राजनांदगांव

5 साल में भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी के चलते व्यापारी परेशान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 नवंबर। शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर राजनांदगांव के व्यापार, वाणिज्य और उद्योग क्षेत्रों के मित्रों ने संवाद करने एबीस ग्रीन में एक व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शामिल हुए।
सम्मेलन को संबोधित करते डॉ. सिंह ने विभिन्न उपायों के माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि इन वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने नवाचार पर जोर दिया है और विभिन्न ऐतिहासिक निर्णयों के माध्यम से युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा दिया है।
उन्होंने एकल खिडक़ी दृष्टिकोण जैसे व्यापार करने में आसानी से सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कदमों के बारे में भी बात की। साथ ही पिछले 5 वर्षो में छत्तीसगढ़ में कॉंग्रेस सरकार द्वारा व्यापार और व्यापरियों को लेके जो उदासीनता दिखाई गई, उसकी घोर निंदा की। डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार बनते ही प्रदेश में निम्न स्तर पर व्याप्त कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाएगा। प्रदेश में क्षेत्र में व्यापार के अवसरों को बढ़ाने की दृष्टि से विभिन्न परियोजनाएं की शुरूआत की जाएगी। सम्मेलन में व्यापारियों ने 100 प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर लाभचंद बाफना, खूबचंद पारख, रमेश पटेल सहित 40 एसोसिएशन के व्यापारीगण शामिल थे।