छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 जुलाई। नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने गुरुवार को पालिका सभागार में सभी सरकारी स्कूलों के प्रभारियों के साथ बैठक आहूत कर आवश्यक जानकारी जुटाई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष के अलावा पार्षदगण भी उपस्थित थे। जिसमे उन्होंने स्कूल प्रभारियों से वर्तमान में उनके स्कूल की दर्ज संख्या, कमरों की उपलब्धता, शिक्षकों की उपलब्धता सहित वहां की मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की। वही आने वाले समय में समस्याओं के निराकरण हेतु नगर पालिका अध्यक्ष ने पालिका के उपयंत्री को तत्काल स्कूलों का निरीक्षण कर प्रस्ताव बनाकर देने की बात कही।
पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहाकि शिक्षा हम सभी के लिए अत्यंत जरुरी है और उनसे भी ज्यादा जरुरी उन तमाम मुलभुत सुविधाओं का होना है जो शिक्षा केन्द्रो में होना चाहिए।
बैठक में नगर के अंदर संचालित हो रही सभी शासकीय स्कूलों की वास्तविक स्थिति को समझकर वहां पर भी बेहतरी के लिए क्या अच्छा कर सकते है, इन मुद्दों पर चर्चा हुई है। साथ ही साथ राज्य सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में जो योजनाएं लागु की गई है वह बराबर सही ढंग से संचालित जो रही है इसकी जानकारी ली गई है।
उन्होंने कहाकि शासकीय विद्यालयों के विकास व कायाकल्प के लिए पालिका प्रशासन व उनकी टीम हर संभव मदद करेंगी। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, सभापति श्रीमती जुगा बाई गिलहरे, अनूप खरे, हेमंत साहनी, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन साहू, फागू राम देवांगन सहित सभी शासकीय स्कूलों के शिक्षक गण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 जुलाई। फिंगेश्वर पुलिस का मानवता वाला चेहरा सामने आया है। अपाहिज व असहाय व्यक्ति के निधन होने पर उनका दाह संस्कार किया है। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर के द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को आम जनता का हर संभव सहयोग व मित्रतापूर्ण व्यवहार कर एवं जरूरतमंदों की हर सुख दुख में साथ देकर सहयोग कर पुलिस की आम जनता के बीच एक अच्छी छवि बनाने की दिशा में निर्देशित किया गया था।
इसी कड़ी में 14 जुलाई को थाना फिंगेश्वर पुलिस के द्वारा अपाहिज व असहाय व्यक्ति शिवकुमार (55) जिसका कोई परिवार नहीं होने से पिछले कई वर्षो से फिंगेश्वर में भीख मांग कर व टिकरापारा के सांस्कृतिक मंच में रहकर जीवन यापन कर रहा था। वह पिछले कई दिनों से बीमारी से ग्रसित होने से व उचित इलाज नहीं हो पाने से आकस्मिक निधन हो गया था।
जिसकी सूचना थाना फिंगेश्वर को मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर मृतक का श्मशान घाट ले जाकर विधि पूर्वक दाह संस्कार किया गया। मृतक के दाह संस्कार क्रिया में निरीक्षक सुशील मलिक, प्रधान आरक्षक नेमीचंद पटेल, आरक्षक कृतेश प्रजापति, मनोज निषाद, नंद कुमार ध्रुव, सैनिक राकेश साहू, रोहित साहू की सराहनीय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 जुलाई। राजिम में महानदी किनारे नहाने और लकड़ी पकडऩे के दौरान गुरुवार को दो युवक धार में बह गए थे। इनमें एक की लाश एनीकट से 500 मीटर की दूरी पर मिली है। युवक की पहचान धरम निषाद (28) के रूप में हुई है, वहीं दूसरे की तलाश में एनडीआरएफ और गोताखोर लगे हुए है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिला के राजिम से लगे पितईबंद एनीकट में गुरुवार सुबह को नहाने और लकड़ी पकडऩे गए सात युवक पानी की तेज धार में बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन बचाव कार्य में जुट गई।
पुलिस एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक व राजिम टीआई के मौजूदगी में एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची। टीम द्वारा 4 लोगों को तुरंत सुरक्षित बचा लिया गया था, जबकि एनीकट में फंसे एक युवक का कई घंटों की जद्दोजहद के बाद बचाया गया, वहीं दो युवक की तलाश जारी था, लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार की तडक़े सुबह टीम फिर से बचाव कार्य में जुट गई, तभी सुबह 5 बजे एक युवक की लाश एनीकट से 500 मीटर दूर नदी के किनारे मिली। युवक की पहचान धरम निषाद के रूप में की गई, जबकि दूसरा युवक देवनाथ सोनवानी की तलाश समाचार लिखे जाने शुक्रवार दोपहर 1 बजे तक जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 जुलाई। राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी से गोबरा नवापारा की महिलाओं में जबर्दस्त उत्साह दृष्टिगोचर हो रहा है। अजा और अजजा मोर्चा की महिलायें मुर्मू के पक्ष में मतदान करने के लिए विधायकों व सांसदों के नाम ज्ञापन बनाकर हस्ताक्षर अभियान चला रही है। उन्होंने 12 जुलाई को नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष दयालु राम गाड़ा के निवास में जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज एवं उनके साथ पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, जिला मंत्री परदेसी राम साहू, मंडल महामंत्री नवल साहू, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, रेशम हुंदल, हितेशमंडाई एवं ईश्वरी देवांगन को अपने अभियान से अवगत कराया।
महिलाओं ने क्षेत्रीय सांसद सुनील सोनी द्वारा श्रीमती मुर्मू को अपना समर्थन देने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू को ज्ञापन सौंपकर उनसे भी श्रीमती मुर्मू को अपना समर्थन देने का अनुरोध करेंगें। नगर की प्रभा बांसवार, उमा कंसारी, नंदनी बाई, बुंदा बाई, पूनम बाई, ऊषा बाई, आरती बाई, मीना बाई, पुष्पा बाई, सुलोचना बाई, बीना बाई, बसंती बाई,,ताराचद, पहलाद, सोहन लाल, पिटु, गणेश, उमिश्रा बाई, भूरी बाई, कुंती बाई आदि इस अभियान में सक्रियता से जुटी है तथा घर घर जाकर लोगों से हस्ताक्षर करा रही है। श्री बजाज ने महिलाओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।
महिला लाभार्थी सम्मेलन में महिलाओं का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 जुलाई। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गोबरा नवापारा के वार्ड 3 में आयोजित महिला लाभार्थी सम्मेलन में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल मील का पत्थर साबित हो रहा है।
मोदी युग की नारी सशक्त भारत सशक्त भारत की पहचान है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सतत प्रयास किया जा रहा है। उनके आर्थिक स्वावलंबन के लिए केंद्र सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। श्री बजाज ने आयुष्मान भारत योजना, सुकन्या योजना, उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन जैसी अनेक योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं से महिलाओं को काफी राहत मिल रही है।
श्री बजाज ने पार्षद में मयाराम साहू के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी जागरूकता एवं सक्रियता से वार्ड नंबर 3 का विकास तेजी से हो रहा है। सम्मेलन में उपस्थित सभी महिला लाभार्थियों एवं महिला मानस मंडली के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। साथ ही साथ लाभार्थियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, जिला मंत्री परदेशी राम साहू, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष दयालु राम गाड़ा, क्रांति कुमार शर्मा, पार्षद मयाराम साहू, बाबी चावला, संजय साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, हर्षा कंसारी, नवल साहू, रेशम हुंदल, हितेश मंडाई, ईश्वरी देवांगन एवं हेमलाल पटेल आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव में जनजातीय समाज को सर्वोच्च सम्मान मिलने जा रहा है। देश के सर्वोच्च पद, राष्ट्रपति पद के लिए जनजातीय वर्ग से द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है। देश के आज़ादी के 75 वर्ष बस ऐसा स्वर्णिम अवसर आया है जब जनजातीय समाज से प्रतिनिधित्व के लिए आगे लाया गया है। उक्त बातें भाजपा के पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी एवं बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी ने बुधवार को न्यू सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।
उन्होंने कहा की द्रौपदी मुर्मू जनजातीय समाज की अस्मिता की आवाज है। उनके राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने से सर्वसमाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है कि समाज के अंतिम व्यक्ति के सेवाभाव की प्रतीक मुर्मू राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर चुनावी समर में है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दूरगामी फैसले का जनजाति गौरव समाज की ओर से स्वागत करते है।
छत्तीसगढ़ राज्य में 32 प्रतिशत जनजाति समुदाय की आबादी है, इसलिए भी हमारे लिए यह पल सदैव स्मरणीय होगा कि देश की सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था के प्रमुख के रूप में वह समाज से प्रतिनिधि करने वाली पहली जनजाति महिला होंगी। देश की आजादी के बाद यह पहली बार इस तरह का फैसला लिया गया है कि जनजाति समुदाय की प्रतिनिधित्व करने वाली द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी बनाई गई है।
उन्होंने कहा की द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राज्यपाल भी रही हैं। उनका कार्यकाल अनुकरणीय व प्रेरणादायी रहा है। वे संथाल जनजाति का प्रतिनिधित्व करती है। इसके साथ ही उड़ीसा प्रदेश सरकार में मंत्री व संगठन के कई दायित्वों में कार्य करते हुए वे समग्र समाज के हित के लिए सदैव कार्य करती रही हैं। आजादी के इतने वर्षों के बाद भी जनजाति समाज उपेक्षित रहा है जिन्हें समाज के मुख्यधारा में जोडऩे के लिए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग से जनजातीय मंत्रालय बनाकर समाज के विकास को नवगति दी है। उसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं।
देश के 12 करोड़ से ज्यादा जनजाति समाज की आबादी है। इस ऐतिहासिक फैसले से समाज का हर वर्ग बेहद प्रसन्न है और श्रीमती मुर्मू के राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित होने के बाद से ही समाज के हर तरफ उत्साह का वातावरण है। वे सदैव संघर्ष की राह पर चलकर सामाजिक, राजनीतिक सुचिता के लिए कार्य करती रही हैं। हम सबको विश्वास है कि वह देश की भावनाओं के अनुरूप हमेशा कार्य करती रहेंगी।
उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के सांसद, विधायकों को मुर्मू के पक्ष में मतदान कर मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्ती भूमिका निभाना चाहिए। हम अन्य दलों के विधायक, सांसदों से भी मुर्मू को समर्थन देने की अपील करते हैं।
