राजनांदगांव

डेढ़ साल में छत्तीसगढ़ बना अपराधियों का गढ़ - बैज
04-Jul-2025 4:26 PM
डेढ़ साल में छत्तीसगढ़ बना अपराधियों का गढ़ - बैज

अन्याय के खिलाफ 7 को रायपुर में कांग्रेस की संविधान जनसभा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 4 जुलाई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजनंादगांव समेत समूचे राज्य में अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर साय सरकार पर निशाना साधा।  
आगामी 7 जुलाई को रायपुर में आयोजित संविधान जनसभा की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा के संरक्षण में अवैध शराब बिक्री, चोरी, डकैती, हत्याएं जैसी संगीन घटनाएं  हो रही है। वहीं किसानों की स्थिति भी दयनीय है। किसान बीज और खाद की कमी से जूझ रहे हैं। इसके अलावा शराबखोरी को बढ़ावा देने के चलते भी राज्य सरकार पर उन्होंने कई तरह के आरोप लगाए। बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ की माता-बहनों के मन में असुरक्षा की भावना पनप रही है। इसके पीछे राज्य सरकार की नाकामी है। कानून व्यवस्था को अपराधी पैरों तले रौंद रहे हैं। स्थानीय सतनाम भवन में आयोजित बैठक में  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि साय सरकार का अपराधियों पर नियंत्रण नहीं है। माफिया दिनदहाड़े गोली चलाकर अपने आतंक का प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि साय सरकार ने सिर्फ छत्तीसगढ़ की जनता को डेढ़ साल में जुमलेबाजी के जरिये भ्रमित किया है। अब जनता समझ रही है कि युवाओं को नौकरी देने के वादे भी भाजपा की सत्ता हासिल करने की एक चाल थी। इस बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की मौजूदगी में आयोजित होने वाली जनसभा को लेकर बैज ने सभी क्षेत्रीय नेताओं और विधायकों  को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। बैज ने बैठक में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने पर जोर दिया। उन्होंने इस बात के लिए भी आगाह किया है कि जनसभा को असफल बनाने की सरकार कोशिश कर सकती है। ऐसे में सभी को एकजुट होकर काम करना होगा।

बैज ने कहा कि राज्य सरकार की नाकामियों को लेकर जनसभा में आवाज बुलंद की जाएगी, ताकि प्रदेश की जनता और युवा, किसान, मजदूर तक सरकार के कोरे वादों की जानकारी पहुंचे। इससे पहले शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने स्वागत भाषण में स्थानीय संगठन की तैयारी को लेकर जानकारी दी। बैठक में राजनंादगांव विधानसभा प्रभारी इरफान खान, खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, शाहिद भाई, श्रीकिशन खंडेलवाल, धनेश पाटिला, रूपेश दुबे, कमलजीत सिंह पिंटू, महेन्द्र यादव, छन्नी साहू, पीसीसी सचिव प्रवीण मेश्राम, दिनेश शर्मा, रमेश डाकलिया, सूर्यकांत जैन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट