दुर्ग

15 बसों पर साढ़े 17 हजार जुर्माना
09-Dec-2021 6:13 PM
15 बसों पर साढ़े 17 हजार जुर्माना

दुर्ग, 9 दिसंबर। परिवहन उडऩदस्ता दुर्ग की टीम ने वर्दी नहीं पहनने वाले यात्री बस चालकों पर जुर्माना ठोंका है। टीम ने 15 यात्री बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17500 रुपए जुर्माना वसूला है। दरअसल यात्री बसों के चालकों व परिचालकों को वाहन संचालन के दौरान वर्दी धारण करना जरूरी किया गया है। इतना ही नहीं वर्दी में नाम पट्टी का उल्लेख होना भी आवश्यक माना गया है। इसके लिए सभी यात्री बस चालकों को पहले ही सूचित किया गया था।

उसके बाद यह कार्रवाई की गई है।  लोक सेवा यान के चालक की वर्दी के लिए  तय मापदण्ड के अनुसार खाकी बुश शर्ट या कोट जिस पर लेप लगी चार जेबें हो, साथ ही खाकी पतलून, खाकी टोपी या साफा जरूरी माना गया है। इसे लेकर बुधवार को विकास शर्मा प्रभारी अधिकारी परिवहन उडऩदस्ता दुर्ग द्वारा कार्रवाई की गई।

अलग-अलग बस चालकों से 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक जुर्माना लिया गया। वाहनों में रायपुर, दुर्ग व महाराष्ट्र की पंजीकृत यात्री बसें शामिल थी, जिस पर जुर्माना ठोका गया।


अन्य पोस्ट