एमएलए कप टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 दिसंबर। सारंगढ़ खेल भांठा मैदान में प्रथम वर्ष भव्य एमएलए कप सारंगढ़ अंतरराज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमें प्रदेश स्तर के टीमों ने हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ खेलभांठा मैदान में समय-समय पर अंतर राज्य टेनिस क्रिकेट आयोजित किए जाते हैं इस वर्ष एमएलए कप सारंगढ़ अंतरराज्य टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिस का फाइनल मुकाबला रायगढ़ बॉयज व अरुण इलेवन सारंगढ़ के बीच खेला गया।
सर्वप्रथम बतौर मुख्य अतिथि विधायक उत्तरी जांगड़े, विशिष्ट अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्षस मंजू मालाकार, अध्यक्ष जनपद पंचायत सोनी अजय बंजारे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति वैजयंती लहरें व अन्य अतिथियों, जनप्रतिनिधियों के साथ खेल मैदान में पहुंचे ।
दोनों टीमों के बीच विधायक उत्तरी जांगड़े ने टॉस कराया। टॉस जीतकर रायगढ़ बॉयज ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 9 ओवर में महज 48 रन में पूरी की टीम ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में सारंगढ़ अरुण इलेवन बल्लेबाजी करने उतरी।उन्होंने बिना विकेट गवाएं मैच जीत दर्ज कर प्रथम पुरस्कार एमएलए कप सारंगढ़ पर कब्जा जमाया तत्पश्चात स्वागत पुरस्कार व उद्बोधन हुआ।
अतिथियों का आयोजक परिवार ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया अरुण मालाकार ने कहा कि आयोजन समिति बधाई के पात्र हैं यह प्रथम बार एमएलए कप भव्य आयोजन किया गया है आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे दोनों टीमों को बधाई भले ही आज एक रोमांचक मैच नहीं हो पाया क्रिकेट का खेल हार जीत का खेल है।
विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि हार जीत तो लगी रहती है। लेकिन हारने वाले कभी हार नहीं मानते जीतने वाली टीम को भी बहुत-बहुत बधाई और पुन: में इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों को स्वागत अभिनंदन करती हूँ आगे विजयी टीम व उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को नगद व शील्ड से पुरुस्कृत किया गया प्रथम विजेता टीम को 1 लाख 51 हजार शील्ड व द्वितीय 75 हजार रुपये व शील्ड से अतिथियों ने पुरुस्कृत किया और सभी को बधाई व शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 3 दिसंबर। रजनीश श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश कुमार अवस्थी अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सारंगढ़ के मार्गदर्शन में प्रांजल मानसिक दिव्यागजन कल्याण समिति सारंगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशांत कुमार देवांगन व्यवहार न्यायाधीश सारंगढ़ ने थामस एडीसर के जीवन चरित्र को विस्तार से बताते हुए कहा कि आप ईश्वर के दिया हुआ वो बच्चे हो जो दिव्य और अनमोल हो और हमे गर्व है कि एक दिन आप लोग भी महान बनोगे यही मेरा शुभकामना है।
इसी क्रम में प्रांजल मानसिक दिव्यागजन कल्याण समिति सारंगढ़ के संचालकहिरादेवी निराला द्वारा न्यायाधीश को प्रांजल मानसिक दिव्यागजन कल्याण समिति का मूमेंटो एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत कर धन्यवाद दिया।
तहसील विधिक सेवा समिति सारंगढ़ से रविन्द्र कुमार बेहरा, पैरालिगल वालिंटियर नारद प्रसाद श्रीवास एवं प्रांजल मानसिक दिव्यागजन कल्याण समिति सारंगढ़ के समस्त स्टाफ तथा बच्चों की उपस्थिति रही ।
अमानक धान वाले किसानों का टोकन निरस्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 दिसंबर। कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन पर जिले में अवैध धान का परिवहन और विक्रय को रोकने लगातार मालवाहक वाहनों की जांच एवं दस्तावेज परीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में कल 41.70 क्विंटल अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई करते हुए जब्त किया गया ।
ज्ञात हो कि खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव की टीम एवं मंडी बोर्ड के संयुक्त दल द्वारा 29 नवम्बर को विकास खण्ड बरमकेला अंतर्गत ग्राम गोबरसिंघा में बंसल ट्रेडर्स के प्रोपराइटर विशाल अग्रवाल के प्रतिष्ठान एवं गोदाम के निरीक्षण में 104 बोरी धान (वजन 41.60 क्विंटल), स्कंध पंजी से मेल करने पर अतिरिक्त स्टॉक पाया गया। उक्त धान का मंडी संबंधी कोई भी रसीद , सौदा पत्रक न होने पर जब्ती की गई थी। इसी कड़ी में 30 नवम्बर को धान उपार्जन केन्द्र बोहराबहाल में आये रूपेन्द्र पटेल निवासी करमी पाली, पिपरदा निवासी मोहरसाय, टमटोरा निवासी उदेराम का धान शासन द्वारा निर्धारित अधिक नमी एवं धान में मिट्टी की अधिक मात्रा पाये जाने के कारण अमानक धान को साफ-सफाई एवं सुखाने हेतु निर्देशित कर टोकन निरस्त कर धान वापस किया गया।
विदित हो कि 1 दिसंबर को जिला खाद्य अधिकारी के द्वारा घोघरा चेकपोस्ट ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्र में जाकर निरीक्षण किया। जहां चेक पोस्ट पर कोई भी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं पाए गए। जिसकी जानकारी कलेक्टर को दी गई । डूमरपाली , बिरनीपाली, जीरापाली चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किए । जहां बहुत मात्रा में ओडिशा से आने वाले धान को रोकने के लिए अधिकारी कर्मचारी बेरियर पर उपस्थित रहे। धान खरीदी के एक माह बीत गए अभी तक इन बेरियरों से अवैध धान सप्लाई का कोई प्रकरण नहीं बना है ।
खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव द्वारा धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें मुख्य रूप से डोंगरीपाली , कालाखुटा एवं अन्य धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया ।
सारंगढ़, 2 दिसंबर। चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आरोपी अरुण साहू (27) बरदरहा थाना अंबाभोना जिला बरगढ़ ओडिशा के कब्जे से एक चोरी का मोटरसाइकिल किमती लगभग 25 हजार को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1-4 ) जा.फा./ 379 भादवि के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।
