कवर्धा

दो जगह दबिश, 415 बोरी धान जब्त
12-Dec-2025 3:30 PM
 दो जगह दबिश, 415 बोरी धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 12 दिसंबर। अवैध धान भंण्डारण पर कार्रवाई हुई। संयुक्त टीम ने दो जगहों पर दबिश देकर 415 बोरी धान जब्त किया।

कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर कबीरधाम जिले में अवैध धान भंण्डारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

 बोड़ला तहसील अंतर्गत ग्राम राजानवागांव में राजस्व, मंडी, खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थोक व्यापारी अजय गुप्ता के दुकान से 375 बोरी (150 क्विंटल) एवं होरीलाल पटेल फुटकर व्यापारी के दुकान से 40 बोरी, कुल 415 बोरी लगभग 166 च्ंिटल अवैध धान जब्त किया गया एवं मंडी अधिनियम के तहत जब्ती कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार बोड़ला ऋतु श्रीवास, मंडी उपनिरीक्षक दुर्गेश्वरी धुर्वे, आकांक्षा टोप्पो, मंडी उपनिरीक्षक कमलेश्वरी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट