छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 10 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र केवल घोषणा पत्र नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास व सभी वर्गों के आर्थिक उत्थान का संकल्प पत्र है। छत्तीसगढ़ में पुन: सरकार बनने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के सपनों के अनुरूप तेजी से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के कुशासन से ऊब चुकी है तथा जल्द से जल्द उससे निजात पाना चाहती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 नवंबर। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक के बेहद करीबी माने जाने वाले अभनपुर नगर के पूर्व पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष पप्पू सिंह ठाकुर ने भाजपा विचार धारा से प्रेरित होकर भाजपा ने शामिल हुए। अभनपुर से राजेश चंद्राकर और सरिता चंद्राकर ने भाजपा का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान पप्पू ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सनातन संस्कृति के रक्षक के रूप में देखते है। भाजपा की रीति नीति हिन्दू राष्ट्र को समर्पित करती है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 नवंबर। नगर के पं. ब्रह्मदत्त शास्त्री ने कहा कि कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन समुद्र से धन्वंतरी प्रगट हुए थे। हाथों में अमृत कलश, औषधि, आयुर्वेद ग्रन्थ और वर मुद्रा के साथ चतुर्भुज रूप थे। दीपावली का पर्व धनतेरस के साथ प्रारंभ होता है। धनतेरस पूजन आयुष्य और आरोग्य प्राप्त करने के लिए करते हैं।
पं. शास्त्री ने बताया कि धन तेरस अन्नपूर्णा का मुहूर्त है। इसलिए इस दिन रसोईघर से जुड़े हुए बरतन, सुहाग, श्रृंगार सामग्री, सोने चांदी के आभूषण आदि खरीदी की जाती है। आज के दिन कुबेर जो कि लक्ष्मीजी के कोषाध्यक्ष हैं, उनका पूजन भी किया जाता है। इसलिए शास्त्रों में अपने गृहस्थ जीवन की उपयोगी जमीन, जायदाद, वाहन, वस्त्र, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि वस्तुएं खरीदने के लिए धनतेरस को बड़ी शुभ तिथि माना जाता है। धनतेरस को औषधि और दीपदान का बड़ा महत्व है। इस दिन च्यवनप्राश, घी, तेल, औषधि स्वरूप मसाले, हल्दी, धनिया, सुपारी आदि का दान किया जा सकता है।
पं. ब्रह्मदत्त शास्त्री ने बताया कि 10 नवम्बर धनतेरस है। इस दिन शाम को नगर के सुप्रसिद्ध वैद्य राजेंद्र गदिया द्वारा भगवान धन्वंतरि का पूजन कार्यक्रम रखा गया है। वे विगत 43 वर्षों से यह आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार 11 नवम्बर को त्रयोदशी तिथि दोपहर 1 बजकर 57 मिनट तक है। 11 नवम्बर शनिवार को हनुमानजी का जन्मोत्सव भी है। यद्यपि 12 को अपरान्ह 2.44 तक चतुर्दशी है, उसके बाद अमावस्या तिथि लग जायेगी। लोग 11 नवम्बर को ही रात्रि में यमराज के निमित्त आटे का चौमुखी दिया अपने घरों के नैरित्य कोण में जलाएंगे और फिर बाद में 14 दीपक भी जलाकर लोक मान्यताओं के अनुसार छोटी दिवाली मनाएंगे। 12 नवम्बर को सूर्योदय से पूर्व उबटन आदि लगाकर स्नान और दीपदान का बड़ा महत्व बताया गया है। 12 नवम्बर रविवार को महालक्ष्मी के प्राकट्य की तिथि है। सतयुग में समुद्र मंथन से इसी दिन महालक्ष्मी जी निकली थी और श्री विष्णुजी के साथ इसी दिन उनका विवाह भी हुआ था। इसी दिन त्रेता युग में रावणवध व लंका विजय करके भगवान श्री राम अयोध्या लौटे थे।
इस खुशी में घर घर दीप जलाकर लोग उत्सव मनाते हैं। इस दिन सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक व्यापारी लोग गद्दी पूजन कर सकते है। 11.36 से 12.24 बजे तक अभिजीत मुहूर्त है। दोपहर 1.30 से 3 बजे तक शुभ का चौघडिय़ा है।
फिर शाम को 3.50 से 5.20 तक गोधुली बेला है, जोकि पंचांग के सारे दोषों से मुक्त, शुद्ध और पवित्र मानी गई है। गृहस्थ लोगों के लिए यह सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है। रात्रि 10.20 बजे तक शुभ, अमृत और चल का चाघडिय़ा है।
13 नवम्बर को सोमवती अमावस्या है, जिसे दर्श और श्राद्ध अमावस्या भी कहते हैं। इस दिन स्नान दान का विशेष महत्व है।
ब्रह्मदत्त शास्त्री ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव 14 नवम्बर बालदिवस के दिन है। द्वापर युग में प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए भगवान श्री कृष्ण जी ने गोवर्धन पर्वत उठाया था। सामूहिक शक्ति और संसाधनों के महत्व को रेखांकित करते हुए यह पर्व मनाया जाता है।
15 नवम्बर बुधवार को भाई दूज है। इस दिन यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने धरती पर आए थे। यमुना ने उनको तिलक लगाकर भोजन कराया था, इस दिन भाई बहन मिलकर साथ में यमुना स्नान करते है, तो पुण्योदय के फलस्वरूप उन्हें यम यातना नहीं सहनी पड़ती। पंडित शास्त्री ने इन पांच दिनों के इस महापर्व को भगवान श्री लक्ष्मी नारायण का पंचामृत बताया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 नवंबर। जिला मुख्यालय गरियाबंद में भाजपा के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ हुआ। राजिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।
इस अवसर पर रोहित साहू ने कहा कि कार्यकर्ता अब चुनाव के लिए कमर कस ले। मतदान में अब महज कुछ ही दिन बाकी है। हमें घर-घर एक मतदाता तक केंद्र सरकार की योजनाओं और मोदी की गारंटी वाले भाजपा की संकल्प पत्र और चुनावी वादों को पहुंचना है। आज भाजपा ने अपने उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी वादों में छत्तीसगढ़ के किसानों, महिलाओं, युवाओं हर वर्ग के विकास को सुनिश्चित किया है। हम पूरे उत्साह और गर्व के साथ 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी, मातृशक्ति को 12 हजार रुपए वार्षिक, बेटियों को निशुल्क शिक्षा, दो साल का बकाया बोनस, सही अनेक जनकल्याणकारी वादे को लेकर जनता के बीच जा सकते है। भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने कहा कि भाजपा ने मोदी की गारंटी दी है। मोदी जी ने जो कहा वो किया है इसे पूरा देश जानता है। आज कश्मीर से धारा 370 हटाना, तीन तलाक खतम करना और देश के करोड़ो लोगो के आस्था भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण हर वादे को पूरा किया है। देश की जनता मोदी पर विश्वास करती है और मोदी जी ने गारंटी दी है कि सरकार आई तो हर वादे को पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि भाजपा की सरकार आएगी तो गरियाबंद और प्रदेश का तेजी से विकास होगा। गरियाबंद में नगर पालिका में तो भाजपा की सरकार है, लेकिन राजिम और समूचे प्रदेश में भाजपा की सरकार आएगी तो ट्रिपल इंजन की सरकार में गरियाबंद शहर तेजी से आगे बढ़ेगा। नगर पालिका, राजिम विधायक और भाजपा सरकार में गरियाबंद बड़े शहरों के जैसे विकसित और सुविधा युक्त नगर बनेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओ से चुनावी काम में जुट जाने कहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत व्यय प्रेक्षक के समक्ष निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने के कारण चार अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक - 54 राजिम से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अभ्यर्थी भुनेश्वर निषाद, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी संतोष कुमार साहू, निर्दलीय अभ्यर्थी गणेश सोनी एवं निर्दलीय अभ्यर्थी संतु ध्रुव शामिल है। रिटर्निंग ऑफिसर राजिम ने बताया कि 06 नवम्बर को समस्त अभ्यर्थियों को अपना निर्वाचन व्यय लेखा, समस्त बिल - व्हाउचर, संबंधित दस्तावेज एवं बैंक पासबुक सहित व्यय प्रेक्षक - व्यय लेखा दल के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। निर्धारित तिथि को चार अभ्यर्थियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया। जो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 (1) के प्रतिकूल है।
इस संबंध में अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने निर्देश दिये गये है। अन्यथा भारतीय दंड संहिता 1860 के धारा 171 (1) के प्रावधानों के अनुसार एफआईआर दायर किया जायेगा एवं निर्वाचन अभियान के लिए प्रचार वाहनों की अनुमति वापस ले ली जायेगी। उक्त अभ्यर्थियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि स्वयं या निर्वाचन अभिकर्ता को आगामी द्वितीय निरीक्षण हेतु प्रस्तावित तिथि 10 नवम्बर 2023 को अपना निर्वाचन व्यय लेखा, समस्त बिल-वाउचर, संबंधित दस्तावेज एवं बैंक पासबुक सहित व्यय प्रेक्षक - व्यय लेखा दल के समक्ष अनिवार्यत: उपस्थिति सुनिश्चित करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 नवंबर। समीपस्थ ग्राम भेण्डरी सहित आस पास गांवों के खेत-खलिहानों में जंगली सुअरों ने उत्पात मचा रखा गया है। वहीं दिनों दिन खेत खलिहानों में जंगली सुअरों की संख्या बढ़ रही है, किसान डरे हुए हैं। इन दिनों खेती किसानी में में धान कटाई का कार्य जोरों से चल रहा है।
किसान पवन देवांगन ने बताया कि कन्हार खार में बड़ी संख्या में जंगली सुअर है, जो खेतों में धान फसल को रौंद रहे हैं। जिससे धान की बालिया झड़ रही है। अकेले खेत जाने में हमेशा डर लगा रहता है। विदित हो 6 माह पहले भेण्डरी में एक महिला और एक पुरुष जंगली सुअर का शिकार हो चुके हैं। साथ ही लगे हुए ग्राम बड़े करेली में दो लोगों की जान भी जंगली सुअरों के हमले से चली गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 नवंबर। मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार परिवार वर्षों से उपेक्षित है, जबकि उनका पूरा जीवन मिट्टी पर आश्रित है, इस महंगाई के दौर में उन्हें बर्तनों व मूर्तियों का संतोषजनक व सही मोल भी नहीं मिलता है, उनका दुखड़ा सुनने के लिये उनके पास कोई नहीं आता है। कुम्हारों को शासन से भी ऐसी कोई विशेष सहायता नहीं मिलती जिसे लेकर वे अपना व्यवसाय बढ़ा सके और उनकी तरक्की हो उनकी कला को आगे बढ़ाने के लिये भी कोई ठोस प्रयास सरकार ने नहीं किये है।
ग्राम पंचायत मैनपुर के आश्रित ग्राम नदीपारा में कुम्हार परिवार वर्षों से निवासरत है, यहां 75 फीसदी आबादी कुम्हारों की है, और यह ग्राम मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रहा है। नदी के बाढ़ से इन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। कुम्हार परिवार के लोगों ने बताया कि त्यौहार को छोड़ अन्य दिनों में उन्हें उनकी मिट्टी पर की गई मेहनत का कोई संतोषजनक मोल नहीं मिलता, उनकी जीविका का साधन मिट्टी का बर्तन बनाना है, और वे इसी से परिवार का जीविकोपार्जन करते है।
नदीपारा में कुम्हारों की लगभग 60-70 परिवार निवास करते है और महंगाई से जूझ रहे है हर वर्ष रंगों की कीमत बढ़ती जा रही है मिटटी के बर्तन बनाने व इस त्यौहारी सीजन में पोरा चुकी, दिया, नदिया बैल व मूर्ति बनाने में उन्हें महंगे रंगों का उपयोग करना पड़ता है और तो और इन्हें पकाने के लिये लकड़ी भी खरीदना पड़ता है। लकड़ी की कीमत भी बढ़ गई है, जिसके कारण उन्हें पर्याप्त मुनाफा नहीं मिलता है।
शासन ने कुम्हारों को इलेक्ट्रानिक चाक व जमीन तथा अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही थी, लेकिन यहां के एक भी कुम्हार परिवार को लाभ नहीं मिला है। अधिकांश लोगों को यह भी पता नहीं है कि शासन अनुदान उपलब्ध कराती है। कुम्हार पिछड़े वर्ग में आते है सदियों से वे इस पेशे से जुड़े होने के कारण मिट्टीकला उन्हें विरासत में मिली है।
नदीपारा में निवास करने वाले कुम्हार परिवार के उदेराम पाड़े, उकिया बाई, टंकधर, बेनुराम, उमाशंकर, पारेश्वर, निर्मला, बलराम, जोहरसिंह ने बताया कि शासन द्वारा उन्हें किसी भी प्रकार की सहयोग व अनुदान नहीं दिया जाता है।
दिवाली में कुम्हारों द्वारा बनाए गए दीये से ही हमारे घर रोशन होंगे। पूजापाठ, अनुष्ठान, मांगलिक कार्यक्रम हो या फिर अंतिम संस्कार, मिट्टी के बने पात्रों के बिना कोई भी कार्य पूरा नहीं होता। छत्तीसगढ़ में मिट्टी के पात्र बनाने के व्यवसाय में लगे कुम्हारों की जिंदगी दिया तले अंधेरा की कहावत को चरितार्थ कर रहा है। शासन द्वारा घोषणा के बाद न तो प्रदेश के कुम्हारों को मिट्टी के लिए जमीन नसीब हुई और न ही मिट्टी के बर्तन को पकाने लकड़ी या भूसे की व्यवस्था है।
कुम्हार उदेराम पाड़े ने बताया कि प्रदेश के कुम्हारों को वर्ष 2006 में हुए प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में मिट्टी के लिए प्रत्येक गांव में 5-5 एकड़ जमीन देने घोषणा तत्कालीन सरकार द्वारा की गई थी। इस घोषणा को अब तक अमल में नहीं लाया जा सका है।
रामा चक्रधारी बताते हैं कि मिट्टी के कच्चे बर्तनों को पकाने के लिए पर्याप्त मात्रा में लकड़ी व भूषा नहीं मिलने के कारण लोग इस व्यवसाय से किनारा कर रहे हैं। व्यवसाय तो चौपट हो ही रहा है साथ ही बच्चों का भविष्य भी अंधकार में जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 नवंबर। जिला निर्माण के ग्यारह वर्षों बाद भी नगर की लचर व्यवस्था अब आम नागरिकों पर भारी पड़ रही है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान गरियाबंद ग्राम पंचायत से नगर पंचायत और फिर अब नगर पालिका घोषित हुये भी कई साल बीत चुके हैं, किंतु इस सामान्य प्रयोजन प्रशासनिक उपखंड का उपयोग नागरिकों को सुविधा उपलब्ध कराने की बजाये, निजी महत्वाकांक्षा और स्वार्थपूर्ति के लिये अधिक हो रहा है।
आम जनता को जिला मुख्यालय में सबसे बड़ी समस्या सडक़ मार्ग को लेकर हो रही है। वर्षों पुरानी टू लाइन सडक़ में ट्रैफिक दबाव बढ़ रहा है। नगर में बायपास रोड की आवश्यकता महसूस की जा रही है। अब तक किसी भी जिम्मेदार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा भी शहर विकास को लेकर कोई मापदंड तैयार नहीं किया गया है।
रायपुर से देवभोग की ओर जाने वाली नेशनल हाईवे 130 सी शहर के बीच से होकर गुजरती हैं। एक मात्र सडक़ मार्ग पर माल वाहक और यात्री बसों के अलावा गरियाबंद जिले का स्थानीय आवागमन, साथ ही बहुत से प्रशासनिक कार्यालय इसी सडक़ के दोनों ओर स्थित है।
नेशनल हाईवे सडक़ मार्ग के किनारे संयुक्त जिला कार्यालय भवन है, इसके अलावा जिला पंचायत कार्यालय, भारतीय रिजर्व बैंक, जिला रोजगार कार्यालय ,जिला विपणन अधिकारी कार्यालय, पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह, न्यू सर्किट हाउस, वन मंडल गरियाबंद कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व उप निदेशक कार्यालय, वन विभाग विश्राम गृह, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि उपज मंडी, गुरुकुल कॉलेज ,आईटीएस कॉलेज, भूमि संरक्षण विभाग, हेलीपैड, वन काष्ठागार डिपो, और जिला सत्र न्यायालय, स्लाटर हाउस सहित साप्ताहिक बाजार भी अब लग रहा है।
इसी तरह रायपुर मार्ग में बस स्टैण्ड डाक घर, जिला सहकारी बैंक, सिटी कोतवाली, आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल, वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय साथ ही बहुत से बैंक व पेट्रोल पंप संचालित है। इस प्रकार शहर के बीचों बीच सडक़ मार्ग पर भारी दबाव रहता है। इस दबाव की वजह से ना सिर्फ सडक़ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, बल्कि अक्सर दुर्घटनाएँ घटती रही है।
शराब दुकानें भी एक बड़ा कारण
सबसे ज्यादा परेशानी शराब दुकान को लेकर है , यहां देशी और विदेशी शराब की दुकानें भी इसी मार्ग से जुड़ी हुई है। दिन हो या रात नशे में झूमते शराबी सडक़ पर लहराते गरियाते मिल ही जाते हैं।
नेशनल हाईवे सडक़ मार्ग में वाहनों के अलावा सरकारी सिस्टम भी इसी मार्ग में चल रहा है। आये दिन जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन रैली जुलूस का आयोजन होता रहता है। विभिन्न संघठनो, राजनैतिक दलों के आंदोलनकारी कलेक्ट्रेट तक शक्ति प्रदर्शन व दबाव बनाने रैली जुलूस भीड़ का हुजूम लेकर आते हैं। जिससे घंटो एन एच जाम की स्थिति बन जाती है। इस अघोषित चक्का जाम का खामियाजा आम नागरिकों उठाना पड़ता है। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड,108 जैसी आवश्यक सेवायें बाधित हो सकती है।
अभी हाल ही में विधान सभा चुनावों के नामांकन दाखिल करने के दौरान,बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थकों को रोकने, प्रशासन ने नेशनल हाईवे सडक़ मार्ग पर बेरिकेट्स लगा कर एन एच जाम कर दिया था। जिससे घंटो तक आवागमन बाधित रहा।
पिछले शुक्रवार साप्ताहिक बाजार में बढ़ी भीड़ की वजह से शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक नेशनल हाईवे पर आवागमन अवरुद्ध रहा।
ऐसा नहीं है कि इस तरह की समस्या पहली बार निर्मित हुई हो, सडक़ मार्ग को लेकर परेशानी वर्षों से है। किन्तु प्रशासन व स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया। नगर पालिका गरियाबंद के पास भी इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 नवंबर। कांग्रेस पार्टी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर गरियाबंद पहुंचे इंडियन नेशनल कांग्रेस के राजिम विधानसभा प्रत्याशी अमितेश शुक्ल ने भाजपा के घोषणा पत्र पर टिप्पणी करते हुये कहा कि इनके घोषणा पत्र पर लोगों को विश्वास नहीं है। अपने शासन काल में इन्होंने 2200 रु प्रति क्विंटल धान खरीदी की बात कही थी, पर दिया नहीं।
आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां आज इनकी सरकार है जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद चुनाव लड़ते हैं ,वहां फसल का समर्थन मूल्य क्या है पहले इस बात की तस्दीक की जाये। भाजपा के लोग बहकाने और भ्रम फैलाने का काम करते हैं। ये किसानों के कर्जा माफी की बात कर रहे हैं किंतु ये स्पष्ट नहीं है कि किस वर्ष का कर्जा 2023 - 24 का या आने वाले वर्ष का , फिर इसी बात पर मुकर भी जायेंगे की हमने कर्जा माफी का समय ही नही लिखा था। प्रति व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने का भ्रम प्रचारित किया गया, उसी प्रकार मोदी जी ने प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही और जनता को गुमराह किया गया।
भाजपा के लोग 2016 - 17 का बोनस अब देने की बात करते हैं जब देना था , तब दिया नही। स्वयं को बाहरी प्रत्याशी निरूपित किये जाने की बात को खारिज करते हुये अमितेश शुक्ल ने कहा कि मैं राजिम क्षेत्र के किरवई गांव का निवासी और मतदाता हूँ। किरवई में ही मेरी 10 एकड़ की खेती है। जिसे देखना हो आकर देख लें।
महादेव सट्टा एप्प के 508 करोड़ रुपये भूपेश बघेल को दिये जाने के आरोप पर अमितेश शुक्ल ने कहा कि आरोप लगाना आसान है , राजनीति में आरोप लगते ही रहते हैं पर इसे सिद्ध भी करना चाहिए।
चुनाव कार्यालय के उद्धघाटन के अवसर पर अमितेश शुक्ल ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि इसी क्षेत्र से पंडित श्यामा चरण शुक्ल व विद्याचरण शुक्ल लगातार निर्वाचित होते रहे हैं, प्रदेश तथा केंद्रीय स्तर पर राजिम का प्रतिनिध्वत्व करते रहे हैं , उनके बाद लंबे अरसे से मैं भी इस क्षेत्र के लोगों को अपने पारिवारिक सदस्यों की तरह मानता हूँ, इसीलिये हमें इतिहास को भूलना नही है।
राजिम, 6 नवंबर। राजिम के महानदी में नहाने के दौरान डूबने से अधेड़ की मौत हो गई है। घटना सोमवार सुबह 8.30 बजे की है। मौके पर अन्य लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मामला राजिम थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 8.30 बजे के आसपास महानदी के सोनतीर्थ घाट पर नहाने के दौरान डूबने से 55 वर्ष के अधेड़ की मौत हो गई है। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजिम अस्पताल भेज दिया है। मृतक का नाम छोटे लाला भांडेकर बताया जा रहा है। मृतक राजिम का ही रहने वाला है। आशंका जताई जा रही है कि नहाने के दौरान वृद्ध को मिर्गी का दौरा आ गया। इससे नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 नवंबर। आगामी रबी फसलों की तैयारी के लिए कृषि विभाग द्वारा समसामयिक सलाह जारी की गई है। किसानों को वर्षा आधारित क्षेत्रों में धान के पश्चात उतेरा फसल के रूप में विभिन्न दलहनी फसलों- तिवड़ा, मसूर, बटरी, चना इत्यादि तिलहनी फसलों-अलसी, सरसों, इत्यादि को उपयुक्त समय में पर्याप्त नमी की उपलब्धता में बुआई करने की सलाह दी गई है।
कृषि विभाग द्वारा जारी सलाह में कहा गया है कि जिन क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है, वहां पर रबी फसलों के लिए खेत की तैयारी अच्छी तरह से करें, इस हेतु ट्रेक्टर चलित रोटावेटर अथवा कल्टीवेटर का प्रयोग कर खेतो की तैयारी करें। सीमित सिंचाई की उपलब्धता होने पर रबी के मौसम में मसूर, चना, मटर, सरसों, अलसी, कुसुम इत्यादि फसलों को खेत को अच्छी तरह से तैयार कर नवम्बर के प्रथम पखवाड़ा तक कतारों में बुआई करें। कृषक जिनके पास पर्याप्त सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है वह खेत भलीभांति तैयार कर कतार में सीडड्रिल में माध्यम से गेंहू, मक्का, मटर, सरसों, सूरजमुखी, आलू, प्याज एवं सब्जियों की बुआई नवम्बर माह में पूर्ण कर लेवें तथा रागी फसल की बुआई जनवरी-फरवरी माह में की जा सकती है। छत्तीसगढ़ में पशुधन की समृध्दता है अत: सिंचित अवस्था में नवम्बर के मध्य में बरसीम एवं जई की फसल चारा हेतु लगाई जा सकती है। बरसीम फसल से चार से पांच कटाई एवं जई फसलों से दो से तीन कटाई चारा हेतु प्रदेश में ली जा सकती है। इन चारा फसलों को पशुपालक अपने पशुओं हेतु उपयोग में ला सकते है। चारा को डेयरी या अन्य पशु पालकों को बेचकर अतिरिक्त लाभ कमा सकते है ।
वहीं उतेरा फसल के लिए जारी सलाह में कहा गया कि प्राय: अक्टूबर के आखिरी पखवाड़ा तक बुआई किया जाना अत्यंत आवश्यक रहता है, इस हेतु जिन खेतो में धान की मध्यम 120-125 दिन में पकने वाली किस्में जैसे महामाया, राजेश्वरी, दुर्गेश्वरी, एम.टी.यू. 1001; लगाई गयी है, उन्ही खेतो में उतेरा फसलों की बुआई करें। उतेरा फसल के लिए तिवड़ा की उपयुक्त प्रजाति महातिवड़ा एवं प्रतीक है। जिसका बीज दर 75-80 कि.ग्रा. प्रति हेक्ट है। चना की उपयुक्त प्रजाति छ.ग. चना- 2, इंदिरा चना-1, छ.ग. लोचन चना एवं बीज दर 80-100 कि.ग्रा. प्रति हेक्ट है। मसूर की उपयुक्त प्रजातियां छ.ग. मसूर- 1, आई.पी.ल- 316, आर. बी. एल. 31 एवं बीज दर 40-50 कि.ग्रा. प्रति हेक्ट है। अलसी की उपयुक्त प्रजातियां आर.एल. सी.- 143, आर. एल. सी.- 153, इंदिरा अलसी - 32, छ.ग. इत्यादि है एवं बीज दर 20 कि.ग्रा. प्रति हेक्ट है। सरसों की उपयुक्त प्रजातियां छ.ग. सरसों- 1, इंदिरा तोरिया- 1, पूसा बोल्ड, वरदान आदि है तथा बीज दर 5 कि.ग्रा. प्रति हेक्ट. है। उक्त फसल किस्मों के प्रमाणित एवं उपचारित बीजों को धान की कटाई के 15 दिन पूर्व खड़ी फसल में पर्याप्त नमी होने की अवस्था में छिडक़वा बुआई करने की सलाह दी गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 नवंबर। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, एलुमनी एसोसियेशन एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली, निबंध, वाद-विवाद, राष्ट्रीय सेवा योजना के देसी खेलकूद, बाज झपट्टा, राम रावण, खेलो के माध्यम से विद्यार्थियों को संदेश दिया गया कि निष्पक्ष व नि:स्वार्थ भाव से शत-प्रतिशत अपने बहुमूल्य मतों का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें एवं दूसरो को भी प्रेरित करें। उक्त प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
राज कुमार जगत, विभा गावरकर, योगेश्वर साहू प्रथम एवं अंजली देवांगन, कुसुम निषाद, व पूजा साहू द्वितीय स्थान पर रही। इस जागरूकता अभियान प्रतियोगिता का सफल मार्गदर्शन डॉ. सी. एल. साहू, डॉ. श्यामा शांडिल्य, डॉ. पूनम सिंह, डॉ राजेश्वरी चंद्राकर, डॉ प्रेरणा सोनी, प्रो. लेखराम साहू, प्रो. महेंद्र द्विवेदी, प्रो. लोमश साहू की अहम भूमिका रही। सभी विजेता प्रतिभागी को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी, उप प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा ने ढेर सारे शुभकामनाएं दिए। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर. के. रजक नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वयंसेवकों ने मतदान के महत्व को बताये। साथ ही मतदान करना हमारा अधिकार है। ष्एक वोट किसी का भाग्य विधाता लोकतंत्र का यह अधिकार वोट न हो किसी का बेकार। बूढ़े हो या जवान सभी करे मतदानष् ऐसे नारों का गुंजायमान किया। स्वयंसेवकों को स्वच्छ मतदान के लिए शपथ भी दिलाये।
नवापारा-राजिम, 6 नवंबर। रविवार को कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी होने के उपरांत भाजपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने कॉंग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र से कांग्रेस सरकार डर गई है। कांग्रेस सरकार ने आम जनता के बीच सरकार में रहते हुए भी सही समय पर घोषणा पत्र जारी नहीं किया। भाजपा ने घोषणा पत्र में 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी का ऐलान किया तो कांग्रेस इससे डर गई और बच्चों की तरह हरकत करते हुए धान खरीदी को 3200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर देने की घोषणा कर दी।
श्री साहू ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि यह कांग्रेस का घोषणा पत्र ठगपत्र है। इस पर जनता विश्वास नहीं करेगी। कांग्रेस सरकार ने 2018 में जो घोषणा की थी उसमें 60 फ़ीसदी भी घोषणा पूरा नहीं हुआ है।
जो घोषणा कांग्रेस सरकार ने पूरा नहीं किया उसे अपने नई घोषणा पत्र में भी शामिल नहीं किया है। शराबबंदी को भी इस बार के घोषणा पत्र में शामिल नहीं करना प्रदेश सरकार की मंशा को साफ जाहिर करता है। कांग्रेस के इस घोषणा पत्र को देखकर ऐसा लगता है कि वो पूरी तरह से हताश हो गए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 5 नवंबर। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के मैनपुर विकासखंड में शनिवार को पहुंचे बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया कि बीजेपी ने 2023 विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आने पर छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में गैस सिलेंडर, महतारी योजना के तहत विवाहित महिलाओं को 12000 रुपए, किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए खरीदेगी, 18 लाख नए घर बनाएंगे और अगले पांच साल में हम छत्तीसगढ़ को सबसे विकसित राज्य बनाएंगे।
आगे कहा कि 15 साल की हमारी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कई काम किए। कई योजनाओं की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई। पंचायत चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण महिलाओं को देने की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई है। साथ ही हमारी सरकार ने पावर सर प्लस स्टेट बनाया है। जायसवाल ने कहा कि दो साल में एक लाख पदों पर नई नौकरियां निकालेंगे। हमारी सरकार ने दो से 15 मेडिकल कॉलेज दिए हैं। साथ ही 50 इंजीनियरिंग कॉलेज भी पहुंचाए हैं। मैनेजमेंट के कॉलेज दो से 16 किए हैं। 42 एकलव्य विद्यालय बनाए हैं। बीजेपी ने कृषक उन्नति योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 रुपए में की जाएगी। किसानों को एक मुश्त भुगतान किया जाएगा।
महतारी वंदन योजना की शुरुआत बीजेपी करेगी। इसके तहत प्रत्येक विवाहित महिला को 12000 रुपए की वित्तीय सहायता हर साल दी जाएगी। इसके साथ ही सभी शासकीय पदों पर दो साल के अंदर एक लाख भर्ती करेगी।
बीजेपी ने कहा है कि सरकार बनने के बाद हम छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख नए घर बनाएंगे।
तेंदूपता संग्रहण को भी बीजेपी ने बढ़ाने की घोषणा की है। तेंदूपत्ता संग्रहण पर 5500 रुपए प्रति बोरा देंगे। अतिरिक्त संग्राहकों को 4500 रुपए बोनस दिया जाएगा। चरणपादुका योजना फिर से शुरू होगी। दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना शुरू की जाएगी। इसके साथ ही भूमिहीन खेतिहर मजदूर को हर साल 10000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रति परिवार को 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेंगे। साथ ही 500 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। छत्तीसगढ़ में उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत प्रदेश में युवाओं को 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण देंगे। वहीं, दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन की स्थापना कर रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर क्षेत्र का समन्वित और संतुलित विकास सुनिश्चित करेंगे।
भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग गठित करेंगे। साथ ही भ्रष्टाचार शिकायत निवारण और निगरानी रखने के लिए वेब पोर्टल बनाएंगे। प्रत्यक्ष कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में एक सेल का गठन करेंगे।
बीजेपी की सरकार छात्रों को कॉलेज आने-जाने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से मासिक ट्रेवल अलॉउंस देंगे।
नवापारा-राजिम, 5 नवंबर। गोबरा नवापारा के पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया। उन्होंने घोषणा पत्र मे उल्लेखित सबसे महत्पूर्ण गारंटी 3100 सौ रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी को किसान हित मे बहुत ही बड़ा घोषणा बताया।
श्री गोयल ने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो निश्चित रूप से यह राशि धीरे-धीरे करके पांच वर्षो मे 4000 रूपये क्विंटल तक पहुँच जाएगी, जो किसानो के लिए केवल फायदेमंद हैं। 4 हजार क्विंटल होने की बात के बारे बताते हुए कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि प्रतिवर्ष केंद्र सरकार एमएसपी दर मे वृद्धि करती हैं, लिहाजा हर वर्ष 150-200 रूपये बढ़ता हैं तो यह पांच वर्षो मे 4000 हजार प्रति क्विंटल के आंकड़े को छू लेगा। उन्होंने मोदी की गारंटी में उल्लेखित इस घोषणा पत्र को विकसित छत्तीसगढ़ बनाने मे सहयोगी बताया और इसकी जमकर तारीफ की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 नवंबर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा के संकल्प पत्र जारी होते ही भाजपाइयों में उत्साह देखने को मिला। राजिम में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने घोषणा पत्र सभी वर्गों की जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। भाजपा ने मोदी की गरंटी के साथ यह घोषणा पत्र जारी किया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही सभी वादें पूरा करेगी।
श्री अग्रवाल ने कहा कि इस घोषणा पत्र में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग, वनधन को प्राथमिकता देते हुए हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल सके इसी बात करे ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। घोषणा पत्र के जारी होने से पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है। सभी ओर भाजपा के संकल्प पत्र की सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र से किसानों में बहुत ज्यादा खुशी का माहौल है। निश्चित रूप से इस बार भाजपा प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी। श्याम अग्रवाल के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब हम इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे और पार्टी को जीत दिलाएंगे। प्रदेश में निश्चित ही बड़े बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 नवंबर। राजिम क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आपसी विवाद में हत्या होने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर पुलिस को सूचना मिली थी कि 3 नवम्बर की रात को ग्राम चरोदा में वृद्ध महिला बसंता बाई पटेल एवं उसके बेटे धनाराम पटेल को जान से मारने की नियत से महिला के पोते ईगल पटेल ने डण्डा व हसिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना पर फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां बसंता पटेल की मौत हो चुकी थी। वहीं उसका बेटा धनाराम गंभीर रूप से घायल पड़ा था।
दादी और पिता करते थे दुव्र्यवहार
पुलिस ने घायल घनाराम पटेल को ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मृतका बसंता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। इस बीच आरोपी गांव में ही पकड़ गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके दादी और पिता दुव्र्यवहार करते है।
आरोपी ने बताया कि उसके पिता शराब पीने के आदी है व उसकी दादी के साथ मिलकर हमेशा उसकी माँ के साथ दुव्र्यवहार व लड़ाई झगड़ा किया करते थे। घटना के दिन भी उसकी दादी व उसके पिता उसकी माँ के साथ लड़ाई करने लगे। जिससे वह आक्रोशित होकर अपनी दादी को डंडे से पीटकर व धारदार हँसिया से प्राणघातक हमला कर उसकी हत्या कर दी। साथ ही अपने पिता को भी डंडे से पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने मामले में 302, 307 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा दिया गया।
कहा- ये केवल देश की संपत्ति बेचने का काम कर रहे हैं, इन्हें गरीबों की कोई चिंता नहीं है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 नवंबर। शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के गोबरा नवापारा में आमसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन मोदी और शाह यहां माहौल खराब करने आ रहे हैं। मोदीजी और शाह छत्तीसगढ़ में आकर झूठ बोलकर जाते हैं। ये केवल देश की संपत्ति बेचने का काम कर रहे हैं। इन्हें गरीबों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी जी गालियां देने और झूठ बोलने का कारखाना हैं। पहले के भाजपाई इंदिरा गांधी और नेहरू जी का सम्मान करते थे, लेकिन मोदी जी तो कांग्रेसियों को केवल गाली देने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देकर ज्यादा से ज्यादा सीटे जिताएं जब आपके मुंह से ही इस बार 75 पार निकला है तो करके दिखाएंगे भी। कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बढिय़ा काम कर रही है। आप कह रहे है कि भूपेश बघेल आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है तो ये मुझे बहुत ही अच्छा लगा। श्री खडग़ेे ने कहा कि पिछले चुनाव में सोनिया और राहुल ने जो वादा किया था उसे भूपेश से पूरा करवाया। कर्ज माफ कांग्रेस ने की। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन कांग्रेस ने लागू की। आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल कांग्रेस ने खोले। बिजली बिल हाफ भी हमने किया। गरीब के बच्चों को अच्छी पढ़ाई का जिम्मा हमने उठाया। केजी से पीजी तक की शिक्षा फ्री करने का ऐलान हमने किया। 500 रुपए की गैस सिलेंडर की सब्सिडी और 200 यूनिट तक की बिजली फ्री का ऐलान हमने किया।
श्री खडग़े ने कहा कि मोदी जी ने कहा था विदेश से काला धन वापस लाऊंगा हर किसी के खाते में 15 लाख डालूंगा। मोदी सरकार में न 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी मिली और न 15 लाख लोगों के खातों में आए। मोदी जी झूठ बोलते हैं इसलिए उन्हें झूठों का सरदार कहते हैं। भाजपा में जिला पंचायत चेयरमैन बनाने के लिए लड़ाई होती है। लेकिन कांग्रेस में प्रधानमंत्री पद के लिए भी त्याग दिया जाता है।
श्री खडग़े ने कहा कि भूपेश बघेल पिछड़े वर्ग से आते है फिर उनके पीछे मोदी क्यों पड़े हुए है जब अपने आपको भी पिछड़े वर्ग का बोलते है तो। मोदी के लिए आज सैकड़ों हेलीकॉप्टर उड़ते हैं। उनकी सुरक्षा में लग्जरी और महंगी कारों का काफिला चलता है। इसके बावजूद मोदी जी कहते हैं बैकवर्ड से हूं। ये बोलकर वो हमेशा लोगों को अपनी गरीबी का अहसास दिलाते हैं। भूपेश बघेल क्या अपर कास्ट वाले हैं। उनके पीछे क्यों लगे रहते हैं।
खडग़े ने कहा कि कांग्रेस का 100 साल से ऊपर का इतिहास है। अंग्रेजो से लडक़र देश को आजाद कराया। कांग्रेस के लोग देश के लिए बलिदान दिया है। सूली पर चढ़े। लेकिन क्या कभी आरएसएस के लोग जेल गए। ये केवल बड़ी-बड़ी बातें करने में माहिर हैं। देश की आजादी में इनका कोई योगदान नहीं। देश को कांग्रेस ने लूटा होता तो आज देश में बड़े-बड़े इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज नहीं खुलते। लाखों लोगों को नौकरी दिलाने का काम कांग्रेस ने किया। एयरपोट्र्स, कारखाने बनाए। लेकिन सरकारी संपत्तियों को बेचने का काम भाजपा के लोग कर रहे। हमने कमाने का काम किया ये बेचने का काम कर रहे।
