कांकेर

कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
27-Jul-2025 10:09 PM
कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चारामा, 27 जुलाई। नगर के भारत माता चौक में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने पुलिस विभाग, समाजसेवी संस्था एवं नगरवासियों के साथ कारगिल विजय दिवस मनाया।

भारत माता चौक पर सभी एकत्रित होकर भारत माता की प्रतिमा एवं इस युद्ध  में शहीद हुए जवानों के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर उन्हें पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शहीद वीर जवानों को याद किया।

इसके बाद नगर के समता रंग मंच पहुँचे, जहां 1971 में भारत पाक युद्ध  और 1999 में कारगिल युद्ध लडऩे वाले  कैप्टन जगमोहन साहू ने कारगिल युद्ध की जानकारी दी एवं अपने साथ ड्यूटी में तैनात मित्रों की शहादत को याद कर उनकी आंखे नम हो गई, वहीं अन्य सभी वक्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने विचार रखे।

इस आयोजन के  दौरान कारगिल योद्धा कैप्टन जगमोहन साहू,प्यारेलाल प्रजापति,पूर्व सैनिक रवि साहू,राजेश जैन,बालाराम जैन, राजू साहू,थनवार साहू,पुरुषोत्तम नागवंशी,नरेश गंगबेर, मोहन साहू, खेमराज साहू ,थाना प्रभारी जितेंद्र साहू, भकेश्वर पटेल,थाना के स्टॉफ नगर के युवा पार्षद उत्तम साहू, पार्षद रानू कमलेश सेन,पिछड़ा वर्ग पदाधिकारी ओम प्रकाश साहू,प्रियेश सेन,पत्रकार अनूप वर्मा,डॉ. योगेन्द्र साहू,मुकेश शर्मा राजेश देवांगन, आशीष गजबिए सहित नगर के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए व वीर जवानों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।


अन्य पोस्ट