राजनांदगांव

जवानों ने मौके पर किया नष्ट
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के बकरकट्टा थाना क्षेत्र के कांशीबाहरा से लच्छनाझिरिया मार्ग के नीचे पुल के पास पुलिस ने सर्चिंग के दौरान लगभग 11 किलो का टिफिन बम बरामद किया। नक्सलियों ने पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बम को प्लांट किया था। पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर विशेष नक्सल विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने टिफिन बम को बरामद कर मौके पर नष्टकर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले के बकरकट्टा थाना अंतर्गत एवं सरहदी जिलों के जंगल के टांडा दलम एवं विस्तार प्लाटून नंबर 2 के प्रतिबंधित सशस्त्र नक्सली सदस्यों की आमदरफ्त एवं नक्सल गतिविधियो की सूचना प्राप्त होने पर विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते पुलिस महानिरीक्षक रेंज राजनांदगांव राहुल भगत एवं केसीजी एसपी अंकिता शर्मा द्वारा जिले में विशेष एंटी नक्सल आपरेशन बढ़ाने का आदेश प्राप्त हुआ था। अभियान के तहत नक्सल आपरेशन तैयार कर बकरकट्टा थाना प्रभारी निरीक्षक कोमलसिंह नेताम के हमराह थाना बकरकट्टाए अ-समवाय 40 बीएन आईटीबीपी, एफ-कॉय 131 बीएन बीएसएफ एवं बीडीएस टीम का बल एक नवंबर को बकरकट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम कांशीबाहरा, बड़े लमरा, शेरपार, लच्छनाझिरिया, कौरवा में एरिया डोमिनेशन एवं एंटी नक्सल गश्त सर्चिंग पर रवाना हुआ था।
नक्सली गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम कांशीबाहरा से लच्छनाझिरिया जाने का पक्की मार्ग के नीचे पुल के पास रास्ते में संदेह के आधार पर बीडीएस टीम के माध्यम से चेक कराया गया। बीडीएस टीम से चेक कराने पर उक्त स्थान पर आईईडी होने की पूर्ण संभावना पर तत्काल एसपी को सूचना दी गई। मौके पर एसपी अंकिता शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे पर्याप्त बल के साथ पहुंचे। सुरक्षा उपायो को ध्यान में रखकर सावधानीपूर्वक मिट्टी को खोदकर देखने पर एक स्टील के ड्रम के अंदर 01 नग बम लगभग 11 किलोग्राम वायर लगा हुआ मिला।
टांडा दलम के नक्सलियों द्वारा पुलिस जवानों को जान से मारने की नियत से विस्फोटक पदार्थ टिफिन बम लगाकर रखा गया था। पुलिस द्वारा मौके से टिफिन बम बरामद कर मौके पर नष्ट कर नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम किया गया। टांडा दलम के अज्ञात नक्सलियों के विरूद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है तथा चुनावी मद्देनजर को दृष्टिगत रखते क्षेत्र में नक्सल गश्त आपरेशन तेज कर दी गई है।