छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
निकाली स्वच्छता रैली व महावीर तालाब में की सफाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति उनके अवदानों को स्मरण करते तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितम्बर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा के तहत डोंगरगढ़़ विकासखंड अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली व महाविद्यालय के बच्चों, नागरिकों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई। स्वच्छता रैली तहसील कार्यालय से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते स्वच्छता का संदेश दिया।
रैली महावीर तालाब पहुंच कर तालाब की साफ-सफाई की गई तथा सिग्नेचर कैम्पेन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों द्वारा गोलबाजार में नुक्कड़ नाटक कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डोंगरगढ़ विनोद खाण्डेकर, अमित जैन, पार्षद अमित छाबड़ा, रमन डोंगरे, एसडीएम डोंगरगढ़ मनोज मरकाम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोंगरगढ़ चंद्रकांत शर्मा, नगर पालिका अधिकारी लालबहादुर नगर वनीश दुबे, कमांडेड 40 वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल अन्नत नारायण दत्ता, सहायक कमाडेड संतोष कुमार सिंह सहित नगर के आम नागरिकों के सहयोग से महावीर तालाब एवं आसपास की जगहों की साफ-सफाई की गई तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान को पूरा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। झारखंड राज्य के राज्यपाल संतोष गंगवाल तथा केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास अन्नपूर्णा देवी ने सोमवार को झारखंड राज्य की राजधानी रांची के शौर्य सभागार में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 11 हजार सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिले के सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र भोथीपारखुर्द एवं रेवाडीह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गुरप्रीत कौर तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व टीम उपस्थित रहे। इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवाल तथा केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र भोथीपार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बातचीत की।
केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आपका आंगनबाड़ी केन्द्र सक्षम आंगनबाड़ी के रूप में परिणित हुआ है। इससे जो परिवर्तन आए हैं, उसके संबंध में चर्चा की। झारखंड राज्य के राज्यपाल तथा केन्द्रीय मंत्री ने जिले में बनाए गए पोषण वाटिका की प्रशंसा की। राष्ट्रीय पोषण माह-2024 1 से 30 सितम्बर तक संचालित था। जिसका समापन किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 6 वर्ष एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के 3 वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में 20 से 30 सितम्बर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
कलेक्टर अग्रवाल ने आयुष्मान भारत पखवाड़ा के दौरान अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं योजना के प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टोरेट परिसर से साईकल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली कलेक्टोरेट परिसर से ठाकुर प्यारे लाल चौक, महावीर चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, भारत माता चौक, मानव मंदिर चौक, गुरूद्वारा चौक, आंबेडकर चौक होते हुए वापस कलेक्टोरेट परिसर में समाप्त हुई।
साइकिल रैली में सर्वेश्वर दास उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ठाकुर प्यारेलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली के माध्यम से प्राचार्यों एवं शिक्षकों को आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु सभी शेष रह गए छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने कहा गया। साथ ही आमजनों से अपने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड पखवाड़े के दौरान आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने की अपील की गई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, जिला टीकाकरण अधिकारी सह नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉ. बीएल तुलावी, सहायक संचालक शिक्षा नितिन हिरवानी, जिला परियोजना समन्वयक आयुष्मान भारत ऐश्वर्य साव, जिला स्कॉउट प्रभारी मयुक श्रीवास्तव, कि ओस्क ऑपरेटर पवन यादव, वासुदेव साहू, कृष्ण कुमार नागवंशी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी, स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। नगर निगम की सामान्य सभा की लगातार दूसरे दिन जारी बैठक में महापौर हेमा देशमुख द्वारा भाजपा पार्षद मणिभास्कर गुप्ता को कथित तौर पर पागल कहने के मामले में विपक्षी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। सोमवार सुबह से देर रात तक सामान्य सभा की बैठक काफी हंगामेदार रही। कई मुद्दों को लेकर विपक्ष ने महापौर और कांग्रेस पार्षदों को घेरा। इस बीच सदन में कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।
भाजपा पार्षद शरद सिन्हा और कांग्रेस पार्षद गणेश पवार ने एक-दूसरे के साथ मुक्केबाजी भी की। इस बीच सदन में दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। इधर सामान्य सभा की बैठक के बिन्दुओं पर चर्चा नहीं होने के कारण मंगलवार सुबह फिर से सदन की कार्रवाई आगे बढ़ी। एक विषय को लेकर जब भाजपा पार्षद मणिभास्कर गुप्ता सवाल कर रही थी, उस दौरान कथित रूप से महापौर श्रीमती देशमुख ने उन्हें पागल कह दिया। इस बात को लेकर सदन में बवाल खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि भाजपा पार्षद सुश्री गुप्ता के द्वारा पूछे गए सवाल को लेकर महापौर ने पागलों की तरह सवाल पूछने पर टिप्पणी कर दी। यहीं से भाजपा पार्षदों का गुस्सा फूट पड़ा और सदन में जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही स्वर्गरथ की फीस निर्धारण को लेकर भी भाजपा ने महापौर को घेरा। शव को ले जाने वाले वाहन के लिए शुल्क लेने पर विपक्ष ने आपत्ति दर्ज की। बहरहाल आज दूसरे दिन भी इन पंक्तियों के लिखे जाने तक निगम की सामान्य सभा हंगामेदार चलती रही।
कांग्रेस पार्षदों में दिखा मतभेद
सामान्य सभा की बैठक में कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्षदों की अलग-अलग राय नजर आई। ऐसे में विपक्ष को महापौर हेमा देशमुख पर हमला करने का मौका मिल गया। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पार्षद कुलबीर छाबड़ा ने भी विपक्ष के कुछ मुद्दों को लेकर सहमति जाहिर की। वहीं एमआईसी मेम्बरों में भी अलग-अलग राय सदन में नजर आया।
राजनीतिक तौर पर यह एक बड़ी विफलता मानी जा रही है। महापौर के साथ कांग्रेस पार्षदों के मतभेद खुलकर सामने आ गए। कांग्रेस के पार्षद ऋषि शास्त्री अपने कुछ मुद्दों को लेकर सदन के बाहर धरने पर बैठ गए। इससे साफ जाहिर होता है कि पार्षदों के बीच सहमति नहीं बनी।
चंपू को नहीं मिली बात रखने की अनुमति
कांगे्रस पार्षद राजेश गुप्ता चंपू को सदन में बात रखने की अनुमति नहीं मिली। उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की। दरअसल वह स्वर्ग रथ के लिए शुल्क निर्धारित करने के मामले में अपनी बात रखना चाहते थे। सभापति हरिनारायण धकेता को लिखित में अपनी बात रखने की अनुमति मांगी, लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने इस मुद्दे को लोकतंत्र का अपमान करार देते कहा कि जनप्रतिनिधि की अवहेलना करना कतई उचित नहीं है।
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ी लोक रंग शैली नाचा के पुरोधा दाऊ मंदराजी को सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर उन्हें पुण्य स्मरण करने पद्मश्री भारती बंधु रायपुर का कबीर भजन गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान लोक कलाकारों व साहित्य धर्मियों द्वारा दाऊ मंदराजी के कलात्मक योगदान को याद करते उन्हें पुण्यांजलि दी जाएगी।उक्त जानकारी देते लोक कलाकार चतुर सिंह बजरंग व साहित्य धर्मी मानसिंह मौलिक ने बताया कि शहर के कन्हारपुरी वार्ड नं. 34 स्थित शंकर भवन में कल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती व सर्व पितृ मोक्ष अवस्था के दिन सुबह 11.30 बजे से आयोजित सांगीतिक आयोजन में कबीर भजन गायक की प्रस्तुति पद्मश्री भारती बंधु द्वारा दी जाएगी। वहीं कलाकारों द्वारा दाऊजी को श्रद्धा पुष्प अर्पित किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। पूर्वजों की याद में मनाए जाने वाला पितृपक्ष 2 अक्टूबर को समापन होगा। ज्ञात हो कि बीते 18 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो गया था।
मृतात्माओं की शांति के लिए पखवाड़ेभर तक घरों में शांति-पूजा हुई, वहीं रोजाना तालाबों और सरोवरों में लोग पितरों के लिए जल अर्पित किया।
हिन्दू धर्म में पितृपक्ष के दौरान नए कार्य की शुरूआत नहीं की जाती। साथ ही दिवंगत आत्माओं की याद में विशेष भोजन बनाए जाते हैं। रोज सुबह पितरों को भोजन चढ़ाया जाता है। पितृपक्ष में घरों में मृतात्माओं के लिए भजन-कीर्तन के अलावा शांतिपाठ भी कराए गए। इधर कल 2 अक्टूबर को पितृ मोक्ष अमावस्या है।
कल पितृपक्ष के अंतिम दिन जातक अपने पितरों को अंतिम विदाई देकर परिवार की खुशहाली की मंगलकामना करते विदाई देंगे।
तत्पश्चात दूसरे दिन यानी 3 अक्टूबर को नवरात्र पर्व प्रारंभ हो जाएगा। इसके साथ ही लोग नए कामों और शुभ कार्यों को कर सकेंगे। वहीं दुकानों का शुभारंभ, गृह प्रवेश जैसे अन्य शुभ कार्यों को कर सकेंगे।
इधर, जातक पितरों को विदाई देने और नवरात्र पर्व के शुभारंभ को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं।
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा सदस्यता अभियान के एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव वर्तमान महापौर के वार्ड चिखली में उपस्थित रहे। वार्डवासियों ने पूर्व सांसद का तिलग लगाकर स्वागत किया। तत्पश्चात पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र एवं आदर्शों को स्मरण करते भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री यादव ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय राजनीति में भी संस्कृति के संवाहक बनकर रहे। उन्होंने अपना जीवन एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय की अवधारणा को साकार करने समर्पित किया। उन्होंने राजनीति में अपने धर्म एवं संस्कृति को कभी नहीं छोड़ा एवं राष्ट्रवाद को सर्वोपरि माना। पं. उपाध्याय के मार्ग पर चलते भाजपा समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के उद्भव एवं विकास के लिए कृत संकल्पित है। पूर्व सांसद की मौजूदगी में 50 से अधिक वार्डवासियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जिन्हें पूर्व सांसद ने शुभकामनाएं देते कहा कि आप सभी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के सदस्य बन गए हैं। जिसके 18 करोड़ से अधिक सदस्य हैं। उन्होंने वार्डवासियों से आह्वान किया कि हम सब मिलकर भारत देश एवं भाजपा संगठन को सशक्त एवं उन्नतिशील बनाने में अपना अहम योगदान करेंगे।
इस आयोजन में भाजपा के स्थानीय पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित मोर बूथ, मोर अभिमान कार्यक्रम में विजय शर्मा, लोकेश जैन, प्रेम रजक, अनिल सिन्हा, गुंजन शर्मा, संजय साहू, नीरज तिवारी, झूमर जैन, महेश सिन्हा, बंटी रजक, प्रशांत रजक, मुकेश शर्मा, रमन यादव, नम्मू शर्मा आदि मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। शहर के तुलसीपुर के बंद रेल्वे क्रॉसिंग के समीप रविवार दोपहर को एक व्यक्ति की पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक स्प्रींगदार धारदार चाकू एवं दो मोटर साइकिल व दो मोबाइल जब्त किया है। बताया गया कि चारों आरोपी आदतन अपराधी हैं। पूर्व में भी हत्या के प्रयास, मारपीट, आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को दोपहर लगभग 2 से 2.30 बजे के मध्य पुलिस को सूचना मिली कि अमित बरई के पान ठेला के सामने रेल्वे फाटक तुलसीपुर के पास दोपहर करीब 1.30 बजे एक व्यक्ति को 4 लोगों द्वारा धारदार वस्तु से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम ईश्वर उर्फ बहादुर बंसोड़ (40) बख्तावर चाल गली नं.01 तुलसीपुर के रूप में शिनाख्ती हुई। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 628/24 धारा 296, 103(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता कायम कर विवेचना में लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी के लिए तत्काल टीम गठित कर रवाना किया गया। गठित टीम ने मुखबिर की सूचना और घटनास्थल के आसपस लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपी हर्षित सिंह उर्फ हर्षु सरदार (24), पलाश मेश्राम (21), करण टाकरी (22) और अरमान खान उर्फ अफसार सिद्दकी (19) घटना में शामिल होना पता चलने पर उक्त आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार स्प्रींगदार चाकू, 2 मोटर साइकिल, दो मोबाइल जब्त किया गया। 30 सितंबर को आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया जाएगा।
डेढ़ दर्जन राजपत्रित अधिकारियों की लगेगी ड्यूटी
मंदिर व मेला स्थल में चप्पे-चप्पे पर रहेगी जवानों की नजर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। डोंगरगढ़ मेले के लिए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था इस बार काफी सख्त होगी। शारदीय नवरात्रि पर्व ने चैत्र नवरात्रि की तुलना में पदयात्रियों की तादाद अपेक्षाकृत अधिक होती है। ऐसे में पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा भार रहता है। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए न सिर्फ पदयात्री, बल्कि आसपास के राज्यों और समूचे छत्तीसगढ़ से भक्त पहुंचते हैं। डोंगरगढ़ में नीचे मंदिर से लेकर ऊपर स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन व्यवस्था के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की तैयारी कर ली गई है।
इस संबंध में राजनंादगांव रेंज आईजी दीपक झा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि कड़े बंदोबस्त के बीच भक्तों की समुचित दर्शन व्यवस्था की गई है। रेंज के सभी जिलों के जवान और अतिरिक्त बल मेले में तैनात किया जाएगा।
इधर डोंगरगढ़ मेले के लिए एक हजार जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय से स्थानीय आला अफसरों ने अतिरिक्त बल की मांग की है। राज्य के अलग-अलग जिलों से मेला ड्यूटी के लिए जवानों का दस्ता डोंगरगढ़ पहुंच रहा है। 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलने वाले क्वांर नवरात्र में जवानों की बारी-बारी ड्यूटी लगाई जाएगी। पदयात्रियों की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग पार्टी हाईवे में 24 घंटे गश्त करेगी। डोंगरगढ़ के क्षीरपानी और रोपवे स्थल में भी जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा डोंगरगढ़ शहर के चारो दिशाओं में बेरिकेट्स लगाकर बड़े व भारी वाहनों के मार्ग को डायवर्ट किया जाएगा।
संदिग्धों की सूचना दें पुलिस को
क्वांर नवरात्र पर्व को लेकर सोमवार को एसडीएम मनोज मरकाम, एसडीओपी आशीष कुंजाम, नायब तहसीलदार सत्यपाल एवं डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बैठक ली। बैठक में नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, स्वास्थय विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के पदाधिकारीगण, डोंगरगढ़ क्षेत्र के होटल/लॉज संचालकों, मेला पार्किंग वालोंं एवं मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदारों, ऑटो चालकों सहित गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए। बैठक में क्वांर नवरात्र की तैयारी को लेकर एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थितजनों से सुझाव लिया गया। वहीं पार्किंग स्थल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पार्किंग स्थल में रेट लिस्ट लगाने, रसीद देने समेत अन्य आवश्यक निर्देश दिए। वहीं होटल, ढ़ाबा व लॉज संचालकों को लाज में ठहरने वाले व्यक्तियों का पूरा पता, पहचान पत्र सहित आने-जाने व ठहरने के कारण सहित जानकारी रखने व रजिस्टर में इंद्राज करने व संदिग्ध लगने पर तत्काल थाना में सूचना देने, होटल-ढ़ाबा व लॉज में सीसीटीवी कैमरा लगाने व खराब को ठीक करवाने के निर्देश दिए।
जिले के देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में जसगीतों की होगी गूंज
आगामी 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र पर्व पर जिलेभर के मंदिरों व पूजा पंडालों में मातारानी की भक्ति के बीच जसगीतों की गंूज सुनाई देगी। श्रद्धालु जहां माता का दर्शन कर अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए पूजा-अर्चना करेंगे। इधर नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालु मनोकामना ज्योत जलाकर परिवार की मंगलकामना करेंगे।
नवरात्र से पहले बढ़े तेलों के दाम
नवरात्र पर्व पर जहां लोग मनोकामना ज्योत जलाएंगे। वहीं तेलों के दाम में भी इजाफा हो गया। प्रति लीटर तेल के दाम में 10 से 15 रुपए की बढ़ोत्तरी हो गई है। ऐसे में जहां मंदिरों और पूजा पंडालों में जोत जलाने में भी महंगाई ने अपना असर डालना शुरू कर दिया है। वहीं गृहणियों के बजट भी गड़बड़ाने की आशंका प्रबल हो गई है।
फलों के दाम में भी बढ़ोत्तरी
नवरात्र पर्व के दौरान जहां तेलों के दामों में बढ़ोत्तरी हो गई है। वहीं फलों के दाम में भी इजाफा होने की आशंका प्रबल हो गई है।
नवरात्र पर्व के दौरान सेव, केला व अन्य फलों के दामों में भी 10 से 20 रुपए की बढ़ोत्तरी हो गई है। ऐसे में नवरात्र पर्व पर व्रत रखने व पूजा-अर्चना करने तथा फलों का चढ़ावा चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं को महंगाई की मार भी झेलनी पड़ेगी।
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। भारत सरकार के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान (एनआईएस) पटियाला द्वारा सोमवार को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे को बतौर विशेषज्ञ अतिथि व्याख्याता उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) कार्यों के सफल निष्पादन के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के हॉकी विभाग के प्रमुख अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार यादव ने कहा कि मृणाल चौबे की उपस्थिति से प्रशिक्षु कोचों को अत्यधिक लाभ होगा, क्योंकि उनके अंतर्राष्ट्रीय अनुभव और उच्च-स्तरीय खेल समझ से उन्हें मार्गदर्शन मिलेगा। हॉकी विभाग के असिस्टेंट इंचार्ज रोहित कुमार ने मृणाल के व्यवहारिक और शैक्षणिक योगदान की प्रशंसा करते कहा कि उनके अनुभव से राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान में अध्ययनरत भावी कोचों को अपने अध्ययन को जमीनी स्तर पर लागू करने में मदद मिलेगी।
मृणाल चौबे ने इस अवसर पर अपनी सफलता की कहानी साझा की और भविष्य के कोचों और खिलाडिय़ों को प्रेरित किया। इस अवसर पर एमएससी् विभाग के उच्च अधिकारी मनीष ने भी मृणाल चौबे की उपस्थिति से आगामी कोचों और खिलाडिय़ों के निकट भविष्य में लाभान्वित होने की बात कही।
जिपं उपाध्यक्ष ने किया कबड्डी स्पर्धा का उद्घाटन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। ग्राम करममतरा में क्रीड़ा मंडल एवं ग्रामीणों के तत्वावधान में एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारेाह में राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह शामिल हुए। अध्यक्षता जिला भाजयुमो अध्यक्ष आयश सिंह ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते विक्रांत सिंह ने कहा कि आज के दौर में युवा कबड्डी के खेल से विमुख होते जा रहे हैं। जबकि पूर्वजों के जमाने से गांव-देहात में कबड्डी खेले जाने का प्रचलन रहा है। आज के बच्चे खेल से ज्यादा टीवी और इंटरनेट से चिपके रहते हैं, जो शारीरिक और मानसिक विकास करने में सक्षम नहीं है।
श्री सिंह ने कहा कि करमतरा में ग्रामीणों द्वारा इस वर्ष रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया जाना एक सराहनीय कदम है। इसी कड़ी में आयश सिंह ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर जनसमूह एवं खिलाडिय़ों को संबोधित करते खेल को मानव जीवन के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अहम हिस्सा बताया। इस दौरान लीला मिनेश साहू, जयप्रकाश साहू, यादवराम साहू, राधेचरण साहू, नरेंद्र साहू, हेमचन्द वर्मा, तिलक वर्मा, हरकराम साहू, तेजेश्वर साहू, परदेशी साहू, चन्द्रेश साहू, भूपेंद्र वर्मा, गजरु साहू सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 30 सितंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने शनिवार को ग्राम बरगा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय और केन्द्रीय मंत्री पाटिल ने फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडे उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्रामीण फिकल स्लज मैंनेजमेंट बघेरा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
महापौर हेमा के कार्यकाल के अंतिम सामान्य सभा की बैठक रही हंगामेदार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर। शहर सरकार में कांग्रेस महापौर हेमा देशमुख के कार्यकाल की अंतिम सामान्य सभा आज सोमवार को हंगामेदार रही। सामान्य सभा में विपक्षी नेताओं ने 11 अलग-अलग विषयों पर आवाज उठाए। विपक्षी नेताओं ने शहर में डामरीकरण में भ्रष्टाचार पर तेवर भी दिखाए। सभा को हंगामा होने के चलते करीब आधा घंटा के लिए स्थगित कर दिया गया।
इधर सामान्य सभा में 11 विषयों को लेकर विपक्ष के पार्षदों ने अपनी आवाज बुलंद की। जिसमें पुराना गंज मंडी चौक का नाम आचार्य श्री विद्यासागर चौक एवं गंज चौक में अहिंसा प्रवेश द्वारा निर्माण किए जाने, राजनांदगांव शहर स्थित तिरंगा चौक से गंज चौक तक मार्ग का नामकरण महेश पथ किए जाने, जीई रोड ट्रांसपोर्ट नगर व बाईपास के लिए मुडऩे वाले रोड़ के चौक का नाम महाराजा रंजीत सिंह के नाम पर किए जाने, मानव मंदिर चौक राजनांदगांव का नाम महाकाल चौक के नाम पर किए जाने, स्वर्ग रथ का शुल्क निर्धारण करने, जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने, मिशन क्लीन सिटी परियोजना परियोजना अंतर्गत उपभोक्ता शुल्क की वसूली संपत्ति कर एवं समेकित कर के साथ जोडक़र किए जाने, फ्लाई ओवर के नीचे रिक्त स्थल पर वाहन पार्किंग व्यवस्था संबंधी नियम-शर्तों एवं दरों की स्वीकृति, लोक सेवा केंद्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन की स्वीकृति एवं अनुमोदन के संबंध, रेल्वे स्टेशन रोड़ पुराना सफाई कार्यालय की दुकानों की स्वीकृति एवं हाट बाजार व्यवसायिक परिसर स्थित प्रथम तल की दुकान 01 से 14 एवं दुकान क्र. 16 से 20 तक की प्राप्त उच्चतम बोली की अनुशंसा शामिल है।
गौरतलब है कि सामान्य सभा से दो दिन पहले शनिवार को भाजपा पार्षदों ने भी अपनी एक बैठक की थी। जिसमें विपक्षी भाजपा पार्षदों ने अपने-अपने विषयों को लेकर रणनीति बनाई थी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक सामान्य सभा की बैठक नगर निगम हाल में चलती रही।
नेता प्रतिपक्ष व महापौर के बीच नोक-झोंक
सामान्य सभा में महापौर हेमा देशमुख और नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के बीच कुछ विषयों को लेकर नोक-झोंक की स्थिति भी नजर आई। इधर सामान्य सभा के दौरान विपक्ष के पार्षदों ने कुछ विषयों को लेकर सत्तापक्ष को घेरा। इधर सामान्य सभा हंगामेदार होने के चलते दोनों पक्षों में अलग-अलग विषयों को लेकर चर्चाएं चलती रही। वहीं दोपहर करीब सवा बारह बजे कुछ देर के लिए सभा को स्थगित भी करना पड़ा।
पक्ष का एक पार्षद सदन से बाहर
सामान्य सभा के दौरान सत्ता पक्ष के एक पार्षद ने सदन से बाहर निकलकर नाराजगी जाहिर की। बताया जा रहा है कि उक्त पार्षद के विषय को सदन में रखने नहीं दिया जा रहा है। वहीं विपक्ष के एक पार्षद को विषय से बाहर प्रश्नों को उठाने को लेकर सदन से बाहर निकालने को लेकर हंगामा चलता रहा है। ऐसे में सत्तापक्ष के पार्षद के विषयों को लेकर सुनवाई नहीं होना और विपक्ष के पार्षद को आवाज उठाने को लेकर सदन में हंगामा होता रहा।