इस अवसर पर छुरा जनपद अध्यक्ष टोकेश्वरी मांझी, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू, वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह हुंदल, मुरलीधर सिन्हा, मंडल महामंत्री धनजय नेताम भी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 जुलाई। बीती रात हाथियों के दल ने खेत में बने झोपड़ी में सो रही महिला को कुचलकर मार डाला, मामले की जानकारी लगते ही सुबह वन विभाग के अधिकारियों का दल और पुलिस प्रशासन घटना स्थल पहुंच कर जांच में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद वन मंडल अंतर्गत मैनपुर वन परिक्षेत्र एवं धवलपुर वन परिक्षेत्र में पिछले 3 दिनों से हाथियों का दल पहुंचा हुआ है और किसानों के झोपडिय़ों को नुकसान पहुंचा रहा है, वन परिक्षेत्र धवलपुर अंतर्गत झापान नाला पुलिया के ऊपर कक्ष क्रमांक 867 में हाथियों के दल ने तडक़े 3 बजे के आसपास पहुंचा और हाथियों के चिंघाड़ से झोपड़ी के भीतर सो रही आदिवासी महिला लक्ष्मी बाई अपने पुत्र को देखने के लिए बाहर निकला। महिला जैसे ही झोपड़ी से बाहर निकली, हाथियों के दल ने पटक कर मार दिया। मैनपुर से महज 14 कि भी दूर नेशनल हाईवे 130 से महज 4 किलोमीटर दूर पर यह घटना घटने से भारी दहशत है।
गुरुवार 1 बजे तक खबर लिखे जाने तक वन विभाग के एसडीओ राजेंद्र सोरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम वन परिक्षेत्र अधिकारी धवलपुर एवं वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी के साथ पुलिस के प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुके है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा द्वारा लगभग दो साल के लंबे अंतराल के बाद दो दिवसीय महासभा का आयोजन महासभा भवन रायपुरा में प्रारंभ हुआ।
पिछले महीने हुए कार्यकारिणी की बैठक में इसके आयोजन के लिए प्रस्ताव पारित हुआ था और सभी की सहमति से इसके लिए रूपरेखा तय की गई थी।मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दिवस शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत जगतजननी कुलदेवी मां कन्हाई परमेश्वरी की पूजा अर्चना से हुई।
तदुपरांत कोरोना काल में दिवंगत हुए सामाजिक बंधुओं की को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही नवीन राज्य पदाधिकारियों का श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही नियमानुसार राज्यों से टीका एवं सदस्यता शुल्क जमा करने के साथ ही राज्यों से आए विभिन्ना सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई। समस्त पदाधिकारियों व राज पंचों की सहमति से नए राज के रूप में पंडरिया (मुंगेली) को शामिल किया गया।
इसके उपरांत महासभा में हुए आय-व्यय के लिए आडिट कमेटी बनाने पर चर्चा हुई एवं सर्वसम्मति से विभिन्ना राज से प्राप्त सुझाव अनुसार आडिट कमेटी का गठन किया गया। साथ ही विभिन्ना राज्यों से आए राज पदाधिकारियों, महासभा के पूर्व पदाधिकारियों एवं उपस्थित पंचों की सहमति से सामाजिक नियमावली में के संबंध में गहन विचार विमर्श कर संशोधन किया गया।
कार्यक्रम के व्दितीय दिवस कहार मित्र मंडल द्वारा समाज के एकीकरण के प्रयास की जानकारी दी गई। इसी बीच चुनाव अधिकारी एवं सहयोगी सदस्यों का मनोनयन किया गया जिसमें मनीष अवसरिया बिन्द्रावनराज को चुनाव अधिकारी एवं अजय कश्यप राजिम, विकास औसर महासमुंद व नागवंशी कांकेर राज को चुनाव के लिए सहयोगी मनोनीत किया गया।
जिन्होंने महासभा के प्रदेश पदाधिकारियों के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष नवापारा राजिम राज के भुवनलाल अवसरिया, महासचिव रायपुर राज के पुष्कर कहार व कोषाध्यक्ष के रूप में काजल कहार चुने गए।
कोषाध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन आए थे जिसमें से रूपेश भार्गव ने अपना नामांकन वापस ले लिया। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अवसरिया ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता समाज को संगठित करने के लिए समाज का एकीकरण, पश्चात विभिन्ना सामाजिक आयोजनों के लिए भवन का निर्माण के साथ ही समाज के विकास की दिशा में प्रयास करना होगा। इस दौरान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुंदन औसर, कैलाश कौशल, नवापारा राजिम से विक्रम धुम्रकेतु, अजय कश्यप, मुकेश अवसरिया, नवीन चमन, खिलावन घेवरिया, अर्जुन यमराज, मिलन धुम्रकेतु, विजय कश्यप, बिसौहा मांछल, वीरेन्द्र गौतम,महासमुंद से दीपक औसर, गौरीशंकर देवांगन, रायपुर से पूर्व महासभा उपाध्यक्ष श्रीमती रूखमणी कश्यप, मोहन सैनिक, एमन बोयर, कुरूद से सोहन कश्यप, आरंग से हेमंत सैनिक, बिन्द्रावन से भूखन, संतोष बोयर, तरेंगा से श्यामू भोई, चारामा से नंदकिशोर गौतम, दुर्ग से रामबिशाल, महासभा उपाध्यक्षा मंजू अमर भोई, राजनांदगांव से नारायण भोई, पाटन से दुर्गेश कश्यप, न्यू राजेन्द्र नगर से दिनेश कहार, अपना राज से मंदिर प्रभारी पोषण कहार, होरीलाल, सिमगा राज से गोपाल मानस, नवापारा नगर देवांगन समाज के वरिष्ठ उमाशंकर देवांगन आदि मौजूद थे।
नवापारा-राजिम, 13 जुलाई। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रदेश के दो सबसे बड़े चेहरों को जिम्मेदारी सौंपा है। जिसके लिए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने कांग्रेस हाईकमान एवं दोनों नेताओ को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में पार्टी नेतृत्व के दो सबसे बड़े चेहरों को गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिमाचल प्रदेश चुनाव में पार्टी का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को गुजरात विधानसभा चुनाव में ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी मिली है। श्री ठाकुर ने कहा कि दोनों नेताओं द्वारा गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन के साथ कांग्रेस पार्टी चुनाव में जीत हासिल करेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज प्रान्तीय कार्यालय के तत्वावधान में मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स अपनी 4 सूत्रीय मांँगों के समर्थन में 15 जुलाई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगी।
इसी क्रम में पेंशनर्स समाज तहसील ईकाई राजिम अपनी माँगों को लेकर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराने 15 जुलाई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पेंशनर्स भवन राजिम में रखा गया है। तहसील अध्यक्ष व प्रान्तीय उपाध्यक्ष बैसाखूराम साहू ने सभी पेंशनर्स साथियों को 11.30 बजे अधिकाधिक संख्या मे उपस्थित होने अपील की है। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 जुलाई। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष पद पर प्रचंड मतों से निर्वाचित होने पर लाला साहू का सर्व समाज के द्वारा सम्मान किया गया। स्थानीय आमंत्रण पैलेस राजिम में दोपहर को सर्व समाज के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सर्व समाज समाज के प्रमुखों द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष लाला साहू को साल श्रीफल एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया। विदित हो कि साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति को समाजिक हाईकोर्ट का दर्जा प्राप्त है इस समिति का कार्य क्षेत्र पूरे छत्तीसगढ़ है किंतु विशेष रूप से राजिम विधानसभा एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में इस समिति का विशेष प्रभाव है इस समिति में महासमुंद जिला धमतरी जिला गरियाबंद जिला के साथ-साथ रायपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के साहू समाज का संगठन जुड़ा हुआ है सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा छत्तीसगढ़ में साहू समाज सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है और अन्य समाज के द्वारा साहू समाज को बड़ा भाई का दर्जा दिया जाता है बड़े भाई होने के नाते हमारा साहू समाज का दायित्व है कि सर्व समाज के मान सम्मान गौरव की रक्षा करने का दायित्व है साहू समाज और सर्व समाज के लोग मिलकर हम सब सर्व समाज के अस्मिता गौरव एवं मान सम्मान का रक्षा करें पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक ने बधाई देते हुए कहा कि एक युवा नेतृत्व को समाज सेवा करने का अवसर मिला है और हम सब साहू समाज के साथ मिलकर इस क्षेत्र के विकास एवं उत्थान उन्नति तथा प्रगति में मिलकर सब कार्य करेंगे एक दूसरे समाज में जो अच्छाइयां है उसे ग्रहण कर अपने अपने समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष रामकुमार साहू ने कहा कि राजिम माता सिर्फ साहू समाज की माता नहीं वरन सर्व समाज की माता है और हम सब मिलकर राजिम माता के यस गाथा को जन जन तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे सर्व समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम सब सर्व समाज का विकास और उत्थान के लिए कार्य करेंगे युवा नेता राहुल सेन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष लाला साहू को बधाई देते हुए कहा कि एक तेजतर्रार युवा दबंग हमारे साथी को साहू समाज द्वारा बड़ा दायित्व सौंपा गया है उन्हें हम सब मिलकर सहयोग करेंगे।
और सभी समाज के लोग मिलकर कार्य करेंगे हम सब सामाजिक समरसता के भाव को लेकर आगे बढ़ेंगे किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष संजीव चंद्राकर ने कहा कि हम सब समाज के लोग आपस में सामाजिक समरसता के भाव से कार्य करेंगे और सभी समाज में समरसता बने ऐसा प्रयास होना चाहिए युवा नेता विकास तिवारी ने कहा कि भाई लाला साहू के अध्यक्ष बनने से युवाओं को आगे आने का मार्ग प्रशस्त हुआ है अन्य समाज के प्रमुखों से भी निवेदन करूंगा कि अब समाज का नेतृत्व युवाओं के हाथ में हो और युवा तेज गति से अपने अपने समाज के विकास और उन्नति में अपना योगदान देंगे जिला साहू संघ गरियाबंद के महामंत्री डॉ दिलीप साहू ने सम्मान समारोह में उपस्थित सर्व समाज के प्रमुखों का स्वागत सम्मान करते हुए कहा कि हम सब आपस में भाईचारा एकता और प्रेम बनाकर राजिम क्षेत्र के विकास और उत्थान के लिए कार्य करेंगे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डेकेस्वर ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र में साहू समाज की बहुलता है और हमारे मित्र युवा साथी को साहू समाज का नेतृत्व करने का अवसर मिला है हम सब इस युवा नेतृत्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राजिम क्षेत्र के प्रगति में एवं सर्व समाज के जरूरतमंद लोगों को सहयोग प्रदान करेंगे तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का हम सब मिलकर प्रयास करेंगे समारोह में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक समिति के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ राजेंद्र गुप्ता जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष राहुल सेन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डेकेश्वर ठाकुर जिला साहू संघ गरियाबंद के महामंत्री डॉ दिलीप साहू संयुक्त सचिव सोहन साहू किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष संजीव चंद्राकर कांग्रेसी नेता अमर ठाकुर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री विकास तिवारी युवा नेता सुनील देवांगन नंदकिशोर शर्मा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष घनश्याम साहू पार्षद अरविंद यदु उत्तम निषाद कुलेश्वर साहू वरिष्ठ नागरिक अमर सिंह राजपूत प्रमोद छल्लानी जीतू बंगानी मोहन भाई सुनील देवांगन राजेंद्र चक्रधारी संतोष ठाकुर युवा नेता रामकुमार साहू रितेश यादव सुनील देवांगन आदि शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 जुलाई। क्षेत्र में रूक-रूक बारिश होने से पैरी, सोढूर एवं महानदी सहित ईलाके के सभी छोटे बड़े नाले उफान पर है। खेत-खलिहानों में पानी भरा हुआ है। बारिश का पानी कई मार्गों में बने नालों के ऊपर से बहने लगा है, तो कई जगहों से संपर्क भी टूट चुका है।
