कवर्धा

गन्ना किसानों को अब तक 17.51 करोड़ का भुगतान
12-Dec-2025 2:54 PM
गन्ना किसानों को अब तक 17.51 करोड़ का भुगतान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 12 दिसंबर। भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित कवर्धा ने पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना किसानों को अब तक 17.51 करोड़ रुपये का भुगतान करने की जानकारी दी है। कारखाने के अनुसार यह भुगतान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्राथमिकताओं और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशों के अनुरूप किया गया है।

कारखाना प्रबंधन के अनुसार, 3 दिसंबर को भारत सरकार द्वारा निर्धारित एफआरपी 329.05 रुपये प्रति क्विंटल में से 200 रुपये प्रति क्विंटल की अग्रिम राशि 30 नवंबर 2025 तक गन्ना बेचने वाले 2,596 किसानों को 6.53 करोड़ रुपये के रूप में दी गई थी। शेष 129.05 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान 11 दिसंबर 2025 को किया गया।

 

इसके अतिरिक्त 7 दिसंबर तक गन्ना बेचने वाले 1,966 किसानों को भी संपूर्ण भुगतान उनके बैंक खातों में जमा कर दिया गया है।इस प्रकार भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा द्वारा इस पेराई सीजन 2025-26 में आज की तारीख तक 17.51 करोड़ का भुगतान भारत सरकार द्वारा निर्धारित एफ.आर.पी. 329.05 के मान से किसानों को उनके बैंक खाते में कर दिया गया है। इस प्रकार तत्काल संपूर्ण राशि प्राप्त होने से क्षेत्र के गन्ना किसानों में हर्ष व्याप्त है।

कारखाने के प्रबंध संचालक जी.एस. शर्मा ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में अब तक 62,020 मीट्रिक टन गन्ने की पेराई और 58,800 क्विंटल शक्कर का उत्पादन किया गया है। यह उपलब्धि शेयर धारक गन्ना उत्पादक किसानों के सहयोग और कारखाना प्रबंधन के कुशल संचालन का परिणाम है।

राज्य सरकार की गन्ना नीति के तहत कारखाना समय पर भुगतान की प्रक्रिया जारी रखने की बात कहता है।

किसानों के लिए अपील

कारखाना प्रबंधन ने गन्ना उत्पादकों से आग्रह किया है कि वे कारखाने में परिपक्व, साफ, बिना पत्तियों और बिना जड़ वाला गन्ना आपूर्ति करें। प्रबंधन के अनुसार इससे रिकवरी प्रतिशत में वृद्धि होगी और इसका लाभ किसानों को मिलेगा।


अन्य पोस्ट