सारंगढ़, 2 दिसंबर। गुड़ेली- टिमरलगा में बिजली विभाग की फिर एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है । बिजली अफसरों ने बकाया बिजली बिल के क्रशरों में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान 3 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई, जिसमें सुभाष कुमार अग्रवाल , बापोडिय़ा ग्रामोद्योग और वृंदावन ग्रामोद्योग शामिल हैं, वहीं अधिकारियों द्वारा 5,05,460 रु. की बकाया राशि वसूली की गई है । गुड़ेली-टिमरलगा के पांच क्रशरों से बकाया बिजली बिल वसूली की गई है, जिसमें 85,100 रु., 80, 000 रु., , 80,000 रु. , 1,03, 360 रु. और 1,57, 000 रु. की वसूली की गई है। बिजली विभाग के अधिकारियों के जानकारी के अनुसार अगर कोई क्रेशर उद्योग द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया हो या नहीं कर रहा हो तो अधिकारियों द्वारा उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा और अभी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
सारंगढ़, 2 दिसंबर। गुड़ेली- टिमरलगा में बिजली विभाग की फिर एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है । बिजली अफसरों ने बकाया बिजली बिल के क्रशरों में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान 3 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई, जिसमें सुभाष कुमार अग्रवाल , बापोडिय़ा ग्रामोद्योग और वृंदावन ग्रामोद्योग शामिल हैं, वहीं अधिकारियों द्वारा 5,05,460 रु. की बकाया राशि वसूली की गई है । गुड़ेली-टिमरलगा के पांच क्रशरों से बकाया बिजली बिल वसूली की गई है, जिसमें 85,100 रु., 80, 000 रु., , 80,000 रु. , 1,03, 360 रु. और 1,57, 000 रु. की वसूली की गई है। बिजली विभाग के अधिकारियों के जानकारी के अनुसार अगर कोई क्रेशर उद्योग द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया हो या नहीं कर रहा हो तो अधिकारियों द्वारा उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा और अभी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
सारंगढ़,2 दिसंबर। शादी का झांसा देकर रेप करने वाला आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार थाना सरसीवां में 29 नवंबर को पीडि़ता ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी विनोद कुमार श्रीवास उर्फ राजू श्रीवास (32) सरसीवां द्वारा प्रार्थिया को शादी का झांसा देकर लगातार रेप किया है। रिपोर्ट पर थाना सरसीवा में धारा 366, 376 (2)अपराध कायम कर आरोपी विनोद कुमार श्रीवास को 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 दिसंबर। संगठन को मजबूत बनाने भाजपा कोई कसर नही छोड़ रही है। छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी करने भारतीय जनता पार्टी मिशन 2023 पर फोकस कर रही है। संगठन को मजबूत करने के साथ भूपेश सरकार को आक्रामक रूप से घेरने की रणनीति बनाई जा रही है। प्रदेश सरकार के नाकामी के खिलाफ रणनीति बनाने के उद्देश्य से 30 नवंबर को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला भाजपा का प्रथम कामकाजी परिचयात्मक बैठक भाजपा जिला कार्यालय में अध्यक्ष सुभाष जालान के अध्यक्षता व पूर्व विधायक सनम जांगड़े व जगन्नाथ पाणिग्रही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा व महासमुंद जिला भाजपा के प्रभारी के विशिष्ट अतिथि में सम्पन्न हुआ ।
छग से कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है - जालान
सर्वप्रथम अपने उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा कि भाजपा पार्टी में हर कार्यकर्ता एक मजबूत स्तम्भ है, और भाजपा पार्टी हमारी मां है । जिसके लिए हम आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की खोखले और भ्रष्ट विचारधारा को उखाड़ कर फेंक देना है और पूरे प्रदेश में भाजपा पार्टी को प्रदेश में लाकर मजबूत बनाना है और जन-जन को हर योजनाओं का फायदा दिलवाना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इस दौरान युवा शक्ति ने भाजपा पार्टी के कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामते हुए पार्टी ज्वाइन किया जिसमें उन युवाओं को जिलाध्यक्ष जालान ने माला पहना कर पार्टी में प्रवेश कराया।
जिला स्तर की बैठक में सभी 11 मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 स्थित जुनाडीह में भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय प्रथम कार्य समिति बैठक आहूत की गई जिसमें संपूर्ण जिले के समस्त भाजपा के 11 मंडलों से सक्रिय कार्यकर्ता महिला मोर्चा, अनु. जाति मोर्चा, किसान मोर्चा, पिछड़ा मोर्चा एवं जिलास्तरीय व प्रदेश स्तरीय कार्यकर्तागण, नेतागण, पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी।
बैठक के पूर्व मुख्यमंत्री का जलाया गया पुतला
बैठक के पूर्व आरक्षण में कटौती को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान के नेतृत्व मे अजा मोर्चा के आह्वान पर भारत माता चौक में मुख्यमंत्री भूपेश का पुतला दहन भी किया गया एवं कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। पुतला दहन के पश्चात कलेक्टर परिसर जाकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौपा गया। जिसमे विधानसभा के आलावा जिले व प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
सत्येंद्र बरगाह के घर पहुंचे जिला अध्यक्ष सुभाष जालान
जिला स्तरीय बैठक संपन्न होने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने सत्येंद्र दरगाह के घर पहुंच कर उनकी हौसला अफजाई की गौरतलब है कि पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद सत्येंद्र बरगाह के पिता की विगत दिनों स्वास्थ्यगत कारणों की वजह से मृत्यु हो गई थी। जिस पर जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने उनके निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं परिवार को ढांढस बंधाया, सुभाष जालान के साथ में भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी रवि तिवारी ने दिया।
सारंगढ़, 29 नवंबर। नगर के थाना में बहुत दिनों तक अपनी सेवा आरक्षक, हवलदार के रूप में देने वाले जयराम सिदार की सुपुत्री युगेश्वरी सिदार काफी मेहनती परिश्रमी और पढऩे में अव्वल दर्जा प्राप्त करने वाली, सरस्वती शिशु मंदिर रायगढ़ और कार्मेल स्कूल रायगढ़ में विद्या प्राप्त करने वाली योगेश्वरी अपने अथक मेहनत से इस योग्य बन गई कि उसका सिलेक्शन एमबीबीएस में छग प्रदेश के महत्वपूर्ण मेडिकल कॉलेज चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग के लिए हुआ है।
जयराम सिदार के चीर - परिचित, बंधु - बांधव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए है ।
सारंगढ़, 29 नवंबर। घर में अकेली युवती के साथ अश्लील हरकत छेडख़ानी आरोपी गिरफ्तार पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कोसीर थाना क्षेत्र और कोसीर मुख्यालय से लगे गांव 40 वर्षीय युवक दिलीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिला पुलिस अधिक्षक के दिशा निर्देशन पर जिले के महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराध में तत्परतापूर्वक आरोपियों की शिघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिए गए हैं इस पर कोसीर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पैंकरा के मार्गदर्शन में कोसीर थाने में 26 नवंबर को प्रार्थी की रिपोर्ट पर युवती के साथ घर में अकेली पाकर अश्लील हरकत और छेडख़ानी मामले पर रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 255/2022 धारा 452 ,354 ,354 (क) भादवि की धारा पंजीबद्व कर विवेचना में 40 वर्षीय दिलीप को 28 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। आरोपी पूर्व में भी उक्त युवती के साथ छेडख़ानी अश्लील हरकत किया था जिस मामले में अपराध क्रमांक 84/2022 धारा 452 ,354 ,354 (क) भादवि 8,10 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया था। आरोपी जमानत पर घर अपना गांव आया था उसके कृत्य पर कोसीर पुलिस ने पुन: कार्र्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया। उक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक अंजान सिंह कंवर आरक्षक लुकेश्वर पटेल का योगदान सराहनीय रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 28 नवंबर। कोसीर मुख्यालय के ग्राम सिंघनपुर में संविधान दिवस मनाया गया। गांव में डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयकारे लगाए गए। भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया गया।
ग्राम पंचायत सिंघनपुर के स्कूल में सरपंच खेलबाई कोमल प्रसाद वर्मा, स्कूल के समस्त शिक्षक व छात्र -छात्राओं की उपस्थिति में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में गांव के टी आर कुर्बान, अजेश वारे, धुजराम वारे, प्यारी भारद्वाज, दयानिधि वर्मा, सोहन कुमार वर्मा, श्यामरतन यादव,अश्वनी निराला, सुरेन्द्र कुमार जांगड़े, श्रीराम वर्मा, सोहन रत्नाकर,रामेश्वरी वर्मा, कीर्तिन दीदी, एवं पंचों ने संविधान के बारे में बच्चों को जानकारी दी व भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया गया। संविधान दिवस पर सरपंच व युवाओं तथा सरकारी कर्मचारियों के जन सहयोग से ग्रीन बोर्ड स्कूल में देने की घोषणा की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 27 नवंबर। 26 नवंबर 1949 को नवनिर्मित संविधान को अंगीकार किया था भारत के संविधान के निर्माण में भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहेब अंबेडकर की सर्वोपरि भूमिका थी।
लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव में पहुंचकर 26 नवंबर को भारतीय संविधान एवं कानून दिवस के अवसर पर भटगांव व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश के. एम. शर्मा द्वारा संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया और लोटस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार एवं कानून विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दिया है इस अवसर पर प्राचार्य सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 27 नवंबर। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में खेल भाठा मैदान सारंगढ़ में खेला जा रहा है। जहां जिला स्तर के सभी उच्च अधिकारी कर्मचारियों के देख रेख में यह खेल करायी जा रही है। वही नगर पंचायत भटगांव के टीम ने चार खेलों में अपना जलवा दिखाया जिसमे रस्साकस्सी भौरा गिल्ली डंडा व बांटी मे जिला विजेता रहे।
नगरीय कलस्टर भटगांव की टीम ने 0 से 18 वर्ष तक में पियुश देवांगन लोटस पब्लिक स्कूल ने अपना कब्जा जिला स्तर पर जमाया। वही रस्साकस्सी मे भटगांव नगरीय कलस्टर के टीम 40 से ऊपर वर्ग मे नगर भटगांव की टीम का मुकाबला बिलाईगढ़ नगर पंचायत टीम से हुआ जिसमे नगर पंचायत भटगांव के टीम ने 2 - 0 से बिलाईगढ़ को हरा कर जिला विजेता बने। गिल्ली डंडा खेल मे नगर भटगांव का मैच सारंगढ़ ग्रामीण से था जिसमे भटगांव टीम को विजेता घोषित किया गया। वही बाटी के खेल मे भी भटगांव के टीम ने जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक जित कर संभाग स्तरीय मैच मे अपना नाम दर्ज कराया।
नगर भटगांव के खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुलिका सिंह चंदेल ने कहा कि भटगांव नगर मे भी प्रतिभा की कमी नही है। नगर भटगांव के टीम ने जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक जीत कर नगर भटगांव का नाम रोशन किया है। वही नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक, उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे सहित सभी पार्षदों व भटगांव पत्रकार संघ ने बधाई दिया।
सारंगढ, 24 नवंबर। सालर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सेवा सहकारी समिति दानसरा के पूर्व अध्यक्ष सालर निवासी निराकार (मुन्ना)पटेल को सालर सेवा सहकारी समिति का अध्यक्ष राज्य शासन द्वारा मनोनीत किया गया है।
निराकार (मुन्ना)पटेल को अध्यक्ष मनोनीत करने से क्षेत्र मे हर्ष का माहौल है निराकार (मुन्ना)पटेल ने आज अध्यक्ष मनोयन के बाद कहा कि मेरी प्राथमिकता किसान हित मे कार्य करना है। धान खरीदी मे किसानो को किसी भी परेशानी का सामना करना न पड़ें इसको लेकर मेरे को कार्य करना है व किसानो के हर दुख सुख मे मै हमेशा खडा रहूंगा।
निराकार पटेल के अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ साथ कांग्रेस परिवार ने बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंंगढ़, 24 नवंबर। जिला प्रशासन एवं खेल युवा कल्याण विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का जिला स्तरीय आयोजन नगर के खेलभाठा मैदान में मुख्य अतिथि चंद्र देव राय संसदीय सचिव, अध्यक्षता उत्तरी जांगड़े विधायक, सोनी बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष कांग्रेस, मंजू मालाकार अध्यक्ष जनपद पंचायत, नर्मदा अमित कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव, हेमसागर नायक अध्यक्ष नगर पंचायत बरमकेला के साथ कलेक्टर डॉक्टर फरिहा आलम सिद्दकी, पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा, अपर कलेक्टर निष्ठा पांडे तिवारी, एडिशनल एसपी महेश्वर नाग एसडीएम मोनिका वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी जांगड़े, जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत धु्रव, मुख्य नपा अधिकारी मनीष गायकवाड, चंदेल, जीवन यादव के साथ ही साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की उपस्थिति में निर्धारित समय से 2 घंटे बाद जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का उद्घाटन संसदीय सचिव चंद्र देव राय के द्वारा किया गया ।
विदित हो कि - तेज धूप में दो घंटे से प्रतीक्षारत खड़े छात्र- छात्राएं, पत्रकारों के लिए बैठने की व्यवस्था ना होने के कारण पत्रकार धूप में ही घूम-घूम कर अव्यवस्थाओं का नजारा देख रहे थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय, उत्तरी गनपत जांगड़े एवं मंचस्थ अतिथि के साथ उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर धूप दीप, माल्यार्पण किया गया।
तदुपरांत छग के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का गायन सस्वर के साथ मंचस्थ अतिथि खड़े होकर छत्तीसगढ़ महतारी का सम्मान किए। तत्पश्चात माल्यार्पण कर माथा टेक तिलक लगाया गया। यहां तक की नगर पालिका और नगर पंचायत के सीएमओ को भी कार्यक्रम में उपेक्षित किया गया है ।
कार्यक्रम का श्री गणेश करती हुई कलेक्टर डॉ. सिद्दकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि - राजीव मितान क्लब से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जो पूरी तरह से छत्तीसगढ़ की संस्कृति से रंगा हुआ छत्तीसगढ़ी ओलंपिक है।
कार्यक्रम ग्राम पंचायत, तहसील स्तरीय, जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय और प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में सभी छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभाओं को दिखा कर जिले नाम रोशन किया है। इससे पूर्व छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में मैंने पहली बार गेंड़ी दौड़ और फुगड़ी का खेल देखा जो वास्तव में लाजवाब और बेमिसाल है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे ने कहा कि - छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया के मंशानुरूप युवा उत्सव का आयोजन किया गया है ।
जिसका मुख्य उद्देश्य खेल एवं युवा कल्याण विभाग राज्य के प्रत्येक जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडऩे एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से वृहद स्तर से आयोजन किया जा रहा है।
मैं सभी छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता में उत्तरी जांगड़े ने कहा कि - जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में उपस्थित बड़े भैया चंद्रदेव राय, हमर सारंगढ़ के कांग्रेसी नेता, अऊ मोर दीदी बहनी मनला, जिला के बडक़ा बडक़ा अधिकारी सबला जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ , छग के कका हमर मुखिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से हमर छत्तीसगढ़ के रीति रिवाज, संस्कृति और परंपरा जोन सबला हमन भुला गे रहे, ओला सुरुता देवा के हमर मुखिया हर छत्तीसगढ़ के संस्कृति ला जिंदा करत है । मैं मंच से बघेल ला धन्यवाद देवथ हो।
ओकर नेतृत्व में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला हर बनगी, खेल-खिलाड़ी नोनी - बाबू सब ल मैं धन्यवाद देवथ हो। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय ने कहा कि जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक को जीत कर, संभाग स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक जीत कर, प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक जीतने वाले छात्र छात्राओं को हमन भाई बहनी अर्थात सारंगढ़ विधायक हमर बहनी उत्तरी जांगड़े और मैं 20 हजार रुपए राज्य स्तरीय विजेता को देंगे ।जिन्होंने खेल में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला का मान सम्मान और पहचान को शिखर पर पहुचाया ।
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में शुद्ध रूप से छत्तीसगढ़ के भीतर सदियों से चली आ रही खेलों को जिंदा रखने की पहल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है ।
इन खेलों के माध्यम से हम अपनी संस्कृति और संस्कार से परिचित होते हैं । कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं खेल व युवा कल्याण विभाग सारंगढ़ के अधिकारी कर्मचारी रहे।
मजे की बात जिस प्लास्टिक को शासन ने प्रतिबंधित कर दिया है, उसी प्लास्टिक पाऊच में बच्चों को पानी दिया जा रहा था,अर्थात प्लास्टिक पैकिंग पानी जिसे देख पत्रकार आश्चर्यचकित हो रहे थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 नवंबर। कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में जिले में जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।
सारंगढ़ एसडीएम मोनिका वर्मा के तत्वाधान में जिले के अलग-अलग तहसीलों में शिविर का आयोजन किया गया। सारंगढ़ तहसील में 15 नवंबर से 23 नवंबर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सारंगढ़ तहसील में जाति प्रमाण पत्र के 1002 आवेदन आय प्रमाण-पत्र के 332 आवेदन और निवास प्रमाण पत्र के 660 आवेदन प्राप्त हुए। इस तरह सारंगढ़ में 21 नवंबर तक कुल 1994 आवेदन प्राप्त हुए।
बरमकेला तहसील में 15 नवंबर से 18 नवंबर तक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जाति प्रमाण पत्र के 220 आवेदन, आय प्रमाण पत्र के 183 आवेदन और निवास प्रमाण पत्र के 158 आवेदन प्राप्त हुए।
इस तरह बरमकेला में 18 नवंबर तक कुल 561 आवेदन प्राप्त हुए। सरिया तहसील में 15 नवंबर से 18 नवंबर तक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जाति प्रमाण पत्र के 192 आवेदन, आय प्रमाण पत्र के 294 आवेदन और निवास प्रमाण पत्र के 167 आवेदन प्राप्त हुए।
इस तरह सरिया में 18 नवंबर तक कुल 653 आवेदन प्राप्त हुए। उपरोक्त सभी तहसीलों में मिलाकर आय जाति और निवास प्रमाण पत्र के 3208 आवेदन प्राप्त हुए।
सारंगढ़, 24 नवंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में गौवंश के भरण पोषण के लिए पैरादान करने के आव्हान से प्रेरित होकर ग्राम पंचायत खोखसीपाली के सरपंच एवं गौठान अध्यक्ष द्वारा पैरादान हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम पंचायत खोखसीपाली के गौठान में नि शुल्क धान मिसाई के लिए थ्रेसर मशीन की व्यवस्था की गई है। आसपास गांव के किसान धान मिसाई कर पैरा को गौठान में ही दान कर रहे हैं। ठीक इसी तरह ग्राम पंचायत हिच्छा के सरपंच, सचिव एवं गौठान अध्यक्ष द्वारा पैरादान हेतु गांव के किसानों को प्रेरित किया गया तथा अन्य गौठान में हो रहे पैरा दान के बारे में जानकारी दी गई। जिससे वो प्रोत्साहित होकर अपने ग्राम पंचायत के गौठान के लिए कुछ करने के लिए आगे आकर उनके स्वयं के द्वारा गौठान में पैरा एकत्रित किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने अपने हाल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रमों में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए पैरादान के फायदे गिनाते हुए किसानों से गौठानों में पैरादान करने की अपील करते आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने किसानों से यह भी कहा है कि फसल कटाई के बाद पैरा न जलाएं। पैरादान करने से एक बड़ा लाभ यह भी है कि इससे प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और मवेशियों के लिए उचित मात्रा में चारे की व्यवस्था भी होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 नवंबर। मितानिन दिवस पर कोसीर ग्राम पंचायत भवन कक्ष में मितानिनों का सम्मान किया गया। मितानिन दिवस पर उपस्थित मितानिनों का श्रीफल पेन भेंट कर ग्राम पंचायत सरपंच लाभो राम लहरे व सचिव शोभा राम सिदार से सम्मान किया।
सम्मान कार्यक्रम में मितानिन ट्रेनर देवकुमारी श्रीवास, अमरीका यादव, पद्मा कोशले, लक्ष्मी लता बनज, गीता कर्ष, दिलबाई निषाद, संतोषी सोंनी, सुमिन्त्रा कोशले, पार्वती राव, सम्मेवती पटेल, कमला बाई जांगडे, सरपंच लाभो राम लहरे, सचिव शोभा राम सिदार, नल -जल प्रभारी श्याम लाल ,देखबो छत्तीसगढ़ यूट्यूब के संपादक श्याम कुमार पटेल, साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने जनपद, तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 नवंबर। कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने बरमकेला नगर पंचायत के तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। मौके पर तहसील के अनुपस्थित स्टॉफ पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। इसके अलावा तहसील कार्यालय के अनेक कमरों का निरीक्षण कर जर्जर स्थिति को ठीक कराने के निर्देश दिए एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।
कलेक्टर ने खसरा, बी-1 एवं रिकॉर्ड की स्थिति, कुल राजस्व हल्के, पटवारियों की संख्या एवं नियमित पटवारी बैठक के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात् जनपद कार्यालय में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने यहां भी साफ -सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि आपके अपने दफ्तर की साफ -सफाई ही आपके बेहतर काम करने के लिए एक सकारात्मक माहौल तैयार करती है। सभी इस पर विशेष ध्यान दें।
कलेक्टर ने राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेते हुए लंबित मामलों में तेजी लाने के लिए कहा, साथ ही जनदर्शन के आवेदनों पर त्वरित निपटाने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उक्त निरीक्षण के दौरान सारंगढ़ एसडीएम मोनिका वर्मा, बरमकेला सीईओ नीलाराम पटेल, तहसीलदार सिध्दांत अनंत और संबंधित विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने ग्राम सहजपाली के गौठान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने समय पर गोबर खरीदी एवं वर्मी टांके का जायजा लिया, साथ ही गौठान समिति के सदस्य से वर्मी खाद बनने की मात्रा के बारे में जानकारी ली।
उपरोक्त गौठान में वर्मी खाद का निर्माण अच्छी मात्रा में होना पाया गया, साथ ही खाद की पैकिंग भी की जा रही थी। इसके पश्चात् कलेक्टर ने गौठान समिति द्वारा उगाए जा रही सब्जियों की खेती के बारे में जायजा लिया।
गौठान में पत्तगोभी, टमाटर, भिंडी की सुव्यस्थित तरीके से हो रही खेती देखकर कलेक्टर ने गौठान के सदस्यों की प्रशंसा की और इसे आगे भी जारी रखने को कहा, उन्होंने कहा कि आप ऐसे ही अपना काम करते रहे तो आपका यह गौठान निश्चय ही जिले के आदर्श गौठान के रूप में अपनी पहचान बना सकता है।
इसके पश्चात् कलेक्टर ने समूह की महिलाओं से चर्चा की, गौठान समिति के सदस्य ने बताया कि उनका गांव आर्थिक रूप से बहुत ही पिछड़ा है, लेकिन यहां की महिलाएं काम करने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं।
उनकी दैनिक आजीविका बहुत ही कम है, वे यहां गौठान में मन लगाकर अपना काम करती हैं इसलिए गौठान में सभी चीजें सुचारू रूप से समय पर होती रहती हैं। समूह की महिलाओं को कलेक्टर ने सुझाव दिया कि वे गौठान प्रबंधन के निर्देशन में ब्रेड टोस्ट नमकीन बनाने पर ध्यान दें ताकि इससे उनको अच्छा लाभ मिले।
समूह की महिलाओं ने गौठान समिति के प्रबंधक से गुजारिश कर अवकाश ले रखा था, अवकाश का कारण यह था कि उन्हें कलेक्टर से मिलने की इच्छा थी, उन्होंने बताया कि वे जानना चाहती हैं कि कलेक्टर का जीवन कैसा होता हैए उनसे बात करना चाहती हैं। ताकि उन्हें कुछ जानने सीखने को मिले।
कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने उनकी मांग अनुसार उनसे मिलकर उनकी बातें सुनी, उनसे बात कर उन्हें गौठान के माध्यम से आगे किए जाने वाले कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा और आगे भविष्य में निरंतर बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने बरमकेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया। उक्त निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यहां दवाईयों की मांग अधिक है और इस क्षेत्र में त्वचा से संबंधित रोगों की बहुत समस्या है।
इसके अलावा उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि यहां जन्म हुए हर एक बच्चे को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा तोहफे के रूप में नया ड्रेस दिया जाता है।
कलेक्टर ने ओपीडी में भर्ती हुए मरीजों का हाल-चाल पूछा, साथ ही एक मां जिसने एक दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया है, उसके और बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उसे मां बनने की बधाई दी।
इसके अलावा दवाईयों के स्टोर कक्ष, प्रसव कक्ष जाकर स्थितियों का जायजा लिया साथ ही वैक्सीन के स्टॉक की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने हमर लैब योजना, आयुष्मान भारत योजना के कार्यों की समीक्षा की। उक्त निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने विक्रमपाली-सहजपाली सडक़ मार्ग जिसकी मांग स्थानीय लोगों ने बहुत लंबे समय से की थी, उक्त निर्माणाधीन सडक़ मार्ग के निर्माण कार्य में इस्तेमाल किए जा रहे मटेरियल के बारे में सब-इंजीनियर और उपस्थित संबंधित अधिकारियों से जानकारी लीएवं गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
सब इंजीनियर ने बताया कि उपरोक्त सडक़ में डामरीकरण का कार्य ही शेष है, इसमें कांक्रीट का इस्तेमाल नहीं होगा। इसमें दो लेयर का डामरीकरण किया जाएगा।
पहले 5 सेंटीमीटर मोटाई का बिटुमिनस मैकेडम और उसके पश्चात् 20 सेंटीमीटर का एमएसएस (मिकस्ड सील सरफेस)की परत दी जाएगी। 4.8 किलोमीटर लंबी और 3.75 मीटर चौंड़ी यह सडक़ विक्रमपाली से कर्राकोट तक प्रस्तावित है।
कलेक्टर डॉ.सिद्दकी बरमकेला क्षेत्र के औचक निरीक्षण के दौरान रेशम कोसा बीज केन्द्र के कार्यालय पहुंची। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारी से कोसा संग्रहण के बारे में जानकारी ली।
अधिकारी ने बताया कि सिंगारी, डोंगरीपाली, सरिया, तोरना इन क्षेत्रों में वे कोसा का उत्पादन करवाते हैं। कोसे के निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक तितली 200 अंडे देती है और प्रत्येक किसान को 20 हजार अंडे दिए जाते हैं, उसके पश्चात् जब कोसा उत्पादन होता है तो वे किसानों से सीधे अपनी माँग के अनुसार खरीददारी करते हैं।
इसमें कोसा के चार ग्रेड होते हैं, जिसमें गुणवत्ता अनुसार एक कोसे के पूर्ण विकसित अंडे का मूल्य 65 पैसे प्रति अंडा से लेकर तीन रूपए तक जाता है।
आगे उन्होंने बताया कि कोसे का निर्माण साल में तीन अलग-अलग सीजन में 35-35 दिन के लिए होता है जिसमें जुलाई-अगस्त, अक्टूबर-नवंबर एवं जनवरी-फरवरी में इसका कार्य किया जाता है।
कलेक्टर के द्वारा इसकी मांग और खपत के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि यहां का कोसा कपड़े के निर्माण के लिए अमूमन रायगढ़ के सेंटर्स में जाता है।
कलेक्टर ने इन कार्यों में विशेष रूचि दिखाते हुए कहा कि जिले में एक अपना कपड़े का निर्माण करने वाला कोई सेंटर होना चाहिए जहां इस कोसे का उचित इस्तेमाल किया जा सके।
कलेक्टर ने कपड़े की बुनाई करने का एक सेंटर बनाने की योजना पर काम करने के लिए बरमकेला सीईओ को जगह का अवलोकन कर इस पर कार्य करने के निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 22 नवंबर। सारंगढ मुख्यालय के ग्राम पिंडरी में 21 नवंबर को विधायक उत्तरी जांगडे ने 95 लाख रुपए की लागत से बनी नव निर्मितहाई स्कूल भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया ।
उनके साथ जिपं सभापति तुलसी विजय बसंत, जप उपाध्यक्ष गनपत जांगडे, जनपद सदस्य प्रणय सिंह वारे, दुर्गेश अजय जनपद सदस्य प्रतिनिधि, जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा, महेंद्र गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे। लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात मंच पर अतिथियों का स्वागत गांव के सरपंच प्रदीप कुमार महेश एवं पंचों के द्वारा किया गया। अतिथियों के स्वागत में पिण्डरी हाई स्कूल और मीडिल स्कूल के विद्यार्थियों दुवारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मंच में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जांगडे विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य तुलसी विजय बसंत, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे, मनमोहन पटेल मंडी अध्यक्ष व जनपद सभापति, बीईओ राम कश्यप, मुकेश कुर्रे की उपस्थिति में कार्यक्रम हुए।
जिपं सदस्य तुलसी विजय बसंत ने मंच को सम्बोधित करते हुए अपने बात रखे उन्होंने कहा अच्छा पढ़े अपने गांव और देश का नाम रोशन करें आप सभी बच्चे देश के भविष्य हैं । लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के असांदी से विधायक जांगडे ने कहा कि -अब आप मन के गांव म स्कूल भवन बन गिस खूब पढ लिख के अपन माता -पिता के नाम ल उजागर करहू।
पुन: बधाई देते हुए ग्रामीणों की मांग पर स्कूल परिसर में रंग मंच निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार की घोषणा किए।
