभा खूटे, स्वाति पारकर, तारा पटेल, थानेश्वरी, दामन, शिशिर, रेणुका, धर्मेंद्र देवांगन, भारती, हरीश, दामिनी, रेनू व अन्य सभी स्टाफ ने मोमबत्ती जला कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
 


अन्य पोस्ट