दुर्ग

निर्वाचन आयोग पर पुरानी मतदाता सूची में दे भेदभाव का भाजपा ने लगाया आरोप
10-Dec-2021 2:47 PM
निर्वाचन आयोग पर पुरानी मतदाता सूची में दे भेदभाव का भाजपा ने लगाया आरोप

कहा-निकाय चुनाव को छलपूर्वक जीतना चाहती है भूपेश सरकार

बेबुनियाद है आरोप- उप निर्वाचन अधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 10 दिसंबर।
नगरीय निकाय चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा गलत मतदाता सूची दिए जाने का आरोप भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, महामंत्री मार्कण्डेय तिवारी और शंकरलाल देवांगन ने लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत की है। इन नेताओं ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए एडीएम को शिकायती पत्र सौंपा है।

पत्र में भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें जो मतदाता सूची दी गई है, वह पुरानी और असंशोधित है, जबकि कांग्रेस को नई और संशोधित मतदाता सूची दी गई है।
गौरतलब हो कि दुर्ग जिले में नगरीय निकाय चुनाव का खुमार जोरों है। एक तरफ सत्तारूढ़ कांग्रेस पूरे जोश खरोस के साथ तीनों निगम और पालिका पर अपनी जीत का झंडा गाडऩे के दावे कर रही है तो भाजपाई भी पूरी ताकत झोंके हुए हैं। इसी बीच भाजपा ने जिला निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पार्टी भिलाई जिला पदाधिकारियों ने एडीएम से शिकायत की है कि प्रदेश की भूपेश सरकार के दबाव में विपक्ष के साथ प्रशासन भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा विपक्ष को पुरानी मतदाता सूची दी गई है क्योंकि भूपेश सरकार निकायों के चुनाव को छलपूर्वक जीतना चाहती है। कांग्रेस को निकाय चुनाव के लिए तैयार की गई नई व सही सूची दी गई है। प्रदेश की भ्रष्ट सरकार चुनाव पूर्व ही ऐसे छलकपट कर रही है। ऐसे में क्या गारंटी है कि निकाय चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ होगा?

भाजपा नेताओं ने एडीएम पद्मिनी भोई से शिकायत कर तत्काल सही मतदाता सूची की मांग की है। शिकायत करने गए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, जिला महामंत्री मार्कण्डेय तिवारी, शंकरलाल देवांगन आदि शामिल रहे।

जब इस बारे में जिला उप निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने कहा कि भाजपा को दो मतदाता सूची दी गई है जिसमें एक निगम चुनाव की है और दूसरी विधानसभा चुनाव की। उनके पास दोनों की पावती है, कुछ भी आरोप लगाकर निर्वाचन आयोग से जवाब मांगें, यह उचित नहीं है।

इस बारे में जिला उप निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों को प्लास्टिक कवर में पैक दो मतदाता सूची दी गई है। पहली मतदाता सूची मार्च 2021 में तैयार नगर निगम चुनाव की आखिरी और संशोधित मतदाता सूची है और दूसरी 1 नवंबर को प्रकाशित विधानसभा निर्वाचन को लेकर तैयार की गई मतदाता सूची है। भाजपा की तरफ से पुरुषोत्म देवांगन ने मतदाता सूची ली है, जिसकी पावती भी विभाग के पास है और वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन को पावती का वाट्सअप भी किया गया है। भाजपाई विधानसभा के लिए तैयार मतदाता सूची को गलत मान रहे हैं जबकि उन्हें नगर निगम की मतदाता सूची से अपना कार्य करना चाहिए।
 


अन्य पोस्ट