वर्तमान शहर सरकार की अंतिम बैठक
आगामी दिनों नगरीय निकाय चुनाव होने की संभावना के चलते महापौर हेमा देशमुख की यह संभवत: आखिरी सामान्य सभा की बैठक हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि विपक्ष और सत्ता पक्ष से जुडे पार्षद भी कई मामलों को लेकर नाराज चल रहे हैं।
मंदिरों और पूजा पंडालों में तैयारी जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर। शारदीय नवरात्रि पर्व दो दिन बाद आगामी 3 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। जिससे पूरे नौ दिन जसगीतों के बीच भक्तिमय माहौल बना रहेगा। ऐसे में क्वांर नवरात्र पर्व पर मंदिरों और पंडालों में आस्था की जोत जलेगी। जिससे शहर समेत प्रदेशभर में भक्तिमय माहौल बना रहेगा। नवरात्र पर्व आगामी 11 अक्टूबर तक रहेगा। वहीं 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा।
इधर नवरात्र पर्व पर देवी मंदिरों और प्रतिमा पंडालों में आस्था की लौ जलेगी। इस साल विशेष पूजा के लिए भी मंदिरों में व्यवस्था की गई है। प्रथम दिवस, पंचमी और अष्टमी में मंदिरों में विशेष पूजा के लिए बुकिंग भी की गई है। मां बम्लेश्वरी के अलावा जिलेभर के बड़े देवी मंदिरों में क्वांर नवरात्रि को लेकर तैयारी अंतिम चरणों में पहुंच गई है। करेला स्थित भवानी मंदिर, सिंघोला की मां भानेश्वरी मंदिर और स्थानीय शीतला मंदिर में भी जोत कलश की स्थापना की जाएगी। अन्य मंदिरों में भी तैयारी करते समितियों द्वारा भक्तों की मांग पर धार्मिक अनुष्ठान भी किए जाएंगे। नौ दिनी पर्व होने के कारण मां दुर्गा की विशेष आराधना की जाएगी। सुबह-शाम विशेष आरती में शामिल होने के लिए लोग पहुंचेंगे। इस तैयारी के साथ मंदिरों में खास बंदोबस्त किया जा रहा है। इधर मां बम्लेश्वरी के पदयात्रियों के लिए विशेष मार्ग तैयार किया गया है। नवरात्रि पर्व के चलते जिलेभर में इस बार 9 दिनों तक भक्तों द्वारा विशेष सेवा की जाएगी। मंदिर समितियों और सामाजिक संस्थाओं की साझा कोशिश में सभी पदयात्रियों का विशेष ध्यान रखना शामिल है।
सडक़ों और मंदिरों में होगी कृत्रिम रौशनी
नवरात्र पर्व को लेकर पूजा पंडाल समितियों के पदाधिकारी प्रतिमा स्थापना के पूर्व पंडालों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। शहर के अलग-अलग इलाकों में मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित करने की तैयारी के साथ ही पंडालों की साज-सजावट शुरू हो गई है। वहीं पंडालों और सडक़ों में आकर्षक लाईटिंग का कार्य भी जारी है। इसके साथ ही देवी मंदिर मां बम्लेश्वरी, करेला स्थित भवानी मंदिर, सिंघोला स्थित मां भानेश्वरी मंदिर समेत मां पाताल भैरवी मंदिर, पुराना बस स्टैंड स्थित काली माई मंदिर, मां शीतला मंदिर, दिग्विजय कॉलेज स्थित दुर्गा मंदिर समेत शहर समेत जिलेभर के अलग-अलग मंदिरों में नवरात्र पर्व को लेकर साफ-सफाई, साज-सजावट, रंग-रोगन का कार्य जारी है। गुरुवार से जिले समेत शहर के मां बम्लेश्वरी मंदिर, मां पाताल भैरवी मंदिर, पुराना बस स्टैंड स्थित मां काली माई मंदिर, ब्राह्मणपारा स्थित मां काली माई मंदिर, दिग्विजय कॉलेज स्थित मां दुर्गा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में आकर्षक विद्युत लाईटों से जगमगाएंगे।
ज्योति कलश की तैयारी
मंदिरों और पूजा पंडालों में नवरात्र पर्व शुरू होने के साथ ही आस्था की जोत जलेंगे, जो नवरात्र पर्व पर जलेंगे। जसगीतों के बीच सुबह और शाम मां दुर्गा की पूजा-अर्चना का दौर शुरू होगा। इससे शहर समेत जिलेभर के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ भी उमड़ेगी। ऐसे में श्रद्धालु परिजनों के साथ माता के दरबार में माथा टेककर परिवार की खुशहाली की कामना करेंगे।
मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में व्यस्त
नवरात्र पर्व शुरू होने के पूर्व देवी प्रतिमा तैयार करने वाले मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। इधर पंडाल समितियों के पदाधिकारी मूर्तिकारों के पास पहुंचकर प्रतिमा की तैयारी को लेकर पहुंचने लगे हैं। इसके साथ ही मूर्तिकार भी आर्डर की मूर्तियों को तैयार करने में व्यस्त हैं। इधर पंडाल समिति के पदाधिकारी प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही अन्य व्यवस्था को लेकर तैयारी में लगे हैं।
शुरू होंगे शुभ कार्य
पितृपक्ष की समाप्ति और नवरात्र पर्व प्रारंभ होने के साथ ही शुभ कार्य करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नवरात्र पर्व प्रारंभ होते शुभ कार्यों का आयोजन भी शुरू हो जाएगा। इधर पितृपक्ष के चलते शुभ कार्य वर्तमान में नहीं हो रहे थे। ऐसे में पितृपक्ष के समाप्त होने के दूसरे दिन 3 अक्टूबर को माताजी की भक्ति का दौर शुरू हो जाएगा। पर्व को लेकर लोगों व समितियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। वहीं पंडालों व मंदिर समितियों के सदस्यों द्वारा पर्व की तैयारियों को लेकर पखवाड़ेभर से तैयारियां प्रारंभ की गई थी, जो अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
राजनांदगांव, 30 सितंबर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ को बंधवा मजदूर कहने पर पलटवार करते भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने भूपेश बघेल को नसीहत दी कि जिस विषय पर उन्हें जानकारी नहीं है, उस पर उन्हें बोलना ही नहीं चाहिए।