नाले का जलस्तर बढऩे के कारण पानी नाले के उपर से चल रहा है, जिससे मार्ग काफी प्रभावित रहा। वैसे आसमान में काले बादलों का डेरा बना हुआ है। बारिश से एक तरह जन जीवन भी पूरी तरह प्रभावित हो गई है। त्रिवेणी संगम बीच स्थित श्रीकुलेश्वर महादेव मंदिर का चबुतरा पानी से घिरे होने की वजह से विहंगम नजर आ रहा है।
पं. जवाहरलाल नेहरू पुल से नदी के लम्बे-चौड़े भाग को देखने से हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। यह दृश्य लोगों को रोमांचित कर रहा है। इस सीजन का यह पहला बाढ़ का विहंगम दृश्य है। जिसे देखने के लिए राजिम और नवापारा शहरवासी के अलावा राहगीर नदी के तट पर खड़े होकर आनंद ले रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 12 जुलाई। शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम कुम्ही में एक सौ पांच बच्चों का विद्यारंभ संस्कार मां भगवती महिला मंडल गायत्री शक्तिपीठ राजिम के द्वारा इकाई प्रमुख रामकुमार साहू के प्रयास से और मां भगवती महिला मंडल के अध्यक्ष चंद्रलेखा गुप्ता, गीतांजलि साहू, महेश्वरी साहू,परिवाजक चेमन लाल साहू ने मिलकर संम्पन्न कराया।
साथ ही बच्चों को विभिन्न प्रकार के संस्कारों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन में प्रधान पाठक भोला शंकर सोनी के द्वारा आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर इकाई प्रमुख रामकुमार साहू ने बताया कि विद्यारंभ संस्कार राजिम इकाई के ग्राम राजिम, चौवेबांधा, सिंधौरी, कुम्ही के प्राथमिक शिक्षा में विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न कराया गया और कल कोमा के बालक प्राथमिक शाला में विद्यारंभ संस्कार किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 जुलाई। जिले में दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के साथ आकाशीय बिजली से देवभोग में सोमवार की शाम 4 बजे उस वक्त हडक़ंप मच गई, जब मूंगझर के कश्यपपारा में दिनेश यादव के खेत में गाज गिरा। गाज गिरने से खेत में काम कर रहे 22 मजदूर बेहोश हो गए, जो बारी-बारी से उठते गए, वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, 6 लोग घायल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ सेकंड तक वहां मौजूद मजदूरों के आंखों तले अंधेरा छा गया। इस दौरान सभी ने संभलकर एक-दूसरे को उठाना शुरू किया। सभी मजदूर बारी-बारी से उठते गए, लेकिन 50 वर्षीय अधेड़ मनबोद नागेश उठ न सका और वह अचेत अवस्था में ही था। अन्य मजदूर ललिता, मिलको, हिरेन्द्री, जितेन्द्र, पदमन और शांति भी अचेत पाए गए।
स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का चल रहा इलाज
गांव में चीख पुकार मचते ही ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल मौके पर संजीवनी एंबुलेंस पहुंची। सभी को इलाज के लिए देवभोग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने सभी का इलाज शुरू किया। मामले में बीएमओ डॉ. अंजू सोनवानी ने बताया कि मनबोद नागेश गाज की चपेट में आने से बहुत ज्यादा गंभीर हो गया था, जिसकी मौत हो गई, बाकी अन्य 6 लोग की हालत सामान्य है। सभी का इलाज जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 11 जुलाई। मुस्लिम समाज छुरा ने रविवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया।
छुरा और आसपास के सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह में सुबह 8.30 बजे ईद की नमाज अता की। नमाज के बाद देश में खुशहाली और अमन चैन की दुआ की, फिर उसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
दूसरे समाज के लोगों ने भी ईद की बधाई दी। इसके बाद अपने-अपने घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की गई। इस त्योहार को बकऱीद के नाम से भी जाना जाता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप हाजी अब्दुल बारी भाई, हाजी अब्दुल सत्तार मेमन, हाजी अब्दुल रहमान मेमन , हाजी सत्तार खान, हाजी डॉ चिराग अली, हाजी आरिफ मेमन, हाजी राशिद रजा, अब्दुल समद खान, इस्माइल खान, सिकन्दर खान, अब्बास बेग, सरवर खान, नसीब खान, सलीम मेमन, यूनुस मेमन,कादर खान, जब्बार अली, इमरान अली, हनीफ मेमन, लक्की मेमन, मन्नान खान, जमशीर कुरैशी, इल्लु मेमन, रउफ खान, इस्माइल मेमन, जावेद चौहान और आसपास के मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 जुलाई। ईद पर्व पर नगर में रात से सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को ईद की नमाज के बाद गरियाबंद एनएसयूआई के युवा नेता अहसन मेमन ने उनको ईद-उल-जुहा की मुबारकबाद पेश की साथ ही मिठाई खिलाकर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया।
अहसन मेमन ने बताया की रविवार सुबह 8.30 बजे ईद की नमाज़ मौसम खऱाब होने के कारण गरियाबंद जामा मस्जिद में अदा की, वहीं नगर में सुरक्षा के लिए नगर के तिरंगा चौक, मस्जिद के पास तैनात पुलिस कर्मियों को नमाज अदा करने के बाद एनएसयूआई के युवा नेता के द्वारा सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को ईद-उल-जुहा की मुबारकबाद पेश कर मिठाई खिलाकर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 11 जुलाई। राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्यवाही करते हुए बिर्रा में दो दुकानों को सील किया। खाद का अवैध भंडारण और बिना लाइसेंस के उर्वरक बिक्री पाए जाने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। अब तक 34 कृषि संचालकों को नोटिस भी थमाया गया है।
कलेक्टर सिन्हा के निर्देशानुसार एवं उपसंचालक कृषि एमआर तिग्गा के मार्गदर्शन में जिले के उर्वरक, बीज कीटनाशक निरीक्षकों द्वारा जिले के सभी कृषि केन्द्रों में निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अनियमिता पाये पर अब तक 34 कृषि केन्द्र संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसमें से 06 कृषि केन्द्र संचालकों के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश की धारा 1985 के खण्ड-5 एवं 35 ( 1 ) () उल्लंघन पाये जाने पर उर्वरक का जप्ती कर विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। इसके अतिरिक्त 03 कृषि केन्द्र संचालकों के विरूद्ध बीज नियंत्रण आदेश 1983 के खण्ड-3 एवं खण्ड – 18 (1) (2) का उल्लंघन पाये जाने पर गोदाम को सील बंध करते हुए विक्रय प्रतिबंधित किया गया एवं 1 उर्वरक विक्रेता का लाईसेंस निलंबन किया गया। 9 जुलाई को मेसर्स मेसर्स अग्रवाल कृषि केन्द्र बिर्रा के यहाँ राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 645 बोरी यूरिया अघोषित परिसर में भण्डारण पाये जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश खण्ड -7 प्राधिकार ज्ञापन -1 शर्त क्रमांक मेसर्स का विक्रय स्थल सील बंद किया गया एवं मेसर्स दीपक कृषि केन्द्र बिर्रा बिना लाईसेंस के जैव उर्वरक विक्रय एवं भण्डारण पाये जाने पर गोदाम को सील बंद किया गया।
गौरतलब है कि कलेक्टर सिन्हा द्वारा जिले के किसानों को फसल उत्पादन के लिए खाद,बीज की समस्या न हो इसके लिए लगातार अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। जिले में नियुक्ति के साथ ही सर्वप्रथम उन्होंने खाद, बीज की स्थिति की समीक्षा की। गत वर्ष की तुलना में खाद, बीज का भंडारण अधिक होने के साथ किसानों को इसके वितरण के निर्देश भी दिए हैं।
कलेक्टर ने वर्मी खाद की पर्याप्त उपलब्धता और फसल उत्पादन में इसकी उपयोगिता को भी बताते हुए सहकारी बैंक प्रबंधकों और सोसायटी के सदस्यों को निर्देशित किया है कि किसानों को वर्मी खाद भी उपलब्ध कराये। उन्होंने अवैध रूप से खाद भंडारण और उर्वरक बिक्री करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 जुलाई। मामूली विवाद पर महिला को कुल्हाड़ी मार कर घायल करने वाले आरोपियों को नवापार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रार्थी अंजलि सोनवानी के द्वारा पुलिस को दी गई। जानकारी अनुसार ग्राम घोट में बीती रात्रि करीबन 9 बजे पड़ोसी गब्बर और भानु प्रताप यादव उसकी पत्नी डिगेश्वरी यादव, जितेंद्र यादव उसकी पत्नी झरना यादव सभी एक राय होकर प्रार्थीया को गाली गलौज देते हुए घर बाहरी आदमी को बुलाते हो कहकर झगड़ा कर रहे थे, जिस पर प्रार्थीया द्वारा मना करने पर सभी चारों यादव परिवार द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे व बीच-बचाव करने आए प्रार्थीया की बेटी परमेश्वरी व लीला सोनवानी से भी मारपीट की।
मारपीट के दौरान डिगेश्वरी यादव अपने पास रखे कुल्हाड़ी से प्रार्थीया के सिर में बाई ओर मारकर घायल कर दिया गया। सिर पर गंभीर चोट लगने की कारण पीडि़ता को उपचार के लिए नवापारा सामुदायिक केन्द्र लाया गया। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पीडि़ता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रार्थीया से मारपीट करने वाले एवं कुल्हाड़ी से गंभीर चोट पहुंचाने वालों के घर ग्राम घोट में दबिश देकर पकड़ कर थाने लाकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किए। पुलिस ने चार ओरोपियों जिनमें 2 पुरुष और 2 महिला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रायपुर रिमांड हेतु भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना गोबरा नवापारा से सउनि शिवप्रसाद खंडे, प्रधान आरक्षक अमन बघेल, आरक्षक अभिनव पाल, रामाधार साहू, विजय साहू, सैनिक सोनू निर्मलकर की सराहनीय भूमिका रही।
एक साल बाद सभी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 11 जुलाई। आठ माह पूर्व हुए ग्राम पेण्ड्रा में मृतक रूपराम यादव की मृत्यु के अनसुलझे मामले को सुलझाने की चुनौती लेकर मामले में सफलता हासिल करते हुए हत्या का खुलासा किया है।
उक्त मामला थाना छुरा क्षेत्र का है, जहां 7 सितंबर 2021 को मृतक रूपराम यादव पिता मानसिंह यादव (32) निवासी ग्राम देवपरसुली थाना पीपरछेड़ी के अपने ससुराल ग्राम पेण्ड्रा से गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाना छुरा में की गई थी। कुछ दिन बाद ही 14 सितंबर 2021 को मृतक की लाश सड़ी-गली अवस्था में गांव के ही कोलिहामुड़ा तालाब के पास महुआ पेड़ के नीचे मिलने से थाना छुरा द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था।
जांच दौरान मृतक रूपराम यादव की पत्नी का भाई चन्द्रकुमार यादव, रैनसिंह यादव व तनसुख यादव को थाना बुलाकर पूछताछ की गई। चन्द्रकुमार यादव एवं गांव के वेदराम ध्रुव, कमलेश व सुमेश ध्रुव द्वारा 7 सितंबर 2021 को अपने जीजा की अपने साथियों के साथ हत्या करना कबूला। छुरा पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पता तलाश में जुट गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा ग्राम पेण्ड्रा में आरोपी चन्द्रकुमार यादव, वेदराम ध्रुव, कमलेश ध्रुव, खुमेश ध्रुव के घर में दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि ग्राम पेण्ड्रा कोलिहामुड़ा तालाब के पास 7 सितंबर 2021 को महुआ शराब पीने के लिए मांगने एवं शराब नहीं देने पर गाली देने पर उपजे विवाद के चलते मृतक की पत्नी के भाई चन्द्रकुमार यादव द्वारा जीजा रूपराम के पैर को पकडक़र दबाकर एवं कमलेश ध्रुव तथा खुमेश ध्रुव द्वारा एक एक हाथों को पकडक़र दबाये रखा तथा वेदराम ध्रुव ने रूपराम यादव की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
