राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव, 3 जुलाई। नगर निगम द्वारा वार्डों में विकास कार्य कराने की कड़ी में बुधवार को वार्ड नं. 7 के रामनगर तथा वार्ड नं. 24 के दीवानपारा में अधोसंरचना मद अंतर्गत 10-10 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रिटींग रोड एवं नाली निर्माण के लिए दोनों वार्ड में अलग-अलग आयोजित कार्यक्रम में महापौर मधुसूदन यादव ने पूजा-अर्चना कर विधिवत भूमिपूजन किया। वार्ड नं. 24 में आयोजित कार्यक्रम में वार्ड पार्षद शैकी बग्गा समेत राजा माखीजा, रवि सिन्हा, विजय राय, सौरभ ोिसंह राजपूत व शिवम यादव तथा वार्ड नं. 7 में पार्षद तृप्ती पात्रे समेत सुमीत भाटिया, शांति पात्रे शामिल थे।
श्री यादव ने कहा कि वार्डों में विकास कार्य कराने विधायक डॉ. रमन सिंह तथा सांसद संतोष पाण्डे की अनुशंसा पर शासन द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत वार्डों के लिए राशि स्वीकृत किए। जिससे पार्षदों की सहमति से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज रामनगर एवं दीवानपारा में सीमेंट रोड एवं नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है। इस अवसर पर उप अभियंता सुषमा साहू व मोनेन्द्र सिंह साठिया सहित वार्डवासी उपस्थित थे।