छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च। राजनांदगांव जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब तक जिलेभर से 211 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी गंवा दी है। वहीं प्रशासन ने शहर के गुडाखू लाईन और ममता नगर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। बीते कुछ दिनों से शहर समेत जिलेभर में लगातार कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच लोगों के बीच दहशत का माहौल है। वहीं जिला प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू कर दिया है। इस धारा के चलते लोग होली पर्व सादगीपूर्वक मनाए। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी शहर के अंदरूनी और बाहरी क्षेत्रों में लगातार लोगों पर नजर बनाए हुए थी। कोरोना के नए मामलों के साथ ही रिकवरी रेट में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है।
उधर लगातार नए मामलों के सामने आते ही मौतों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। 30 मार्च को मेडिकल रिपोर्ट में अब तक 211 लोगों की मौत हुई है। वहीं 30 मार्च को जिलेभर से 321 कोरोना मरीज सामने आए थे तथा 104 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था। वहीं जिले के विकाखंडों से 164 तथा राजनांदगांव शहर के अलग-अलग इलाकों से 157 नए मरीज सामने आए थे। वहीं अब तक 22 हजार 245 कोरोना मरीज सामने आए थे। जिसमें से अब तक 20 हजार 678 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इधर जिले के अंबागढ़ चौकी से 2, छुईखदान से 26, छुरिया से 2, डोंगरगांव से 5, डोंगरगढ़ से 47, खैरागढ़ से 35 और राजनंादगांव ग्रामीण से 45 और अन्य क्षेत्र से 2 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं नगर निगम क्षेत्र के लालबाग से 4, सदर बाजार से 2, बसंतपुर से 14, चिखली से 3, मोतीपुर से 1, गौरीनगर से 3, हास्पिटल कालोनी से 1, कैलाश नगर से 1, इंदिरा नगर से 1, भरकापारा से 8, गांधी नगर से 1, हीरामोती लाइन से 2, कंचनबाग से 1, कामठी लाइन से 2, नंदई से 3, शंकरपुर से 1, रेवाडीह से 5, रामाधीन मार्ग से 4, चौखडिय़ापारा से 2, न्यू खंडेलवाल कालोनी से 1, ममता नगर से 5, जीएमसीएच से 5, स्टेशनपारा से 3, कौरिनभाठा से 5, सहदेव नगर से 8, तुलसीपुर से 5, ओसवाल लाइन से 1, अन्य क्षेत्र से 6, सृष्टि कालोनी से 1, वर्धमान नगर से 2, हलवाई लाइन से 1, बर्फानी आश्रम के पास से 2, दुर्गा चौक से 1, पूनम कालोनी से 2, बजरंगपुर नवागांव से 1, केसर नगर से 4, फरहद चौक से 4, पोस्ट ऑफिस चौक से 1, लेबर कालोनी से 2, सनसिटी से 2, मुक्तिगिरी कालोनी से 1, शिव नगर 2, सोनारपारा से 1, सिटी कोतवाली 1, मोहड़ से 1, ब्लू डायमंड सिटी 1, दिग्विजय कॉलेज के पास 1, नीलगिरी पार्क 5, कमला कॉलेज रोड 2, युनाईटेड हास्पिटल 1, सीएसईबी कालोनी 1, सिंधी कालोनी 2, शक्ति नगर 1, अटल विहार 1, चंद्रा कालोनी 3, समता कालोनी 4, विकास नगर 2, वेसलियन स्कूल के पास 1, हाउसिंग बोर्ड कालोनी 4, आरटीओ ऑफिस 1 से मरीज शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च। मानपुर के अंदरूनी गांव मल्हार में एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मल्हार के 27 वर्षीय शिवलाल जाड़े ने सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को आपसी कहा-सुनी के बाद अपनी पत्नी हेमलता जाड़े की डंडे से पिटाई कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने एक दूसरी महिला से विवाह कर लिया। शादी के बाद आरोपी मृतिका को छोडक़र बस्तर चला गया। करीब 5 साल बाद आरोपी दोबारा मृतिका और अपने 4 बच्चों के साथ रहने के लिए पहुंच गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी होती थी। मृतिका ने पति की गैरमौजूदगी में तकलीफ के साथ 4 बच्चों का भरण पोषण किया। दूसरी पत्नी से विवाह करने के बाद आरोपी 5 साल से गांव नहीं आया था।
कुछ महीनों पहले वह फिर से पहली पत्नी के साथ रहने के लिए घर आया। मृतिका रोजाना पति को पूर्व में किए गए बर्ताव को लेकर विवाद करती थी। रोज के झगड़े से तंग आकर गुस्से में आरोपी पति ने मृतिका की डंडे से बेदम पिटाई कर दी। लगातार पिटाई के कारण मृतिका की मौत हो गई। घटना की पुष्टि करते मानपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च। नक्सलग्रस्त कोहका थाना के तरेगांव में एक अधेड़ की हत्या का मामला सामने आया है। घटना होली पर्व की रात की है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कोहका थाना प्रभारी राकेश यादव ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि 29 मार्च की रात को गांव में एक युवक द्वारा अधेड़ की हत्या की गई है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक धनलाल आचला (45 वर्ष) का अपने पड़ोसी अनिल मंडावी से औलाद नहीं होने के ताने के चलते विवाद हुआ।