प्राचार्य उमाशंकर पटेल ने स्कूल से परिचय कराते हुए बताए हाई स्कूल 16 जुलाई 2016 से संचालित हो रही हंै, अब नई भवन विद्यार्थियों को मिल गई है ।
यह गांव के लिए खुशी की बात है । लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक जांगडे, जिला पंचायत सदस्य तुलसी विजय बसंत, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे, जनपद सदस्य प्रणय सिंह वारे, जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा ,राजीव युवा मितान क्लब समन्वयक महेंद्र गुप्ता, युवा कांग्रेस विजय महिलाने, सनत चंद्रा, शिक्षा विभाग से विकासखंड शिक्षा अधिकारी राम कश्यप, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुर्रे, प्रधानपाठक खेमराज महुवावर, व्याख्याता उत्तरा भारद्वाज, वीणा देवांगन, राजेन्द्र महेश, गांव के सरपंच प्रदीप कुमार महेश, विशाल कुर्रे पूर्व सतनामी विकास अध्यक्ष,पंच राम अजय, राम लाल वारे, उप सरपंच कला भूषण रात्रे, पंच सीमा जांगडे, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रेम लाल बसंत, शशि बसंत, मगदर जांगडे, छात्र नेता सागर दिवान, केशव टंडन विधायक मिडिया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे गांव के गणमान्य लोग और विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 22 नवंबर। अशोका पब्लिक स्कूल में पुलिस विभाग की ओर से गुड टच व बेड टच विषय पर एक सफल सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस विभाग की ओर से स्नेहिल साहू एसडीओपी, विजय चौधरी टीआई, सारंगढ़ का शुभागमन हुआ।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें एसडीओपी मेम व टीआई सर के द्वारा सभी बच्चों को गुड टच व बेड टच विषय पर बारीकी से जानकारी दी गई।
साथ ही मोबाइल फोन में अभिव्यक्ति एप के स्टॉल करने से लेकर उसके उपयोग तक के बारे में वृहद रूप से जानकारी साझा किए। एसडीओपी मेम ने बच्चों के मन में पुलिस को लेकर बसे डर की भावना को दूर करते हुए पुलिस को बच्चों का मित्र बताया।
साथ ही साथ सभी बच्चों को एक बार पुलिस थाना के भ्रमण के लिए भी आमंत्रित किए।
उक्त सेमिनार में संस्था के संरक्षक राजेश अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल एवं विद्यालय के प्राचार्य जे. मिश्रा के साथ- साथ सभी शिक्षक- शिक्षिका भी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ -बिलाईगढ़, 21 नवंबर। सारंगढ़ संस्कारधानी में स्थानिय मंडी प्रांगण में 20 नवंबर को सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े द्वारा विधानसभा स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था।
विधायक उत्तरी जांगडे के आयोजन कार्यक्रम में सारंगढ़ विधानसभा के शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकों, शासकीय स्कूल के शिक्षक एवं अशासकीय स्कूलों के शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा छात्रावास अधीक्षकों, प्रांजल मानसिक विद्यालय के गुरुजनों को आमंत्रित किया गया था । शिक्षक सम्मान समारोह में 4 हजार शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था।
जिसमें लगभग 5 सौ अशासकीय स्कूल के शिक्षकगण एवं 5 सौ सेवानिवृत्त शिक्षकगण आमंत्रित रहे। सारंगढ़ विधायक ने कार्यक्रम में पधारे शिक्षक -शिक्षिकाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया ।
शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के आतिथ्य में दीप प्रज्वलित किया गया। उनके साथ सहयोगी के रूप में कार्यक्रम विधायक उत्तरी जांगडे, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अरुण मालाकर, नगर पालिका अध्यक्ष सोंनी बंजारे, जनपद पंचायत अध्यक्ष मंजू मालाकार, बैजंती लहरे, सीता पटेल, विलास सारथी जिला पंचायत सदस्य, जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी जांगडे, अपर कलेक्टर निष्ठा पांडे, मोनिका वर्मा अनुविभागीय अधिकारी व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजन वंदन किया गया।
श्याम लाल चौहान और साथियों के द्वारा सरस्वती वंदना किया गया और राज्य गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई। अतिथियों के स्वागत पर आराध्या के व्दारा ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
विधायक जांगडे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया। वही मंच पर विराजमान सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया।
मंच को कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष अरुण मालाकर, जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी जांगडे ने सम्बोधन किया। शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजक एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे विधायक जांगडे ने मंच को सम्बोधित करते हुए अपनी बात रखीं और उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम में पहुंचे गुरुजनों एवं अतिथियों को प्रणाम करते हुए अपने बात रखते हुए बोली गुरुजनों के वजह से मैं आज इस मंच पर बोल पा रही हूं ।
उसके बाद सारंगढ़ एवं बरमकेला के शिक्षकों, प्राध्यापकों छात्रावास अधीक्षको का संकुल वार साल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर का उत्तरी गनपत जांगडे ने शाल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षक संघ के अध्यक्षगणों तथा कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वाले समन्यवकों को एवं शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को भी साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बतौर मुख्य अतिथि रामकुमार यादव उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं विधायक चंद्रपुर, अध्यक्षता उत्तरी जांगड़े, पुरुषोत्तम साहू सदस्य गौ सेवा आयोग, निष्ठा पांडे तिवारी अपर कलेक्टर, डेजी रानी जांगड़े, डीईओ सक्ति बीएल खरे, अरुण मालाकार पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अध्यक्ष मंजू मालाकार, सोनी बंजारे, किशोर पटेल, तुलसी, विजय, बसंत, बैजंती लहरे, सीता चिंतामणि पटेल, कैलाश नायक सदस्य जिला पंचायत रायगढ़ विलास राम सारथी, प्राचार्यगण शासकीय व अशासकीय स्कूल एवं महाविद्यालय छात्रावास अधीक्षकगण, आईटीआई शिक्षक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सुन संगवारी नोहे लबारी टी.आर.कुर्बान, कौशल्या बघेल एवम सरगम लोककला मंच सीता राम चौहान की भव्य प्रस्तुति हुई अंत में जनपद उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने आभार प्रकट कर कार्यक्रम को सफल बनाने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ, 21 नवंबर। शराब पकडऩे गई पुलिस टीम ने 20 साल से फरार लूटपाट के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मामला सारंगढ़ मुख्यालय से लगे ग्राम कोतमरा की है, जहाँ थाना प्रभारी विजय चौधरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि - कोतमरा मे एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब कि बिक्री करता है। मामले की जानकारी प्राप्त होने पर कोतवाल विजय चौधरी ने विश्वसनीय टीम को मुखबिर के बताये जगह पर रेड कार्यवाही हेतु भेजा।जहाँ पुलिस टीम ने पहुंचकर तलाशी ली, लेकिन पुलिस को कुछ दिखाई नही दिया ।मुखबिर की पक्की सूचना पर गहन निरीक्षण करने पर तलाशी के दौरान आरोपी शराब व्यापारी ने पुलिस को छकाने घर के अंदर सोफा के पीछे बने तहखाना बनाया था, जहाँ वो अवैध शराब को भंडारित करके रखा था। जैसे ही सोफे को हटाया गया,पीछे दीवाल में रखे शराब भंडार को देखकर पुलिस की आँखे भी चौंधिया गयी । ऐसे शातिराना तहखाने की उम्मीद पुलिस टीम को भी नही थी। तहखाने से एक एक करके कुल 37 लीटर अवैध शराब आरोपी के घर से निकला जिसकी कुल कीमत लगभग 3700 रुपये आंकी गयी है।
विदित हो 20 साल पहले बिलाईगढ़ मे लूटपाट का फऱार आरोपी था राजेश खांडे , ना सिर्फ अवैध शराब तस्करी मे माहिर था बल्कि 20 साल पहले बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र मे लूटपाट एवं चोरी का फरार आरोपी था। बीस साल से आरोपी पुलिस से आँख मिचौली का खेल खेल रहा था। लेकिन जिला बनते ही एसपी राजेश कुकरेजा के निर्देश और एसडीओपी स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी विजय चौधरी की पैनी नजऱ और मजबूत सूचना तंत्र के कारण ऐसे शातिर आरोपी को पकडऩे मे सफलता प्राप्त की है । आरोपी राजेश खांडे उम्र 50 वर्ष साकिन कोतमरा सारंगढ़, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़। जप्त सामान में दो प्लास्टिक जरिकेन मे भरा 37 लीटर महुआ शराब कीमत 3700 जप्त कर आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के साथ द्बश्चष् की धारा 392, 397 के तहत गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ, 20 नवंबर। राष्ट्रीय अंधत्व एवम अल्पदृष्टि नियत्रंण कार्यक्रम के तहत 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम 14 नवम्बर 2022 से 20 नवम्बर2022 तक बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह मनाया गया है छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सारंगढ़ विलाईगढ़ जिला कलेक्टर श्री डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी जी डॉ फिरत राम निराला जी मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन एवम डॉ मीना पटेल नोडल अधिकारी अंधत्व एवं डॉ आर एल सिदार खण्ड चिकित्सा अधिकारी सारंगढ़ के मार्गदर्शन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोडम अंतर्गत माध्यमिक स्कूल प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओ का नेत्र परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क चस्मा वितरण किया गया एवम नेत्र सुरक्षा का जानकारी दिया गया ।
14.11.2022 से 20,11,2022 तक बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत सात स्कूल के 376बच्चों का जांच किया जिसमें 26 दृष्टिदोष पाये गए सभी को नि:शुल्क चस्मा प्रदान किया गया।, इसी तरह सारंगढ़ विकासखंड में कुल 19 स्कूल में कुल 1135 छात्राओं का नेत्र जांच किया गया जिसमे 38 दृष्टिदोष पाये गये जिससे 26 को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया बाकी बचे को 15 दिवस में वितरण किया जावेगा। जांच में अन्य मरीज पाये जिसमें निम्न प्रकार है। विटामिन ए 26 स्किन्ट के 1 कॉर्नियल ओपसिटी के 1 चाइल्ड हुड ब्लाइंडनेस के 38 पाये गए। यह कार्य ब्लाक केश्री पी एस पिपरिया ,श्री गीता कुमार मनहर ,श्री हैरम रात्रे जी नेत्र सहायक अधिकारी दुआर किया गया।नेत्र सहायक अधिकारी श्री गीता कुमार मनहर ने बताया कि प्रत्येक नागरिक का कर्तब्य है कि ओ अपने परिजन का नेत्र प्रत्येक छह माह में एक बार नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास एक बार जरूर जाँच करवाये ताकि नेत्र में किसी प्रकार का दोष हो तो समय रहते उसका उचित उपचार करवाया जा सके ।
नेत्र को सुरक्षित रखने भोजन में प्रोटीन, विटामिन, फाइबर को शामिल करना चाहिए, नेत्र को स्वास्थ्य रखने हरे पत्तेदार भाजी पिले फल फ्रूट्स गाजर,दूध, मुनगा, अंडे का सेवन करना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगॉव, 20 नवंबर। जनपद पंचायत बिलाईगढ के क्षेत्र 15 के सक्रिय व जुझारू युवा नेता जनपद सदस्य प्रतिनिधि सहदेव सिंह सिदार का भेट मुलाकात कार्यक्रम का आज तीसरे दिन है। और आज धनगांव पहुंच कर डोर टू डोर घर घर जाकर लोगो से भेंट मुलाकात कर हाल चाल जाने और लोगो की पेंशन, राशन ,सहित सरकार की योजनाओं से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. जहाँ लोगो ने अपनी समस्या व मांग को लेकर अपने नेता से गांव विकास पर चर्चा की.
विदित हो कि जनपद सदस्य प्रतिनिधि सहदेव सिंह सिदार लगातार अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से गांव गांव पहुच कर आम जन की समस्याओं एवं मांगो को लेकर उस ओर कार्य करने की पहल करते रहते है।
जिसका परिणाम भी लगातार सकारात्मक हो रहे है। जनपद सदस्य प्रतिनिधि सहदेव सिंह सिदार की इस कार्य शैली से उनके क्षेत्र के लोग काफी खुश है । और आम जन से उनकी कुशल कार्य शैली की प्रशंसा भी हो रहे है। अभी श्री सिदार का एक
सप्ताह तक भेंट मुलाकात का कार्य क्रम तौलीडीह, खपरीडीह, जोरा , ओटगान, गदहभाठा, घाना में होना है ....जो क्रमश: रोज जारी रहेगा।