राजनांदगांव

पूर्व सांसद ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसंपर्क
01-Nov-2023 3:42 PM
पूर्व सांसद ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसंपर्क

राजनांदगांव, 1 नवंबर। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह राजनांदगांव के भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह के प्रचार में जुटा हुआ है। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में अभिषेक सिंह डोर-टू-डोर जनसंपर्क और जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।

सोमवार को जनसभा के दौरान श्री सिंह ने कहा कि  झूठे चुनावी वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस ने हर वर्ग के साथ धोखा किया। गंगाजल की कसम खाकर शराबबंदी का दावा करने वालों ने घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया। श्री सिंह ने बेरोजगारी भत्ता और पीएससी परीक्षा में भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगाया। सोमवार को पूर्व सांसद ने पार्रीखुर्द, कुसमी, भर्रेगांव, तोरनकटटा, भोडिय़ा, आलीखुटा में जनसभा की।

इस दौरान उन्होंने डॉ. रमन सिंह को भारी मतों से जीताने का आग्रह किया। इस दौरान पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

सोमवार को पार्रीखुर्द, कुसमी, भर्रेगांव, तोरनकटटा, भोडिय़ा, आलीखुटा में जनसभा के दौरान श्री सिंह ने मतदाताओं को बताया कि कांग्रेस सरकार ने गौठान में 1300 करोड़, गोबर में 290 करोड़, शराब में 2000 करोड़ और कोयला में 500 करोड़ का घोटाला किया है। इस घोटलों वाली सरकार से प्रदेश की जनता त्रस्त हो गयी।
 इन घोटालों का असर चुनाव में दिखेगा और बस्तर से लेकर सरगुजा तक कमल ही कमल खिलेगा।


अन्य पोस्ट