‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 13 सितंबर। चारामा पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को उपचार हेतु मनोरोग चिकित्सालय सेन्द्री बिलासपुर में कराया भर्ती।
थाना चारामा पुलिस द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत ग्राम कोटतरा केकतीपारा निवासी बिसाहु राम कुंजाम (39) जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं होने से गांव में अनावशयक रूप से घुमते रहता है और उसे कुछ कहने पर डंडा, राड या सामने जो भी वस्तु मिलता है उसे उठाकर आम नागरिकों को मारने पिटने के लिए दौड़ाता है, एवं उनके सामानों के साथ तोडफ़ोड़ कर परेशान करता है तथा कही से भी किसी का सामान उठाकर ले जाता था, जो पूर्व में 25 जून को गांव के बीएसएनएल टॉवर में चढ़ गया था, जिसे शासन प्रशासन व गांव वालों की मदद से समझा बुझाकर नीचे उतारा गया। बाद उक्त व्यक्ति को थाना चारामा लाकर सीएचसी चारामा में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, मुलाहिजा कर्ता डॉक्टर द्वारा मानसिक स्थिती ठीक होना लेख करने पर उसके परिजनों को सुपूर्द किया गया था।
10 सितंबर को पुन: ग्राम पंचायत कोटतरा द्वारा आवेदन दिया गया कि बिसाहु राम कुंजाम द्वारा आये दिन गांव में लगे समानों को तोडफ़ोड़ करते रहता है एवं कुछ बोलने पर मारपीट करने में उतारू हो जाता है, जिसे गांव के लोगों में भय एवं अशांति का महौल बना हुआ है। उक्त व्यक्ति को बुधवार को ग्राम कोटतरा से थाना चारामा लेकर आये बाद सीएचसी चारामा से स्वास्थय परीक्षण कराया गया परीक्षण रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मानसिक स्थिति ठीक नहीं होना लेख किए है। शासकीय मेडिकल कॉलेज सह कोमलदेव अस्पताल कांकेर में परीक्षण कराया गया, जिसे उचित इलाज हेतु मनोरोगी अस्पताल बिलासपुर रिफर कर उक्त व्यक्ति को विक्षिप्त मानसिक रोगी अस्पताल सेंदरी बिलासपुर में भर्ती कराने की राय दिए जाने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कांकेर के समक्ष प्रस्तुत कर मनोरोगी अस्पताल सेन्द्री बिलासपुर में भर्ती कराने अनुमति प्राप्त कर उपचार हेतु मनोरोग चिकित्सालय सेन्द्री बिलासपुर में भर्ती कराया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 13 सितंबर। चारामा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। साप्ताहिक बाजार एवं सोने चांदी के दुकानों की जा रही नियमित चेकिंग अनजान व्यक्ति लगातार दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करने की कि अपील।
पुलिस थाना चारामा द्वारा नगर में आस पास के हाट बाजारों में गश्त सर्चिग चेकिंग बढ़ा दी गयी है। क्षेत्र में कानून सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने सतत पेट्रोलिंग की जा रही है, थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी एवं पुलिस टीम द्वारा दिन गुरूवार चारामा के साप्ताहिक बाजार का चेकिंग कर बाजार में आये सराफा व्यापारियों एवं सदर बाजार चारामा के ज्वेलरी दुकान की चेकिंग किया गया, जिसमें दुकान संचालकों को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश देते हुए अपने दुकान में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाने हिदायत दी गई।
पुलिस द्वारा दुकान में जो कर्मचारी काम करते है उनके संबंध में पूरी जानकारी एकत्र कर जान पहचान के लोगों को ही काम पर रखने समझाईश दी गयी। दुकान के आस पास कोई भी अनजान व्यक्ति लगातार दिखाई देता है तो उसकी सूचना पूलिस को अवश्यक रूप से देने कहा गया। इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति पुराने जेवरात बिक्री करने के लिये लाता है तो उसके बारे में पूरी पूछ परख कर लेवे यदि किसी प्रकार का संदेह हो तो तत्काल पुलिस को सूचना देने निर्देशित किया गया। साथ आम जनता से अपील है कि आपके गांव नगर में कोई संदिग्ध अनजान व्यक्ति लगातार दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को आवश्यक रूप से देवे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 9 सितंबर। जिले में कल से लगातार तेज बारिश होने के कारण धमतरी माडमसिल्ली सडक़ मार्ग बंद हो गया है। माडमसिल्ली डैम का सायफन से पानी एवं डेम का गेट खोल देने से माडमसिल्ली के सडक़ मार्ग का पुल के ऊपर पानी बहने के कारण कल शाम से रास्ता बंद हो गया है।
छोटी बड़ी गाडिय़ां सुरही बादल भन्सुली करैहा गट्टासिल्ली से केरे गाँव होते हुए धमतरी आना जाना कर रहे है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि शाम रात तक धमतरी भोथा पारा माडमसिल्ली मार्ग खुलने की संभावना नहीं दिख रहा है। अभी भी क्षेत्र में रुक रुक बारिश हो रही है जिसके कारण बांध का जलस्तर एवं बांध का तेजी से भराव हो रहा है। राह चलते समय छोटी बड़ी नदी-नाले उफान पर हैं।
प्रशासन ने अपील की है कि सावधानी पूर्वक नदी नालों को पार करें जल्दबाजी न करें एवं सेल्फी लेने की भी प्रयास न करें।
स्टापडैम के ऊपर से बह रहा पानी, बल तैनात