श्री पारख ने कहा कि आज पूरे विश्व का सबसे बड़ा सेवा का संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, देश की सेवा के लिए अपने आप में पर्यायवाची कहलाता है। संघ की स्पष्ट सोच है कि जो देश हित में बात करेगा, उसी के अनुकूल संघ व्यवहार करेगा। आजादी के बाद देश के अंदर लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए संघ की लाखों शाखाएं देशभर में संचालित है। जिसके माध्यम से संघ के स्वयंसेवक मातृभूमि की सेवा करने हेतु अनवरत अथक परिश्रम करते हैं। वह अपने अहम का त्याग कर, अपने नाम का त्याग कर, सिर्फ मातृभूमि की सेवा के लिए अपने जीवन को न्योछावर कर देते हैं। संघ के पूर्णकालिक प्रचारक अपने जीवन की हरी भरी बगिया को छोडक़र देशभर में भ्रमण करते हैं और देश के खिलाफ षडय़ंत्र करने वालों की खोज खबर में लगे रहते हैं। साथ ही समाज हित में सामाजिक समरसता बनाने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। संघ व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला है। शाखाओं में अनुशासन, अनुबद्धता एवं संयमित जीवन जीने की कला सिखाई जाती है। साथ ही देश के प्रति समर्पण की भावना भी संघ के स्वयंसेवक सीखते हैं।
श्री पारख ने कहा कि भूपेश बघेल को कांग्रेस के जवाहरलाल नेहरू एवं इंदिरा गांधी से सीख लेनी चाहिए और इतिहास पढऩा चाहिए कि किस तरह से उन्होंने संघ के स्वयंसेवकों का देश के परमार्थ सहयोग लिया था।
इसके प्रमाणिक उदाहरण उन्हें इतिहास पढऩे से मिल जाएंगे कि संघ देश के लिए जीता है और मारता है, ऐसे देशभक्ति स्वयंसेवकों को बंधवा मजदूर की संज्ञा देने पर भूपेश बघेल को माफी मांगनी चाहिए।
पूर्व सांसद मधुसूदन ने मोहल्लेवासियों को दिलाई भाजपा की सदस्यता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर। शहर के वार्ड नं. 08 मोतीपुर शीतलापारा में रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम एवं भाजपा के सदस्यता अभियान का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय नेता, पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव उपस्थित रहे और वार्डवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 114वें एपिसोड का लाईव प्रसारण देखा और सुना।
आयोजन में पूर्व सांसद के साथ स्थानीय नेतागण बूथ क्र. 32 अध्यक्ष लाला यादव, बूथ क्र. 33 अध्यक्ष दीपक साहू, राजेन्द्र जैन, रिभय यादव, कमलेश बंधे, धरम यादव, सुरेश सिन्हा, विक्की नेताम, रवि यादव, दिलीप देवांगन, मनोहर यादव, लखन यादव, रोहित यादव, अजय देवांगन, देवाशीष यादव, राहुल नेताम, रूखमणी ठाकुर, संगीता सिन्हा, मीनाबाई यादव, सुनीता नेताम, गयाबाई यादव, कमलाबाई यादव, दशमत यादव, एनकुमार साहू, रामनाथ रामटेके, जयकिशन वर्मा, बाबूलाल साहू, त्रिलोचन साहू, रत्ना शर्मा, पंचबाई, तामेश्वरी ढीमर, दसरी यादव, पंचोबाई, जागेश्वरी, रमाबाई, दसरीबाई वर्मा, अवतीबाई, निर्मलाबाई, बिंदियाबाई जंघेल, रंभाई मेश्राम, दिशाबाई, उर्मिला ठाकुर नीलम, गोलू राजपूत, बबीता सक्सेना, सीताबाई मेश्राम एवं अन्य वार्डवासीगण उपस्थित रहे।
आयोजन के उपरान्त पूर्व सांसद ने मोहल्लेवासियों को भाजपा की सदस्यता दिलाई एवं सदस्यता प्रमाणपत्र बांटा। उन्होंने वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना और वार्डवासियों की समस्याओं का निराकरण भी किया। पूर्व सांसद ने मन की बात के एपिसोड के विषय में बताया कि 3 अक्टूबर को मन की बात का प्रथम एपिसोड प्रसारित हुआ था, जिसे आगामी 3 अक्टूबर 2024 को नवरात्रि के प्रारंभ के साथ 10 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। मन की बात की इस 10 साल की दीर्घकालीन सफल यात्रा को प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को समर्पित करते कहा कि मन की बात कार्यक्रम के श्रोता ही इसके असली सूत्रधार हैं, जिन्होंने अपने देशवासियों की सामूहिक उपलब्धि को मन की बात के माध्यम से देखा-सुना है। गर्व के साथ महसूस किया है और लोगों की सामूहिक सफलता का जश्न मनाया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर। प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति द्वारा संस्थापक अध्यक्ष स्व. सुशील यदु के सुरता व साहित्य समिति स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। रायपुर के वृंदावन होटल में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के जिला अध्यक्ष आत्माराम कोशा व सचिव लखन लाल साहू के नेतृत्व में जिलेभर के कवि व साहित्यकारों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल थे।
विशेष अतिथि के रूप में अभिलाषा बेहार, डॉ. विनय पाठक, डॉ. परेदशीराम वर्मा, डॉ. बलदेवराम साहू शामिल थे।
उक्त जानकारी देते साहित्य समिति के कथाकार मानसिंह मौलिक ने बताया कि मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि साहित्य एक शक्तिशाली माध्यम है, जो छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध संस्कृति, और परंपराओं को सजीव रूप में यह प्रस्तुत करने का कार्य करता है। इस अवसर पर सुरता सुशील यदु के रूप में स्मारिका का विमोचन हुआ। साथ ही डॉ. राजेश कुमार मानस की दो पुस्तक अंतस के पीरा और जिंदगी के रंग, साहित्यकार शकुंतला तरार की सात लर के करधन सहित दर्जनभर से ज्यादा पुस्तकों का विमोचन मुख्य अतिथि के हाथों किया गया। अंतिम सत्र में कवि सम्मेलन शुरू होने के पूर्व सीताराम ने बूझो-बूझो गोरखनाथ का गान प्रस्तुत किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर। ग्रामीणजनों की मांगो, शिकायतों और समस्याओं को सुनने के उद्देश्य से जिले के मोहला विकासखंड के ग्राम पंचायत भोजटोला में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के सभी विभाग द्वारा स्टॉल के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं को सुना गया। साथ ही शिविर स्थल पर ही विभागीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया।
शिविर में मांगो, शिकायत और समस्याओं से संबंधित कुल 84 आवेदन प्राप्त हुए, आवेदनों के निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित करने के साथ ही संबंधित विभाग को आवेदन प्रेषित करने की कार्यवाही किया गया। शिविर में कलेक्टर एस जयवर्धन, अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले, जिला परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, सीईओ जनपद पंचायत मोहला केशवरी देवांगन सहित सभी विभागों के जिला व विकासखण्ड स्तर के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
छग न्याय यात्रा को मिल रहा व्यापक जनसमर्थन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर। छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की अगुवाई में राज्य की भाजपा सरकार के अन्याय अत्याचार और बदहाल कानून व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जो पदयात्रा प्रारंभ की गई है, उसे व्यापक जनसमर्थन मिलने का दावा करते छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पदयात्रा में शामिल हुए।
शाहिद भाई ने कहा कि 9 माह में छग की भाजपा सरकार निष्क्रियिता के चलते जिला कार्यालय जलने एवं पुलिस की बर्बरता उजागर हुई है। रेत माफिया अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पीएम आवास स्वीकृति होते ही सीमेंट की दरों में बढ़ोतरी, महतारी वंदन के नाम पर धोखा जैसे ज्वलंतशील मुद्दों के कारण भाजपा राज्य में अलोकप्रिय होने के साथ अन्याय अत्याचार की प्रतीक बन चुकी है। जनता को राहत देने और भाजपाई अन्याय के खिलाफ लडऩे के लिए छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का आगाज किया गया है।
इस यात्रा में राजनांदगांव सांसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनता यात्रा में शामिल होकर जन आवाज बन रहे हैं। छग की पवित्र भूमि गिरोधपुरी धाम से यह यात्रा 27 सितम्बर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर को राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आमसभा के साफ संपन्न होगा। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जनता के दुख परेशानियों को देखते न्याय पदयात्रा का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया और उस निर्णय में प्रदेश कांग्रेस के सभी शीर्ष नेता अपनी सहभागिता के साथ पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं, इससे वह दिन दूर नहीं जब राज्य की जनता के लिए कांग्रेस की न्याय पदयात्रा रूपी आंदोलन से सुख शांति एवं न्याय का मार्ग प्रशस्त होगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर। कामरेड शंकर गुहा नियोगी का 33वां शहीद दिवस तथा शहीद भगत सिंग का 117वां जन्मदिवस मनाने छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के श्रमिक व समर्थकों ने स्थानीय रेल्वे स्टेशन के पास आटो स्टैंड में एकत्रित हुए। तत्पश्चात दोपहर को छमुमो तथा प्रगतिशील सीमेंट श्रमिक संघ के नेतृत्व में रैली प्रारंभ हुई। रैली पोस्ट ऑफिस चौक, कामठी लाईन, हलवाई लाईन, गुड़ाखू लाईन, जूनीहटरी से जयस्तंभ चौक होकर मानव मंदिर चौक से गुरूद्वारा चौक होकर ईमाम चौक फ्लाई ओवर के नीचे सभा के रूप में तब्दील हुए। रैली के दौरान नियोगी हत्या कांड की दोबारा जांच करो, शहीद शंकर गुहा नियोगी अमर रहे, शहीद भगत सिंग जिन्दाबाद आदि नारे लगाए गए। सभा में जनसमूह द्वारा मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सभा को छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के भीमराव बागड़े, महाराष्ट्र के पुणा से एक्टू के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड उदय भट्ट, छमुमो उपाध्यक्ष एजी कुरैशी, भिलाई से ब्रिजेन्द्र तिवारी, भिलाई से वासुकी प्रसाद, श्यामलाल साहू, भिलाई से भुवन साहू, धनंजय शर्मा, मोहम्मद अली, रायपुर से नरोत्तम शर्मा, राजनांदगांव वंदना मेश्राम, बिलासपुर से प्रदीप कुमार साहू, दक्षिण कोशल के सम्पादक सुशांत कुमार, अभनपुर से हेमंत साहू, बिलासपुर कोटा से प्रदीप साहू, रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र से दिलीप पारकर, भोजराम साहू, अधिवक्ता विरेन्द्र उके, आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।
सभा के दौरान मुख्य न्यायाधीश छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर तथा मुख्य सचिव व श्रमसचिव मंत्रालय नया रायपुर के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि को सौंपा गया। सभा का संचालन तुलसी देवदास व पूनाराम साहू ने किया। उक्त जानकारी छमुमो के महासचिव के पूनाराम साहू ने दी।
सिंधी व सतनामी समाज ने व्यक्त किया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर। क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात एवं सदस्यता अभियान का आगाज करने सिंधु भवन वार्ड नं. 24 दक्षिण मंडल शक्ति केंद्र क्र. 1 के बूथ नंबर 111 पहुंचे।
विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि आज भारत के लिए गर्व का विषय है कि किसी देश का प्रधानमंत्री इतने पवित्र मन और उच्च इच्छा शक्ति से देश की सेवा में लगा हुआ है। इसका जीता जागता उदाहरण मन की बात में आज मोदी द्वारा यह कहना कि सामूहिकता और निष्काम सेवा के साथ दूसरों के लिए सेवा के लक्ष्य को लेकर चलने वाले लोगों के उदाहरणों को जब मैं मन की बात में सुनाता हूं, तो मुझे ऐसा प्रतीत होता है। जैसे मंदिर में मैं ईश्वर के दर्शन कर लिए।
उन्होंने कहा कि लाल किले के उच्च शिखर से शौचालय एवं स्वच्छता की बात करने वाले नरेंद्र मोदी को आज देश की नहीं वरन विश्व की जनता ने फिर आंखों पर बैठाया है। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करवाई। कार्यक्रम का संचालन अमर लालवानी ने किया।
इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनुमल मोटलानी, ब्रह्मानंद बजाज, आवतराम तेजवानी, अर्जुन दास पंजवानी, रूपचंद भीमनानी ने डॉ. रमन सिंह का स्वागत अभिनंदन भी किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, भाजपा द.मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी, शक्ति केन्द्र प्रभारी गोलू सूर्यवंशी, संयोजक दुर्गेश यादव, सहसंयोजक कमलेश यादव, बूथ अध्यक्षद्वय अर्जुन वाधवानी, हरीश मोटलानी, अर्जुन गंगवानी, तोरण यादव, पार्षद जया यादव, सुनीता यादव, हकीम खान, अर्जुन वाधवानी, दौलत रामचंदानी, प्रकाश वाधवानी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सिंधी और सतनामी समाज में जताया आभार
सिंधु भवन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. रमन सिंह ने कार्यपालन अभियंता दीवान को हटाने की सिंधी समाज की मांग पर त्वरित कार्रवाई करते फोन पर ही आदेश पारित करवाया और इसी तरह से सतनामी समाज के लोगों ने नंदई में मूर्ति स्थापना को लेकर डॉ. रमन सिंह का आभार व्यक्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में स्थाई पदयात्री के रूप में शामिल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मेहुल मारू ने बताया कि छत्तीसगढ़ पिछले 9 महीनों से भाजपा के शासनकाल में गंभीर संकट से गुजर रहा है।
अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गए हैं। हाल की घटनाएं जैसे बलौदाबाजार में निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी, कांग्रेस विधायक सहित प्रदेश बहुत से कांग्रेसी नेता अन्याय पुर्ण गिरफ्तारी एवं और कवर्धा में साहू समाज के तीन युवाओं की दुर्भाग्यपूर्ण मौत, सरकार की विफलता को उजागर करती है। शांति का टापू कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ अब अपराध का गढ़ बन गया है। आए दिन अपराध के नए-नए किस्से सुनने और देखने को मिलते हैं। जनता का सरकार की गूंगी-बहरी भूमिका से भरोसा टूट गया है।
मेहुल मारू ने कहा कि इन्हीं घटनाओं और विफलताओं के खिलाफ आवाज उठाने तथा प्रदेश में पुन: सामाजिक समरसता और शांति स्थापित करने के उद्देश्य से कांग्रेस ने ‘छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा’ की शुरुआत की गई है। यह छह दिन की पदयात्रा 125 किमी का सफर तय करते 2 अक्टूबर को रायपुर के गांधी मैदान में समाप्त होगी।
इस यात्रा का मुख्य मकसद है जनता को न्याय दिलाना और राज्य में कानून-व्यवस्था की बहाली सुनिश्चित करना।
गांव के दो युवकों पर जताई आशंका, जांच शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर। डोंगरगढ़ क्षेत्र के कसारी गांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक ट्रैक्टर जलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है। बताया गया कि पीडि़त ने अपने रिश्तेदार से उक्त ट्रैक्टर को खेती कार्य के लिए मांगकर लाया था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के मोहारा पुलिस चौकी क्षेत्र के कसारी के रहने वाले मनोज मुंजारिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि वह खेती-किसानी का काम करता है। वह अपने मामा के लडक़ा से जुताई के लिए करीब एक सप्ताह पहले ट्रैक्टर मांगकर लाया था। 28 सितंबर की शाम से ट्रैक्टर शिकायतकर्ता के घर के सामने खड़ा था।
29 सितंबर की रात करीब 1.30 बजे घर के सामने टायर फूटने की आवाज पर उठा और देखा कि घर के सामने खड़ा ट्रैक्टर जल रहा था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति आग लगा दिया था। ट्रैक्टर जलने से करीब 4 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।
शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट में बताया कि उसका गांव के शैलेष वैष्णव से जमीन विवाद चल रहा है। उक्त मामले में 28 सितंबर को सिविल कोर्ट डोंगरगढ़ में पेशी गया था। पेशी तारीख बढ़ गई तो शैलेष वैष्णव और सुभाष वर्मा द्वारा देख लेंगे की धमकी दिया था। करीब एक माह पूर्व में भी उक्त दोनों द्वारा धमकी दी गई थी।
इधर, पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामले को जांच में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
2 हिरासत में, 2 की तलाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर। शहर के तुलसीपुर के बंद रेल्वे क्रॉसिंग के समीप रविवार दोपहर को चार युवकों ने पुरानी दुश्मनी को भांजने के इरादे से एक युवक पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। पुलिस दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार तुलसीपुर इलाके के बंद रेल्वे फाटक के पास तुलसीपुर बख्तावर चाल निवासी ईश्वर बंसोड़ उर्फ बहादुर खड़ा था। इसी दौरान पुरानी दुश्मनी को लेकर हर्षित उर्फ हर्षु सरदार, पलाश मेश्राम, टाकरी और अरमान खान ईश्वर को गालियां देते हाथ-मुक्का व लात से मारपीट की। हर्षु सरदार ने अपने पास रखे किसी धारदार वस्तु से ईश्वर पर वार कर दिया। घायल हालत में ईश्वर को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। बताया गया कि पुलिस इस मामले में आरोपियों की पतासाजी में जुटी गई है।
इधर, पुलिस का कहना है कि हत्या करने वाले आरोपियों में से 2 संदेही आरोपी को कोतवली पुलिस ने तत्काल तलाश कर हिरासत में लिया है, वहीं शेष दो अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। जिसके लिए अलग-अलग टीम रवाना की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर। शंकरपुर इलाके में एक युवक पर धारदार चाकू से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटर साइकिल को जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया। आदेशानुसार आरोपियों को जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने 27 सितंबर को चिखली पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 सितंबर को करीबन 7.30 बजे अपने दोस्त के साथ शंकरपुर में किराना दुकान के पास खड़ा था कि उसी समय बाइक से सेवक एवं भैय्या नामक लडक़े आकर तामेश को बुलाकर लाओ बोला। प्रार्थी ने मैं नहीं जा सकता कहने पर दोनों लडक़े मां-बहन की गाली-गलौज कर अपने पास रखे चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी देकर चाकू से मुझे मारा। जिससे दाहिने हाथ और कुल्हे के पास चोंट आया है, खून निकल रहा है। मारने के बाद दोनों लडक़े भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) भा.ना.सं. का अपराध दर्ज किया गया।
आरोपियों के शंकरपुर में छिपने की पुख्ता सूचना पर आरोपी नितेश उर्फ भैय्या तुरकने 23 साल और सेवक कश्यप 19 साल दोनों शंकरपुर को पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ कर मुख्य आरोपी नितेश तुरकने उर्फ भैय्या का कथन लिया गया। जिसमें घटना कारित करना स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू व मोटर साइकिल को जब्त किया गया। आरोपी द्वारा नियम विरूद्ध चाकू रखना पाए जाने से धारा 25 आम्र्स एक्ट जोड़ा गया।
आरोपियों द्वारा गंभीर अपराध घटित करना पाए जाने से वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।