कहते है कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? कांग्रेस ने बहुत किया जिस स्कूल में मोदी और शाह पढ़े है उस स्कूल को तो कांग्रेस ने ही बनाया। मोदी जी गुजरात में साढ़े 13 साल तक राज किए क्या किया वहां और भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 5 साल में क्या किया इसे पहले देख लें। कका भूपेश बघेल सबसे मिलते है परंतु मोदी जी दूर से दर्शन देने वाले है किसी से मिलते नही है। कहा कि गरीबो के बारे में सोचने वाली पार्टी कांग्रेस को साथ दे तो भारत मजबूत होगा।
खडग़े ने कहा कि आज आदिवासी तड़प रहे हैं। मणिपुर में कितना नुकसान हो रहा है। लोग एक दूसरे से लड़ रहे हैं। लेकिन मोदी जी वहां एक बार भी नहीं पहुंचे। उन्हें केवल छत्तीसगढ़ में ईडी, सीबीआई और आईटी के लोगों को भेजने की चिंता रहती है। लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग डरने वाले नहीं है। यहां फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
भाजपा के लोग बहुत से उद्योगपतियों का मदद करते हैं। लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं करते। मेरी अपील है की जो रोड बेच रहा है, माइनिंग बेच रहा है उसको वोट न दें। देश में हमने उद्योग लगाया, हरित क्रांति लाई लेकिन उल्टा ये हमसे सवाल करते हैं कि क्या किया।
पीएम को सिर्फ उद्योगपतियों का विकास दिखता है - सीएम बघेल
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कल पीएम मोदी कांकेर आए थे। उन्होंने कहा कि विकास नहीं हो रहा है। कांग्रेस और विकास का ‘‘36 का आंकड़ा’’ है। बताओ विकास कैसा दिखता है। उन्हें आम लोगों का विकास नहीं दिखता, उन्हें सिर्फ उद्योगपतियों का विकास दिखता है। हम उद्योगपतियों को खदानें और नगरनार स्टील प्लांट नहीं देते, इसलिए वह कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में विकास नहीं हो रहा है। खदानें और नगरनार स्टील प्लांट उद्योगपतियों को देंगे, तभी विकास होगा।’’ उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास के लिए कांग्रेस को फिर सरकार बनानी है। आमसभा में अभनपुर के कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू, आरंग के डॉ. शिव डहरिया, राजिम के अमितेश शुक्ला एवं कुरूद के तारणी चंद्राकर मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 नवंबर। दोस्त की पत्नी से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी उसके पति का दोस्त है। आरोपी का पीडि़ता के घर आना-जाना लगा रहता था।
पीडि़ता ने बताया कि उसके पति 24 अक्टूबर को नाईड ड्यूटी में काम पर गए थे। तभी आरोपी हेमंत निर्मलकर घर में पहुंचा और पीडि़ता को डरा धमकर कर जबरदस्ती रेप किया। पीडि़ता ने लोक लाज के कारण घटना की जानकारी किसी को नहीं बताई। जिससे आरोपी की हिम्मत और बढ़ गई। एक नवम्बर को आरोपी दोबार घर पहुंचकर पीडि़ता से जबरदस्ती करने लगा, लेकिन पीडि़ता जोर-जोर से चिल्लाने लगी। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला।
पीडि़ता का पति सुबह जब घर पहुंचा, तो पत्नी ने पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद राखी थाना पहुंचकर आरोपी हेमंत निर्मलकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को उसके घर से पकड़ कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 नवंबर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी दलों के प्रत्याशी द्वारा गांव-गांव पहुंचकर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं। इसी कड़ी में अभनपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी का नवापारा में बने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन असम के पूर्व मंत्री पूर्णेस मोदी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस दौरान भाजपा नेताओं ने सभी से भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, बिहार के पूर्व मंत्री आलोक झा, भाजपा प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू व रायपुर जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव संचालक अभिनेष बॉबी कश्यप विशेष रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 नवंबर। जिले के ऐसे मतदाता जो जिले से बाहर हैं और जिन्होंने इलेक्ट्रानिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली (ईटीपीबीएस) के माध्यम से मतदान करने का विकल्प चुना है, उन्हें सेवा मतदाता के रूप में वोट डालने ईटीपीबीएस के माध्यम से ई-पोस्टल बैलेट ऑनलाइन प्रेषित की गई है। यह कार्यवाही एनआईसी कक्ष में सामान्य प्रेक्षक पी.सी मीणा, कलेक्टर आकाश छिकारा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, रिटर्निंग ऑफिसर राजिम धनंजय नेताम एवं रिटर्निंग ऑफिसर बिन्द्रानवागढ़ अर्पिता पाठक, एनआईसी के उपनिदेशक नेहरू निराला की मौजूदगी में किया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारत के सशस्त्र बलों, असम राइफल्स, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीमा सडक़ संगठन में या केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आदि सेवा के मतदाताओं को सेवा मतदाता के रूप में नामांकन करने का विकल्प दिया गया है।
ओडिशा के राज्यपाल का साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति ने किया सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 नवंबर। शुक्रवार को नगर के साहू छात्रावास में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास का सम्मान किया गया। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल गदगद हो उठे।
राज्यपाल ने कहा कि ईश्वर और पूर्वजों का पुण्य प्रताप है,कि मजदूर का पुत्र महामहिम की कुर्सी पर विराजमान हैं। ये हमारे लोकतंत्र की खुबसूरती है कि उड़ीसा के सामान्य परिवार की महिला देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद पर आसीन हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कलयुग में शक्ति की पूजा होती है। संगठन में ही शक्ति है। इसे संजोकर रखने की जरूरत है। इसलिये समाज को शक्तिशाली बनाने की जरूरत है। मैं माता राजिम से आशीर्वाद लेने आया हूं। माता की भक्ति में इतनी शक्ति थी, कि भगवान विष्णु प्रकट हो गए थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों से कहा कि श्री जगन्नाथ भगवान का दर्शन करने आएंगे, तो मुझे आप लोगों की सेवा का अवसर मिलेगा।
