दुर्ग

प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे व्यय की हो रही है सतत मानीटरिंग
10-Dec-2021 5:55 PM
प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे व्यय की हो रही है सतत मानीटरिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 दिसंबर।
नगर पालिका निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर से नियुक्त 4 व्यय प्रेक्षक पार्षद पद के सभी अभ्यर्थियों द्वारा खोले गए, जीरो बैलेंस खाते में जमा राशि के व्यय विवरण की सतत मॉनिटरिंग कर रहे है।

व्यय प्रेक्षक के रूप में नगर पालिक निगम भिलाई में श्री पूषण कुमार साहू (मो.नं.7724095419), नगर पालिका भिलाई-चरौदा में महेश साकल्ले(मो.नं.9406004280), नगर पालिक निगम रिसाली में नित्यानंद सिन्हा (मो.नं.8319325602), नगर पालिका परिषद जामुल एवं नगर पंचायत उतई में लारेन्स तिर्की (मो.नं.8085052948) को नियुक्त किया गया है। संबंधित क्षेत्र के प्रत्याशी तथा आमजन अपने संबंधित निकाय के कार्यालयों से सम्पर्क कर सकते है।

नोडल ऑफिसर व्यय लेखा देवेन्द्र चौबे ने बताया कि रिटर्निंग ऑफिसरों के माध्यम से सूचना निर्वाचन लडऩे वाले सभी पार्षद प्रत्याशियों को प्रथम लेखा दिनांक 8, 9 एवं 10 दिसंबर की नियत तिथि तक एवं द्वितीय लेखा दिनांक 14, 15 एवं 16 दिसम्बर की तिथि में लेखा प्रस्तुत करने हेतु सूचना दी गई है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी केएल वर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विडियों कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले में व्यय लेखा प्राप्त करने वाले 27 दल के 80 अधिकारियों, व्यय प्रेक्षकों, नोडल ऑफिसर से जिले के व्यय संपरीक्षक दल की व्यवस्था, सुविधा व लेखा प्राप्ति की स्थिति के संबंध में चर्चा की गई तथा इस जिले का कार्य संतोष जनक पाया गया।
 


अन्य पोस्ट