राजनांदगांव

दिनभर रखा निर्जला व्रत, चांद देखकर पति के हाथों तोड़ा उपवास
02-Nov-2023 3:36 PM
दिनभर रखा निर्जला व्रत, चांद देखकर पति के हाथों तोड़ा उपवास

राजनांदगांव, 2 नवंबर। करवा चौथ पर्व पर सुहागिन महिलाओं ने पतियों की लंबी उम्र के लिए बुधवार को दिनभर निर्जला व्रत रखा। देर शाम को विधि-विधान से पूजा-अर्चना व चांद देखकर पति के हाथों सुहागिनों ने उपवास समाप्त किया।  

बुधवार को करवा चौथ पर्व के अवसर पर शहर समेत अंचल में श्रद्धाभक्ति का माहौल रहा। महिलाओं ने पर्व के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर ली थी। बाजार में पर्व को लेकर पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी हुई थी, जहां खरीदी करने महिलाएं दिनभर पहुंचती रही। दिनभर बाजार में चहल-पहल एवं सामग्रियों की मांग बनी रही। पर्व को देखते हुए शहर के जयस्तंभ चौक और जूनीहटरी समेत अनय स्थानों में पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी हुई थी, जहां बुधवार को खरीददारी के लिए भीड़ का माहौल बना हुआ था। 

इधर देर सुहागिन महिलाओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कठिन व्रत की शुरूआत की। पर्व के उपलक्ष्य में घरों और मंदिरों में भजन-कीर्तन का वातावरण भी बना रहा। पति की दीर्घायु और परिवार की मंगल कामना को लेकर सुहागिनों ने कठिन व्रत रखा था। बुधवार देर शाम को विवाहित महिलाओं ने आसमान में चांद का दीदार कर पूजा की। साथ ही पति की पूजा कर पति के हाथों उपवास को समाप्त किया। इस पर्व के लिए महिलाएं काफी उत्साहित भी दिखी।


अन्य पोस्ट