कांकेर। तेज रफ्तार से बारिश से दूध नदी पुराने बस स्टैंड पर बने स्टापडैम के ऊपर से बह रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा ख़तरे से निपटने के लिए बल तैनात कर दिया गया है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 9 सितंबर। कांकेर जिले के अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष नदी की बाढ़ में फंस गए। बाद में सीएम विष्णुदेव साय के हस्तक्षेप के बाद तत्काल रेस्क्यू टीम वहां पहुंची और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने सीएम और सांसद भोजराज नाग व विधायक विक्रम उसेंडी के प्रति आभार प्रकट किया।
अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग की बोलेरो नदी में बह गई। घटना कोयलीबेड़ा से पखांजूर मार्ग की है। नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग समेत गाड़ी में 4 लोग सवार थे। कोयलीबेड़ा के परतापुर के पास माहला नदी को पार करने के दौरान हादसा हुआ। लगभग दो सौ फीट आगे बहकर एक पेड़ के सहारे पकडक़र सुरक्षित थे, साथ में ड्राईवर भी सुरक्षित है।
मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों व स्थानीय प्रशासन की मदद से सभी को सकुशल रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी भी मौके पर पहुंचे है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 9 सितंबर। इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को ब्लैकमेल करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि 7 सितंबर को 20 साल की एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि तीन-चार माह पहले सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम के माध्यम से रायपुर के बिरगाँव निवासी 19 साल के शुभम बंजारे से जान पहचान होने से बातचीत करने के दौरान युवती की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने लगा।
पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर थाना कांकेर में धारा 308 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस को जाँच के दौरान थाना प्रभारी के द्वारा बनाई गई टीम ने रायपुर में आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी। लेकिन शातिर आरोपी कई बार अपनी लोकेशन को बदलता रहा। इस पर साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक प्रेमप्रकाश अवधिया के द्वारा लगातार पुलिस टीम को लोकेशन अपडेट करते रहने से घेराबंदी कर आरोपी को रायपुर में आज सुबह 3 बजे हिरासत में लिया गया।
पुलिस को जाँच के दौरान प्रकरण में आरोपी के विरूध्द थारा 79 बीएनएस अपराध का सबूत पाये जाने से प्रकरण में उपरोक्त धारा जोड़ी गई है, आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
कांकेर, 9 सितंबर। जिले के रावघाट क्षेत्र के आतुरबेड़ा गांव में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 19 मवेशियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 3 बैल, 4 गाय और 12 बकरियों की जान चली गई। लगातार हो रही मूसलधार बारिश की वजह से यह घटना हुई। स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है और प्रभावित क्षेत्र में स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पखांजूर, 8 सितंबर। ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमनगर के आश्रित गांव विवेकानंदपुर पी व्ही 41 क्षेत्र में विधायक विक्रम उसेण्डी को रसगुल्ला से तौला गया।
ज्ञात हो कि विवेकानंदपुर के ग्रामवासियों ने मन्नत की थी कि अन्तागढ़ विधानसभा चुनाव अगर विक्रम उसेण्डी जीतेंगे तो उनके वजन के बराबर रसगुल्ला बाटेंगे।
विक्रम उसेण्डी के अन्तागढ़ विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार गांव में आने से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। ग्रामीणों विधायक से मांग करते हुए कहा कि विवेकानंदपुर से नगर पंचायत पखांजूर तक पक्का सडक़ बनाई जाए ताकि हमें आवाजाही में तकलीफ ना हो।
विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस सडक़ को जल्द से जल्द अधिकारियों से बात कर हम सडक़ को पक्का बनाने की वादा करते हैं।
इस अवसर पर मंच में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मोनिका साहा, जिला पंचायत सदस्य सुनीता मंडल, भारतीय जनता पार्टी के पकाने मंडल के अध्यक्ष श्यामल मंडल एवं बांदे मंडल अध्यक्ष रतन हालदार एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 8 सितंबर। आंगन में खेल रहे दो वर्षीय मासूम की नाली में बहने से मौत हो गई। इधर मुहल्ले वासी गणेश स्थापना की तैयारी में थे, वहीं इस दुखद घटना के बाद मातम छा गया ।
भाजपा नेता एवं नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अशोक वालेचा के पोते एवं गौरव वालेचा के पुत्र नित्यम दो वर्ष अपने साथियों के साथ घर के सामने खेल रहा था। घटना शनिवार दोपहर लगभग ढाई बजे की है। कुछ देर हुईं तेज वर्षा के बाद पानी थमने के बाद भी सडक़ पर पानी का बहाव चालू था। नाली और सडक़ बराबर होने के कारण बच्चा समझ नहीं पाया और नाली में गिर गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि बच्चा सम्हल नहीं पाया। लगभग एक किलोमीटर दूर बहकर शीतला पारा के खेत में वह मिला।