प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ की मिट्टी की ताकत के रूप में रघुवर दास राज्यपाल के पद पर आज हमारे बीच उपस्थित है। रघुवरदास जी राजनांदगांव जिले के ग्राम बोईरडिह निवासी थे। इनके पिताजी मजदूरी करने झारखंड प्रांत के जमशेदपुर चले गए और आज महामहिम है। इससे छ.ग. साहू समाज के लोग आनंदित और गौरवान्वित है।
अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पुरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में अनेक धर्म, जाति, बोली के लोग हैं, फिर भी एक है, हमारा देश श्रेष्ठ है। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने अभिनंदन पत्र का वाचन कर राज्यपाल को सौंपा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर माता राजिम के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं आरती कर किया गया। राष्ट्रगान और अपरा पैरी की धार गाये गये। इस अवसर पर भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पांच फीट लंबा गजमाला, साफा और काष्ठ से निर्मित बैलगाड़ी भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ी लोक गायिका आरु साहू ने सुंदर गीत प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर दीपक ताराचंद साहू, जिला साहू सिंह की महासमुंद के अध्यक्ष धरम राम साहू, रायपुर जिला अध्यक्ष देवनाथ साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, संजय प्रकाश चौधरी, अखिल भारतीय ज्योतिष परिषद के डायरेक्टर दीनानाथ साहू, मेहतरु राम छाटा, नवापारा नगर साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू, मंदिर समिति के संरक्षक डॉ महेंद्र साहू, श्यामु साहू, आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं महासचिव मंदिर समिति डॉ लीलाराम साहू, लोकनाथ साहू, महेन्द्र साहू पचपेडी़, चंद्रीका साहू, रामकुमार साहू, भोले साहू, भवानी शंकर साहू, डॉ ओंकार साहू, डॉ तोशन साहू, समिति के उपाध्यक्ष नुतन साहू, मिंजुन साहू, बोधन साहू, उमा साहू, बंधू साहू, राजू साहू, ठाकुर राम साहू, गोपाल आदि मौजूद थे।
गरियाबंद, 4 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदान दल में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आवेदन उपरांत डाक मतपत्र के माध्यम से सुविधा केन्द्रों पर मतपत्र जारी कर मतदान प्रक्रिया संपादित किया जायेगा। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 54 राजिम एवं 55 बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के लिए मतदान दल में नियुक्त अधिकारी - कर्मचारियों के लिए निर्धारित स्थान व तिथि निर्धारित की गई है। डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान के लिए जिले में 05 सुविधा केन्द्र निर्धारित किया गया है। इनमें 07 नवम्बर को जिले के पुलिस कर्मियों एवं होमगार्ड अधिकारी - कर्मचारियों के लिए कार्यालय रक्षित निरीक्षक (पुलिस गरियाबंद), 09 एवं 10 नवम्बर को जिले के मतदान दल में नियुक्त अधिकारी - कर्मचारियों को शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आईटीएस कॉलेज गरियाबंद मेें मतदान का समय प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।
इसी तरह 80 प्लस एवं दिव्यांग वर्ग के मतदाता जो मतदान केन्द्र तक नहीं जा पायेंगे और उन्होंने पूर्व में आवेदन दिया है ऐसे मतदाताओं को होम वोटिंग सुविधा के माध्यम से मतदान दलों द्वारा कराया जायेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 नवंबर। सर्व साहू समाज छत्तीसगढ़ ने राज्यपाल रघुवर दास का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ के सर्व साहू समाज के पदाधिकारी व सामाजिक जन शामिल हुए। वहीं राज्यपाल का अभनपुर के जनपद सदस्य एवं पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राजेश साहू ने गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत करते हुए रघुवर दास को बधाई दी।
राजेश साहू ने कहा कि यह न केवल रघुवर जी, बल्कि पूरे झारखंड छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज के लिए गौरव का विषय है। रघुवर दास जी के राज्यपाल बनने पर छग साहू समाज के लोग आनंदित और गौरवान्वित है। उन्होंने कहा कि रघुवर दास के रूप में ओडिशा राजभवन को एक निष्पक्ष नेतृत्व प्राप्त होगा। इसके साथ ही ओडिशा राज्य को रघुवर दास के लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ मिलेगा। श्री साहू ने कहा कि यह भारत के सुदृढ़ लोकतंत्र की खूबसूरती है, जिसमें जनप्रतिनिधि पार्टी लाइन से ऊपर उठकर एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 नवंबर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने एवं अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर बाजी लाल सिंह के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
शुक्रवार को गरियाबंद सायबर पुलिस टीम एवं प्रभारी इंदागांव को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति इंदागांव सब्जी बाजार पर झाड़ के नीचे हीरा खनिज पदार्थ ब्रिकी हेतु ग्राहक की तालाश में बैठा है कि सूचना पर तस्दीक पर थाना प्रभारी इंदागांव के द्वारा साइबर पुलिस टीम एवं थाना स्टाफ को घटना स्थल रेड कार्रवाई हेतु रवाना किया गया।
मुखबिर के बताए गए हुलिया के आधार पर संदेही व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे पूछताछ करने एवं तलाशी लेने पर अपना नाम मानसिंह बस्तिया बताया। जिसका तालाशी लेने पर पैंट की जेब में कागज कि पुडिय़ा में हीरा जैसे चमकिला पत्थर छोटे-छोटे कुल 47 कीमती 1.50लाख, नगदी 1600 रुपए एवं एक जिओ मोबाईल बरामद हुआ आरोपी से हीरा रखने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो उक्त हीरा रखने एवं बिक्री करने के संबंध में कोई आवश्यक दस्तावेज पेश नहीं करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि. 4 (21) मानईनिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक हिरासत पर जेल भेजा गया।