बताया जा रहा है कि अनिल मंडावी ने धनलाल आचला को बच्चा पैदा नहीं करने को लेकर छींटाकसी की, जिसके चलते दोनों के बीच विवाद हुआ। झगड़ा खत्म करने के लिए कुछ महिलाओं ने बीच-बचाव भी किया। थोड़ी देर शांत रहने के बाद आरोपी अनिल मंडावी ने दोबारा मृतक धनलाल आचला के साथ झगड़े करने की नियत से मारपीट शुरू की। डंडे से वार कर मृतक को आरोपी ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात की खबर के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को अंबागढ़ चौकी न्यायालय में उसे पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा पर जेल भेज दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च। वनांचल मानपुर क्षेत्र में होली पर्व की शाम मोटर साइकिल से गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं मोटर साइकिल चला रहा व्यक्ति हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर जिले के कलवर के रहने वाले जयसिंग सलाम अपने एक साथी के साथ रिश्तेदारों से मिलने के लिए होली त्यौहार के लिए मानपुर के लिए निकला था। इसी दौरान सरोली गांव के पास एकाएक मोटर साइकिल के गिरने से दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसे में जयसिंग सलाम की मौत हो गई। वहीं उसके दोस्त सुरेन्द्र सिंह दर्रो को भी गंभीर चोंटे पहुंची। हादसे में मृतक के साथी के सिर और चेहरे में काफी चोंट पहुंची है। जिसका उपचार किया जा रहा है। मृतक के भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान मृतक और उसका साथी नशे में धुत थे। मानपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च। कोरोना बंदिशों के साथ लोगों ने होली पर्व शांतिपूर्वक मनाया। वहीं पर्व को लेकर बच्चों में उत्साह भी नजर आया। लोग कोरोना संक्रमण के चलते परिवार के बीच ही होली पर्व मनाया। रंग-गुलाल उड़ाते हुए होली पर्व पर बच्चों ने परंपरागत गीतों में ठुमके भी लगाए। रंगोत्सव पर शहर में दो दिन तक रंग-गुलाल से लोग सरोबार नजर आए। रंगों की बौछार लगाते एक-दूसरे को भीगो दिया। वहीं गुलाल से पारंपरिक टीका लगाते अपनी खुशियों को जाहिर किया। इधर शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस की नजर भी रही। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस लगातार सर्चिंग करते लोगों को कोविड-19 संक्रमण और विवादों को लेकर सर्चिंग करती रही।
इधर रंगो के त्यौहार ‘होली’ में दो दिनों तक शहर के गली-मोहल्ले में रंगों की बौछार के साथ गुलाल उड़ा। एक ओर जहां परपंरागत गुलाल के ‘टीके’ के साथ बड़े- बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया गया। वहीं युवकों की टोली से धमाचौकड़ी रही।
रविवार देर शाम होलिका दहन के बाद सोमवार को पूरे दिन रंग में लोग सरोबार रहे। शहर के रिहायशी क्षेत्रों में लोग गुलाल और रंग खेलते नजर आए। वहीं मोहल्लों में भी महिलाओं ने भी रंग खेलने में मस्त रहे। प्रशासन के निर्देशों के चलते शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में डीजे समेत सार्वजनिक स्थानों पर आयोजनों पर रोक लगी रही। इससे युवाओं में मायूसी भी नजर आई। वहीं बच्चों ने भी त्यौहार का लुत्फ उठाने के लिए पिचकारियों से लोगों पर रंग फेंका। शहर में दिनभर युवाओं ने मस्ती करते रंग और गुलाल उड़ाए। होली पर्व की खुशी में युवतियां भी पीछे नहीं थी। युवतियों ने आपस में परिवार के साथ चेहरों को रंग में बदल दिया।
होली पर्व को मनाने के लिए हर वर्ग दो दिनों से मस्ती में नजर आया। इसके बाद अब धीरे-धीरे त्यौहारी मिजाज बदलने लगा है। इस बीच शहर में पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण कहीं भी उपद्रवी टिक नहीं पाएं। बताया जाता है कि होली पर्व पर पुलिस की कई टीमें अलग-अलग स्तर पर मुस्तैद थी। शांतिपूर्वक होली मनाने के लिए जिला प्रशासन एवं राजनांदगांव पुलिस का इस बार सख्त पहरा रहा। त्यौहार के मौके पर पुलिस ने उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों के इस बार शहर के अलावा समूचे जिले में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे।
राजनांदगांव, 31 मार्च। बल्देवबाग निवासी उषा शुक्ला का 80 वर्ष की उम्र में 29 मार्च की शाम निधन हो गया है। वे पूर्व विधायक एवं राजस्व मंत्री स्व. पं.किशोरीलाल शुक्ला की पुत्र वधु एवं राजनांदगांव शिक्षा मंडल के वर्तमान अध्यक्ष गिरीश शुक्ला की पत्नी थीं। वे अपने पीछे पुत्र सनी शुक्ला (आलोक), पुत्र वधु, दो पुत्रियां सोना एवं श्रुति सहित नाती-पोतों का भरापूरा परिवार छोड़ गई है। उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास बल्देवबाग से 30 मार्च को मुक्तिधाम के लिए निकाली गई। इस दौरान परिजन, रिश्तेदार, सामाजिक बंधुओं सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च। कोरोना से सुरक्षा के लिए छुईखदान विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैलीमेटा में दरबानटोला की 101 वर्षीय वृद्धा सवानाबाई साहू को कोरोना का टीका लगाया गया। छुईखदान विकासखंड में कोविड-19 का टीकाकरण 10 निर्धारित स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। कोरोना टीका एकम साहू द्वारा लगाया गया। सवानाबाई को उनके नाती पवन देवान साहू लेकर आए थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च। शहर के एक डेयरी कारोबारी ने सोमवार को अपने मोहारा स्थित फार्म में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी की घटना पर पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के कारण कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