बच्चे के परिजनों को उसके साथियों ने इसकी जानकारी दी। तब उसे खोजते हुए पालकों ने खेत में पहुंचकर बच्चे को उठा कर जिला अस्पताल पहुंचाए। जहां डॉक्टरों के भरसक प्रयास के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर परिजनों को सौंप दिया गया।
कांकेर, 7 सितंबर। जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि सब धरती कागज करूँ, लेखनी सब बनराय, सात समुद्र की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाए। अर्थात् संपूर्ण पृथ्वी को कागज बना लिया जाए, समस्त जंगल की लकडिय़ों को कलम और सातों समुद्र के जल को स्याही बना लिया जाए तो भी गुरु की महिमा का वर्णन करना संभव नहीं है।
स्कूल ने बताया कि उक्त दोहे के अर्थ को चरित्रार्थ करने के संकल्प के साथ जे पी इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
स्कूल ने बताया कि विद्यालय मे प्रात:काल से ही विद्यार्थियों ने अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं को फूल, कार्ड और ढेर सारी शुभकामनायें देकर बधाई दी। इस स्वर्णिम अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थी अपने प्रिय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की प्रतिकृति बनकर आये एवं प्रार्थना सभा के समापन के पश्चात शिक्षकों के साथ ही उनकी कक्षाएं संचालित की। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
शिकायत समस्या के निवारण के लिए भटक रहे कांकेर के लोग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 3 सितंबर। विधायकों की मोह माया के चलते क्षेत्र की जनता पीस रही है। कांकेर के वर्तमान विधायक का अपने गांव से माया नहीं छूट रही तो पूर्व विधायक को बंगला मोह ने जकड़ रखा है। परिणाम स्वरूप जनता को विधायक से मिलने उनके गृहग्राम तक का सफर करना पड़ रहा है। इधर, विधायक का कहना है कि माया तो जिंदगी भर नहीं छूटेगी।
कांकेर विधानसभा क्ष़ेत्र के नवनिर्वाचित विधायक आशाराम नेताम ने जनसंपर्क के लिए अपने गृहग्राम बेवरती में ही अपना कार्यालय अंगना खोल कर लोगों की समस्या का निवारण कर रहे हैं। जिससे लोगों को शहर से अलग रूट पर लगभग सात किमी का सफर करना पड़ रहा है।
इस संबंध में ज्ञात हुआ कि पांच वर्ष पहले कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक के लिए आंबटित बंगला व कार्यालय अब तक पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी के ही कब्जे में है।
ज्ञात हुआ कि शिशुपाल शोरी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी बंगला से उनका मोह नहीं छूट रहा है। बंगला मोह ने उन्हें इस तरह जकड़ रखा है कि इसके लिए वे अपना चोला तक बदल डाले। सत्ता के मोह में आकर वे अपनी मूल पार्टी कांग्रेस जिससे वे चुनाव जीतकर विधायक बने थे, उसे भी छोड़ दिए। अब वे सत्ताधारी पार्टी भाजपा में भी शामिल हो चुके हैं। सत्ताधारी पार्टी में आने का मुख्य कारण उनके ईडी के जांच के दायरे में आना भी बताया जा रहा है। अब तो लोगों का कहना है कि सत्तासीन भाजपा में आने के बाद विधायक बंगला खाली होना और भी जटिल हो गया है।
पूर्व विधायक द्वारा बंगला खाली नहीं किए जाने व जिला मुख्यालय में आवास और कार्यालय के लिए दूसरा भवन आबंटित नहीं किए जाने से क्षेत्र की जनता को भटकना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित विधायक आषाराम नेताम ने अपने पुश्तैनी गांव बेवरती में जनसंपर्क कार्यालय खोल दिया है। जिसका अंगना नाम दिया गया है। कांकेर विधान सभा क्षेत्र की जनता अपनी शिकायत और समस्याओं के निवारण व भेंट करने के लिए विधायक के अंगना बेवरती में जा रहे रहे हंै।
इस संबंध में विधायक आशाराम नेताम ने कहा कि गांव से माया तो जिंदगी भर नहीं छूटेगी। गांव और गरीबी में पला- बढ़ा हूं। गरीबों के दुख दर्द को काफी करीब से मैंने देखा है। इसलिए गांव और गरीबों से मेरा प्यार है। उनसे मेरा मोह माया नहीं छूट सकता। नैतिकता और संस्कृति भी यही कहती है। इसलिए मैंने अपने अंगने में ही कार्यालय खोल दिया है। क्षेत्र बहुत बड़ा है गांवों की संख्या भी सैकड़ों में है। लोगों को यदि असुविधा महसूस होगी तो वे जहां बेहतर लगे, वहां जनसंपर्क के लिए कार्यालय खोल देंगे।
बढ़ते अपराध के विरोध में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 3 सितंबर। महिलाओं के साथ अत्याचार, रेप एवं गैंगरेप की बढ़ती घटना के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ मौन धरना प्रदर्शन कर जिला कांग्रेस कमेटी राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि 9 माह के भाजपा सरकार के राज में छत्तीसगढ़ में महिलायें असुरक्षित हो गयी है। रोज-रोज प्रदेश में कहीं न कहीं सामूहिक बलात्कार की घटना हो रही है और सरकार मुकदर्शक बनी हुई हैं। इस लचर कानून व्यवस्था से महिलाए अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज 03 सितम्बर को सरकार का ध्यान आकृष्ट करने जिला मुख्यालय कांकेर के पुराने बस स्टैण्ड में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मौन प्रदर्शन किया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि राजधानी में महिलायें सुरक्षित नहीं है। रायपुर नया बस स्टैण्ड में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म होता है। दूसरे दिन रिपोर्ट लिखा गया उसमें भी सामूहिक दुष्कर्म को नकार दिया गया। बलात्कार का रिपोर्ट लिखा गया, यहां भी पुलिस अपराधियों को सजा देने के बजाय उन्हें बचाने में लगी है।
ज्ञापन में आगे कहा गया है कि महिलायें खुले में बाहर निकलने में भयभीत हो रही है। बस्तर, जशपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर से लेकर राजधानी रायपुर में भी महिलायें खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। बेहद दुर्भाग्यजनक है कि सरकार जिसे इन मामलों को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करवाना चाहिये, वह बलात्कार जैसी घटनाओं को भी छुपाने और अपराधियों को बचाने का काम कर रही है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अभी तक 8 माह में प्रदेश में महिलाओं के प्रति 3094 अपराध हुये है तथा 600 से अधिक बलात्कार की घटना हुई है। भिलाई के डीपीएस स्कूल में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार की घटना हो गयी। बिना एफआईआर के एसपी ने घटना को नकार दिया, जबकि पॉक्सो एक्ट में प्रावधान है कि ऐसी कोई घटना होने पर पहले एफआईआर होना चाहिये उसके बाद जांच होनी चाहिये। इसी तरह रायगढ़ के पुसौर में एक आदिवासी महिला के साथ 14 लोगों ने दुराचार किया, पुलिस रिपोर्ट लिखने में बहानेबाजी कर रही थी, मीडिया में दबाव के बाद रिपोर्ट लिखा गया। कोण्डागांव में एक महिला के साथ सामूहिक दुराचार हो गया, 20 दिन तक रिपोर्ट नहीं लिखी गयी। जशपुर के एक नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार हो गया।
इस तरह प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और दुष्कर्म के मामले में प्रदेश के भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है और महिलाए डरी सहमी हुई हैं। मौन प्रदर्शन में मुख्य रूप से बीरेश ठाकुर, तरेंद्र भंडारी, सुनील गोस्वामी,नरेंद्र यादव, हेमनारायण गजबल्ला, याशीन करानी, रोमनाथ जैन, मनोज जैन, रोहिदास शोरी, मकबूल खान, मिथलेश शोरी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
चारामा, 29 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज चारामा में मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया। कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि भिलाई जिला दुर्ग में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और 150 से अधिक कांग्रेसजनों पर एफआईआर के विरोध में पुतला दहन किया गया। इस दौरान कृष्णा नायक, हिरवेंद्र साहू,रानू सेन, महेन्द्र नायक, जीवधर कावड़े,शुधांसु पांडे,अर्जुन देवांगन,शंकर रावलानी,कैलाश कठौलिया, भूपेन्द्र देवांगन, समीर बनछोर,सुरेंद्र साधवानी, लिकेश घृतरहरे,विशाल शिवनानी,बलवंत साहू,राकेश राठौर, प्रभास , राहुल , हर्ष आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लाए गए तोते को वापस किया जा रहा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर 28 अगस्त। शासन के आदेश के बावजूद भी पंछियों को आजादी नहीं मिल रही है। अब तब हजारों पंक्षियां पिंजरों में कैद हैं। कांकेर जिले में न तो पंक्षियों की बिक्री पर कोई प्रतिबंध लागू हुआ है, न ही पिंजरों में कैद पंछियों को आजाद करने की प्रक्रिया आरंभ हुई है। बल्कि शासन के आदेश की अवहेलना करते हुए वन विभाग कार्यालय में लाए गए तोतों को वापस कर दिया जा रहा है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ कार्यालय द्वारा 23 अगस्त को जारी आदेश के तहत तोतों और अन्य पक्षियों जो वन्य सरंक्षण अधिनियम 1972 व संशोधित अधिनियम मई 2022 की अनुसूची में है, इसे घरों में रखना, पालना, खरीदी बिक्री करना अपराध की श्रेणी में आता है।
शासन के आदेश के तहत वनमंडलाधिकारी कांकेर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि अनुसूचित पक्षियों तोता, मैना मयूर जैसे पंछियों व अन्य वन्य जंतुओं, चिडिय़ों को कैद में रखने, खरीदी-बिक्री करने, घरों में पालकर रखने पर 3 वर्ष का कारावास जुर्माना का प्रावधान है। मंडलाधिकारी ने सात दिन के भीतर वन क्षेत्रपाल अब्दुल रहमान खान से संपर्क कर पक्षियों व वन्य जीवों को सौंपने व चिडिय़ाघर में सौंपने अपील की है।
वहीं वन परिक्षेत्र कार्यालय में लाए गए तोते को यह कहकर वापस भेज दिया जा रहा है कि उनके पास इन्हें रखने कोई गाईड लाइन नहीं मिला है। शासन के आदेश के बावजूद भी न तो खरीदी बिक्री पर कोई कार्रवाई हो रही है न ही पक्षी पालकों से पक्षियों को मंगाया जा रहा है। इस तरह पंछियां पिंजरों में ही कैद रहेंगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 27 अगस्त। सक्षम आईआईटी दिल्ली की असिस्टेक लैब, आईआईटी मद्रास की आर2 डी2 लैब और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग, केरला के सहयोग से छत्तीसगढ़ में दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित और अस्थिबाधित विकलांगता वाले व्यक्तियों के डिजिटल सशक्तिकरण पर एक परियोजना लागू कर रहा है।
कार्यक्रम को हृश्वस्ष्ट्रक्क द्वारा समर्थित किया जा रहा है और इस परियोजना को पूरा करने में सक्षम ने छत्तीसगढ़ विकलांग मंच के साथ साझेदारी की है।
इस दिशा में बस्तर, कोण्डागांव, नारायणपुर , दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और कांकेर जिलों के श्रवण, दृश्य और शारीरिक विकलांगता वाले 60 व्यक्तियों, जिन्हें जिला चैंपियन के रूप में जाना जाता है, के लिए 23, 24 और 25 अगस्त को जगदलपुर के होटल आकांक्षा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था।
इस प्रशिक्षण के बाद ये जिला चैंपियन अब अपने गांवों में वापस जाएंगे और गैर-प्रौद्योगिकी उपयोगकर्ताओं के बीच अपनी सीख के बारे में जागरूकता फैलाएंगे और तीनों विकलांगताओं वाले व्यक्तियों का एक नेटवर्क बनाएंगे, जिन्हें उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रौद्योगिकी और इसके समाधानों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर छत्तीसगढ़ विकलांग मंच के प्रदेश अध्यक्ष ईशवर छाटा, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, अनिल मानिकपुरी और कार्यक्रम के संचालन हेतु सक्षम दिल्ली से राजीव रतोरी सर उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य चैंपियन दिलीप पोर्ते, राकेश निर्मलकर और भरत का विशेष सहयोग रहा।
बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 26 अगस्त। रायपुर की ओर जा रही कार बस से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक की शिकायत पर कांकेर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना में शिकायत करने पहुंचे रायपुर के संतोषी नगर निवासी मजहर कबीर ने पुलिस को बताया कि वह अपने कार से कोंडागांव से रायपुर जा रहा था। दोपहर करीब 3.15 बजे कलगांव के पास पहुंचा था। इसी समय ढाबा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर विपरीत दिशा से आ रही सवारी बस को चालक ने रोक कर रिवर्स करने लगा।
कार चालक ने बताया कि बस को रिवर्स करता देख वह अपने कार का हॉर्न भी बजाया। उसके बाद भी बस चालक ने बस को रिवर्स करते हुए कार को ठोक दिया । जिससे कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बस चालक ने अपना नाम मिथिलेश कुमार देवदास धमतरी जिला के भाटापारा निवासी बताया।
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 281 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लेकर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
सीएमओ के खिलाफ मानसिक प्रताडऩा का आरोप, कलेक्टर से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर 26 अगस्त। हफ्ते के तीन दिन साहब की चाकरी करो वरना वाहन चलाने के बजाय नाली सफाई करना होगा। या नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा, यह धमकी नरहरपुर नगरपंचायत के सीएमओ ने वाहन चालक को दी।
कांकेर जिले के नरहरपुर नगर पंचायत के ट्रैक्टर व वाहन चालक पंकज खलको ने बताया कि वह बीते 6 वर्षों से वाहन चालक का कार्य कर रहा है। उसने कलेक्टर जन चौपाल में शिकायत की कि वहां के सीएमओ रोशन सिंह ठाकुर प्रत्येक शुक्रवार को अपने गृह निवास मुंगेली अपने निजी वाहन से पहुंचाने ले जाता है। वहां दो से तीन दिन रूक कर कार्य दिवस के दिन वापस नरहरपुर पहुंचाने उसे बाध्य करता है।
वाहन चालक ने अपनी व्यथा बताई कि उसके परिवार में उसकी पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसे छुट्टी का लाभ ही नहीं मिल पाता है। जिससे वह अपने परिवार बच्चों की समस्याओं और आवश्यकता के लिए समय नहीं दे पाता हैं। परिणाम स्वरूप उसके परिवार में समस्या खड़ी हो जाती है।
शिकायत में वाहन चालक पंकज ने बताया कि वह छुट्टी के दिन मुंगेली जाने में अपनी असमर्थता बताई तो उसे गालीगलौच करते हुए नौकरी से निकाल देने की धमकी देता है। या फिर उसे वाहन चलाने के बजाय नाली साफ करने के काम में लगाने की बात कहता है। अधिकारी की इस धमकी से वह त्रस्त हो चुका है।
उसे मानसिक पीड़ा हो रही है। उसने शिकायत देकर कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है।
प्रेम-प्रसंग और हत्या की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 26 अगस्त। कांकेर के गढिय़ा पहाड़ में मानव कंकाल मिलने से शहर और आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई है। यह कंकाल तीन से चार माह पहले का होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शहर से सटे हुए गढिय़ा पहाड़ पर एक पेड़ के नीचे एक मानव कंकाल मिला है। कंकाल के समीप मिले कपड़े और पायल को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कंकाल किसी महिला की हो सकती है। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम पहुंची थी।
