कवर्धा

कुकुदुर ने बोड़ला को हराकर जीता खिताब
24-Dec-2025 3:40 PM
कुकुदुर ने बोड़ला को हराकर जीता खिताब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 24 दिसंबर। एक माह से चल रही इंद्रप्रस्थ क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले के साथ भव्य समापन हो गया। फाइनल मैच में कुकुदुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बोड़ला की टीम को हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

समापन अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामकिंकर वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत बोड़ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विदेशी राम धुर्वे, नंद श्रीवास (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत), मोहन मरकाम (मंडल अध्यक्ष) एवं नव निर्मलकर (उपाध्यक्ष नगर पंचायत) मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया

फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर कुकुदुर की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। कुकुदुर के गेंदबाजों ने सधी हुई और अनुशासित गेंदबाजी करते हुए बोड़ला की पूरी टीम को मात्र 63 रनों पर समेट दिया।

बोड़ला की ओर से बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना टीम को भारी पड़ गया। कोई भी बल्लेबाज कुकुदुर के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।

किरण यादव ही एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छुआ, जबकि अन्य बल्लेबाज 5-7 रन के भीतर आउट हो गए। लगातार विकेट गिरने से बोड़ला की टीम दबाव में आ गई और बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।

दीपक बने जीत के नायक

कुकुदुर टीम की जीत में दीपक का ऑलराउंड प्रदर्शन निर्णायक साबित हुआ। गेंदबाजी में दीपक ने 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, वहीं बल्लेबाजी में 33 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। दीपक के शानदार खेल ने दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं और उन्हें फाइनल मुकाबले का हीरो बना दिया।

 

कुकुदुर की अनुशासित गेंदबाजी और टीमवर्क

कुकुदुर की टीम ने पूरे मैच में बेहतरीन तालमेल और रणनीति का परिचय दिया। गेंदबाजों ने लाइन-लेंथ पर नियंत्रण बनाए रखा, जिससे बोड़ला के बल्लेबाज खुलकर खेलने में नाकाम रहे। सीमित लक्ष्य का पीछा करते हुए कुकुदुर ने आसानी से जीत दर्ज की।

समापन समारोह में पुरस्कार वितरण

मैच के बाद अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए गए। अतिथियों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का मजबूत मंच प्रदान करते हैं।


अन्य पोस्ट