मिली जानकारी के मुताबिक बैलापसरा के रहने वाले विजय झा ने मोहारा स्थित अपने डेयरी फार्म में खुदकुशी कर ली। इस खबर से त्यौहारी खुशी मातम में बदल गया। परिवार के लोग उस वक्त सकते में रह गए, जब मृतक की मृत्यु की खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि विजय झा का किसी बात को लेकर अपने पुत्र से विवाद हुआ था। आपसी विवाद के बाद मृतक अपने फार्म में चला गया। सोमवार देर शाम को डेयरी संचालक की मृत्यु की खबर से मोहल्ले में शोक का माहौल बना गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च। राजनांदगांव के ग्रामीण वार्ड हल्दी चौक में होलिका दहन की रात को एक मोटर साइकिल के ठोकर से साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक दिहाड़ी मजदूर था। वह जंगलपुर स्थित बीड़ी पत्ता गोदाम से काम कर घर लौट रहा था। इसी दौरान मोटर साइकिल की ठोकर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हालत में उपचार के दौरान अस्पताल में मृतक ने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक 28 मार्च की रात को कुतुलबोड भाठागांव के रमेश भुआर्य नामक 50 वर्षीय व्यक्ति देर रात को काम कर घर लौट रहा था। इसी दौरान हल्दी चौक में स्थित एक चिकन दुकान के पास से सामने से आ रही एक मोटर साइकिल ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में रमेश मौके पर ही जख्मी होकर गिर गया। वहीं मोटर साइकिल सवार घटनास्थल से फरार हो गया। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी शक्ति सिंह का कहना है कि अज्ञात मोटर साइकिल सवार की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।
राजनांदगांव, 28 मार्च। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय व महामंत्री पवन साय की अनुशंसा एवं जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव की सहमति पर जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष हीरेन्द्र साहू ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें महामंत्री खम्मन ताम्रकार व घासीराम साहू, उपाध्यक्ष दादूराम सोनकर, शिवचरण अमरिया व गिरवर साहू शामिल हैं।
इसी तरह मंत्री पद पर हिरेन्द्र साहू, टिकाराम जंघेल, राजेश साहू, कोषाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, प्रवक्ता मनभावन सिंह उईके, मीडिया प्रभारी रवि सिन्हा, सह मीडिया प्रभारी कुंभलाल साहू एवं सोशल मीडिया प्रभारी मनीष सोनी शामिल हैं। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य, जिला स्थाई आमंत्रित सदस्य, जिला विशेष आमंत्रित सदस्य तथा मंडल अध्यक्षों की सूची जारी की है।
जल संसाधन के प्रस्तावित कार्यों का किया निरीक्षण
राजनांदगांव, 28 मार्च। जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जल संसाधन विभाग छुईखदान द्वारा प्रस्तावित कार्यों की स्वीकृति दिए जाने के पूर्व स्थल का निरीक्षण किया।
सीईओ श्री वसंत ने निर्माण कार्य से लाभान्वित होने वाले ग्राम पंचायतों की जानकारी लेते कार्य की वास्तविक आवश्यकता एवं औचित्य का आकलन किया। उन्होंने प्रधानपाठ बैराज के अंतर्गत मुढ़ीपार लघु नहर का सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत आरडी 0 से 3000 मीटर तक कार्य का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान श्री वसंत ने कार्य की विस्तृत जानकारी लेते तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने नहर के दाएं एवं बाएं ओर निर्मित होने वाले रीस्टोरिंग स्ट्रक्चर मजबूतीकरण एवं कार्य के होने से क्षेत्र के 50 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में सुचारू सिंचाई व्यवस्था में वृद्धि होने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिला पंचायत द्वारा मनरेगा योजनांतर्गत जल संसाधन विभाग छुईखदान को पूर्व वर्षों में स्वीकृत प्रधान पाठ बैराज के अन्य केनाल संबंधित प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया, जिसे माह अप्रैल के अंत तक गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया।
सीइओ श्री वंसत ने द्वितीय प्रस्तावित कार्य सिंगारघाट स्टॉप डेम कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया। कार्य स्थल पर कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग छुईखदान द्वारा कार्य किए जाने पर स्टॉपडेम के क्षेत्र में माह अप्रैल तक पानी की सिंचाई हेतु उपलब्धता एवं भूजल स्तर में वृद्धि तथा लाभान्वित होने वाले ग्राम पंचायतों से संबंधित लाभ की जानकारी दी गई ।
श्री वसंत द्वारा जल संसाधन विभाग छुईखदान द्वारा अन्य प्रस्तावित कार्यों एवं उनसे होने वाले सिंचाई लाभ के संबंध में कार्यस्थल पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा में सिंचाई क्षेत्रफल में वृद्धि वाले कार्यों को प्राथमिकता दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता जीडी रामटेके, एनके रामटेके, जेके जैन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार जिला स्तर पर गठित जिले के जेलों में निरूद्ध बालकों की उम्र सत्यापन के लिए कलेक्टर टीके वर्मा के निर्देशन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेणु प्रकाश के मार्गदर्शन में पुर्नगठित विशेषज्ञों द्वारा जिला स्तरीय जिला जेल राजनांदगांव, जिला उप जेल सलोनी खैरागढ़, डोंगरगढ़ का निरीक्षण किया गया है।
निरीक्षण के दौरान जेल के सहायक अधीक्षकों की उपस्थिति रही। जिले के किसी भी जेलों में निरूद्ध 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को संरक्षण प्रदाय किए जाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार विशेषज्ञ समिति द्वारा प्रत्येक त्रैमास में जिले के सभी जेलों का निरीक्षण कर 18 वर्ष से कम उम्र के संभावित बालकों को उम्र सत्यापन कर 18 वर्ष से कम उम्र के पाए जाने सम्प्रेक्षण गृह के माध्यम से उचित संरक्षण हेतु कार्य किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला उप जेल में 01 बालक की उम्र 18 वर्ष से कम होने की सम्भावना प्रतीत हुई। जिसमें समिति द्वारा उम्र सत्यापन के साथ भविष्य में 18 वर्ष के कोई भी निरूद्ध होने जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास राजनांदगांव को अनुशंसा के साथ सभी जेल अधीक्षकों को निर्देशित किया गया। उम्र निर्धारण के संबंध में संदेह अथवा प्रक्रियात्मक त्रुटि के चलते बच्चे जेलों में निरूद्ध हो जाते हंै। जिसके सत्यापन हेतु विशेषज्ञ समिति में मनोवैज्ञानिक, अधिवक्ता, समाजिक कार्यकर्ता को शामिल किया गया है।
निरीक्षण समिति में सामाजिक कार्यकर्ता प्रदुम्मन ठाकुर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री चन्द्रकिशोर लाड़े, संरक्षण अधिकारी विनोद जंघेल उपस्थित रहे।
जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च। कलेक्टर टीके वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री वर्मा ने जिले के 22 रेट्रोफिटिंग कार्य 12 करोड़ 21 लाख 18 हजार रुपए अनुमानित कार्य के राजनांदगांव 7, चौकी-4, मोहला-2, डोंगरगढ़-4, खैरागढ़-4, छुईखदान-1 एवं 30 एकल ग्रामों की योजनाएं अनुमानित लागत 18 करोड़ 29 लाख 89 हजार रुपए के छुरिया-11, खैरागढ़-6, छुईखदान-13 की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया। इसके साथ ही 23 पूर्व स्वीकृत योजनाओं की निविदाओं के लिए प्राप्त दरों को स्वीकृत दर अनुमोदन प्रदान किया गया। साथ ही 4 निविदाओं में प्राप्त दरों के अधिक होने के कारण 4 निविदाओं को निरस्त किया गया। इस अवसर पर 73 रेट्रोफिटिंग नल-जल योजनाओं एवं 28 एकल ग्राम नलजल योजनाओं तथा 2 सर्वेक्षण कार्य के लिए निविदा प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत शासकीय राशि का समुचित उपयोग करते ग्रामवासियों को अधिकतम लाभ मिल सके, इस तरह की प्रक्रिया शुरू की जाए। निविदाओं की स्वीकृति से जल जीवन मिशन के कार्य में गति आएगी। बैठक में क्रेडा को आबंटित सोलर स्थापना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों के सुचारू रूप से अनुश्रवण, क्रियान्वयन एवं निगरानी हेतु विकासखंडवार एक-एक वाहन किराए पर एवं एक वाहन जिला मुख्यालय के लिए न्यूनतम दर के आधार पर किराए में लेने के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की गई।
बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एसएन पाण्डे एवं अन्य सदस्यगण अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिलीप कुर्रे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव उमेश मिश्रा, उप संचालक कृषि जीएस धु्रर्वे, उप संचालक जनसंपर्क डॉ. उषा किरण बड़ाईक एवं महिला बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च। वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। राजनांदगांव में कलेक्टर टीके वर्मा के मार्गदर्शन में वृहद रूप से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि होम आईसोलेशन में रहते संपूर्ण होम आईसोलेशन के प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।
डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते पात्रतानुसार धनात्मक मरीजों को समस्त नियमों का पालन करते घर पर रहकर इलाज करने के लिए होम आईसोलेशन की सुविधा प्रदाय की जा रही है। कोविड-19 पॉजिटिव मरीज जो कि बिना लक्षण या कम लक्षण वाले हो, उन्हें होम आईसोलेशन में रखकर इलाज की अनुमति दी जाएगी। होम आईसोलेशन वाले मरीज को पल्स आक्सीमीटर एवं थर्मामीटर रखना होगा तथा प्रतिदिन नियमित स्वास्थ्य जांच आक्सीजन सैचुरेशन/तापमान जांच कर कंट्रोल रूम/चिकित्सक को बताना होगा। होम आईसोलेशन के दौरान आक्सीजन की कमी/सास लेने में तकलीफ होने पर तत्काल नजदीकी कोविड केयर सेंटर अथवा कोविड हास्पिटल में भर्ती होकर उपचार ले। सामान्यत: शरीर का आक्सीजन सैचुरेशन 94 या उससे अधिक होना चाहिए तथा पल्स रेट 60 से 72 बिट्स प्रति मिनट एवं तापमान 97.7-99.5 फेरेंहाईट होता है। होम आईसोलेशन में रहते हुए ऑक्सीजन की कमी/सास लेने में तकलीफ , तापमान में वृद्धि होने पर तत्काल 108/खंड चिकित्सा अधिकारी से टेलीफोन/होम आईसोलेशन कंट्रोल रूम के नंबर 7440203333 से संपर्क कर कोविड केयर सेंटर/ कोविड हॉस्पिटल में उपचार ले। घर पर अकेले रहने वाला मरीज होम आईसोलेशन की पात्रता नहीं होगी। होम आईसोलेशन के दौरान निर्धारित सभी नियमों का पालन करना होगा। इसके अंतर्गत पूर्ण 17 दिवस की अवधि तक घर से मरीज/रिश्तेदार बाहर नहीं जा पाएंगे।
अन्य बाहरी व्यक्ति घर में नहीं आ पाएंगे। मरीज को परिवार के अन्य सदस्यों से अलग हवादार अटैच बाथरूम वाले कमरे में रहना होगा। प्रतिदिन नियमित स्वास्थ्य जॉच ऑक्सीजन सैचुरेशन/तापमान कर कंट्रोल रूम/चिकित्सक को बताना होगा। नियमानुसार दवाईयों का नियमित सेवन करना होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च। जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने शनिवार को खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम मुड़ीपार, बैगाटोला, नवागांव बरगांव, बढ़ईटोला में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम मुड़ीपार में सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे नहर नाली कार्य का निरीक्षण किया, जहां उपस्थित अधिकारियों को सही कार्य योजना के साथ निर्धारित समय में निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत बैगाटोला में जल जीवन मिशन के तहत प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र में ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे टेप नल कनेक्शन कार्यों का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने स्कूल के शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को स्थलों की आवश्यकता के आधार पर कैसे बेहतर किया जा सकता है, पर चर्चा की और नल कनेक्शन एवं पानी की व्यवस्था करने के लिए तकनीकी सहायक एवं उपयंत्री को निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया, जहां सिंटेक्स टंकी को ईट से घेर कर सुरक्षित करने के लिए निर्देश दिए, ताकि पशुओं एवं असामाजिक तत्वों से सुरक्षित रखा जा सके।
सीईओ श्री वसंत ने ग्राम नवागांव बरगांव के गौठान में निर्मित अस्थायी टांका का निरीक्षण किया, जहां पर क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा निर्माण किये गए टांका की उन्होंने प्रशंसा की तथा इसी तरह अस्थाई टांका अन्य गौठान ग्राम में बनाने के लिए जनपद पंचायत सीईओ खैरागढ़ रोशनी भगत को निर्देशित किया। उन्होंने तत्काल वर्मी खाद का निर्माण प्रारंभ करने के लिए अस्थायी टांका निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन की जानकारी ली।
उन्होंने ग्राम बढ़ईटोला में निर्मित ठोस एवं तरल अपशिष्ट केंद्र का निरीक्षण किया, जहां पर समूह चयन के लिए निर्देशित करते सामग्री खरीदी शासन के फर्म बीज निगम एवं सीएसआईडी के माध्यम के सामग्री का क्रय कर कचरा संग्रहण का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के लिए आदेशित किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रोशनी भगत, एसडीओ आरईएस एवं योजनाओं से संबंधित शाखा प्रभारी उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी सोम ने वाईस रिकॉर्ड पुलिस को सौंपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च। राजनांदगांव जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम को ईडी कमिशनर (प्रवर्तन आयुक्त) के नाम पर एक अज्ञात फोन के जरिये धमकाने का मामला पुलिस तक पहुंचा है। डीईओ श्री सोम ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईडी की कार्रवाई से बचने के एवज में साढ़े 4 लाख रुपए मांगे जाने की कोतवाली पुलिस को लिखित में शिकायत की है।
बताया गया है कि विगत 9 मार्च से डीईओ को लगातार फोन पर धमकाते हुए ईडी कमिशनर के लिए नागपुर में रकम भेजे जाने की मांग की जा रही थी। अज्ञात कॉलर द्वारा बीते एक पखवाड़े के भीतर डीईओ को कई बार कॉल किया गया। जिसमें प्रवर्तन निर्देशालय द्वारा जल्द ही कार्रवाई करने के लिए धमकाया गया। कार्रवाई नहीं होने के लिए डीईओ से रकम की मांग की गई।
इस संबंध में डीईओ श्री सोम ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि कोतवाली पुलिस को लिखित में शिकायत कर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है। डीईओ ने बताया कि वाईस रिकार्डिंग को पुलिस को जांच के लिए सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि अपुष्ट रूप से डीईओ ने पुलिस को नांदगांव शहर के कुछ लोगों के नाम का भी मौखिक जानकारी दी गई है। पिछले कुछ दिनों से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय लगातार विवादों में रहा है। खरीददारी के मामले में कुछ लोगों द्वारा डीईओ पर दबाव बनाया गया था। उन पर कथित रूप से आरोप लगाए हैं कि उन्होंने नियम-शर्तों के तहत खरीददारी नहीं की। चर्चा है कि एक कथित गिरोह के सदस्यों ने पूरे मामले को लेकर काफी हंगामा खड़ा किया है।
बताया जा रहा है कि ईडी कमिशनर बनकर डीईओ को धमकाने के मामले में शहर के कुछ लोग शामिल हो सकते हैं। कोतवाली पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि वाईस रिकार्ड को सेम्पल के लिए जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं डीईओ के मोबाइल में अज्ञात व्यक्ति के नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही पुलिस लोकेशन के आधार पर डीईओ को धमकी दिए जाने के मामले में आरोपी का पर्दाफाश करेगी।
बाजार में पिचकारी-रंग की बेखौफ खरीदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च। कोरोना के बढ़ते रफ्तार और डर के साये में होली पर्व मनाने के लिए लोगों में जबर्दस्त उत्साह दिख रहा है। होलिका दहन के दिन त्यौहारी उत्साह पूरे चरम पर नजर आई। लिहाजा होली की खरीदी के लिए बाजार में भीड़ उमड़ी रही। रंग और पिचकारियों की खरीददारी लोगों ने बेखौफ की। जबकि प्रशासन की ओर से बार-बार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की शर्तों का पालन करने के लिए चेतावनी भी दी जा रही है।
होली पर्व से पहले एकाएक कोरोना ने उछाल मारते हुए लोगों को खौफजदा बना दिया है। त्यौहारी उत्साह के सामने कोरोना का खौफ बौना नजर आ रहा है। हालांकि शहर में लगातार मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले तीन दिनों से औसतन 90 से 100 के बीच शहर में मामले आए हैं। जबकि समूचे जिले में आंकड़ा 200 से ऊपर हो गया है। ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। डोंगरगढ़ सबसे ज्यादा प्रभावित ब्लॉक बन गया है।
बताया जा रहा है कि होली पर्व में नियम-शर्तों का पालन नहीं करने के विपरीत नतीजे भी सामने आएंगे। होली पर्व के बाद कोरोना व्यापक रूप से लोगों को प्रभावित कर सकता है। शहर के चौतरफा कोरोना का कहर बढऩे लगा है। शहर के सभी मोहल्ले और अंदरूनी वार्डों में कोरोना संक्रमित संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।
इधर शहर में होली पर्व मनाने के लिए लोग पूरे जोश के साथ तैयारी में जुटे हुए हैं। रंग का छिडक़ाव करने के लिए बच्चों के लिए पिचकारी की खरीददारी करने बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। हालांकि बीते साल की तुलना में होली का बाजार 50 फीसदी रह गया है। हर साल सजने वाली बड़ी दुकानें इस बार नजर नहीं आई है। जबकि परंपरागत रंगों की खरीदी-बिक्री पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ा है। दीगर राज्य से आने वाले रंग के कारोबारी कोरोना के डर के चलते बाजार से नदारद नजर आए। आमतौर पर रंग बेचने के लिए सप्ताहभर पहले से ही बाहरी राज्यों के छोटे व्यापारी शहर में डेरा जमाते हैं। रंग का कारोबार भी इस बार सिमटा हुआ नजर आ रहा है।
हुड़दंगी-अवैध शराब तस्करों पर पुलिस की पैनी निगाह
होली पर्व हुडदंगियों पर जहां पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। वहीं अवैध शराब तस्करों पर भी पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। त्यौहारी उत्साह में खलल डालने वालों के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में दस्ता तैयार किए हैं। खासतौर पर शहर के संवेदनशील एवं उपद्रवी इलाकों में जवान लगातार गश्त करते नजर आएंगे। वहीं पुलिस विभाग ने जिले में सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग गश्त कर शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने आदेश दिए गए हैं।
30 मिनट अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति
नगर निगम द्वारा होली पर्व के उपलक्ष्य पर नगर मेें 30 मिनट की अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके आपूर्ति क्षेत्र भी निर्धारित किया गया है। पेयजल आपूर्ति के संबंध में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कल 29 मार्च को शहर के कामठी लाइन, गुड़ाखु लाइन, जूनीहटरी, जीई रोड, जयस्तंभ चौक, कलारपारा, सिनेमा लाइन, जमात पारा, पुराना अस्पताल रोड, गोल बाजार क्षेत्र में दोपहर को अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
कोरोना गाईड लाइन के अनुसार होली खेलने अपील
महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने नागरिकों को रंग पर्व होली की शुभकामनाएं देते अपील की है कि संस्कारधानी की स्वस्थ परंपरा के अनुरूप रंगो और उमंगो का यह त्योहार शांति और सद्भावना के वातावरण मेें पूरी शालीनता के साथ मनाया जाए। महापौर श्रीमती देशमुख व आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने नागरिकों से अपील की है कि होली त्यौहार अपने निवास पर परिवार के साथ मनाने तथा होली में कम से कम पानी का उपयोग कर सुखी होली खेलने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग करते हर्बल कलर का प्रयोग करने की अपील की है।
सफाई राशि में कटौती करने के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च। नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी शहर के अलग-अलग इलाकों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। इसी कड़ी में आयुक्त चतुर्वेदी ने शनिवार को नया बस स्टैंड में गंदगी पाए जाने पर प्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को कार्रवाई करने निर्देशित करते संबंधित सफाई ठेकेदार जय भीम महिला स्व. सहायता समूह एवं तुलसीपुर परिणिति महिला स्व. सहायता समूह के अध्यक्ष का फरवरी माह के देयक से 3 हजार रुपए राशि कटौती के लिए नोटिस दिया। साथ ही तीन दिवस के भीतर सफाई में सुधार नहीं होने पर ठेका निरस्त करने कार्रवाई करने कहा। इसी तरह पुराना बस स्टैंड में निरीक्षण के दौरान दुकान के सामने झिल्ली-पन्नी व कचरा फैलाने पर 6 दुकानदारों से 21 सौ रुपए जुर्माना वसूला और सफाई व्यवस्था में सुधार लाने स्वास्थ्य अधिकारी यादव को निर्देशित किया।
दुकानों को टीम ने कराया बंद
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी के निर्देश पर शनिवार को निगम की टीम ने कंटेंटमेंट घोषित जोन गुड़ाखू लाइन व ममता नगर की खुली दुकानें बंद कराई तथा टीम द्वारा शहर में निरीक्षण कर वार्ड नं. 37 में कौलाश सोनी द्वारा नाली के किनारे रोड में बिल्डिंग मटेरियल रखने पर 2 हजार रुपए एवं जावेद ठेला बाडी दुकान द्वारा नाली के उपर ठेला रखने पर 2 सौ रुपए एवं हरिओम आटो द्वारा रोड में मलमा रखने पर 5 सौ रुपए अर्थदंड आरोपित किया गया। इसी प्रकार चिखली में 10 व्यक्तियों से मास्क नहीं पहने पर 26 सौ रुपए अर्थदंड वसूला गया।
चखना दुकान संचालकों पर 3 हजार जुर्माना