कंकाल के समीप ही गुलाबी रंग की साड़ी, काले रंग की चप्पल हरे और गुलाबी रंग की चूडिय़ां पाई गई है। अनुमान है कि कंकाल किसी युवती की हो सकती है।
बलात्कार और हत्या का अनुमान की भी संभावना व्यक्त किया जा रहा है। स्थिति पीएम रिपोर्ट आने के बाद और फॉरेसिंक जांच मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 25 अगस्त। शहर के आसपास तेंदुआ का आंतक बढ़ गया है। बीती रात में गोविंदपुर ग्राम एक गड़रिया के कोठे से तीन बकरे-बकरियों को मार डाला। जिसमें एक बकरे को उठा ले गया। इसके पहले भी गोविंदपुर में तेंदुआ पालतू पशुओं का शिकार कर चुका है। बीते कुछ दिनों में आसपास के कुत्ते भी बड़ी संख्या में तेंदुए का शिकार हो चुके हैं।
जिला मुख्यालय कांकेर के समीप गोविंदपुर में पशु मालिक मनोज पाल के बकरी कोठा में आधी रात को एक तेंदुआ छत तोड़ कर घुस गया और वहां दो बकरियों को मार डाला। बकरियां लगभग एक साल की थी। वहीं एक बकरा को उठा कर ले गया। गोविंदपुर में यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी गोविंदपुर में तेंदुआ पालतू पशुओं का शिकार कर चुका है।
ज्ञात हो कि आसपास कुत्ते भी बड़ी संख्या में थे, जो तेुंदुआ भालू के आने से भौंकते और उन्हें भगाने का प्रयास करते रहे हैं। तेंदुआ इन कुत्तों को भी शिकार बना लिया हैं । कुत्ता पालकों ने बताया कि पिछले एक महीने कें अंदर एक दर्जन से अधिक कुत्ते गायब हैं। तेंदुआ उन्हें हर दिन शिकार बनाता गया है। गांव में तेंदुआ की एंट्री होने से दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग द्वारा इससे बचाव के लिए कोई उपाय नहीं किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 25 अगस्त। समाजसेवी संस्था ‘जन सहयोग’ ने आज कोमल देव जिला अस्पताल के परिसर के गार्डन की साफ सफ़ाई की। बरसाती झाडिय़ों के कारण इस गार्डन की दुर्गति हो चुकी थी। संस्था के प्रयासों से इसकी रौनकता लौटी।
गार्डन में उगे बेतरतीब झाडिय़ों और घासपुस के कारण यहां भालू जैसे वन्य प्राणियों और अन्य जीव जंतुओं का आना-जाना हो रहा था। गार्डन की इस दुर्गति को देखते हुए जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने अपने संगठन के सदस्यो की बैठक बुलाकर साफ सफ़ाई का निर्णय लिया। इस निर्णय के बाद आज सुबह से ही ‘जनसहयोग’ की टीम अस्पताल परिसर पहुंच गई और दिन भर गार्डन की सफ़ाई किए। सभी ने मिलकर बरसाती झाडिय़ों को जड़ से निकाल कर फेंका। समाजसेवी अध्यक्ष के अनुसार लगभग 50 फीसदी कार्य हो चुका है और अगली बार इसे पूर्ण रूप से साफ कर एक अच्छे गार्डन का रूप दे दिया जाएगा। निकाले गए कचरे और झाडिय़ों को ट्रॉली से बाहर निकाला गया ।
पप्पू मोटवानी ने बताया कि सफाई के बाद अस्पताल के मरीज़ों को शुद्ध वायु सेवन का अवसर मिल सकेगा। कोमल देव अस्पताल कांकेर का रियासत के ज़माने से गौरव रहा है। गार्डन की पूर्ण रूप से सफ़ाई करके हम लोग यहां एक स्वस्थ वातावरण बनाने में सफल होंगे। लोगों से अपील की गई कि वे कचरा ,प्लास्टिक आदि गार्डन में मत फेकें।
सफ़ाई अभियान में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बल्लू राम यादव, धर्मेंद्र देव, जितेंद्र प्रताप देव, अनुराग उपाध्याय, भूतपूर्व सैनिक टी के जैन, संयोग साहू, प्रमोद सिंह ठाकुर, शैलेंद्र देहारी, करण नेताम, सरदार मनमीत सिंह, सागर देव, पप्पू साहू, भूपेंद्र यादव, डोमेश वलेचा, बहादुर निषाद आदि शामिल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 25 अगस्त। पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल में जन्माष्टमी के पूर्व दिवस पर भगवान श्री कृष्ण का स्मरण करते हुए विभिन्न आयोजन किये गए। जिसमें प्री-प्राइमरी से लेकर हायर सेकेण्डरी तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
प्री. प्राइमरी तथा प्राइमरी कक्षाओं के छात्रों के लिये चित्रकला का आयोजन किया गया, जिसमें रिदिवेश् सारथी, नैनसी नरेटी, इन्द्राक्षी ठाकुर, प्रणय बिसवाल, अनुज नेताम, ग्रंथ पाण्डे, क्षीतिज पटेल, श्लोक शोरी, ओजस्वी तिवारी, डोमेन्द्र सिन्हा, गरीमा वाल्दे, वेदांत जयसवाल, रूद्रांश प्रसाद, छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।
राधाकृष्ण फैसी ड्रेस में कुनाल साहू, इवान कवाची, केयांश ठाकुर, अनुष्का गोस्वामी, नियती चंदवानी, पाखी पटेल, शिवन्या , रिद्धी भास्कर, पूर्वी मंडावी, हेजल यादव, हर्षिवी, जेनीफर जेमा, श्रव्या जैन, अमायरा सिंग, युक्ती यादव, नवीसा सिंग मर्तन्डे, मानवी नेताम, जीसा मेहरा, कृतिका साहू, प्रियांशु नेताम, रेयांश मंडावी, मयंक मरकाम, युगल देवांगन, लवन्या रजक, दिवांश ठाकुर छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।
