सारंगढ़-बिलाईगढ़

हनुमान चालीसा केंद्र बनाना आवश्यक है- विवेक सिंह
14-Aug-2023 9:09 PM
हनुमान चालीसा केंद्र बनाना आवश्यक है- विवेक सिंह

सारंगढ़, 14 अगस्त। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल सारंगढ़ जिले की जिला टोली बैठक जिला अध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री राहुल वाडीवा उपस्थित हुए।  वाडीवा जी ने जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बन्धुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हिन्दू एक नहीं होगा तब तक हिन्दू सुरक्षित नहीं रहेगा, इसलिए गांव, नगर, वार्ड , मोहल्ले, शहर में हनुमान चालीसा केंद्र बनाना अति आवश्यक है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने 1लाख स्थानों में हनुमान चालीसा केंद्र बनाने का संकप्ल लेकर निकल पड़ा है साथ ही 14अगस्त अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम गांव गांव, वार्ड विधानसभा, जिला केन्द्र में करने की योजना बनाई गई।  बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री राहुल वाडीवा, जिला अध्यक्ष विवेक सिंह, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष बंशी मिश्रा, ग्रामीण अध्यक्ष रमाकांत यादव सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट