‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 फरवरी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया, जिसे भाजपा नेताओं ने सराहा और कांग्रेसी नेताओं ने इसे केवल छलावा कहा।
केंद्रीय बजट सिर्फ छलावा - हेमा
पूर्व महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि केंद्रीय बजट सिर्फ छलावा है। उन्होंने कहा कि किसानों व युवाओं के लिए रोजगार के लिए कुछ भी इस बजट में नहीं किया गया है। महंगाई कम करने की भी कोई कोशिश नहीं की गई है। इलेक्ट्रॉनिक सामानों में रेट बढ़ा, इलेक्ट्रॉनिक सामानों की कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है। जिससे इसका उपयोग लाने वाले सामान महंगे हो गए हैं। पेट्रोल-डीजल के भाव में किसी भी प्रकार की कमी नहीं लाई गई। 2 करोड़ रोजगार पैदा करने की बात कही थी। आज 11 साल में किसी भी प्रकार के रोजगार उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। उद्योग चरमरा गए हैं। पीएम आवास के नाम पर धोखा दिया जा रहा है। नियम को कड़े कर दिए गए हैं। भाजपा सरकार अपने कार्यकाल में अब तक कोई भी बड़ी उपलब्धि नहीं दे पाई।
श्रेष्ठ भारत के निर्माण का ब्लूप्रिंट - पांडे
सांसद संतोष पांडे ने बजट को श्रेष्ठ भारत के निर्माण एवं वैश्विक पटल पर भारत देश को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने हेतु रोड मैप बताया है। एक ओर केसीसी लोन की सीमा में वृद्धि कर किसानों को सेठ-साहूकारों के चंगुल से मुक्ति दिलाई गई है तो दूसरी ओर आयकर में छूट प्रदान कर मध्यम वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है। सरकारी अस्पतालों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज हेतु बजट में प्रावधान एवं किसानों के लिए नई योजना पीएम धन-धान्य योजना की घोषणा की गई है।
गति देने वाला बजट - मधुसूदन
पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कहा कि यह बजट देश को बहुमुखी आर्थिक विकास और रोजगार सृजन को गति प्रदान करने वाला बजट है। इस बजट में इनकम टैक्स को लेकर मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है। जिसमें नए टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। बुजुर्गों को टैक्स की छूट की सीमा दोगुनी कर दी गई है। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख करना और नई कर सुधार नीतियां आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के संतुलित प्रयास हैं।
श्रमिक वर्ग के लिए ऐतिहासिक बजट - अभिषेक
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि यह बजट समाज के मध्यम वर्ग और श्रमिक वर्गों के उत्थान के लिए ऐतिहासिक और क्रांतिकारी होगा। यह भारत के सुनहरे भविष्य का को पूरा करेगा। बजट से छत्तीसगढ़ में प्रत्येक क्षेत्र में हो रहे कार्यों में तेजी आएगी। मोदी सरकार ने इस बजट के माध्यम से किसानों के लिए बहुत सकारात्मक कार्य किए हैं। आज छत्तीसगढ़ धान के समर्थन मूल्य के अलावा देशभर के किसानों को उनके फसलों का वाजिब दाम और उनकी आय बढ़ाने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है।
मध्यम वर्गीय के लिए स्वर्णिम अवसर - पारख
भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने कहा कि यह ऐतिहासिक बजट है, जिसे भारत देश में हमेशा याद रखा जाएगा। देश के टैक्स पेयर और मध्यम वर्ग का सम्मान करते मोदी सरकार ने एक ऐसा निर्णय लिया है। जिसकी कल्पना भी लोगों को नहीं थी।
पूर्व की सरकार में जहां 2 लाख रुपए की आय पर टैक्स लगता था, मोदी की सरकार में 12 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके साथ ही पहली बार केंद्र सरकार द्वारा इस बजट में मध्यम वर्गीय परिवार को योजनाओं का लाभ दिया गया है।
किसानों के लिए वरदान - कोमल
भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि मोदी सरकार ने इस बजट में किसानों के उत्थान के लिए दूरगामी नीतियां बनाई हैं। इस बजट में कृषि की उत्पादकता बढ़ाने, दालों के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने, किसानों के लिए यूरिया फैक्ट्री लगाने और किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने के निर्णय किसानों की तरक्की के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
बजट से अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती - नीलू
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकर ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में मध्यम वर्ग की सराहनीय ऊर्जा और क्षमता पर विश्वास किया है और योगदान को अतुलनीय माना है। जिसके लिए सरकार ने समय-समय पर उनके कर के बोझ को कम किया है। आयकर में 2014 के ठीक बाद, शून्य कर स्लैब को बढ़ाकर 2.5 लाख कर दिया गया था , जो कि 2025 में नईव्यवस्था के तहत 12 लाख तक छूट की सीमा को बढ़ाया गया है। जिससे आम आदमी की बचत में वृद्धि के साथ ही उनके क्रय करने की क्षमता में भी वृद्धि होगी। जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
स्वास्थ्य संबंधी निर्णय स्वागतयोग्य - डुलानी
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश डुलानी ने कहा कि बजट में नया इनकम टैक्स बिल लाने पर लोगों को पुराने कानून से मुक्ति मिलेगी। साथ ही शहरी क्षेत्र के गरीबों की आय बढ़ाने की योजना भी सरकार की है। एक लाख अधूरे घर भी पूरे होंगे और 2025 में 40 हजार में मकान हैंडओवर किए जाएंगे। स्वास्थ्य संबंधी राहत पर हर्ष व्यक्त करते कहा कि भारत के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज की जीवन रक्षक दवाइयों को पूरी तरीके से टैक्स में छूट दे दी गई है। साथ ही कैंसर के लिए 200 केयर यूनिट भी बनाई जाएंगी।
आधारभूत संरचना एवं छत्तीसगढ़ के लिए प्रावधान - अग्रवाल
जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि आधारभूत संरचना के लिए राज्यों को डेढ़ लाख करोड़ रुपए दिए जाने का निर्णय राज्यों की आधारभूत संरचना को मजबूत करने वाला प्रशंसनीय निर्णय है। साथ ही 1 लाख करोड़ का फंड अर्बन डेवलपमेंट के लिए मिलने से शहरों का विकास होगा। आदिवासी एवं दलित महिलाओं को 5 लाख तक के लोन का प्रावधान किया गया है।
रोजगार की नई संभावनाओं को देगा जन्म- भरत
प्रदेश भाजपा के महामंत्री भरत वर्मा ने कहा कि यह बजट देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं को समर्पित बजट है। देश में रोजगार की नई संभावनाओं का सृजन होगा। भारत को विकसित भारत बनाने की दिशा में इस बजट के प्रावधान बेहद मददगार साबित होंगे। देश की आधारभूत संरचना मजबूत होगी। देश के हर वर्ग के लिए बजट में प्रावधान है। यह भारत की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाला बजट है। यह बजट भारत में निवेश की संभावनाओं को प्रबल करेगा और भारत की मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ की संभावनाओं को बल देगा।
किसानों के लिए शानदार बजट - चौधरी
किसान नेता अशोक चौधरी कहा कि यह बजट बहुत शानदार है। देश के किसानों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 3 लाख की जगह 5 लाख रुपए क्रेडिट कार्ड से मिलेगा जिससे किसानों को राहत होगी। इससे कृषि कार्य में गतिशीलता आएगी, जहां तक बहु प्रतीक्षित इनकम टैक्स स्लैब की बात हो तो आजाद भारत में आज तक का सबसे बड़ा राहत इनकम टैक्स स्लैब में दिया गया है, जहां पर 12 लाख तक के इनकम में नौकरी पेशा वालों को कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा और जनरल स्लैब में जहां 15 लख रुपए से ऊपर में 30 प्रतिशत टैक्स लगता था आज वहां 24 लख रुपए के बाद वह स्लैब लगेगा। इससे पूरे देश की जनता को लाभ होगा।
आलोक बिंदलउद्यमियों को बढ़ावा देने वाला बजट - आलोक
जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष आलोक बिंदल ने कहा कि यह बजट देश की महिलाओं सहित युवाओं व कृषि के अलावा ग्रामीण क्षेत्र तथा युवा उद्यमियों के लिए प्रगति के द्वार खोलने वाला है। इसमें वित्त मंत्री ने फुटवियर क्षेत्र में रोजगार के सेक्टर व भारत को खिलौनो का बाजार के लिए बढ़ावा देकर रोजगार के लिए अवसर खोल दिया है। वहीं पारंपरिक सूती उद्योग, डेयरी पालन, मछली पालन के लिए लाखों का कर्ज की व्यवस्था कर ग्रामीण क्षेत्र के युवा उद्यमियों के लिए उन्नति/प्रगति के द्वार खोल दिए हैं।
भारत के विकास का बजट - मधु
पूर्व पार्षद मधु बैद ने केंद्रीय बजट को भारत के विकास का बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अनेक देशों की अर्थव्यवस्था से ज्यादा स्वस्थ और संवेदनशील है। आयकर छूट की सीमा बढ़ाना, जो मध्यम वर्ग के लिए एक क्रांतिकारी होगा। यह भारत के सुनहरे भविष्य को पूरा करेगा। यह बजट देश की महिलाओं सहित युवाओं व कृषि के लिए आठवां ग्रामीण ध्येय तथा युवा उद्यमियों के प्रगति के लिए द्वार खोलने वाला बाजार है। यह बाजार खेती-किसानी करने वाला किसान हो, मछली पालन, पशुपालन, डेयरी विकास हो, पूरे देश के किसानों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 3 लाख की जगह 5 लाख रुपए क्रेडिट कार्ड से मिलेगा। जिससे किसान को काफी राहत होगी। इससे कृषि कार्य में गतिशीलता आएगी।
आम बजट जीवाईएएन पर केन्द्रित - लोहिया
भाजपा मीडिया प्रभारी अशोक लोहिया ने कहा कि यह बजट जीवाईएएन पर केन्द्रित कर सभी वर्ग के लिए सर्वसुलभ बनाया गया है। बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जी से तात्पर्य गरीब, वाई से तात्पर्य युवा, ए से तात्पर्य अन्नदाता एवं एन से तात्पर्य नारी के लिए समर्पित है। बजट में एलईडी एवं एलसीडी टीवी सस्ती होंगी। शहरी क्षेत्रों के गरीबों के आय बढ़ाने के लिए कारगार कदम उठाए जाएंगे। एक लाख अधूरे घर पूरे किए जाएंगे। 2025 में चालीस हजार नए मकानों को हैंडओवर किया जएगा।
मध्यम वर्ग एवं युवाओं का है बजट - गंगवानी
छत्तीसगढ़ यूथ फॉर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश गंगवानी ने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग एवं युवाओं का बजट है। इस बजट में 12 लाख तक कोई भी टैक्स का प्रावधान नहीं किया गया है। बजट में इनकम टैक्स फाइल करने की सीमा को 2 साल से बढक़र 4 साल किया गया।
नई योजना धन-धान्य किसान योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट को 500000 तक के बढ़ाया गया। बजट में सीनियर सिटीजन के लिए टीडीएस की सीमा 50000 से बढक़र 1 लाख की गई है, जो वृद्धजनों के लिए अत्यंत ही लाभकारी होगा।
उद्योग व रोजगार के लिए उपयुक्त बजट - रूचंदानी
चेंबर ऑफ कॉमर्स के चंदन रूचंदानी ने कहा कि देश के व्यापार, उद्योग को बढ़ावा देने एवं बड़ी संख्या में रोजगार के सृजन के प्रावधान इस बजट में मौजूद हैं। एमएसएमई की लोन सीमा 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए करने का निर्णय, स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड देने एवं अब मेक इन इंडिया के साथ मेक फॉर वल्र्ड का अभियान भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय साबित होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 फरवरी। शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में कार्यरत वरिष्ठ प्राध्यापक एवं पदोन्नत प्राचार्य डॉ. शबनम खान एवं भृत्य शंकर सिंह के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के प्रारंभ में सर्वप्रथम संस्था की प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता ने पुष्पगुच्छ देकर डॉ. शबनम खान एवं शंकर सिंह ठाकुर का स्वागत किया।
मंच का संचालन करते हुए डॉ. शैलेंद्र सिंह ने डॉ. खान के साथ अपने लंबे अनुभव को साझा करते बताया कि वे सरल और सहज स्वभाव के लिए जानी जाती है। उन्होंने अपने जीवन के 40 वर्ष इस महाविद्यालय को दिया और गणित के क्षेत्र में उन्होंने शोध कार्य में भी बेहतर कार्य किया। उन्होंने स्वशासी परीक्षा नियंत्रक के रूप में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय को उनकी कमी हमेशा खलेगी।
शंकर सिंह ठाकुर ने भी अपने कार्यकाल का अधिकांश समय दिग्विजय महाविद्यालय में बिताया एवं उन्होंने भी अपने कर्तव्यपरायणता से महाविद्यालय में एक अलग छाप छोड़ी है। तत्पश्चात गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. केके देवांगन ने डॉ. खान के साथ अपने अनुभव को साझा किया।
प्राचार्य ने बताया कि डॉ. खान जैसे अनुभवी प्राध्यापकों का जाना महाविद्यालय के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
उक्त विदाई समारोह में डॉ. शबनम खान एवं शंकर ठाकुर के परिवार के सभी सदस्य एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे। समारोह के अंत में महाविद्यालय परिवार की तरफ से डॉ. खान एवं शंकर सिंह ठाकुर को स्मृति चिन्ह एवं भेंट देकर सम्मानित किया गया।
राजनांदगांव, 2 फरवरी। कर्मचारियों को अपने आय के फलस्वरूप टैक्स देनदारियों को कम करने के लिए आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 ब् का आकर्षक प्रावधान ओल्ड टैक्स रेजीम में था। यह सेक्शन बचत और निवेश के संभावनाओं में वृद्धि करता था। जो कि न्यू टैक्स रेजीम में नहीं है। उक्ताशय को व्यक्त करते छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी, प्रांतीय प्रमुख महामंत्री सतीश ब्यौहरे, जिला संरक्षक मुकुल साव, जिला अध्यक्ष पीआर झाड़े, पीएल साहू, जितेंद्र बघेल, बृजभान सिन्हा, वीरेंद्र रंगारी, शीरीष पांडे, हेमंत पांडे, पुष्पेंद्र साहू, उत्तम डड़सेना, द्रोण साहू, संगीता ब्यौहरे, नीलू झाड़े, सीमा तरार, रमेश साहू , संजीव मिश्रा, अभिषिक्ता फंदियाल, स्वाति वर्मा, सुधांशु सिंह, सोहन निषाद, अब्दुल कलीम खान, सीएल चंद्रवंशी, राजेंद्र देवांगन, सीआर वर्मा, हीरालाल गजभिये एवं अनिल साहू ने कहा है कि केन्द्र सरकार को अपने बजट 2025 में वेतनभोगी कर्मचारियों को मौजूदा टैक्स स्लैब में छूटों एवं कटौतियों को ओल्ड टैक्स रेजीम अनुसार संशोधन करना चाहिए। इससे कर्मचारियों में बचत एवं निवेश की भावना को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही कर्मचारियों को होम लोन लेने प्रोत्साहन मिलेगा। उनका कहना है कि इस नीति से बैंकिंग तथा इन्सुरेंस सेक्टर में इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा। फलस्वरूप केन्द्र सरकार के विकास कार्यों के लिये राजस्व आमदनी में वृद्धि होगी। फेडरेशन ने बजट 2025 में कर्मचारी हित, देश हित के दृष्टिगत केन्द्र सरकार से टैक्सेबल इनकम एवं टैक्स स्लैब में सुधार करने का अपील किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 फरवरी। बसंतपुर क्षेत्र के भवानी नगर में इन दिनों पं. विनोद बिहारी गोस्वामी के श्रीमुख से श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा की ज्ञान गंगा निसृत हो रही है। शनिवार की कथा में पं. गोस्वामी ने महाभारत युद्ध के बाद की कथा बताते कहा कि जन्मेजय जब नाग यज्ञ कर रहे थे, तब नाग सर्पों को बचाने का कार्य आस्तिक मुनि ने किया। उस दिन से नाग सर्पादि ने आस्तिक मुनि का नाम लेने वालों पर हमला नहीं करने का प्रण लिया।
गोस्वामी ने कश्यप ऋषि और उनकी तेरह रानियां में से एक कद्रू और विनिता के संबंध में कथा बताई। कद्रू नागों की माता थी और विनिता गरुड़ की माता थी। दोनों में नहीं पटने पर घोड़े के रंग को लेकर बहस हुई और कद्रू ने अपने नाग पुत्रों को सफेद घोड़े में लिपट जाने कहकर उसे काला रंग का साबित कर दिया और शर्त के अनुसार विनिता के हार जाने पर उसे अपनी दासी बना ली।
बाद में विनिता के पुत्रों को पता चलने पर इंद्र के साथ युद्ध कर के अमृत कलश लाकर अपनी विमाता कद्रू को दासता से छुड़ाया। इससे गरुड़ की माता विनिता दासता से मुक्त हो गई, लेकिन अमृत कलश को चटाई में रखे जाने से इंद्र कुपित होकर उसे उठा ले गया। इस हड़बड़ाहट में स्वर्ग ले जाते समय कलश से अमृत की बुंदे धरती के जिन स्थानों पर गिरी उन स्थानों पर हर बारह साल में कुंभ का मेला भरता है। गोस्वामी ने कथा की शुरूआत जरत्सुथ से करते बताया कि उनके पूर्वज पेड़ से उल्टा लटके हुए थे। उनकी मुक्ति के लिए विवाह कर संतानोंत्पत्ति कहे जाने पर जरत्सुथ का विवाह जरत्सुथ नामक कन्या से हुआ। जिसके ही पुत्र आस्तिक मुनि है।
कथा श्रवण के लिए पहुंची समाजसेवी कुसुम रायचा व अर्चना दास ने गोस्वामी को शाल ओढ़ाकर तथा फल-फूल र्पण सहित गजमोतिन माल्य पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर यजमान के रूप में शारदा तिवारी, विद्या पांडे, अरविंद मिश्रा, रचना मिश्रा के अलावा समाजसेवी किरण अग्रवाल, मंजू श्रीवास्तव, टीना यादव, जानकी गुप्ता, ममता, सरिता सोनी आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 फरवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल के प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों ने बसंत पंचमी मनाई। विद्यार्थियों ने हृदय स्पर्शी भजन प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। विद्यार्थियों ने अपनी पुस्तक-कापी की पूजा की। संस्था प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी ने आयोजन की सराहना करते कहा कि बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। जिससे वे ज्ञान की देवी माता सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करते रहे। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह आयोजन विद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन में प्री प्राइमरी की कार्यक्रम प्रभारी सेजल शर्मा, मुस्कान साधवानी, अदिति चौरडिया, कनीज फातिमा, रश्मि वैष्णव, ऋचा मेहरा, अंबिका उपाध्याय, रजनी साथीसन के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित हुआ।
विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटडिया सहित युगांतर परिवार ने आयोजन की सफलता पर हर्ष प्रकट किया है। मंच को सजाने में कला विभाग तथा कार्यक्रम को संगीतबद्ध करने में संगीत विभाग ने सराहनीय भूमिका निभाई।
कांग्रेस से कुलबीर, हफीज, संतोष, सुनीता, सतीश और भाजपा से शिव, पारस, विजय, मणिभास्कर माने जाते हैं विनिंग कैंडिटेट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 फरवरी। राजनांदगांव नगर निगम के आधा दर्जन वार्ड ऐसे हैं, जिन्हें कांग्रेस और भाजपा जीत के लिहाज से सुरक्षित सीट मानती है। दोनों दल में ऐसे कुछ चेहरे हैं, जिन्हें जीत की गारंटी के रूप में देखा जाता है। कांग्रेस में ऐसे चेहरों की भाजपा की तुलना में तादाद ज्यादा है। लगातार पार्षद चुनकर आ रहे दोनों दल के इन चेहरों के सामने मुकाबले में खड़े प्रतिद्वंदी भी उनका लोहा मानते हैं।
शहर के शीतला वार्ड क्र. 24 से कांग्रेस के बैनर तले चुनाव लड़ रहे कुलबीर छाबड़ा लगातार 25 सालों से पार्षद चुनकर निगम में पहुंच रहे हैं। वह ऐसे परिस्थितियों में विजयी हुए, जब उनके वार्ड का परिसीमन भी कर दिया गया। कुलबीर ने बीते ढाई दशक में भाजपा को बड़े अंतरों से मात दी है। मौजूदा निकाय चुनाव में उनके सामने भाजपा ने नए-नवेले शैंकी बग्गा को खड़ा किया है। बग्गा ने भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस से वीआरएस लेकर राजनीति में कदम रखा। कुलबीर लगातार 6वीं बार पार्षद चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं। उनकी साख जीत की गारंटी वाली रही है।
इसी तरह वार्ड नं. 13 गौरीनगर से हफीज खान भी चुनाव लड़ रहे हैं। हफीज को लेकर कांग्रेस काफी निश्चिंत है। वजह यह है कि हफीज अपने वार्ड से 4 बार विजयी हुए हैं।
आरक्षण होने की स्थिति में वह अपने करीबी को जीताकर अपना वर्चस्व बनाए रखते हैं। कांग्रेस के एक और चेहरे संतोष पिल्ले वार्ड नं. 17 तुलसीपुर से चुनाव मैदान में है। पिल्ले भी लगातार 3 बार से पार्षद चुने जा रहे हैं। पिल्ले की छवि विजयी उम्मीदवार वाली रही है।
इसी तरह पूर्व पार्षद अशोक फडऩवीस का वार्ड भी कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। अशोक के साथ उसकी पत्नी भी पार्षद रही है। वर्तमान में वह कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में है। कांग्रेस के एक और मजबूत चेहरे के रूप में सतीश मसीह को भी जीत में सक्षम के रूप में गिना जाता है। वह भी लगातार पार्षद चुनाव जीत रहे हैं।
उधर, भाजपा के शिव वर्मा की वार्डों में काफी मजबूत स्थिति रही है। लिहाजा पिछले ढाई दशक से वह पार्षद चुनकर सदन में पहुंच रहे हैं। वर्मा को एक दमदार उम्मीदवार माना जाता है। ठाकुर प्यारेलाल वार्ड नं. 16 से पारस वर्मा तीन बार के पार्षद हैं। वह चौथी बार किस्मत आजमा रहे हैं। पारस के नाम नगर निगम में सर्वाधिक मतों से पार्षद चुने जाने का रिकार्ड है।
भाजपा के विजय राय भी लगातार चुनाव जीतकर सदन में पहुंचते रहे हैं। इस बार पार्टी ने उनकी जगह महिला आरक्षण के चलते पत्नी केवरा राय को मौका दिया है। पत्नी को जीताने के लिए विजय राय काफी कोशिश कर रहे हैं। दिग्विजय वार्ड नं. 38 से चुनाव लड़ रही मणिभास्कर गुप्ता भी दो बार से पार्षद है। इस बार वह चुनाव जीती तो इस वार्ड से चुनकर जाने का रिकार्ड बनाएगी। कुल मिलाकर आधा दर्जन वार्ड में भाजपा-कांग्रेस जीत की गारंटी मानकर चल रही है।
राजनांदगांव, 1 फरवरी। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने भाजपा नेताओं और भाजपा के महापौर प्रत्याशी से सवाल करते कहा कि भाजपा के एक वर्ष के शासनकाल में प्रधानमंत्री आवास के कितने मकान आबंटन किए गए हैं।
श्री ओस्तवाल ने जारी बयान में कहा कि कांग्रेस के भूपेश शासनकाल में प्रधानमंत्री आवास का मकान गरीबों को नहीं मिला, जिसका ढिंढोरा पीटने वाले उन भाजपा नेताओं और वर्तमान भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव से कहा कि विष्णुदेव साय के भाजपा के एक वर्ष के शासनकाल में निगम सीमा के 51 वार्डों में कितने गरीबों को प्रधानमंत्री आवास जो आबंटित किया गया है, उसका नाम वार्डवार खुलासा किया जाना चाहिए।
राजनांदगांव, 1 फरवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 11 में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
जिसका दूरभाष क्रमांक 07744-220557 है। स्थापित कंट्रोल रूम में निर्वाचन संबंधी शिकायत की जा सकती है। कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी व पूर्व सांसद मधुसूदन यादव का घर-घर पहुंचो अभियान के तीसरे दिन भी शुक्रवार को जारी रहा। जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी का गली-मोहल्लों में स्वागत हुआ। इस दौरान वार्डों में पार्षद पद के प्रत्याशी श्री यादव के साथ रहकर जनसमर्थन की अपील कर रहे थे।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार श्री यादव ने नगर निगम के पूर्व में काबिज कांग्रेसी सरकार पर तीखा हमला करते कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान स्थानीय निकाय का भट्टा बिठा दिया, उसे दिवालियेपन की ओर खड़ा कर दिया। निगम की माली दशा अत्यंत खस्ता कर दी, परिस्थतियॉ इतनी विषमविष है कि दिन-रात शहर की सेवा में लगे सफाईकर्मी हो, चाहे निगम के अन्य कर्मचारी उन्हे महीनों से वेतन तक देने की क्षमता निगम की पूर्ववर्ती सरकार में काबिज लोगों के पास नहीं थी।
विकास के सारे कार्य पिछले पांच वर्षो से ठप्प रहे, विकास के नाम पर शहर में कांग्रेसियों ने एक ढेला भी खर्च नहीं किया।श्री यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि जब हम इस संस्कारधानी के समुचित विकास के लिये बीड़ा उठाने तैयार होकर महापौर सहित सभी वार्डों के पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाकर शहर विकास के नए युग का सूत्रपात करें, ताकि हमारा शहर सुंदर, स्वच्छ व समुचित विकास का कीर्तिमान स्थापित कर सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी। शहर के भवानी नगर में आयोजित श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा की शुरूआत जूनीहटरी स्थित पांडे निवास से भव्य मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई। बाजे-गाजे के साथ भागवत महापुराण ग्रंथ (पोथी) धारण कर पांडे परिवार के विनोद पांडे व श्रीमती विद्या पांडे सहित अन्य सनातनध् धर्मी महिलाएं व युवतियां शामिल थी। मंगल कलश यात्रा के शीतला मंदिर पहुंचने पर मंदिर के पुजारियों ने पूजा-अर्चना कर श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा प्रारंभ के लिए भवानी नगर स्थित कथास्थल के लिए विदा किया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा मंगल कलश शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
भवानी नगर में समाजसेवी शारदा तिवारी के यहां आयोजित श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा आयोजन के प्रथम दिन कथावाचक पं. विनोद बिहारी गोस्वामी ने बताया कि जगत के लोगों का संताप हरने देवी मां भगवती अवतरित हुई। गोस्वामी ने श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा के दौरान देवी मां भगवती की लीला सुमधुर शब्दों में व्यक्त कर लोगों को आल्हादित किया।
इस दौरान कथा श्रवण सहित शहर में निकाली गई मंगल कलश यात्रा के दौरान श्रीमद देवी भागवत कथा के यजमान शारदा तिवारी सहित अरविन्द मिश्रा, रचना मिश्रा, ऋषिका मिश्रा, विनोद-विद्या पांडे, अजय-सरला पांडे, कांग्रेस महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी, प्रवीण गुप्ता, समाजसेवी सरस्वती माहेश्वरी, किरण अग्रवाल, आशा गुप्ता, अनिता जैन, पार्षद प्रत्याशी प्रज्ञा गुप्ता, साधना तिवारी सहित बड़ी संख्या में कस्तूरबा महिला मंडल, आराधना मंच, ओ कान्हा मंडल की समाजसेवी महिलाएं व पांडे परिवार के लोगों की उपस्थिति रही।
‘छत्तीसगढ़’संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी। शहर के रिद्धी-सिद्धी कालोनी स्थित आधा दर्जन परिवार के जमीन के बाउंड्रीवॉल को जेसीबी से जमींदोज किए जाने के मामले में जमीन बेचने वाले जैन परिवार पर साजिश के तहत परेशान करने का आरोप लगाया है।
शनिवार को एक प्रेसवार्ता पीडि़त आधा दर्जन बुजुर्गों ने जैन परिवार पर सीमांकन प्रक्रिया में बेवजह आपत्ति करने को धोखाधड़ी करार दिया है। प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई है। जैन परिवार पर 38 से ज्यादा लोगों को भी अनावश्यक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है।
प्रेसवार्ता में सुलोचना गनवीर, रमेश प्रसाद शुक्ला, सविता डे, महेश खोब्रागढ़े, श्रीमती रश्मि पांडे समेत अन्य लोगों ने जानकारी देते बताया कि 2002-03 में आठों खरीददारों ने बाउंड्रीवाल चौहद्दी की निशानदेही के लिए बनवाए थे। बयनामा रजिस्ट्री में जमीन को खरीददारों का दिखाया गया था और मौके पर खूंटा गाडक़र भूमि का कब्जा सौंपा गया था। इसके बाद जैन परिवार ने परेशान करने के उद्देश्य से सीमांकन में हमेशा अड़चने खड़ी की। सडक़े बनने में भी बाधा पैदा की। जिसके चलते पीडि़तों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जैन परिवार पर सामूहिक रूप से षडयंत्र करने का आरोप लगाते बताया कि जमीन बेचने और कब्जा देने के बाद से संगीता जैन, अर्चना जैन, मनोज जैन, मधुलता जैन, सुशीला जैन और रोहित जैन द्वारा सीमांकन में आपत्ति की जा रही है। प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। रोहित जैन द्वारा 27-28 जनवरी की रात को जेसीबी से बाउंड्रीवाल तोड़वाया गया। पुलिस ने 28 जनवरी की शाम को जेसीबी को जब्त कर लिया और रोहित जैन के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुआ है।
पीडि़तों ने आरोप लगाया कि तेन्दूपत्ता व्यापारी अंकित जैन के नाम पर डराया-धमकाया जा रहा है। रोहित जैन एवं परिवार द्वारा खुलकर कहा जा रहा है कि अंकित जैन की ऊपर तक पहुंच है। उसके मर्जी के बगैर सीमांकन नहीं होगा। इस मामले को लेकर पीडि़तों ने और भी आरोप लगाए हैं। प्रशासन से भी कार्रवाई नहीं होने पर पीडि़तों की नाराजगी है।
राजनांदगांव, 1 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत राजनांदगांव जिले के नगर पालिक निगम राजनांदगांव के महापौर पद तथा नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ एवं नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया व लालबहादुर नगर के अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान दिए गए व्यय को लेकर प्राप्त होने वाले शिकायतों के निराकरण के लिए व्यय अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। समिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल अध्यक्ष, वरिष्ठ लेखाधिकारी एवं व्यय प्रेक्षक योगेश कुमार शुक्ला सदस्य, संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सरस्वती बंजारे संयोजक है। निर्वाचन व्यय से संबंधित सभी शिकायतों का अंतिम निराकरण व्यय अनुवीक्षण समिति के माध्यम से किया जाएगा।
राजनांदगांव, 1 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिका निगम राजनांदगांव के महापौर पद के लिए निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन दाखिल करते समय रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दिए गए लेखा संधारण रजिस्टर (प्रोफार्मा-क) में निर्वाचन व्यय का दिन-प्रतिदिन का लेखा बनाने एवं नाम वापसी की तारीख से मतदान की तारीख के बीच दो बार निर्वाचन व्यय संपरीक्षक के समक्ष निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करना होगा।
िनर्वाचन व्यय संपरीक्षक प्रज्ञा सिमनकर द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा पंजी का प्रथम निरीक्षण 4 फरवरी एवं द्वितीय निरीक्षण 8 फरवरी को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जिला कार्यालय राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक 85 में किया जाएगा। अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों व निर्धारित समय व स्थान पर संधारित व्यय लेखा रजिस्टर, समस्त व्हाउचर, बैंक पासबुक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज सहित स्वयं या अधिकृत अभिकर्ता के माध्मय से व्यय संपरीक्षक से निरीक्षण कराना आवश्यक है।
अब तक 32 ने किया जमा व 63 अभ्यर्थियों ने लिया नामांकन फार्म
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 22 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया तथा 15 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। अब तक जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 32 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है तथा कुल 63 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1 पटेवा के लिए किरण बारले व मधु बघेल, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2 लिटिया के लिए ललिता साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3 टेड़ेसरा के लिए भागवत दास साहू व धनेन्द्र कुमार साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 5 अर्जुनी के लिए भोजेश्वरी साहू, विमल साहू व रिता नाहटा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 आसरा के लिए जागृति यदु व नीलम साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7 तुमड़ीबोड़ के लिए रामनाथ वर्मा, दीपक कुमार सिन्हा व महेन्द्र वैष्णव, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 8 बेलगांव के लिए अनिता तिवारी, पुष्पा वर्मा व किरण साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 9राका के लिए प्रभाबाई साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 10बोरतलाब केे लिए अनिता ठाकुर, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 11 बम्हनी चारभाठा के लिए बिरमबाई मंडावी व अश्वनी मंडलोई, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 12 गैंदाटोला के लिए किरण वैष्णव, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 13 कुमर्दा के लिए प्रताप सिंह धावड़े ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए शुक्रवार को 15 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। इसके अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1 पटेवा के लिए प्रतिक्षा भंडारी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2 लिटिया के लिए रामकुमारी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3 टेड़ेसरा के लिए संजय कुमार यादव, संतोष कुमार देशमुख, मधुकर बंजारे, मेघनाथ रात्रे, चंदनसिंह कश्यप, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 6 आसरा के लिए जागृति यदु, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 9 राका के लिए हेमलाल सिंह, रघुवर प्रसाद अग्रवाल, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 11 बम्हनीचारभाठा के लिए स्वाती भंडारी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 12 गैंदाटोला के लिए गिरधारी धनेश, अलखराम साहू, प्रकाश शर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 13 कुमर्दा के लिए गोपाल सिंह ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया।
राजनांदगांव, 1 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत राजनांदगांव जिले के वरिष्ठ लेखाधिकारी संचालनालय भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी योगेश कुमार शुक्ला को व्यय पे्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक योगेश कुमार शुक्ला का मोबाईल नंबर 9827182410 है। सहायक आयुक्त आबकारी राजनांदगांव यदुनन्दन राठौर को व्यय प्रेक्षक के लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। लाईजनिंग ऑफिसर द्वारा व्यय प्रेक्षक के जिला आगमन पर आवश्यक समन्वय करने तथा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिले में रहने तक आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
राजनांदगांव, 1 फरवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान में सहभागिता निभाने के लिए ईव्हीएम का प्रदर्शन कर मतदान प्रक्रिया को समझाया गया। ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन नगर पालिक निगम के विभिन्न वार्डों के मतदान केन्द्रों एवं नगर पालिक निगम परिसर में किया गया।
इसी तरह जिले के नगर पंचायतों में भी ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
मेयर से 2 व पार्षद पद से 54 ने लिया नाम वापस, प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिक निगम राजनांदगांव के महापौर पद के लिए 11 अभ्यर्थी एवं पार्षद पद के लिए 176 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। महापौर पद से 2 एवं पार्षद पद से 54 अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस लिया। महापौर पद से अजीत जैन एवं डॉ. केएल टांडेकर ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली है।
प्रेक्षक आईएएस जयश्री जैन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर खेमलाल वर्मा द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिका निगम राजनांदगांव के महापौर पद एवं पार्षद पद के लिए अभ्यर्थियों को प्रतीकों का आबंटन किया गया।
महापौर पद के लिए आम आदमी पार्टी के अभ्यर्थी कमलेश स्वर्णकार को झाडू, भाजपा अभ्यर्थी मधुसूदन यादव को कमल, कांग्रेस के निखिल द्विवेदी को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के शमसुल आलम को हाथी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के महेन्द्र लाल जंघेल को छड़ी, शिव सेना के माखन यादव को तीर-कमान, निर्दलीय दीपा लव रामटेके को लैपटॉप, केवल रजक को चक्की, राजेश गुप्ता (चम्पू) को सीटी, राकेश कुमार ठाकुर को बाँसुरी एवं संदीप शुक्ले को सीसीटीवी कैमरा प्रतीक आबंटित किया गया है।
नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत वार्ड क्र. 1 के पार्षद पद के लिए भाजपा के खेमलाल साहू को कमल, कांग्रेस के राजा तिवारी को हाथ एवं निर्दलीय कमल मिश्रा को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 2 के पार्षद पद के लिए आम आदमी पार्टी के रवि कुमार देवांगन को झाडू, भाजपा सावन कुमार वर्मा को कमल, कांग्रेस के सुरेन्द्र देवांगन को हाथ एवं निर्दलीय शालिनी मानिकपुरी को बल्ला, वार्ड क्र. 3 के पार्षद पद के लिए भाजपा के कमलेश कुमार बंधे को कमल एवं कांग्रेस के शैलेश ठावरे को हाथ, वार्ड क्र. 4 के पार्षद पद के लिए भाजपा के श्यामा सुखदेवे को कमल, कांग्रेस के सुनील रामटेके को हाथ, निर्दलीय बैनाबाई टुरहाटे को बल्ला एवं निर्दलीय राजूराम टंडन को आरी, वार्ड क्र. 5 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की सरोज यादव को हाथ, भाजपा की श्रुति लोकेश जैन को कमल, निर्दलीय कल्पना रविन्द्र ठाकुर को सिलाई की मशीन एवं पार्वती निषाद को ब्लैक बोर्ड, वार्ड क्र. 6 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के देवेश वैष्णव को हाथ, भाजपा के कन्हैया (सुनील) साहू को कमल एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के महेन्द्र लाल जंघेल को चिमटा, वार्ड क्र. 7 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के रितिका मधुकर बंजारी को हाथ, भाजपा के तृप्ति (मन्टू) को कमल एवं निर्दलीय सरला मेश्राम को कैमरा, वार्ड क्र. 8 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के किशन सिन्हा को हाथ एवं भाजपा के मनोहर यादव को कमल, वार्ड क्र. 9 के पार्षद पद के लिए भाजपा की अपूर्वा समीर श्रीवास्तव को कमल, कांग्रेस की कुसुम रूपेश दुबे को हाथ, आम आदमी पार्टी की प्रियंका वर्मा को झाडू एवं निर्दलीय सुधा कश्यप को हांडी, वार्ड क्र. 10 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के अमर झा को हाथ, आम आदमी पार्टी के मंगल सिंह राजपूत को झाडू, बहुजन समाज पार्टी के प्रहलाद फुले को हाथी, भाजपा के शिव वर्मा को कमल एवं निर्दलीय समीर खान को बल्ला, वार्ड क्र. 11 के पार्षद पद के लिए भाजपा के अनिल गजभिये को कमल, कांग्रेस के छोटेलाल रामटेके को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के नरेन्द्र उके को हाथी, आम आदमी पार्टी के राजेन्द्र (बबलू) सोनी को झाडू एवं निर्दलीय सिद्धार्थ डोंगरे को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 12 के पार्षद पद के लिए बहुजन समाज पार्टी के दीपक लाल खापर्डे को हाथी, भाजपा के संदीप बघेल को कमल, आम आदमी पार्टी के अभ्यर्थी विद्या तिरपुड़े को झाडू, कांग्रेस के विशाल गढ़े को हाथ एवं निर्दलीय शशांक डोंगरे को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 13 के पार्षद पद के लिए भाजपा के डॉ. अरविन्द सिन्हा को कमल एवं कांग्रेस के हफीज खान को हाथ प्रतीक आबंटित किया गया है।
इसी तरह वार्ड क्र. 14 के पार्षद पद के लिए भाजपा के मुकेश चौबे को कमल एवं कांग्रेस के सतीश मसीह को हाथ, वार्ड क्र. 15 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के अंशुका बहेकर को हाथ, भाजपा के प्रमोद कुमार झंझाडे को कमल, निर्दलीय मोनिका रजक (भोला) को बल्ला एवं विनोद रजक को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 16 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के अभ्यर्थी कर्तव्य देवांगन को हाथ, भाजपा के टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा को कमल, बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी उदित्य हरिहारनो को हाथी, निर्दलीय दुर्गेश कुमार देवांगन को बल्ला एवं प्रकाश साहू को बैटरी टार्च, वार्ड क्र. 17 के पार्षद पद के लिए भाजपा के अभ्यर्थी किशुन यदु को कमल, कांग्रेस के संतोष पिल्ले को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के शमसुल आलम को हाथी एवं निर्दलीय संजय शंकर मोरे को बल्ला, वार्ड क्र. 18 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की ममता गजभिये को हाथ, भाजपा की रश्मि लोधी को कमल, बहुजन समाज पार्टी की रूखमनी साहू को हाथी, निर्दलीय जमुना देवी साहू को टेलीफोन एवं संगीता देवांगन को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 19 के पार्षद पद के लिए भाजपा के रेखा पारख को कमल, कांग्रेस की संगीता साहू को हाथ, निर्दलीय डामेश्वरी शैलेन्द्र यादव को बैटरी टार्च एवं उषा द्विवेदी को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र.20 के पार्षद पद के लिए भाजपा के कुलेश्वर धु्रव को कमल, कांग्रेस के राजेन्द्र कुमार नेताम को हाथ एवं शिवसेना के अभ्यर्थी पूरन मंडावी को तीर-कमान, वार्ड क्र. 21 के पार्षद पद के लिए भाजपा की बीना मुकेश धु्रव को कमल एवं कांग्रेस की डोमेश्वरी मानिकराम कोमरे को हाथ, वार्ड क्र. 22 के पार्षद पद के लिए भाजपा की प्रियंका पंकज कुरंजेकर को कमल, कांग्रेस की सुनीता अशोक फडनवीस को हाथ एवं निर्दलीय विधया उपाध्याय को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 23 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के महेश कुमार यादव को हाथ, भाजपा के राजा माखीजा को कमल, बहुजन समाज पार्टी के वासुदेव मेश्राम को हाथी एवं निर्दलीय वीएम मैथ्यु को कम्प्यूटर, वार्ड क्र. 24 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के कुलबीर सिंह छाबड़ा को हाथ, भाजपा के शैंकी बग्गा को कमल, शिवसेना के माखन यादव को तीर-कमान एवं निर्दलीय रिजवान जमाल को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 25 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की सरिता जितेन्द्र शर्मा को हाथ, भाजपा की वर्षा शरद सिन्हा को कमल एवं निर्दलीय प्रीति जैन को अलमारी, वार्ड क्र. 26 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की अभ्यर्थी देवकी गणेश यादव को हाथ, भाजपा की झमित नदान सेन को कमल, निर्दलीय अंजनी सिन्हा को वायलिन एवं निर्दलीय श्यामबती सिन्हा को हाथ गाड़ी प्रतीक आबंटित किया गया है।
इधर वार्ड क्र. 27 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की प्रज्ञा पंकज गुप्ता को हाथ, भाजपा के राजेश जैन रानू को कमल, निर्दलीय चित्रा महिलांगे को सिलाई की मशीन, जितेन्द्र सिमनकर को ब्लैक-बोर्ड एवं युसुफ भाई को आरी, वार्ड क्र. 28 के पार्षद पद के लिए भाजपा की अरूण दामले को कमल, कांग्रेस की मोहनी हरि सिन्हा को हाथ, निर्दलीय रामूलाल सोनकर को बिस्कुट एवं शरद कुशवाहा को टेलीफोन, वार्ड क्र. 29 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की न्यामत हुसैन हुददा को हाथ, भाजपा की वर्षा दिलीप ठक्कर को कमल एवं निर्दलीय साहिना बेगम कुरैशी को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 30 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के अभ्यर्थी शकील रिजवी को हाथ एवं भाजपा के शेखर लश्करे को कमल, वार्ड क्र. 31 के पार्षद पद के लिए भाजपा की रीना ओमप्रकाश सिन्हा को कमल एवं कांग्रेस की सीमा चौरसिया को हाथ, वार्ड क्र. 32 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की ढालेश्वरी मनीष साहू को हाथ एवं भाजपा की गिरजा संतोष निर्मलकर को कमल, वार्ड क्र. 33 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की दुलारीबाई साहू को हाथ, भाजपा के संतोष कुमार साहू को कमल, निर्दलीय शकूर चौहान को सिलाई की मशीन एवं सुनीता सिन्हा को बल्ला, वार्ड क्र. 34 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की मोहनीबाई युवराज ढीरहेर को हाथ, भाजपा की रेवती साहू को कमल एवं निर्दलीय कांता सादानी को बैटरी टार्च, वार्ड क्र. 35 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के भागचंद साहू को हाथ एवं भाजपा के डीलेश्वर प्रसाद साहू को कमल, वार्ड क्र. 36 के पार्षद पद के लिए भाजपा की चन्द्रिका साहू को कमल, कांग्रेस के गोपीराम रजक को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के सागर रामटेके को हाथी, निर्दलीय कमलेश नाई/कुंवर सिंह नाई को ब्लैक बोर्ड एवं लक्ष्मीनाथ सोनकर को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 37 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस से अंकेश बाफना को हाथ, भाजपा के जैनम बैद को कमल, निर्दलीय आशीष गांधी को सिलाई की मशीन, महेन्द्र बहादुर सिंह बाबा को बल्ला एवं नरेश जैन को आरी, वार्ड क्र. 38 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की मधुबाला श्रीवास्तव को हाथ एवं भाजपा की मणी भास्कर गुप्ता को कमल, वार्ड क्र. 39 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की दुर्गा देवांगन को हाथ, आम आदमी पार्टी के पवन कुमार पटवा को झाडू, भाजपा के रवि सिन्हा को कमल, शिवसेना के विष्णुराम धीवर को तीर-कमान, निर्दलीय ललीत जैन-उर्फ चन्दु को टेलीफोन, राजेश गुप्ता (चम्पू) को मोतियों का हार एवं विक्की ढ़ीमर को बल्ला प्रतीक आबंटित किया गया है।
वार्ड क्र. 40 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस की अनुसुईया गेंडरे को हाथ, भाजपा की केवरा विजय राय को कमल एवं निर्दलीय अंजू बंजारे को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 41 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के दीपक कुमार सिन्हा को हाथ, भाजपा के सतीश कुमार साहू को कमल, निर्दलीय देवेन्द्र कुमार देवांगन को बल्ला, दिलीप सिन्हा को टेलीफोन, रमेश यादव को ब्लैक बोर्ड, वार्ड क्र. 42 के पार्षद पद के लिए भाजपा की अमृता मोहन सिन्हा को कमल, कांग्रेस की किर्ती साहू को हाथ, वार्ड क्र. 43 के पार्षद पद के लिए भाजपा की खेमिनबाई यादव को कमल, कांग्रेस की ममता जायसवाल को हाथ, वार्ड क्र. 44 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के हरिशंकर नेताम को हाथ, भाजपा के सेवकराम उइके को कमल, वार्ड क्र. 45 के पार्षद पद के लिए भाजपा के डुरेन्द्र साहू को कमल, कांग्रेस के लेनिन कसार को हाथ, शिवसेना पार्टी की प्रभा धनकर को तीर कमान, वार्ड क्र. 46 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के हरिनारायण पप्पू धकेता को हाथ, भाजपा के हेमन्त यादव को कमल, निर्दलीय अरूण दास मानिकपुरी को ब्लैक बोर्ड, वार्ड क्र. 47 के पार्षद पद के लिए भाजपा के आलोक श्रोती को कमल, कांग्रेस के अवधेश प्रजापति को हाथ, निर्दलीय कीर्ति राजेश गुप्ता को हांडी, वार्ड क्र. 48 के पार्षद पद के लिए भाजपा के अरूण साहू को कमल, कांग्रेस के भगवान दास सोनकर को हाथ, निर्दलीय पुष्पेन्द्र कुमार सोनकर को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 49 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस के ज्ञानेन्द्र चन्द्राकर को हाथ, भाजपा के शिव निषाद को कमल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के संजय कुमार रजक को बाल और हंसिया, निर्दलीय देवेन्द्र कुमार को सिलाई की मशीन, वार्ड क्र. 50 के पार्षद पद के लिए भाजपा के अरूण कुमार देवांगन को कमल, कांग्रेस के मुकेश कुमार साहू को हाथ, निर्दलीय डुरेन्द्र वैष्णव को बल्ला, निर्दलीय परमानंद साहू को सिलाई की मशीन तथा वार्ड क्र. 51 के पार्षद पद के लिए भाजपा के चन्द्रकृत साहू को कमल, आम आदमी पार्टी के पेशरूराम निषाद को झाडू व कांग्रेस के रूपेश साहू को हाथ प्रतीक आबंटित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी की मंडल, जिला एवं संभाग चयन समिति की अनुशंसा एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव की सहमति से भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने जिला पंचायत के शेष तीन क्षेत्रों के लिए पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा की।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार जारी 10 क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा के पश्चात क्षेत्र क्रमांक 05 अर्जुनी अनारक्षित महिला के लिए इन्दुमती साहू, क्षेत्र क्र. 08 बेलगांव अनारक्षित महिला किरण साहू एवं क्षेत्र क्रमांक 09 राका अनारक्षित मुक्त के लिए प्रशांत कोड़ापे को पार्टी प्रत्याशी के रूप में अधिकृत किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी। शहर के बजरंगपुर नवागांव वार्ड में धान बेचकर लौट रही एक महिला से लूटपाट का मामला सामने आने के बाद आरोपियों का अब तक सुराग नहीं मिला है। घटना दो दिन पुरानी है।
बुधवार दोपहर को महिला तुमड़ीबोड़ सहकारी बैंक से रकम निकालकर लौट रही थी। उस दौरान बाईक में सवार दो युवकों ने छीनाझपटी की और मौके से फरार हो गए। चिखली पुलिस चौकी में घटना को लेकर अपराध दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुकुलदैहान की रहने वाली गौतहरिनबाई धान बिक्री के बाद रकम निकालने के लिए तुमड़ीबोड़ स्थित सहकारी बैंक पहुंची थी। बुधवार को रकम लेकर वह जब बस से राजनांदगांव पहुंची और शहर के भदौरिया चौक से सुकुलदैहान जाने ई-रिक्शा में सवार हुई। इसी बीच नवागांव के पास दो बाइक सवार पीछा करते हुए पहुंचे। महिला के हाथ में रूपए से भरे बैग को छीन लिया और फरार हो गए।
इस संबंध में चिखली चौकी प्रभारी संजय बरेठ ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि वारदात के बाद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। फिलहाल ठोस सुराग नहीं है। महिला के बताए हुलिये के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि महिला ने रकम निकालने के बाद कई लोगों से रुपए की गिनती कराई। ऐसा अंदेशा है कि आरोपियों की महिला पर नजर जम गई और मौका देखकर घटना को अंजाम दिया।
पुलिस को शक है कि आरोपियों ने लूटपाट से पहले महिला की रेकी की। पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है।
राजनांदगांव, 31 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत नगर पालिक निगम राजनांदगांव, नगर पालिक परिषद डोंगरगढ़ तथा नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया एवं लालबहादुर नगर में सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य में संलन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत प्रथम चक्र में 1 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से दल क्रमांक 1 से 71 तक के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगांव तथा दल क्रमांक 72 से 155 तक व रिजर्व का प्रशिक्षण पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगढ़ में रखा गया है। इसी तरह द्वितीय चक्र प्रशिक्षण में 6 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से दल क्रमांक 1 से 90 तक के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 का तथा दोपहर 2 बजे से दल क्रमांक 91 से 155 तक व रिजर्व का प्रशिक्षण पीएमश्री सर्वेश्वरदास स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में रखा गया है। इसी तरह नगर पालिक परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत 1 फरवरी 2025 को प्रथम चक्र में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 एवं 6 फरवरी 2025 को द्वितीय चक्र में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 को सुबह 10 बजे से पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगढ़ में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत प्रथम चक्र में 1 फरवरी 2025 को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 एवं 6 फरवरी 2025 को द्वितीय चक्र में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 को सुबह 10 बजे से पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगांव, नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत 1 फरवरी 2025 को प्रथम चक्र में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 एवं 6 फरवरी 2025 को द्वितीय चक्र में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 को सुबह 10 बजे से पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरिया, नगर पंचायत लालबहादुर नगर अंतर्गत 1 फरवरी 2025 को प्रथम चक्र में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 एवं 6 फरवरी 2025 को द्वितीय चक्र में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 को सुबह 10 बजे से पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगढ़ में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
पार्षद चुनाव में व्यस्त होने के कारण संगठन से वैकल्पिक व्यवस्था की रखी मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने नगरीय निकाय चुनाव तक कार्यवाहक शहर अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को एक पत्र लिखा है।
छाबड़ा ने निकाय चुनाव संपन्न होने तक दौलत सिंह चंदेल को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त करने की सिफारिश की है। छाबड़ा ने पार्षद चुनाव में व्यस्त रहने का हवाला देकर कार्यवाहक अध्यक्ष बनाने के लिए प्रदेश नेतृत्व से आग्रह किया है। छाबड़ा वार्ड नं.24 से कांग्रेस से पार्षद पद के प्रत्याशी है।
उन्होंने पत्र में पूर्व में भी निकाय चुनाव लडऩे के दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष बनाने की जानकारी दी। छाबड़ा 6वीं बार वार्ड चुनाव लड़ रहे हैं।
शहर अध्यक्ष और पार्षद चुनाव की दोहरी जिम्मेदारी होने के कारण छाबड़ा को सांगठनिक कामकाज में दिक्कतें खड़ी हो रही है। ऐसे में उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चंदेल को निकाय चुनाव तक कार्यवाहक अध्यक्ष बनाने की प्रदेश नेतृत्व से मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने नशा मुक्ति की शपथ लिया। अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले ने जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाया। शपथ लिया गया कि मुझे ज्ञात है कि नशापान से मानसिक असंतुलन की स्थिति बनती है और आत्मविश्वास कम हो जाता है। नशापान से कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है तथा व्यक्ति भ्रमित हो जाता है। जिससे जीवन में भटकाव की स्थिति निर्मित होती है। नशापान से शारीरिक एवं मानसिक गंभीर व्याधियां होती है। जिससे असमय मृत्यु हो सकती है। नशापान से सामाजिक प्रतिष्ठा कम होती है तथा समाज से प्राय: अपेक्षा मिलती है। जिससे जीवन कष्टप्रद हो जाता है। नशापान से पारिवारिक सुख एवं समृद्धि का अंत होता है। जिससे मनुष्य विचलित होकर संकटमय जीवन व्यतीत करता है। नशापान से वातावरण प्रदूषित होता है। जिससे हमारे परिवार के बच्चे अधिक प्रभावित होते हैं, जो सभ्य समाज के लिए लज्जाजनक है। नशापान उच्च स्तरीय जीवन शैली का प्रतीक नहीं है। अपितु अज्ञानता में लिया गया निर्णय है। संकल्प लिया गया कि नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने, अपने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने, अपने परिवार में हर्षोल्लास रखने, तन, मन, धन को सुदृढ़ बनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी वर्ग के व्यक्तियों में नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कर यथा संभव नशा पीडि़तों से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें नशामुक्ति के लिए प्रेरित करूंगा तथा मैं आजीवन नशामुक्त रहूंगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी। रॉयल किड्स कान्वेंट में सांसद संतोष पांडे ने बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
सांसद पांडे ने शाला की प्रशंसा करते कहा कि रॉयल किड्स कान्वेंट शिक्षा, संस्कार और खेल के क्षेत्र में अग्रणी है। प्रबंधक संजय बहादुर सिंह मानवीयता के धनी हैं। वहीं प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल को वर्षों का शैक्षणिक अनुभव है और सदैव बच्चों के लिए तत्पर लगे रहते हैं। यहां के पूर्व छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़े-बड़े पद में आसीन हैं। आप लोगों को भी इन्हीं की तरह अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने व अपने सपनों को पूरा करने जुनून से काम करना होगा, जो लोग अपने जुनून नहीं खोते हैं। वहीं अपने लक्ष्यों को हासिल कर आगे बढ़ते हैं । बच्चों ने मंत्र मुग्ध होकर उनकी बातों को श्रवण किया। इसी कड़ी में राजकुमार लाल शंकर बहादुर सिंह के प्रभावशाली व्यक्तित्व की प्रशंसा करते उन्होंने कहा कि डाक विभाग द्वारा उनके नाम का टिकट जारी करना उनके विराट व्यक्तित्व का परिचायक है।
इस अवसर पर शाला की अध्यक्ष डॉ. सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रशासक संजय बहादुर सिंह, मनीषा सिंह, बोर्ड मेंबर टीएस बग्गा, सावंत बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, सीबीएसई प्राचार्य एकता खंडेलवाल, सीजी बोर्ड प्राचार्य सुषमा शुक्ला, उपप्राचार्य ममता मिश्रा, बरसर आईके वैष्णव, एचएम सरिता सिंह, एक्टिविटी कल्चरल इंचार्ज अपर्णा वर्मा एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सांसद को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सांसद का समर्थन और प्रोत्साहन बच्चों के भविष्य को आकार देने में बहुत महत्वपूर्ण है।
राजनांदगांव, 31 जनवरी। जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दरमियान शपथ पत्र एवं अदेय प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है। इसके साथ ही निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दौरान प्रारूप 4 घ नाम निर्देशन पत्र, प्रारूप 4 घ, 01, अभ्यर्थी द्वारा दिए जाने वाला शपथ पत्र नोटरी किया हुआ, दो रंगीन फोटोग्राफ वर्तमान समय का, निक्षेप राशि की पावती, प्रारूप 09 निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति, हस्ताक्षर का नमूना एवं परिशिष्ट 01, अदेय प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है।
जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे इन दस्तावेजों के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करेंगे। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 03 फरवरी निर्धारित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी। राजनांदगांव जनपद सदस्य पद के लिए रोशनी योगेन्द्र वैष्णव ने अपने समर्थकों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन फार्म जमा किया।
वहीं क्षेत्र क्र. 7 से उमा वर्मा, क्षेत्र क्र. 12 मोहहीश धनकर, क्षेत्र क्र. 13 सुमन उइके, क्षेत्र क्र. 17 ललिता डोमार साहू, क्षेत्र क्र. 18 रोशनी वैष्णव,क्षेत्र क्र. 19 रोहित चंदाकर, क्षेत्र क्र. 20 पायल पार्वती साहू, क्षेत्र क्र. 22 आरती चेलक, क्षेत्र क्र. 25 खिलेश्वरी साहू ने भी अपना नामांकन जमा किया।
इस दौरान युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, मधुबाला अंगेशवर देशमुख, जनक साहू, दिलीप वर्मा, रामलाल साहू, चैन साहू, सचिन साहू, देवेन्द्र साहू, तुकज साहू, चंपा चंदाकर, हेमंत साहू, लखन साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, तेजेन्द्र वैष्णव, डामन वैष्णव, दिल्लू साहू, लिखन केशव हिरवानी, ओमप्रकाश साहू सहित अन्य लोग शामिल थे।