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी प्रतिदिन सुबह शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर लोगों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने समझाईश दे रहे हैं। साथ ही उल्लंघन करने पर अर्थदंड की वसूली भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में 26 मार्च को संध्या में मोहरा फ्लाई ओवर के नीचे निरीक्षण कर बिना मास्क लगाए पाए जाने पर आयुक्त चतुर्वेदी ने 3 हजार रुपए अर्थदंड आरोपित किया और सुबह नगर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा नए बस स्टैंड में सफाई के अभाव में सफाई ठेकेदार को नोटिस देकर राशि कटौती करने, पुराना बस स्टैंड में दुकानों के सामने झिल्ली पन्नी व कचरा पाए जाने पर जुर्माना किया गया। आयुक्त चतुर्वेदी ने 26 मार्च को शाम के समय मोहारा फ्लाई ओवर के नीचे लगे चखना दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर दुकान संचालकों द्वारा मास्क नहीं लगाए जाने पर 3 हजार रुपए जुर्माना किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा सहित स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।
कलेक्टर ने निर्माणाधीन सडक़ का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। कलेक्टर टीके वर्मा ने डोंगरगांव में दिवानभेड़ी से टोलागांव होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-6 (मलईडबरी) तक निर्माणाधीन सडक़ का निरीक्षण किया। सडक़ प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए 5 करोड़ 55 लाख 95 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। सडक़ की लंबाई 8.4 किमी तथा चौड़ाई साढ़े 5 मीटर है। सडक़ बनने से दिवानभेड़ी, जारवाही, टोलागांव, मारगांव सहित अन्य आसपास के गांवों में आवागमन की सुविधा होगी। इससेे राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंच, स्कूल, स्वास्थ्य की सुविधाएं पहुंचने में आसानी होगी।
कलेक्टर वर्मा ने गुणवत्ता के साथ सडक़ निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक़ का निर्माण निर्धारित समय में पूरा किया जाए। आसपास क्षेत्रों में प्लांटेशन का कार्य भी करें। कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना क्रमांक 2 पीपी खरे ने बताया कि अभी तक साढ़े तीन किमी सडक़ का निर्माण पूर्ण हो गया है।
राजनांदगांव, 27 मार्च। रंगोत्सव होली के पर्व पर इस बार पलाश, चुकंदर, पालक भाजी से निर्मित हर्बल गुलाल के रंगों की छंटा बिखरेगी। जय बुढ़ादेव महिला स्वसहायता समूह सडक़ चिरचारी की महिलाएं रसायनमुक्त हर्बल गुलाल तैयार कर रही हैं। रसायनयुक्त रंगों से त्वचा को नुकसान पहुंचता है। वहीं हर्बल गुलाल प्राकृतिक रंगों से बनता है और त्वचा के लिए लाभदायक है।
समूह की महिलाओं ने हर्बल गुलाल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य किया और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत बन रही है। वन मंडलाधिकारी श्री गुरूनाथन ने बताया कि समूह की महिलाओं द्वारा तैयार द्वारा हर्बल गुलाल वन मंडल कार्यालय राजनांदगांव, महुआ प्रसंस्करण केन्द्र राजनांदगांव काष्ठागार चिरचारी में उपलब्ध है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय एवं महामंत्री (संगठन) पवन साय की अनुशंसा पर शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विशेश्वर पटेल तथा जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव की सहमति पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी को शिक्षा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक मनोनीत किया गया है।
ज्ञात हो कि अशोक चौधरी लंबे समय से रॉयल किड्स स्कूल एवं कॉलेज का सफलतापूर्वक संचालन करते रहे हैं। कृषि महाविद्यालय चौकी एवं लॉ कॉलेज के माध्यम से चौधरी शिक्षा के क्षेत्र से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। उनके मनोनयन पर भाजपा में हर्ष व्याप्त है। उनके सभी समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौधरी को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
अंबागढ़ चौकी, 26 मार्च। ग्राम बांधाबाजार व मुडपार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय बैठक ली। बैठक में बांधाबाजार व कोरचाटोला सेक्टर के कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ को मजबूत करने छग सरकार की उपलब्धियों और पिछले दो वर्ष में कांग्रेस विधायक द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को जन-जन व घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया। बैठक में कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार की असफलता व झूठे वायदों के साथ किसान विरोधी तीन काला कानून की जानकारी भी आमजनों तक पहुंचाने शपथ ली।
गुरुवार को ब्लॉक के ग्राम बांधाबाजार में बांध सेक्टर के बूथ कार्यर्कओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने की। बैठक में कांग्रेस की भूपेश सरकार की उपलब्धियों तथा पूरे किए वायदों की विस्तार से जानकारी दी। श्री मानिकपुरी ने स्थानीय विधायक द्वारा पिछले दो वर्ष में क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा देते कांग्रेस सरकार व धिायक की उपलब्धियों को आमजनों तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया।
बैठक में बस्तर सलामे, प्रकाश गजभिये, बसंत मंडावी, मुकेश शर्मा, कुंती कुंजाम, जनपद सदस्य शेषवरी, सरपंच प्रीति चौहान, अग्रहिज मंडलोई सहित कई प्रमुख पदाधिकारियों ने संबोधित किया। बैठक में अजय अग्रवाल, अफसान खान, मनीष बंसोड़, बिसाहू निर्मलकर, हरीराम परतेती, रंजन बोगा, जैन उईके, बीरेन्द्र कोवाची, विजय साहू, मनोहर लाउत्रे, हिरोबाई मंडावी, नेमीचंद गणवीर, मेहतरूराम सिन्हा, कलीराम कोमरे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कलेक्टर ने स्कूलों का लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय विकासखंड मुख्यालय डोंगरगांव के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रारंभ किया जाएगा। स्कूल में एक करोड़ 4 लाख रुपए की लागत से स्कूल भवन का जीर्णोद्धार तथा नए भवन का निर्माण किया जाएगा। कलेक्टर टीके वर्मा ने उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए विकासखंड मुख्यालय डोंगरगांव के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया।
उन्होंने भवन का निर्माण जल्द ही प्रारंभ तथा समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन का निर्माण सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते योजनाबद्ध तरीके से किया जाए। विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त कक्ष, पुस्तकालय, स्पोट्र्स रूम, प्रायोगिक कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, फर्नीचर तथा अन्य सभी सुविधाएं होनी चाहिए। इन स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता उच्च स्तर की होनी चाहिए। स्कूल की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि पहले से बने हुए भवन का आवश्यकतानुसार उपयोग करें। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना पीपी खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य परवेज अहमद पप्पू ने कहा कि जिले व प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि जिला एवं निगम प्रशासन को सहयोग करते इस विषम परिस्थिति में अपने आपको सुरक्षित रखते व अपने परिवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने एहतियात बरतें। मास्क, सैनेटाईजर, सोशल डिस्टेंस जैसे अन्य सुरक्षा उपकरण का उपयोग कीजिए, क्योंकि सुरक्षा से ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि शहर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या दिनो-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसी विषम परिस्थिति में जिला प्रशासन व नगर प्रशासन को सहयोग करते इस वर्ष होली पर्व को सादगी के साथ सोशल डिस्टेंस, मास्क व सैनिटाईजर का उपयोग करते शांति से आपसी में होली मनाएं। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में जब जल स्तर काफी गिर जाता है, ऐसे में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे हालातों में हम सबको सूखी होली खेलनी चाहिए। जितना ज्यादा हो सके, पानी का उपयोग न करें, क्योंकि जल ही जीवन है और पानी के बिना जीवन अधूरा है। कोरोना वायरस संक्रामक तेजी से बढ़ते हुए हालातों को देखकर घर में ही रहकर अपने परिवारों के साथ होली मनाएं। अनावश्यक अशांति का माहौल पैदा न करें। कोरोना वायरस के गाईड लाइन का पालन करते हुए व करवाते हुए जागरूक नागरिक का जिम्मेदारी निभाएं। अभी घर पर रहना ही सुरक्षित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। जिले के डोंगरगांव में नागरिकों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ढाई करोड़ रुपए की लागत से 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर टीके वर्मा ने अपने साप्ताहिक दौरे में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निरीक्षण किया।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि शेष निर्माण कार्य पूरा कर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रारंभ करें। इससे नागरिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। सीजीएमएससी अभियंता शैलेष नागेश्वर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण ग्राऊंड और फस्र्ट फ्लोर में किया गया है। ग्राऊंड फ्लोर में दवाई वितरण केन्द्र, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे, माइनर ओटी, केजुवलटी वार्ड, लेबर कक्ष, डॉक्टर ड्यूटी कक्ष, रिसेप्सन बनाया गया है। वहीं फस्र्ट फ्लोर में महिला एवं पुरूष वार्ड, आपरेशन थियेटर, आर्टेक्लेव सहित अन्य सुविधाएं दी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बनने से आसपास के नागरिकों को तत्काल अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
वैक्सीनेशन के लिए जनसामान्य को करें जागरूक
कलेक्टर वर्मा ने डोंगरगांव के ग्राम अर्जुनी के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेेन्टर में वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगाने आए, लोगों की संधारित पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। 60 वर्ष से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन प्रतीक्षा कक्ष, कार्यालय कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर में प्रतिमाह होने वाले संस्थागत प्रसव तथा दवाई संग्रहण कक्ष में दवाईयों की जानकारी ली।
राजस्व पखवाड़ा का किया निरीक्षण
कलेक्टर वर्मा ने डोंगरगांव के ग्राम अर्जुनी में ग्राम पंचायत भवन में राजस्व पखवाड़ा का निरीक्षण किया। पखवाड़े में राजस्व अमला द्वारा आवेदन प्राप्त कर निराकरण की कार्रवाई की जा रही थी। कलेक्टर ने राजस्व पखवाड़ा में आए लोगों से चर्चा कर उनके द्वारा लाए हुए आवेदन की जांच की। उन्होंने कहा कि राजस्व पखवाड़ा लगाने से पहले इसका प्रचार-प्रसार कराएं।
जिससे लोगों को जानकारी होने पर इसका लाभ ले सकें। कलेक्टर ने पखवाड़े में ग्राम अजुनी के परदेशीराम देवांगन से आवेदन के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि खाता विभाजन का आवेदन देने के लिए पखवाड़े में आए है।