दुर्ग

युवती से मारपीट, मामला दर्ज
09-Dec-2021 5:55 PM
युवती से मारपीट, मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 दिसंबर।
अज्ञात युवकों ने गाड़ी पर युवती को बैठा कर घुमाया, खाना खिलाया तथा उसके बाद सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ मारपीट की। धारदार वस्तु से वार करने के कारण युवती को चोटें आई। 112 वाहन की मदद से युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

पद्मनाभपुर चौकी पुलिस के मुताबिक पारिवारिक लड़ाई झगड़े के कारण पीडि़त युवती को घर से निकाल दिया गया था। जिसके कारण वह पिछले 7 माह से अपनी एक सहेली  के साथ खुर्सीपार में रह रही थी। 3 दिसंबर को वह अपनी एक सहेली से मिलने  उसके घर लिंक रोड कैंप 1 गई हुई थी। वहां पर सहेली ने कहीं घूमने का प्लान बनाया और अपने एक परिचित लडक़े को बुलाई। सभी मोटरसाइकिल से घूमे फिरे। इसके बाद पीडि़ता अपनी एक सहेली के घर तालपुरी  कॉलोनी में रुकी हुई थी। 5 दिसंबर को पीडि़ता अपनी सहेली तथा उसकी भी दो अन्य  सहेलियों के साथ स्कूटी पर रूआबांधा बस्ती घूमने गई हुई थी।

भूख लगने पर  पीडि़ता की सहेली ने अपने परिचित दो लडक़ों को बुलाया जिसका नाम पीडि़ता नहीं जानती थी। जेल चौक के पास होटल में खाना खाने के बाद दोनों युवक पद्मनाभपुर चौकी के पास सुनसान झाडिय़ों में गाड़ी को रोक दिए।  इसके बाद लडक़ों ने अपने अन्य दोस्तों को भी फोन करके बुलाया। आरोपियों ने पीडि़ता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार वस्तु से वार किए।  खुर्सीपार पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद प्रकरण को जांच के लिए पद्मनाभपुर चौकी पुलिस को सौंपा है।
 


अन्य पोस्ट