मिडिल, हाई तथा हायर सेकेण्ड्री स्कूल के छात्रों के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया जिसमें रितेश कुमार, जयदीप दास, प्रखर नेताम, आर्यन नायक, सहजान खान, ने भाग लिया।
इन विविध कार्यक्रम का आयोजन करने में प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगुरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान, वरिष्ठ , शिक्षक पवित्र बराई, आदि शिक्षकों का , विशेष योगदान रहा।
कांकेर, 24 अगस्त। बलौदाबाजार प्रकरण को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।
युवा कांग्रेस ने राजनीतिक द्वेष और दुर्भावनापूर्ण तरीके से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधायक देवेन्द्र यादव तथा युवा कांग्रेस, और एनएसयूआई के पदाधिकारियों पर विभिन्न धाराओं पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर जेल भेजने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, व गृहमंत्री विजय शर्मा का विरोध स्वरूप पुतला दहन किया गया।
युवा कांग्रेस कांकेर के अध्यक्ष खोमेन्द्र उइके व जिला महासचिव सुरेश नाग के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम में शिवांकित श्रीवास्तव, टुकेश्व साहू, नरेश बिछिया, सरजू शोरी, सत्यार्थ करायत, चंद्रलोक ठाकुर, विनय ठाकुर, शादाब खान, सुमित राय, अजय भासवानी,चमन साहू, अमन गायकवाड़, हर्ष कावड़े, फैजल मेमन, प्रशांत जैन, गोपाल कुंडू, आदि उपस्थित थे।
चारामा, 24 अगस्त। जनपद प्रा. शाला चारामा की छात्रा दीक्षा दर्रो का चयन कक्षा- 6वीं के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भानुप्रतापपुर में हुआ है। शाला परिवार की ओर से उसे बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं छात्रा की उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 23 अगस्त। साय सरकार की अकर्मण्यता के चलते ही बलौदाबाजार में कानून व्यवस्था बिगड़ी है। कांग्रेस के विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी भाजपा की बौखलाहट को दर्शाता है। यह विपक्ष को बदनाम करने की साजिश है। उक्त बातें कुंवर सिंह निषाद विधायक गुंडरदेही ने आज कांग्रेस भवन कांकेर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कही।
प्रदेश कांग्रेस द्वारा उन्हें कांकेर का प्रभारी नियुक्त किया गया था। श्री निषाद ने कहा कि यदि समय रहते जैतखाम को क्षति पहुंचाने वालों पर कार्रवाई की गई होती और आहत समाज से संवाद किया गया होता तो ऐसी अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं होती। धार्मिक भावनाएं आहत होने पर आंदोलित समाज को विश्वास में लिया गया होता तो ऐसे विध्वंसक प्रतिक्रिया नहीं होती।
उन्होंने बताया कि विधायक देवेन्द्र यादव बलौदाबाजार में न भाषण दिये और न ही कलेक्टर ऑफिस के प्रदर्शन में शामिल थे। वे भीड़ में पांच मिनट रूक कर वापस आ गये थे। कहीं भी किसी हिंसक घटना में उनके संलिप्तता का कोई साक्ष्य नहीं और न ही वे किसी प्रकार की घटना में शामिल थे। पुलिस ने उनको गलत तरीके से गिरफ्तार किया है। सरकार और पुलिस बताये कि किन भाजपा नेताओं को नोटिस दिया, पूछताछ की गयी। न्याय संगत कार्रवाई होनी चाहिये।
श्री निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार का चरित्र और व्यवहार 8 माह में ही अलोकतांत्रिक हो गया है। पत्रकारों को गलत तरीके से फंसाने उनकी गाड़ी में गांजा रखा जाता है। विपक्ष के विधायक को झूठे मुकदमे में फंसा कर गिरफ्तार किया गया। बलौदाबाजार के मामले में सतनामी समाज और कांग्रेस के लोगों को चिन्हांकित करके उनको जेलों में डाला गया।
कांग्रेस भाजपा सरकार के इस आताताई चरित्र से डरने वाली नहीं। इस प्रकार के कृत्यों से हमारा कार्यकर्ता और मजबूती से सरकार के खिलाफ जनता की आवाज उठाएगा। बलौदाबाजार में हुई आगजनी की भयावह घटना शासन प्रशासन की बड़ी लापरवाही व सरकार की इंटेलीजेंट के फैल हो जाने के कारण हुई। समय रहते सरकार व प्रशासन सचेत हो जाता व समाज के द्वारा सीबीआई जांच की मांग को पूर्व में ही मान लेता तो प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना से बचा जा सकता था।
पूरी घटना के लिये प्रदेश की भाजपा सरकार दोषी है। लचर कानून व्यवस्था और प्रशासन की निरंकुशता व लापरवाही से बलौदाबाजार में सतनामी समाज के आंदोलन में असामाजिक तत्वों की घुसपैठ हुई और इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया, जिसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह दोषी है। इस पूरे आंदोलन में भाजपा के जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेताओं की भूमिका की जांच होनी चाहिए।
विधायक ने सवाल उठाया कि धरना प्रदर्शन को कलेक्टर से परमीशन दिलाने वाला कौन था? रैली में आने वाले हजारों लोगों के लिये भोजन, मंच, पंडाल, माईक के लिए रूपयों की व्यवस्था किसने किया? इतनी बड़ी घटना के बाद भडक़ाऊ भाषण देने वाले की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? नागपुर से 250 से अधिक लोग आये थे वो कौन थे?
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 22 अगस्त। विद्युत खंभों में केबल लटकाने वाले इंटरनेट कंपनियों के अॅापरेटरों पर विद्युत विभाग की गाज गिरी। अपना नेटवर्क फैलाने के लिए शहर में एयरटेल, जियो और लोकल टीवी डिस्क वालों का केबल विद्युत खंभों में लटकाए गए थे । विद्युत विभाग ने आज उनके केबल काटना शुरू कर दिया है।
विद्युत कंपनी के कार्यपालन अभियंता एस किंडो ने बताया कि जब इंटरनेट कंपनियों एयरटेल और प्राइवेट ऑपरेटरों को नोटिस दिया जा चुका था। उन्हें खंभों का उपयोग करने के लिए पंजीयन करा कर विधिवत अनुमति लेने कहा गया था। उन्हें चंतावनी भी दी गई थी कि अनुमति नहीं लेने पर उनके द्वारा लगाए गए फाइबर आप्टिकल और केबल को काट दिया जाएगा। इसके बावजूद आपरेटरों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। परिणाम स्वरूप उनके द्वारा लगाए गए केबल को काटना पड़ रहा है।
विभाग द्वारा केबल काटने के बाद कंपनियों के ऑपरेटरों ने विभाग से विधिवत अनुमति लेने विद्युत विभाग पहुंचे। कंपनियों के आपरेटरों ने केबल लगाने विद्युत विभाग के खंभो का उपयोग कर उसका विधिवत किराया देने के लिए विद्युत कंपनी में आवेदन देना शुरू कर दिए है।
ज्ञात हो कि एयरटेल और प्राइवेट ऑपरेटरों ने अब तक अनुमति ही नहीं ली है। वहीं जियो कंपनी ने अनुमति लेकर एक साल का ही किराया जमा कराया था। जबकि नवीनीकरण नहीं कराया गया है। जिया कंपनी के ऑपरेटर को भी उसके बकाया 69 हजार की राशि को पटाने के लिए डिमांड नोट भेजा गया था। समय पर यह राशि नहीं देने पर जियो पर 18 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा। विद्युत विभाग की कार्रवाई से इंटरनेट कंपनियों के ऑपरेटरों में हडक़ंप मच गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 22 अगस्त। जिले में अंग्रेजी और देषी दारू खुले आम बिक रहा है। जिला मुख्यालय के होटलों से लेकर गांव के कोचियों तक दारू बेचने का यह गोरख धंधा पिछले तीन महीने से बदस्तूर जारी है। वहीं गरीबों के द्वारा बनाई जा रही महुआ शराब पर मामला बनाए जाते हंै और अंग्रेजी शराब पर खुले आम बिक्री की छूट है।
इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी क्रिस्टोफर खलको ने कहा कि उन्हें इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। जहां भी इस तरह शराब की बिक्री हो रही है, वह अवैध है। हमारे अधिकृत दुकानों से कोचियों को शराब नहीं दी जा रही है। इसकी जांच के लिए निरीक्षकों को भेजा जाएगा।
जानकारी के अनुसार के सरोना बस स्टैंड और साप्ताहिक बाजार स्थ्ल के आसपास फल, किराना और होटल व्यवसाय की आड़ में यह अवैध धंधा फल-फूल रहा है।
इसी तरह जामगांव और धनोरा मेंं भी अंग्रेजी शराब आसानी से मिल रहा है। जिला मुख्यालय कांकेर के नया और पुराना बस स्टैंड में के होटल में भी अंग्रेजी शराब आसानी से उपलब्ध हो रहा है। यह तो जिला मुख्यालय के आसपास की खबर है।
जिले के दूरस्थ क्षेत्रों अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल कोयलीबेड़ पखांजूर चारामा नरहरपुर क्षेत्र में तो खुले आम अंग्रेजी शराब प्रचुर मात्रा में मिल रहा है । इन क्षेत्रों आबकारी विभाग के स्टाफ के नियमित रूप से नहीं पहुंचने के कारण इस गोरख धंधे को और अधिक बढ़ावा मिल रहा है। इन इलाकों में देशी से कहीं अधिक अंग्रेजी शराब आसानी से उपलब्ध हो रही है।