राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 4 जुलाई। नाबालिग को शादी का आश्वासन देकर लगातार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को चिचोला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीडि़ता 5 माह का गर्भ ठहरने व तबियत बिगडऩे से हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार चिचोला क्षेत्र की रहने वाली प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया था उसकी 12 वर्षीय पुत्री के साथ आकाश सोलंकी नामक युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। जिसके कारण प्रार्थिया की पुत्री 5 माह की गर्भवती हो गई थी। जिसका तबियत खराब होने पर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सक द्वारा बताया गया कि पेट में जो बच्चा है, वह खत्म हो गया है। डॉक्टर द्वारा ईलाज कर मृत बच्चे को बाहर निकाला गया।
प्रार्थिया के रिपोर्ट पर पुलिस चौकी चिचोला थाना छुरिया अपराध धारा 64(2)(ड) बीएनएस, धारा 4, 6 पाक्सो एक्ट का घटित करना पाए जाने से अपराध क्रमांक 134/2025 कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की तत्काल गिरफ्तार करने के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त होने पर 3 जुलाई को आरोपी को उसके घर के पास घेराबंदी कर पकडक़र गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय डंोगरगढ़ के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।