राजनांदगांव

ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च
02-Nov-2023 3:37 PM
ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की पुलिस और जवानों ने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए ग्राम ठंडार, रैमडवा, जगमड़वा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। 
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले की एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खांडे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में गंडई पुलिस एवं शा. हाई स्कूल ठंडार में ठहरे 43वीं वाहिनी पीएसी एटा के जवानों ने 31 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव 2023 के आगामी 7 नवंबर को होने वाले मतदान शातिपूर्ण ढंग से कराने ग्राम ठंडार, रैमडवा, जगमडवा में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया।


अन्य पोस्ट