‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 9 अक्टूबर। सरदार वल्लभभाई पटेल शक्कर कारखाना में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले एवं पंडरिया के पूर्व प्रत्याशी नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरि साहू की उपस्थिति में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्कर मिल का घेराव किया गया।
घेराव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी रहे नीलू चन्द्रवंशी ने कहा कि शक्कर कारखाना पंडरिया के एमडी सतीश पाटले ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा के साथ मिलीभगत कर रिकवरी राशि 11.61 करोड़ रूपए एवं 12.21 करोड़ रूपए की शक्कर को चोरी छिपे बेचकर कुल 23.82 करोड़ का भारी भरकम घोटाला किया है। वहीं इस बात की जानकारी प्रदेश सरकार को होने के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा इस बड़े घोटाले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। श्री चन्द्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना पैराई सत्र 2023-24 में पूरेे देश मे गुड़ और शक्कर के उत्पाद मे बेतहासा वृद्धि हुई। अगर छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित सहकारी शक्कर उत्पादक कारखानो की ही बात की जाए तो मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना सरगुजा में पिछले वर्ष शक्कर का उत्पादन 8.99 प्रतिशत हुआ था इस वर्ष 9.95 प्रतिशत उत्पादन हुआ है यानि लगभग 1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना कवर्धा में गन्ना रिक्वरी दर पिछले वर्ष 12.31 प्रतिशत दर्ज की गई तो इस वर्ष 12.50 प्रतिशत उत्पादन हुआ है यानि 0.19 प्रतिशत कीवृद्धि हुई है। दंतेश्वरी सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना बालोद में पिछले वर्ष शक्कर का उत्पादन 10.84 प्रतिशत हुआ था इस वर्ष 11 प्रतिशत उत्पादन हुआ है यानि 0.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं दूसरी तरफ सरदार वल्ल्भ भाई पटेल सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना पंडरिया की बात की जाए तो यहां पिछले वर्ष शक्कर का उत्पादन 13.15 प्रतिशत हुआ था लेकिन इस वर्ष यह अचानक घटकर 12.78 प्रतिशत हो गया, यानि 0.37 की कमी आई है। श्री चन्द्रवंशी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब देश सहित प्रदेश के दूसरे शक्कर उत्पादक कारखानो में रिक्वरी दर में वृद्धि हो रही है तो फिर पंडरिया शक्कर कारखाना में रिक्वरी दर में कमी आना किसी के गले नहीं उतर रहा है।
उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि निश्चित रूप से दाल में काला नहीं बल्कि पूरी की पूरी दाल काली है। यही वजह है कि आज करोड़ों के इस घोटाले को बारीकी से जाँच कर दोषियो के कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग किया गया।
कार्यक्रम को होरी साहू राधेलाल भास्कर, ब्लाक अध्यक्ष उतरा दिवाकर, नवीन जयसवाल, रामचरण पटेल, आनंद सींग, सीमा अनंत, चंद्रभान कोशले ईश्वर शरण वैष्णव, तेजस्वी चंद्रवंशी, वाल्मीकि वर्मा, आकाश केशरवानी, मनीष शर्मा, शिव वर्मा घनश्याम साहू संजू तिवारी, सुकचैन भास्कर मणिकांत त्रिपाठी ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन रवि चंद्रवंशी ने किया।
मालवाहक में सवारी, चालक पर एफआईआर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला/कवर्धा, 7 अक्टूबर। रविवार सुबह कबीरधाम जिले के लोहारा थाना के बचेड़ी के पास पिकअप के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 19 मजदूर घायल हो गए। उनमें 7 गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं मालवाहक में सवारी ले जाने और दुर्घटना करने वाले चालक पर एफआईआर दर्ज की गई।
बताया जाता है कि ओवरलोड हादसे का कारण बना। पिकअप में 20-22 मजदूर सवार थे। सवारी अधिक होने के कारण वह नियंत्रण से बाहर हो गई, जिससे हादसा हुआ।
पुलिस के अनुसार रविवार सुबह करीब 6.30 बजे पिकअप क्रमांक सीजी 09 जेपी 8312 के चालक द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए मजदूरों को मालवाहक वाहन में बैठाकर ग्राम कौहारी ले जाया जा रहा था। वाहन में लेखराम नेताम, रामअवतार मंडावी, सवित्री अमेरिका नेताम, सुकली बाई सहित 20-22 मजदूर सोयाबीन काटने के लिए सफर कर रहे थे।
जब वाहन ग्राम बचेड़ी के कन्हैया अग्रवाल के डामर प्लांट के सामने पहुंचा, तब चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसे पलटा दिया। इस दुर्घटना में वाहन में बैठे 19 लोगों को चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार चंद्राकर के निर्देशन में थाना प्रभारी लालमन साव अपनी पुलिस पेट्रोलिंग टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।
घायल व्यक्तियों को तत्काल एम्बुलेंस से सीएचसी स. लोहारा में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर स्थिति में 6 महिलाओं और 1 पुरुष को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि 8 अन्य लोगों का इलाज सीएचसी लोहारा में जारी है।
घटना के संबंध में, वाहन चालक के खिलाफ थाना स. लोहारा में धारा 281, 125(ए), 125(बी) बीएनएस, 184, 97, 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है, और मामले की विधिसंगत विवेचना की जा रही है।
पुलिस ने आम जनता और वाहन मालिकों से अपील है कि वे अपने मालवाहक वाहनों में किसी भी प्रयोजन से सवारी न बैठाएं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 30 सितंबर। भोरमदेव अभ्यारण्य अंतर्गत आयोजित प्रथम तितली सम्मेलन 2024 के तृतीय एवं समापन दिवस रविवार को कवर्धा काष्ठागार में संपन्न हुआ।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि संजीता गुप्ता अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन एवं जलवायु परितर्वन विभाग रायपुर छ.ग. तथा अध्यक्षता शशि कुमार वनमंडलाधिकारी कवर्धा ने की।
प्रतिभागियों ने उनके द्वारा किये गये सर्वे के बारे में अनुभव साझा किये। समस्त प्रतिभागियों द्वारा 80 से अधिक तितलियों की उपस्थिति दर्ज की गई है। कार्यक्रम में स्वाभा सोनी के द्वारा विभिन्न तितलियों की जीवन शैली, पहचान, उनके भोजन एवं रहवास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी पावर प्वाईंट प्रजेटेंशन की माध्यम से दी गई।
गौरव निहलानी ने इस आयोजन के लिए वनमंडलाधिकारी कवर्धा को बधाई प्रेषित की तथा आगामी दिनों में भी इस तरह की कार्यक्रम में आयोजित कराने की बात कही।
मुख्य अतिथि संजीता गुप्ता ने कहा कि तितली सम्मेलन 2024 एक महत्वपूर्ण आयोजन है, मैं इस आयोजन को लेकर वनमंडलाधिकारी कवर्धा को बधाई देती हूं। इस आयोजन से अति सुंदर तितलियों के विभिन्न प्रजातियों को जानने का अवसर प्राप्त होता है। आगामी दिनों में इस तरह के सर्वेक्षण में मैं स्वयं सम्मिलित रहूंगी। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों एवं वनमंडल के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामना दी।
कार्यक्रम में समस्त प्रतिभागी, समस्त उप वनमंडलाधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी, एवं क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी, वनमंडल के कर्मचारीगण, पत्रकार उमेश शर्मा , पत्रकार संजीव मिश्रा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