रायपुर का 1 बंदी, महिला की तलाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 11 जुलाई। गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र के महिला समूह से आरोपी सरगम सहेली संस्था में कार्य करने का झांसा देकर की महिला समूहों को सरगम सहेली संस्था में कार्य करने के नाम पर 18 लाख 89 हजार 500 रूपये लेकर धोखाधड़ी कर फरार आरोपियों के मामले में सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस पतासाजी में जुटी हुई हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला थाना छुरा क्षेत्र का है, जहां वर्ष 2021 में ग्राम महेली, कनेसर, केडीआमा, हीराबतर, पण्डरीपानीडीह पेण्ड्रा के विभिन्न महिला समूहों के द्वारा थाना छुरा में सरगम सहेली संस्था में कार्य करने का झांसा देकर प्रत्येक महिला सदस्य से सदस्यता शुल्क राशि 500-500 रूपये एवं बीमा शुल्क राशि 250-250 रूपये के हिसाब से महिला समितियों से कुल 18,89,500 रूपये लेकर महिला समितियों को किसी प्रकार का कार्य न देकर रूपये लेकर धोखाधड़ी कर फरार रायपुर निवासी आशुतोष श्रीवास्तव एवं महासमुंद निवासी गायत्री साहू के विरूद्ध शिकायत थाना छुरा में किया गया था। शिकायत की जांच पर आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी का अपराध घटित करना सिद्ध पाये जाने से धारा 420, 34 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।
पुलिस टीम के नेतृत्व में छुरा पुलिस टीम द्वारा आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव के विधानसभा रोड रायपुर स्थित निवास पर तडक़े दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना छुरा लाया गया, जहां पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा महिला समूहों से रूपये लेकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया, जिससे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं।
गरियाबंद, 8 जुलाई। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर के द्वारा 52 गुम मोबाइल को वापस कर लोगों को दिए तोहफा। जिले में लगातार मोबाइल गुमने की सूचना प्राप्त होने पर सायबर सेल गरियाबंद एवं स्पेशल टीम को निर्देश कर गुम मोबाइल की लोकेशन लेकर गुमे हुए मोबाइल का सही लोकेश ट्रेश कर 52 गुम मोबाइल को प्राप्त कर किया गया। जो सायबर सेल एवं स्पेशल टीम की मदद से मोबाइल लोगों को वापस किया गया। उन्होंने कहा की मोबाइल गुम होने या चोरी होने पर बहुत तकलिफ होती है। इसलिए अपने मोबाइल को सही रूप से सहेज कर सुरक्षित रखे। गरियाबंद सायबर सेल की मद्द से इस प्रकारी की कार्रवाई जिले में चालू रहेगा। किसी भी व्यक्ति की मोबाइल गुम एवं चोरी होने की सूचना स्थानी पुलिस को जरूर दें। पुलिस मोबाइल को ढुंढने की हर संभव कोशिश की जायेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 जुलाई। कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज अधिकारियों की बैठक में कहा कि विभागों में समय-सीमा सहित अन्य लंबित पुराने प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी समय-सीमा बैठक में विभाग को प्राप्त मार्च 2022 से आगे की आवेदनों की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर मलिक ने आज विभागवार समय-सीमा की लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश अधिकारियों को दिये।
उन्होंने ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के भ्रमण प्रतिवेदन,ग्रामीणों की समस्याओं और शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित दस-दस चिन्हांकित हितग्राहियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले के पहुंचविहीन गांव चिन्हांकित कर ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्रामवासियों के लिए राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरण निराकृत कर लेने के निर्देश दिये।
जिले में धनवन्तरी जेनरिक दवाइयों की बिक्री को बढ़ावा देने जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए जेनरिक दवाइयां की उपलब्धता हेतु आवश्यक पहल करने सी.एम.एच.ओ को निर्देशित किया। इसी प्रकार एफआरए से संबंधित मूल प्रकरण 15 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास तथा जल संरक्षण को बढ़ावा देने सभी शासकीय कार्यालय भवनों में रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की विभागवार जानकारी संग्रहित करने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। लोक सेवा गारंटी अंतर्गत ई-डिस्ट्रीक्ट के प्रकरणों पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने कहा गया। कोविड वैक्सीनेशन के तहत प्रिकॉशन डोज हेतु पंचायतवार वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लक्ष्य पूर्ण करने सी.एम.एच.ओ को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी विभाग द्वारा संचालित शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि अभियान चलाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी से लाभान्वित किया जाये।
साथ ही पहले से लाभान्वित हितग्राही की पहचान किया जा सके। बैठक में जिले में माननीय मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान समीक्षा हेतु विभागवार निर्धारित बिन्दुओं के अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई।
साथ ही बेहतर कार्यो के साथ और प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया, एस.डी.एम विश्वदीप, एस.डी.एम हितेश पिस्दा तथा संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल एवं अर्पिता पाठक सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 जुलाई। भाजपा खोरपा मंडल के द्वारा राष्ट्रवाद के प्रणेता, अखंड भारत का सपना दृष्टा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म जयंती ग्राम ढोडरा के सिन्हा समाज भवन में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की छायाचित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन के प्रत्येक पहलु अनुकरनी एवं चिरकाल तक स्मरनी रहेगा।
पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखंड भारत का जो सपना देखा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार कर एक संगठित और सबल भारत का निर्माण करने में सफल रहा। कार्यक्रम के बाद फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन फलदार और छांवदार विशाल वृक्ष के समान जीवनदायिनी है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी का प्रत्येक सांस राष्ट्र निर्माण के लिए था।
कार्यक्रम में रायपुर जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, मंडल अध्यक्ष पारसमणि साहू, महामंत्री नेहरूलाल साहू, सरपंच चंद्रकांत सोनकर, सरपंच पुष्पा देवी साहू, अनिल साहू, राजेंद्र सिन्हा, गोविंद राम साहू, नरोत्तम साहू, मनीष साहू, टेटकू राम विश्वकर्मा, हरीश चंद्र साहू, मंजू ध्रुव, रामेश्वरी साहू, कामिनी साहू, चैतराम साहू, तिरीथराम सिन्हा, पुनारद ढेबर, भुनेश्वर यादव, मोहन कोसले, इंदल निषाद, महेश सोनवानी, अजय गायकवाड, धनेश सोनकर, लीलाराम निर्मलकर, बिहारी निषाद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 जुलाई। बुधवार को कृषि उपज मण्डी नवापारा में नवनियुक्त भारसाधक समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष गोपेश धु्रव, उपाध्यक्ष भागवत साहू, सदस्य कामता यादव, मोहनलाल देवांगन, खेमचंद गिलहरे, पुष्पा साहू, व्यापारी प्रतिनिधि महेश लालवानी को मंडी सचिव रामलाल साहू ने विधायक धनेन्द्र साहू की मौजूदगी में पदभार ग्रहण कराया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक श्री साहू ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह अंचल की प्रसिद्ध मण्डी है। शासन ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे किसान हित में ईमानदारी के साथ निभाए। किसान, व्यवसायी, मजदूर और स्टॅाफ को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखें।
नगर पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए छग सरकार ने भारसाधक समिति नियुक्त किए हैं। इससे किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द होगा। मुख्यमंत्री और विधायक धनेन्द्र साहू ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उनके मंशानुरूप मंडी का संचालन ठीक तरह से चलेगा। नवनियुक्त भारसाधक समिति के अध्यक्ष गोपेश ध्रुव ने कहा कि हमारे विधायक धनेन्द्र साहू जी ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। उसे पूरी ईमानदारी पूर्वक काम करूंगा।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य दानीराम साहू, राईसमिल एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, माटी कला बोर्ड के सदस्य कृष्णकुमार चक्रधारी, जिला कंाग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष चन्द्रहास साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, संध्या राव, मंगराज सोनकर, अनुप खरे, मेघनाथ साहू, रामा यादव, ग्रामीण अध्यक्ष गिरधारी साहू, शिखरचंद बाफना, राजा चावला, राकेश सोनकर, कोमल चक्रधारी, गोपाल साहू, जीवन साहू, माखन निषाद, भोजराम साहू, जवाहर जिवनानी, रमेश टाटिया, मंडी सचिव रामलाल साहू, स्टॉफ के हेमलाल टण्डन, तेजराम वर्मा, संतोष चक्रधारी आदि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 जुलाई। अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने ग्रामीण सेवा सहकारी समिति कौंदकेरा के धान उपार्जन केंद्र में 15.50 लाख रु. की लागत से निर्मित 200 मेट्रिक टन के खाद गोदाम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सुखद संयोग है कि 6 जुलाई को आज ही के दिन ठीक एक वर्ष पहले केंद्र सरकार ने अलग सहकारिता मंत्रालय के गठन का फैसला लिया था।
प्रधानमंत्री के सहकारिता मंत्रालय के अलग गठन के बाद से लगातार सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश की 63000 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के कंप्यूटरीकरण के केंद्र सरकार के ताजे फैसले से सहकारी समितियों के कार्य में पारदर्शिता व विश्वसनीयता आएगी तथा कार्यक्षमता बढ़ेगी।
इससे करोड़ों किसानों को फायदा होगा। श्री बजाज ने कहा कि देश के प्रथम सहकारिता मंत्री अमित शाह ‘‘सहकार से समृद्धि’’ के विजन के साथ सहकारी आंदोलन को मजबूत करने में प्राण प्रण से जुट गए है। उन्होने देश में सहकारी शिक्षा को लोकप्रिय बनाने के लिए सहकारी विश्वविद्यालय के गठन की घोषणा की है जो कि स्वागत योग्य है।
लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता सरपंच गणेश डहरिया ने की। कार्यक्रम में दयालु राम गाड़ा, नत्थू राम साहू, भूषण मंडल, नोनी बाई सेन, मदन लाल साहू, मकसूदन साहू, पुरुषोत्तम साहू, कुंवर सिंह साहू, रूपेश कुमार साहू, पूरन लाल साहू, नानकराम यादव, राधेश्याम, कांतिबाई साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।