घर-घर छापा मार की गिरफ्तारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला/कवर्धा, 27 सितंबर। कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड में वन विकास निगम अंतर्गत डिप्टी रेंजर और कर्मी पर 22-23 सितंबर की दरम्यानी रात ड्यूटी के दौरान जानलेवा हमले के बाद कुकदूर पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें दो नाबालिग हैं।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार वन विकास निगम की टीम 22 -23 सितम्बर की दरमियानी रात कुकदूर थाना क्षेत्र के डालामौहा गांव के कुदुर झोरी नाला में अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर गई थी। जंगल से वन विकास निगम की टीम गश्ती कर वापस आ रही थी, तब कामठी में डाला महुआ और पंडरीखार के लोगों द्वारा हमला कर दिया।
घटना में वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर गणेश चंद्रवंशी एवं कर्मी अनिल कुर्रे को काफी चोट आई थी ,जिनकी रिपोर्ट पर थाना कुकदूर में अपराध पंजीकृत किया गया था। मामले के नामजद आरोपी कमलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में डालमहुआ और पंडरीखार के 17 लोगों का अपराध में संलिप्त होना पाया गया। सभी के घरों में रेड कर सभी 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।
चन्द्रवंशी समाज ने सौंपा था ज्ञापन
घटना को लेकर चंद्रवंशी समाज के युवा प्रभाग के द्वारा एसपी ऑफिस जाकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन था। मामले को लेकर पुलिस पर भारी दबाव था। जिस पर पुलिस ने दो नाबालिग समेत 17 लोगों की गिरफ्तारी की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 27 सितंबर। कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड के छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित वनांचल के ग्राम पंचायत कांदावानी में 5 आदिवासियों की एक सप्ताह में मौत हो गई है।
ग्रामीणों की माने तो पांचों की उल्टी-दस्त से मौत हुई है, वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि तीन मौत उल्टी-दस्त व दो मौत अन्य बीमारियों के चलते हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कांदावानी के आश्रित ग्राम धुरसी खेरा, कांदावानी, महिडबरा, रुखमी दादर में लोग बीमार हैं। एक मामले में तो लोग बताते हैं कि एक बच्ची की मौत स्कूल से मध्यान्ह भोजन कर घर आने पर उल्टी-दस्त से हुई ।
इस प्रकार वनांचल क्षेत्र में एक बार फिर एक हफ्ते में पांच आदिवासियों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया है।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कल से ही सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और दवा वितरण किया जा रहा है। विभाग की टीम रात दिन गांव में डटी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इलाके में बड़ा शिविर लगाने की बात भी कही जा रही है।
कवर्धा, 26 सितंबर। बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने उनके आदर्शों और विचारों के बारे में संवाद किया। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन के बारे में बताया।
भावना बोहरा ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय भारतीय राजनीति के एक प्रमुख विचारक हुए जिन्होंने भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीयता और अंत्योदय के विकास पर देश की राजनीति को एक नई दृष्टि दी। अंत्योदय का सिद्धांत विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए समर्पित है। उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए अंत्योदय को एक मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में प्रस्तुत किया। दीनदयाल जी का मानना था कि विकास का असली मतलब केवल आर्थिक वृद्धि नहीं, बल्कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग के उत्थान में है।
किसी भी समाज की सच्ची प्रगति उस समाज के अंतिम व्यक्ति की भलाई से मापी जाती है। दीनदयाल जी के अंत्योदय का सिद्धांत न केवल आर्थिक विकास पर केंद्रित है, बल्कि इसमें सामाजिक न्याय और समानता भी शामिल है। उपाध्याय का मानना था कि जब तक समाज का अंतिम व्यक्ति अपने अधिकारों और संसाधनों से वंचित रहेगा, तब तक वास्तविक विकास संभव नहीं है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों से प्रेरित और अंत्योदय के प्रति समर्पित हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी राष्ट्रनिर्माण की दिशा में अपने तीसरे कार्यकाल में सतत समर्पित हैं। विगत 10 वर्षों में मोदी जी को सरकार ने देश के अन्नदाताओं के लिए किसान सम्मान निधि के माध्यम से प्रतिमाह 6000 रुपए की राशि सुनिश्चित की है, जिसके माध्यम से 2.25 लाख करोड़ रुपए सीधे किसानों के खातों में जमा हुए हैं। इसके साथ ही मोदी जी के नेतृत्व में 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। इसके साथ ही लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए मोदी जी ने 33त्न आरक्षण की सौगात भी दी है। तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाने से लेकर गांव-गरीब-मजदूर तक ढ़ेरों योजनाएं संचालित कर माननीय मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को धरातल पर साकार किया है।
भावना बोहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इसी अंत्योदय के विचार पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की जरूरतमंदों के लिए 1 किलो चावल, निशुल्क नमक, आदिवासी अंचल में नि:शुल्क चरण पादुकाओं का वितरण समेत ढ़ेरों योजनाएं संचालित की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में प्रदेश की 70 लाख माताओं-बहनों को प्रतिमाह 1000 का आर्थिक सहयोग, 18 लाख जरूरतमंदों के लिए प्रधानमंत्री आवास समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ का नेतृत्व भी एक ऐसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथ में हैं। जो अंत्योदय के प्रत्यक्ष प्रमाण हैं वह आदिवासी समाज जिसे पंक्ति में सबसे पीछे समझा जाता था आज वह हम सभी छत्तीसगढ़वासियों का नेतृत्व कर रहे हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सिद्धांत में स्वावलंबन की भावना भी निहित है, ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षा को अंत्योदय के लिए एक महत्वपूर्ण साधन माना। उनका मानना था कि शिक्षा ही लोगों को अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक कर सकती है।
उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय का जीवन और उनके विचार भारतीय समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं। उनका अंत्योदय का सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है और यह दर्शाता है कि समाज के अंतिम व्यक्ति की भलाई के बिना सच्चा विकास संभव नहीं है। उपाध्याय जी की सोच और दृष्टि हमें यह सिखाती है कि एक सशक्त और समान समाज की स्थापना के लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा। उनके विचारों को अपनाकर हम एक ऐसा समाज बना सकते हैं जहाँ हर व्यक्ति का सम्मान हो और हर किसी के अधिकार सुरक्षित हों।
दर्जन भर से अधिक पर जुर्म दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 26 सितंबर। जिले के पंडरिया विकासखंड के कुकदूर थाना के कुदूरझोरी नाला से रेत चोरी रोकने गई वन विकास निगम की टीम पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। कुछ वनकर्मियों की पिटाई की गई और इसमें से एक को गंभीर चोटें आई हैं।
जिले के बोड़ला ब्लॉक के रेंगाखारजंगल क्षेत्र में भी रेत माफियाओं के द्वारा रेत चोरी की जा रही है इन सब घटनाओं के पीछे कारण में क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े हुए लोगों का रेत के कारोबार से जुड़ा होना है।
ताजा मामला बुधवार दोपहर की है। करीब एक बजे मिली जानकारी के मुताबिक, मुखबिर से ग्राम डालामौहा के कुदूर झोरी नाला से रेत निकालकर परिवहन करने की सूचना मिली थी। इस पर वन विकास निगम का अमला मौके पर पहुंचा, जिन्हें रेत माफियाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। वर्दी भी फाड़ दी है। हमले में एक अफसर का सिर फूटा गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। यह मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है। वारदात को अंजाम देने के बाद रेत माफिया फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा कि एक दर्जन से अधिक लोगों ने वन विकास निगम की टीम को पीटा है। हमलावरों में बच्चे भी शामिल थे।
15 से 20 लोगों पर मामला दर्ज
इस मामले में पंडरिया एसडीओपी पंकज पटेल ने बताया कि वन विकास निगम की टीम रेत खनन को रोकने के लिए गई थी। इस दौरान 15 से 20 लोगों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले पर शासकीय कार्य में शासकीय सेवकों से मारपीट और जान से मारने का प्रयास किया गया है। 15-20 लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है। बहरहाल पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है। बहुत जल्द आरोपी पुलिस के गिरफ्त के होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 23 सितंबर। कबीरधाम जिले के ग्राम लोहारीडीह में 15 सितंबर 2024 को शिवप्रसाद साहू की मृत्यु उपरांत घटित आगजनी में रघुनाथ साहू की मृत्यु होने के कारण उक्त घटनाक्रम के संबंध में दंडाधिकारी जांच के लिए अतिरिक्त कलेक्टर निर्भय साहू को दंडाधिकारी जांच अधिकरी नियुक्त किया गया है। उक्त जांच कर लिए निर्धारित बिंदु तैयार किए गए हैं। जांच बिंदुओं में घटना का सिलसिलेवार विचरण। सम्पूर्ण घटना किन परिस्थितियों में हुई। उक्त घटना के क्या कारण थे। भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो या अन्य कोई सुझाव या उचित बिन्दु को शामिल किया गया है।
अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री साहू ने बताया कि इस जांच बिन्दु से संबंधित जानकारी रखने वाले व्यक्ति 24 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सार्वजनिक अवकाश को छोडक़र पूर्वान्ह 11 बजे से सांय 5 बजे तक कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कबीरधाम के कक्ष क्रमांक 17 में उपस्थित होकर लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य एवं अभिलेख प्रस्तुत कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 23 सितंबर। कबीरधाम जिले के ग्राम लोहारीडीह में 15 सितंबर 2024 को शिवप्रसाद साहू की मृत्यु उपरांत घटित आगजनी में रघुनाथ साहू की मृत्यु होने के कारण उक्त घटनाक्रम के संबंध में दंडाधिकारी जांच के लिए अतिरिक्त कलेक्टर निर्भय साहू को दंडाधिकारी जांच अधिकरी नियुक्त किया गया है। उक्त जांच कर लिए निर्धारित बिंदु तैयार किए गए हैं। जांच बिंदुओं में घटना का सिलसिलेवार विचरण। सम्पूर्ण घटना किन परिस्थितियों में हुई। उक्त घटना के क्या कारण थे। भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो या अन्य कोई सुझाव या उचित बिन्दु को शामिल किया गया है।
अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री साहू ने बताया कि इस जांच बिन्दु से संबंधित जानकारी रखने वाले व्यक्ति 24 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सार्वजनिक अवकाश को छोडक़र पूर्वान्ह 11 बजे से सांय 5 बजे तक कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कबीरधाम के कक्ष क्रमांक 17 में उपस्थित होकर लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य एवं अभिलेख प्रस्तुत कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 23 सितंबर। कबीरधाम जिले के ग्राम लोहारीडीह में 15 सितंबर 2024 को शिवप्रसाद साहू की मृत्यु उपरांत घटित आगजनी में रघुनाथ साहू की मृत्यु होने के कारण उक्त घटनाक्रम के संबंध में दंडाधिकारी जांच के लिए अतिरिक्त कलेक्टर निर्भय साहू को दंडाधिकारी जांच अधिकरी नियुक्त किया गया है। उक्त जांच कर लिए निर्धारित बिंदु तैयार किए गए हैं। जांच बिंदुओं में घटना का सिलसिलेवार विचरण। सम्पूर्ण घटना किन परिस्थितियों में हुई। उक्त घटना के क्या कारण थे। भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो या अन्य कोई सुझाव या उचित बिन्दु को शामिल किया गया है।
अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री साहू ने बताया कि इस जांच बिन्दु से संबंधित जानकारी रखने वाले व्यक्ति 24 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सार्वजनिक अवकाश को छोडक़र पूर्वान्ह 11 बजे से सांय 5 बजे तक कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कबीरधाम के कक्ष क्रमांक 17 में उपस्थित होकर लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य एवं अभिलेख प्रस्तुत कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 22 सितंबर। कबीरधाम जिला के बोड़ला विकासखंड मुख्यालय के लोहारीडीह गांव में हुई घटना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा बुलाए गए बंद का शत प्रतिशत असर रहा। शनिवार सुबह से ही नगर की दुकानें नहीं खुली।
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पीतांबर वर्मा के नेतृत्व में मनमोहन अवस्थी तुलसी पटेल दीपक माग्रे बंटी खान संतोष अवस्थी राकेश यादव अमित वर्मा राजेंद्र सत्यवंशी हरिप्रसाद अश्वनी वर्मा रामगोपाल वर्मा राजेंद्र खरे आदि ने शुक्रवार रात से ही व्यापारियों के पास जाकर बंद की सूचना देकर व्यापारी संघ से सहयोग की अपेक्षा की थी। व्यापारियों के द्वारा सवेरे से ही बंद को व्यापक समर्थन मिला। नगर की छोटी से बड़ी दुकानें दोपहर बाद तक बंद रही। व्यापारी संघ के द्वारा बंद के समर्थन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष व कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने व्यापारी संघ को धन्यवाद दिया।
रेंगाखार क्षेत्र रहा पूर्णत: बंद
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायकगण जांच दल द्वारा लोहारीडीह कांड को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फे्रंस कर शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया था। मामले में रेंगाखार वनांचल क्षेत्र में शनिवार को दुकानें पूर्ण बंद कर प्रदेश स्तरीय बंद को व्यापक समर्थन दिया गया।
चूंकि वनांचल रेंगाखार कला क्षेत्र का बड़ा मामला है, अत: मक्षेत्रीय जन व्यापारी मजदूर किसान सामाजिक पार्टीगत जन एवं आमजनमानस ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी रेंगाखार कला के नेतृत्व में स्वत: छत्तीसगढ़ बंद में सहयोग एवं समर्थन दिए
सभी बंद करवाने वाले रैली दल के सदस्यों ने बंद के दौरान दूरस्थ वनांचल के अंदरूनी ईलाकों से लेकर खारा, उसरवाही (बाजार बंद),रेंगाखार कला, समनापुर (बाजार बंद),* जैसे बड़े जोन भी पूर्ण बंद करने में अपना योगदान दिया।
उक्त छग बंद कार्यक्रम में सुमिरन सिंह धुर्वे, प्रभाती मरकाम, लखन चौधरी, मदन कश्यप, अमरसिंह कुहरे, तानसेन चौधरी, गजराज टेकाम, जागृतदास मानिकपुरी, फगन सैयाम, शजीद खान, विष्णु नेताम, कोमल मेरावी, बलवंत पटेल, रामसिंह मेरावी, भगेल मेरावी, थानसिंह धुर्वे, संतोष धुर्वे, गुहरा यादव, मेहर मेरावी, मोहित नेताम,सुकाल सिंह, नेमसिंह मेरावी, परसादी परते, लेखराम पंचेश्वर ,ऊमर धुर्वे, हंसराम धुर्वे, डुमन धुर्वे,पतिराम मरकाम ,केशर सिंह, पुसुराम मेरावी, गब्बर कुम्भकार, सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय आमजन एवं कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 20 सितंबर। पंडरिया विधानसभा अंतर्गत गन्ने की खेती करने वाले किसानों को आज बड़ी सौगात मिली है जिससे उनके चेहरों पर खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही है। पंडरिया विधायक भावना बोहरा के लगातार प्रयासों से आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना अंतर्गत किसानों के बकाया राशि का पूर्ण भुगतान कर दिया गया है।
इस विषय में भावना बोहरा ने कहा है कि किसानों को रिकवरी दर की बकाया राशि का भी जल्द भुगतान किया जाएगा जिसके लिए भी वे लगातार प्रयास कर रहीं हैं। बताते चलें कि आज 19 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक 1549 किसानों को 7,57,23,682 रुपये का भुगतान उनके खातों में हस्तांतरित कर दिया गया। इसके साथ ही किसानों के 91,38,66,907 रुपये का पूर्ण भुगतान किया जा चुका है।
इसके पूर्व भी अलग-अलग किश्तों में किसानों के बकाया भुगतान की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की गई थी। एक कार्यक्रम के दौरान विधायक भावना बोहरा ने किसानों से वादा किया था कि जल्द ही उनका पूर्ण भुगतान कर दिया जाएगा और महज एक माह के भीतर ही किसानों को पूर्ण बकाया राशि हस्तांतरित कर दी गयी है। इसके लिए विधायक भावना बोहरा द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था, उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी,कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम को पत्र लिखने के साथ ही विधानसभा में भी किसान हित के लिए इस विषय को प्रमुखता से सदन के समक्ष उठाया था।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने क्षेत्र के सभी किसानों को बधाई देते हुए कहा कि आज मुझे बहुत ही प्रसन्नता हो रही है कि किसानों को बकाया भुगतान की पूर्ण राशि उन्हें प्राप्त हो गयी है। इस राशि के मिलने से उन्हें आर्थिक एवं मानसिक रूप से सम्बल मिला हैं, वहीं किसानों में भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता एवं उनसे किये वादों के प्रति उनका विश्वास और भी मजबूत हुआ है।
किसानों का हित भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। हमने किसानों से जो भी वादा किया है उसे पूरा करने के लिए भाजपा सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। किसानों को दो वर्ष का बकाया धान बोनस देना हो या 3100 रुपये की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल की धान खरीदी का वादा हो। हमारी सरकार ने जो वादा किसानों से किया उसे पूरा करने का काम किया है। आने वाले समय मे भी हम अपने सभी वादों को जरूर पूरा करेंगे। हमारा पंडरिया विधानसभा एक ग्रामीण और कृषि प्रधान क्षेत्र हैं। यहां अधिकतर किसान गन्ने की खेती करते हैं। पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा लगातार उनके भुगतान को लेकर अवरोध लगाया गया। लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही किसानों में एक आत्मविश्वास आया कि अब उनके हितों की रक्षा होगी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने किसानों के उस विश्वास को बनाये रखा।
भावना बोहरा ने आगे कहा कि हमने पंडरिया विधानसभा के किसानों के हित व अधिकार के लिए सुतियापाट नहर विस्तारीकरण कार्य को शुरू करने का वादा किया था जिसका भूमिपूजन भी किया जा चुका है। इससे 26 अधिक गांव के किसानों को लाभ मिलेगा। आज हमारे पंडरिया विधानसभा में कृषक कल्याण एवं कृषि विस्तार के साथ ही जनसुविधाओं, अधोसंरचना विकास, सडक़ सुविधाओं के विस्तार के साथ ही सर्व समाज एवं हर व्यक्ति की आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु हम सतत प्रयासरत हैं। नगर पालिका पंडरिया एवं नगर पंचायत पांडातराई के सौंदर्यीकरण व अधोसंरचना विकास हेतु करोड़ों के विकास कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 14088 लोगों को आवास की स्वीकृति व प्रथम किश्त भी जारी की जा चुकी है। बजट 2024-25 में भी पंडरिया विधानसभा के सर्वांगीण विकास हेतु करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात से आज हमारे समृद्ध पंडरिया की संकल्पना अपना मूर्तरूप ले रही हैं, जिसमें विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति का सुझाव एवं सहयोग हमें मिला है।
भावना बोहरा ने कहा कि विष्णु देव साय सरकार ने हमारे गन्ना किसानों को एक और बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कृषि बजट में 60 करोड़ रुपये गन्ना प्रोत्साहन योजना के तहत आवंटित किया है, जिसके लिए मैं पूरे पंडरिया विधानसभा की जनता और किसानों की ओर से उनका आभार व्यक्त करती हूं। इस योजना के माध्यम से गन्ना किसानों को आर्थिक सहायता मिलने के साथ ही उनकी स्थिति में भी सार्थक सुधार स्पष्ट दिखाई देगा। हमारे गन्ना की खेती करने वाले किसान इस योजना के माध्यम से न केवल आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि प्रदेश में भी गन्ना उत्पादन की क्षमता व किसानों के आय में भी वृद्धि होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पंडरिया में सेवा दिवस मनाया गया। पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा इस अवसर पर 18 सितंबर को स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के नगर पालिका, शासकीय अस्पताल, नगर पंचायत अंतर्गत लगभग 115 से अधिक सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सफाई कर्मियों को सम्मानित करते हुए स्वच्छ भारत अभियान में उनकी अतुलनीय भूमिका के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि सबसे पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई प्रेषित करती हूँ और भगवान श्रीराम से उनके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करती हूँ, जिनके सेवाभाव से प्रेरित होकर हमने आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।
पीएम ने जिस प्रकार राष्ट्रसेवा सर्वप्रथम की अवधारणा के साथ देश के हर व्यक्ति, वर्ग एवं समुदाय के हित और देश के विकास के लिए निरंतर कार्य किया है वह हम सभी के लिए एक आदर्श है। एक आदर्श जनप्रतिनिधि एवं देश के प्रधान सेवक कैसा होता है, उसकी परिभाषा व जिम्मेदारियों को उन्होंने अपने व्यक्तित्व से प्रदर्शित कर हम सभी का मार्गदर्शन किया है। हमारे सफाई कर्मियों के पांव पखारकर उनके प्रति प्रधानमंत्री जी के आदरभाव ने हमें प्रेरणा दी है, जिससे हम यह कार्यक्रम आयोजित कर पाएं हैं।
हमारे पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत नगर पालिका, नगर पंचायत शासकीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्राम ग्राम पंचायतों में हमारे स्वच्छता मित्र दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहें हैं। आज ऐसे ही हमारे क्षेत्र के स्वच्छता मित्रों,उनके परिश्रम व अपने कार्यों के प्रति उनकी निष्ठा का हमने सम्मान करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की ही। आज पंडरिया विधानसभा नित नए विकास के आयाम स्थापित कर रहा है। करोड़ों की लागत से सडक़ों, पुल-पुलिया के निर्माण हो रहा है। हाल ही में पंडरिया नगर पालिका एवं नगर पंचायत पांडातराई में विकास कार्यों,सौंदर्यीकरण, अधोसंरचना विकास एवं जनता की मुलभूत सुविधाओं और आवश्यकतओं के अनुरूप करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा हमारे पंडरिया विधानसभा को दी गई है।
अपने पक्के आवास का सपना संजोए लाखों परिवारों को आज उनका अधिकार मिला। कांग्रेस सरकार ने जिस आवास योजना को 5 वर्षों तक रोक के रखा, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ की जनता को आवास योजना का लाभ मिलने लगा है। हमारे पंडरिया विधानसभा में भी 14088 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला हैं वहीं मुख्यमंत्री जी द्वारा पहली किश्त भी उन लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित कर दी गयी ही। भावना बोहरा ने कहा कि हमारे स्वच्छता मित्र दिन-रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए हमें एक स्वच्छ वातावरण एवं हमारे गाँव,शहर व प्रदेश को स्वच्छ रखने के लिए परिश्रम कर रहें हैं। उनके इसी परिश्रम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए हमने आज उन्हें सम्मानित किया। आज प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों से हमारे स्वच्छता कर्मियों को एक सम्मानित स्थान मिला है।
उनके प्रति लोगों को सोच में भी परिवर्तन आया है और आज लोग उन्हें सफाई कर्मी नही बल्कि स्वच्छता मित्र के नाम से संबोधित कर रहें हैं। हमें बहुत ही प्रसन्नता हो रही है कि आज हमें उनका सम्मान करने का अवसर मिला है और आने वाले समय में भी हमारा यह प्रयास जारी रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 12 सितंबर। बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत तरेगांव मैदान में कर्तव्य के निर्वहन में सरपंच द्वारा घोर उपेक्षा के मामले में अनुविभागीय अधिकारी ने सरपंच अमर सिंह वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इस मामले में सरपंच के द्वारा हाई कोर्ट में स्थगन आदेश के लिए आवेदन लगाया गया था, जिसमें सरपंच को स्थगन आदेश हाईकोर्ट से प्राप्त हो गया है। इसकी सूचना उसके द्वारा जनपद पंचायत में व एसडीएम कार्यालय बोड़ला को दे दी गई है।
ज्ञात हो कि तरेगांव मैदान पंचायत के सरपंच अमर सिंह वर्मा के विरुद्ध गांव के ही कुछ व्यक्तियों के द्वारा जनपद पंचायत बोला में कार्य में लापरवाही की शिकायत की गई थी। जिस पर जनपद पंचायत के द्वारा जांच की गई थी। 16 अगस्त को जनपद पंचायत के पारित आदेश के अनुसार एसडीएम बोर्ड के द्वारा 20 अगस्त को सरपंच को धारा 40 की कार्यवाही करते हुए हटा दिया गया था।
स्टे के लिए दिया था आवेदन
एसडीएम बोड़ला व जनपद पंचायत के द्वारा सरपंच पर कार्यवाही किए जाने को लेकर अमर सिंह वर्मा के द्वारा हाई कोर्ट जाकर निर्णय के विरुद्ध स्थगन आदेश के लिए आवेदन किया गया था। जिस पर हाईकोर्ट के द्वारा कल स्थगन आदेश दिया गया है।
जिसे लेकर सरपंच के द्वारा जनपद पंचायत और एसडीएम कार्यालय में आदेश की प्रति को प्रस्तुत कर दिया गया है।
एसडीएम गीता रायस्थ ने कहा कि हाई कोर्ट से स्थागन आदेश मिल गया है जिसके अनुरूप जनपद पंचायत के सीईओ को आगे की प्रक्रिया पर कार्यवाही के लिए फाइल भेज दी गई।
जनपद पंचायत के सीईओ मनीष भारती ने बताया कि इस विषय में एसडीएम कार्यालय बोड़ला से सरपंच के लिए आदेश निकाला था और उनको ही इस मामले में अधिकार क्षेत्र अनुविभागीय अधिकारी की अंतर्गत ही आता है। सरपंच के द्वारा हाईकोर्ट के स्थगन आदेश को एसडीएम कार्यालय में प्रेषित करने के लिए कहा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 12 सितंबर। पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा बुधवार को सामुदायिक भवन, पंडरिया में तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की 1500 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं।
कार्यक्रम में महिलाओं के मनोरंजन हेतु सामूहिक एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था, जिसमें उन्होंने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। विधायक भावना बोहरा ने प्रतियोगिता में विजयी महिलाओं को सम्मानित कर तीज पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी, वहीं उनके साथ बड़े ही उत्साह व विभिन्न गतिविधियों के साथ उत्सव को मनाया।
कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले समूह को 11,000 रुपए, द्वितीय स्थान को 5,100 रुपए, तृतीय स्थान को 2,100 रुपए एवं ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। इसी तरह एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान को 5,100 रुपए, द्वितीय स्थान को 2,100 रुपए, तृतीय स्थान को 1,100 रुपए एवं ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में तीज क्वीन की विजेता एवं उपविजेता को भी ट्रॉफी से भावना बोहरा ने सम्मानित कर बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि यह बहुत खुशहाली का अवसर है। तीजा पर्व हमारी समृद्ध संस्कृति,परंपरा एवं नारी शक्ति के प्रतीक पर्व के रूप में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है। तीजा में सुहागन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु जीवन की कामना लेकर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म में मान्यता है कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता इसी मान्यता का अनुसरण करते हुए छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार महिलाओं को हर महीने महतारी वंदन योजना की राशि जारी कर रही है।
भावना बोहरा ने कहा कि तीज-त्यौहारों की परंपरा काफी समृद्ध है। यहां की महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेत-खलिहानों में काम करके देश और प्रदेश की समृद्धि में योगदान दे रही हैं। छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ की महिलाओं में तेजी से शिक्षा और साक्षरता का प्रसार हुआ है। तीज का व्रत संकल्प शक्ति और अखंड सौभाग्य की कामना का प्रतीक पर्व है। यह पर्व उन सभी माताओं-बहनों की शक्ति को भी दर्शाता है कि वे एक पत्नी के रूप में अपने पति की दीर्घायु की लिए इतनी कठिन निर्जला व्रत रखतीं हैं। यह एक प्रकार से महिलाओं की सहनशीलता, समर्पण और हमारी संस्कृति एवं सभ्यता के साथ ही धार्मिक आस्था को भी यथार्थ करती है।
उन्होंने कहा कि यह केवल एक आयोजन नहीं है बल्कि आप सभी नारी शक्तियों के सामाजिक,धार्मिक और एक पत्नी,बेटी व माँ के रूप में आपकी भूमिका के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का हमारा प्रयास है। आज केंद्र व छत्तीसगढ़ की सरकार भी महिलाओं के सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और सशक्तिकरण के साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में अतुलनीय कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में रेखा पांडेय, इंद्राणी चंद्रवंशी, ज्योति चंद्राकर, मधु तिवारी, पिंकी पाहुजा, विजयलक्ष्मी, सुषमा, सविता, नीतू, भारती, शिवकुमारी, लता बैस, राजकुमारी सहित सभी मंडलों की महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष, कबीरधाम जिला एवं पंडरिया मंडल भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 10 सितंबर। आदिवासी बैगा बालक आश्रम में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत न्योता भोज का आयोजन किया गया। बच्चों को मध्यान्ह भोजन मीनू के अलावा पोषण आहार के रूप में खीर, पूड़ी एवं फल, मीठा वितरण किया गया। न्योता भोज का आयोजन मीडिया प्रतिनिधि ऋषिकांत कुंभकार के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चो को अधिक से अधिक पोषण आहार मिल सके। जिससे की उनका शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हो सके। साथ ही साथ बच्चों, शिक्षकों एवं पालकों के बीच समरसता का भाव एवं सौहाद्र पूर्ण वातावरण का निर्माण हो सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप कवर्धा एसडीएम अनुपम कुमार टोप्पो उपस्थित थे। टोप्पो की उपस्थिति में बच्चों को भोजन परोसा गया एवं शिक्षा को लेकर बच्चों से चर्चा की गई। न्योता भोज आयोजन के लिए बैगा बालक आश्रम के अधीक्षक एल एल वारते ने कुंभकार को बधाई दी।
इस अवसर पर अधीक्षक सहित शाला स्टॉफ मोनिका चंद्रवंशी, रमाकांत शर्मा, संगीता बघेल, कोमल, विजय, ईश्वरी ठाकुर, हेमलता ठाकुर, मीना वारते, मीडिया प्रतिनिधि रूपेश चंद्रवंशी, दीपक ठाकुर, देवेंद्र चंद्रवंशी, जितेंद्र ठाकुर, अंजय झा भी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 10 सितंबर। कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र में विभिन्न कार्यक्रम के तहत गतिविधियां संचालित की जा रही है। पोषण माह 30 सितम्बर तक चलेगा।
कलेक्टर जनमेजय महाबे ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में कुपोषण के स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। पोषण अभियान में व्यवहार परिवर्तन एवं संप्रेषण को एक प्रमुख घटक रखा गया है। समुदाय तक पहुंच बढ़ाने तथा व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जन आंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी पोषण अभियान अंतर्गत सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।
राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत थीम वृद्धि एवं अनुश्रवण पर आधारित गतिविधि कराई गई। जिसमें सेक्टर स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को वजन एवं ऊंचाई सही-सही लेना बताया गया। आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर सभी 0 से 6 वर्ष के बच्चों को वजन एवं ऊंचाई मापन के लिए बुलाया गया जिसमे केंद्र में आने वाले बच्चों के साथ साथ अन्य बच्चों के माता-पिता को भी पूर्व में सूचना देकर बुलाया गया तथा वजन ऊंचाई ली गई। वजन ,ऊंचाई लेने के साथ-साथ सभी पोषण स्तर की जानकारी भी दी गई। कुपोषण जैसी गंभीर समस्या से सभी को अवगत कराया गया। इस दौरान बच्चों को कुपोषित से सुपोषित बनाने के लिए माता पिता को आवश्यक समझाइश दी गई। कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए विभाग द्वारा दिए जाने वाले टीएचआर के विषय में बताया गया और इसके फायदे के बारे में अवगत कराया गया।
इसके साथ ही नारा लेखन द्वारा वृद्धि अनुश्रवण एवं पोषण संदेशों पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान वृद्धि मापन एवं अनुसरण की गतिविधि में बच्चों का वजन एवं ऊंचाई लेकर पालकों को बच्चों के पोषण स्तर से अवगत कराया गया व प्रति माह वृद्धि अनुसरण के लिए समझाइश एवं परामर्श दिया गया। पोषण माह अंतर्गत गतिविधि प्रतिदिन सितंबर माह में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी बेहतर प्रशाषण, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रोद्योगिकी, समग्र पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को सही तरीके से ऊचाई और सही तरीके से वजन मापन का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उनको बताया गया कि सही वजन और ऊंचाई लेना क्यू आवश्यक तथा समय पर हर बच्चे का वजन ऊचाई पोषण ट्रैकर ऐप् में करने के लिए प्रेरित किया गया है। इस गतिविधियो के दौरान हितग्राहीयों के परिवार जन तथा ग्रामवासीयो को भी शामिल किया गया है। केंद्रों में होने वाले गतिविधि में बच्चों के माता-पिता, जनप्रतिनिधि, सेक्टर पर्यवेक्षक अन्य सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।
विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन
पोषण माह के दौरान शीघ्र स्तनपान एवं 06 माह तक संपूर्ण स्तनपान को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही पोषण माह के दौरान पोषण वाटिका का निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है।
परिवारों समुदायों द्वारा पौष्टिक सब्जियां, फलदायक पौधों को घर की बाडिय़ों, सामुदायिक बाडिय़ां, बंजर भूमियों में रोपण करने, छतों में पोषण वाटिका निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस दौरान पोषण का संदेश घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। माह भर चलने वाली गतिविधियों में डिजीटल प्रचार-प्रसार सामग्री का प्रसारण, गर्भवती एवं धात्री महिताओं का एनीमिया स्वास्थ्य जॉच शिविर, वीएचएसएनडी का आयोजन, महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को उनको मिलने वाली सहायता राशि का उपयोग उनके स्वास्थ्य एवं पोषण मे किए जाने पर जानकारी, चर्चा, नारा लेखन, सही सही वृद्धि मापन एवं अनुश्रवण के संबंध में वृद्धि निगरानी का आयोजन, वजन त्यौहार, केलेण्डर अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर बच्चें का वृद्धि मापन एवं अनुश्रवरण, आंगनबाड़ी, स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वय से किशोरी बालिकाओं के साथ पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 10 सितंबर। भारत के महान शिक्षाविद डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती को हमारे देश में 5 सितम्बर के दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा पंडरिया क्षेत्र के शिक्षकों के समर्पण और एक सभ्य समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हेतु उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए 8 सितम्बर को सामुदायिक भवन, नगर पंचायत परिसर पांडातराई में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के 100 से अधिक शिक्षकों को भावना बोहरा द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि सनातन संस्कृति और हमारे शास्त्रों में शिक्षकों को भगवान की संज्ञा दी गई है। शिक्षकों को भगवान ब्रम्हा,विष्णु,महेश के रूप में बताया गया है और उनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य भी है। हमारे शिक्षक निस्वार्थ भाव से समाज को एक नई दिशा देने के साथ ही हमारे आने वाली पीढिय़ों और देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव को मजबूत बनाते हैं। एक शिक्षक के लिए गर्व का समय तब होता है जब उनका शिष्य उनसे भी आगे निकल जाता है, इसमें उन्हें निराशा नहीं बल्कि गर्व होता है और यही एक अच्छे गुरु या शिक्षक की पहचान होती है। आज हमारे देश-प्रदेश व क्षेत्र में शिक्षक लगातार अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पूरे समर्पण भावना के साथ कार्य कर रहें हैं। शिक्षक अपने विद्यार्थियों को अकादमिक शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी देते हैं। जिससे वह सही गलत की पहचान कर पाते हैं। जीवन में सही मार्ग पर चलना है उसके लिए प्रेरित करते हैं।
भावना बोहरा ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक अपने सबसे कमजोर विद्यार्थी के आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान बढ़ाने में मदद करता हैं। वह अपने शिष्य को अपनी क्षमताओं और योग्यताओं को पहचान कर उसको सदैव बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
गुरु हमें एक सकारात्मक मानसिकता देने के साथ ही हमें अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करने में मदद करती है। सावित्रीबाई फुले जिन्होंने देश में शिक्षा खासकर महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने का काम किया। कई सामाजिक कुरूतियों को ख़त्म करने का उन्होंने काम किया। इसलिए एक शिक्षक अपने ज्ञान कौशल से न केवल हमारे उज्ज्वल भविष्य और सही मार्ग की रचना करते हैं बल्कि सामाजिक परिवर्तन लाने का भी कार्य करते हैं। शिक्षक को हमें ईश्वर का दिया हुआ एक अमूल्य उपहार मानना चाहिए क्योंकि वें हमें जीवन में आगे बढऩे के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होते हैं। इसलिए हमें सदैव उनके आभारी होने चाहिए और उन्हें सदैव उनको सम्मान देना चाहिए।
प्रभावित परिवारों से मिलकर स्थिति की ली जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 10 सितंबर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को सुबह ग्रामीणों द्वारा मोबाइल काल कर सूचना दी कि सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम खोलवा और सिघंनपुरी क्षेत्र में लगातार बारिश होने से बाढ़ जैसी स्थिति आ गई है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी मिलते ही कलेक्टर जनमेजय महोबे के साथ सुबह ही ग्राम खोलवा और सिघंनपुरी पहुंचकर बाढग़्रस्त क्षेत्रों का मुआयना किया। उन्होंने क्षेत्र में जाकर लोगों का हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के कलेक्टर को निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणजनों का हालचाल जाना और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उप मुख्यमंत्री ने लोगों की कठिनाइयों को समझते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित सभी परिवारों को राहत पहुंचाने और सुरक्षा के लिए विष्णुदेव सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उपमुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वे कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द सर्वेक्षण पूरा करें ताकि बाढ़ से प्रभावित एवं क्षति का आंकलन हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार राहत सामग्री की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से सर्वेक्षण कार्य करें और आवश्यक राहत सामग्री की तुरंत आपूर्ति सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर लोहारा एसडीएम आकांक्षा नायक, जनपद सीईओ आरएस नायक, तहसीलदार सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 9 सितंबर। नगर के थाना परिसर में रविवार दोपहर को गणेश उत्सव कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर समस्त गणेश उत्सव समितियों को बुलाकर थाना के टीआई राजेश चंड के द्वारा बैठक ली गई जिसमें नगर के समस्त समितियों के पदाधिकारियों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
सभी के बीच में गणेश उत्सव शांति पूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाने के लिए शासन प्रशासन की गाइडलाइंस से टी आई के द्वारा अवगत कराया गया। बैठक में ईश्वर प्रसाद शर्मा, चंद्र प्रकाश त्रिवेदी,ललित गुप्ता अनुज वर्मा,राजेन्द्र तिलकवार दीपक मागरे, मोहन कश्यप अनुज वर्मा,शिवम केशरवानी जानी गुप्ता राजा पटेल,नरेश पटेल,एहफाज खान नवल धुर्वे सहित कई लोग शामिल हुए। थाना परिसर में आयोजित शांति समिति के बैठक में नगर के गणेश पंडल के सभी पदाधिकारी गण के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
थानेदार राजेश चंड ने बताया कि शासन प्रशासन द्वारा इस वर्ष गणेश उत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए गाइडलाइन तय किए गए हैं जिनका पालन करना समिति के सभी सदस्यों के लिए आवाश्यक होगा गाइडलाइन के पालन नहीं किए जाने की दिशा में समिति के सदस्यों पर कानून में कार्यवाही किए जाने का प्रावधान है
डीजे रहेगा प्रतिबंधित
गणेश को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए आयोजित बैठक में थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया है की इस बार ध्वनि विस्तारक यंत्र के जैसे साउंड सिस्टम लाऊड स्पीकर पोंगा व डीजे के प्रयोग किए जाने के लिए शासन स्तर पर विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है एसडीएम की अनुमति से ही समितियां डीजे बजा पाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि मुख्य सचिव के द्वारा डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है इसलिये समस्त थानों को डीजे नहीं बजाने का निर्देश जारी किया गया है उन्होंने समितियों को बताया की डीजे के बिना ही समितियों के द्वारा गणेश विसर्जित किया जाना है।
समितियों को बांटे पर्चे
गणेश उत्सव कार्यक्रम में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाने के लिए इस दफा थाना प्रभारी के द्वारा समस्त समितियों को शासन प्रशासन के गाइडलाइन को पालन करने के लिए परचा बांटा गया है, जिसमें 16 बिंदुओं में गणेश पर्व को मनाया जाने के लिए बातें का उल्लेख किया गया है।
जिनके पालन नहीं किए जाने पर कानूनी कार्यवाही किए जाने की बात थाना प्रभारी के द्वारा कही गई है ।
पर्चे में वाद विवाद नहीं किया जाना ,नशा कर हल्ला नहीं किया जाना,ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग किये जाने के निर्देश, गुटबाजी हथियारों के प्रयोग के अलावा सभी 16 बिंदुओं का उल्लेख किया गया है इनका पालन नहीं किए जाने पर समिति के सदस्यों पर कार्रवाई करने की बात थाना प्रभारी के द्वारा कही गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 7 सितंबर। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तर पर शिक्षकों को प्रोत्साहित करने 5 सितंबर 2024 शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय कबीरधाम में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह का आयोजन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कवर्धा के सभागार में मुख्य अतिथि संतोष पटेल, अध्यक्षता नितेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि विदेशीराम धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी वाय डी साहू, डाइट प्राचार्य आर साहू, सहायक संचालक महेंद्र गुप्ता, यू आर चंद्राकर, डीएमसी एन पनागर, एपीसी राकेश चंद्रवंशी, जिला परियोजना अधिकारी अवधेश नंदन श्रीवास्तव, बीईओ संजय जायसवाल के गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
जिसमें बोड़ला विकासखंड के बोड़ला संकुल अंतर्गत संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लेन्जाखार में पदस्थ शिक्षक कमलेश लांझे को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के फलस्वरूप मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें श्रीफल, साल, स्मृतिचिह्न, प्रशस्ति पत्र के साथ सात हजार रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
उनके इस उपलब्धि पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस. एल. पन्द्रों , सहा. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एच के नायक संकुल प्राचार्य सोनी, बीआरसी आर. के. सोनी , संकुल समन्वयक बी आर जोशी , संस्था के प्रधान पाठक बी आर निषाद ,शिक्षक सुकदेव कोसले , सुषमा देवांगन , प्रधान पाठक एस कादरी , राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे, संकुल के समस्त शिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
साथ ही विद्यार्थियों, पालकों, ग्राम पंचायत लेन्जाखार के सरपंच चंपा उदय ध्रुवे, शाला विकास समिति के सदस्य गण तथा समाज में हर्ष व्यक्त व्याप्त है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 7 सितंबर। थाना क्षेत्र में बाईपास के पास में शीतलपानी के गल्ला खरीदने वाले व्यापारी गोलू साहू के पास से बिना कागजात के अवैध रूप से अनाज का परिवहन करते हुए माजदा वाहन को पकडऩे की कार्रवाई बोड़ला पुलिस ने की है। जांच में पाया गया है कि माजदा वाहन में कई प्रकार के अनाज के अलावा वनोपज भी भर कर लाया जा रहा था जांच करने के लिए खाद्य विभाग व मंडी सचिव भी बोड़ला थाना पहुंच गए हैं और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
घटना के विषय में जानकारी देते हुए बोड़ला थाना प्रभारी टी आई राजेश चंड ने बताया कि घटना के बारे में उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की शीतलपानी से सफेद रंग के माजदा में अवैध रूप से अनाज का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस के द्वारा बाईपास के पास गाड़ी को रोक कर जांच किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कई प्रकार के अनाज व वनोपज मिले संबंधित अनाज व वनोपज के कागज मांगने पर उनके द्वारा सही जवाब नहीं दिए जाने पर खाद्य अधिकारी और मंडी के अधिकारियों को बुलाकर जांच की जा रही है।
ग्राम शीतलपानी के माजदा वाहन का मालिक व्यापारी है उसका किराने के साथ गल्ले का भी काम है। उनके द्वारा गल्ला की खरीदी कर मंडी में बेची जाती है लेकिन घटना के समय वाहन चालक संबंधित वस्तुओं का दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाया फल स्वरुप पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई जांच में में 25 बोरी चावल 56 बोरी चना 10 बोरी कुसुम एवं पांच बोरी कूड़ा सहित अन्य सामग्री को लोड करके नर्मदा साहू व मोहित धुर्वे बोड़ला बाईपास की ओर से कवर्धा की ओर जा रहे थे पुलिस के द्वारा जांच में संबंधित वस्तुओं के दस्तावेज मांगे जाने पर दस्तावेज नहीं पेश किए जाने पर कार्रवाई की गई है।
कबीरधाम जिले में संचालित उचित मूल्य की दुकानों में बड़ी मात्रा में चावल की कमी है। बताया जाता है यह गल्ला व्यापारी आसपास के सोसायटियों के विक्रेताओं से सेटिंग कर चावल की खरीदी करता है। एस एम एल माजदा वाहन से अवैध अनाज के परिवहन करने के मामले पर कार्रवाई किया गया है मामले में मुख्य रूप से चावल के सोसायटी के चावल के अवैध परिवहन का शक था जिसके लिए खाद्य विभाग के अधिकारियों को बुलाकर जांच की गई है उक्त वाहन में 25 बोरी चावल मिला है खाद विभाग के द्वारा चावल की सैंपलिंग ली गई है और जांच की गई है। यदि मामले में है सोसायटी के चावल का होना पाया जाता है तो बड़ी कार्रवाई की संभावना बनती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 सितंबर। नगर के आत्मानन्द परिसर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोड़ला में चुनावी प्रक्रिया का व्यवहारिक ज्ञान कराने हेतु बाल कैबिनेट का चुनाव कराया गया। जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी की भूमिका में प्रधान पाठक हेमकुमार साहू के पास सभी छात्र उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरा। नामांकन फार्म की जांच के पश्चात, नाम वापसी के लिए 1 घंटे का समय दिया गया। चुनाव प्रचार के लिए आधे घंटे का समय दिया गया। सभी छात्र उम्मीदवारों को लाटरी सिस्टम से चुनाव चिह्न आबंटित किया गया। उम्मीदवार छात्रों ने जोर-शोर से अपना चुनाव प्रचार किए।
पीठासीन अधिकारी की भूमिका में शिक्षक पूनाराम पनागर वहीं चुनाव अधिकारी क्रमांक 1,2 व 3 में क्रमश: उमा विश्वकर्मा ,कृष्ण कुमार धुर्वे और गणपत बघेल रहे।
सभी मतदाता छात्रों ने बैलेट पेपर के माध्यम से अपने उम्मीदवार को वोट दिये। मतपेटी के सीलिंग से लेकर वोट की गिनती तक संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया छात्रों के समक्ष संपन्न कराया गया। जिसमें केंद्र में प्रधानमंत्री सूर्यप्रकाश , तीनों राज्यों अर्थात कक्षा छठवीं सातवीं और आठवीं में मुख्यमंत्री क्रमश: कुमारी सावित्री, विकास कुमार और कुमारी पल्लवी निर्मलकर प्रचंड
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 7 सितंबर। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल द्वारा कबीरधाम पुलिस के चार सहायक उप. निरीक्षकों को स्टार लगाकर उप. निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान किया गया।
पुलिस महानिदेशक नया रायपुर छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार पदोन्नति हेतु जारी योग्यता सूची वर्ष 2024 के अनुसार जिला पुलिस कबीरधाम के चार सहायक उप. निरीक्षक (1) निर्मल सिंह ध्रुव,(2) किशन सिह,(3) मोहित साहू (4)गोविंद राम चंद्रवंशी का उप. निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हुआ है। जिन्हें दिनांक-04.09.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल द्वारा एक-एक कंधे में स्टार लगा कर उप. निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा पदोन्नत अधिकारी को पदोन्नति के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा भी कराया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, उप. पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर एवं कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों तथा पदोन्नत अधिकारियों के परिजनों द्वारा पदोन्नत अधिकारियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर पदोन्नति की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 5 सितंबर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 52 करोड़ रूपए की लागत से जिले के सिल्हाटी (बैजलपुर) 132 केव्ही का विद्युत उपकेन्द्र का उद्घाटन किया। उन्होंने क्षेत्रवासी को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उद्घाटन के बाद उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और जिले तथा क्षेत्र में बिजली कटौति को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस उपकेंद्र के क्षेत्र के लोगो को मिलने वाले प्रत्यक्ष लाभ की जानकारी भी ली।
यहां बताया गया कि सिल्हाटी (बैजलपुर) 132 केव्ही का विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना के साथ 132 केव्ही लाईन विस्तार का कार्य किया गया है। जिससे इस क्षेत्र के किसानों सहित ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र के 33/11 विद्युत उपकेन्द्र कुसुमघटा, सारंगपुर, पाण्डातराई, मड़मड़ा व बैजलपुर को इससे जोड़ा गया। जिससे 33/11 विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े सभी उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। भविष्य में 33 के. व्ही. के 4 फीडर के निर्माण कार्य होने के पश्चात 33/11 के. व्ही. के 3 विद्युत उपकेन्द्र से 50 ग्राम लाभान्वित होंगे। इससे उस क्षेत्र के 65 ग्रामों के घरेलू व अन्य श्रेणी के उपभोक्तागण एवं पम्प कनेक्शन के किसान लाभान्वित होंगे तथा लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण होगा।
इस विद्युत उपकेन्द्र से विभिन्न श्रेणी के लगभग 20000 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे एवं कवर्धा उपकेन्द्र पर भी 15 मेगावाट विद्युत भार का दबाव कम होगा।
उद्घाटन के अवसर पर पूर्व विधायक अशोक साहू, पूर्व अध्यक्ष संतोष पटेल,जिला पंचायत सदस्य राम कुमार भट्ट, ईश्वरी साहू, नितेश अग्रवाल, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्रीकांत उपाध्याय, मनिराम साहू, नरेन्द्र मानिकपुरी सहित आसपास के ग्रामीजन और पंच-सरपंच जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।