कांकेर

नशे के कारोबार व बढ़ते अपराध पर नियंत्रण लगाने कांग्रेस ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
30-Jul-2025 10:30 PM
नशे के कारोबार व बढ़ते अपराध पर नियंत्रण लगाने कांग्रेस ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 30 जुलाई। कांकेर शहर में खुले आम चल रहे नशे के कारोबार एवं बढ़ते अपराध पर नियंत्रण लगाने कांग्रेसियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

जिला मुख्यालय कांकेर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया। इसके लिए शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे नशे के अवैध कारोबार को जिम्मेदार बताया।

शहर कांग्रेस कमेटी ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया कि  शहर तथा शहर के आसपास के गावों में खुलेआम चल रहे नशे के कारोबार ने युवाओं को अपने गिरफ्त में ले लिया हैं, जिसके कारण से रोज कोई न कोई घटनाएं हो रही है खासकर सूखा नशा जैसे - नशीली दवाईयां, गांजा, अफीम व अन्य नशे की सामाग्री जो युवाओं को आसानी से उपलब्ध हो रही हैं, जिसके सेवन से युवाओं का अपना मन-मस्तिष्क पर से नियंत्रण खो जाता है और उनसे नशे की हालत में अपराध कारित हो रहा है। जिससे उनके परिजन परेशान हैं, इस संबंध में कांकेर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आपका ध्यान आकृष्ट किया जिसमें प्रमुख रूप से गत दिनों शहर के संजय नगर वार्ड कांकेर में नशे के हालत में दो गुटों के बीच खुनी संघर्ष हुआ था, जिसके अपराधी आज भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।

28 जुलाई  को शाम शहर के बरदेभाठा वार्ड में एक युवक की हत्या भी इसी नशे की परिणीति हैं।शहर में लगातार हो रहे चोरी की घटना भी नशे की लत की पूर्ति के लिए किया जाता है। नशेडिय़ों का आपस में नशे की हालत में सडक़ों पर अश्लील गाली-गलौज, मारपीट की घटना शहर में आम बात हो गई है, जिससे सभ्य समाज परेशान है। शहर के संजय नगर, टिकरापारा, भवानी चौक, सेन चौक, अन्नपूर्णापारा, सुभाष वार्ड, बाजारपारा, बरदेभाठा, भंडारीपारा सहित मनकेशरी, गोविन्दपुर व अन्य स्थानों पर खुलेआम नशे की सामाग्री बेची जा रही है। नशे की हालत में तेज सफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाने से लगातार सडक़ दुर्घटनाए घटित हो रही है, जिससे जान-माल की हानि हो रही है।

कांग्रेस जनों ने कहा कि कांकेर शहर सहित जिले के अधिकांश गांवों में सट्टे का अवैध कारोबार फैला हुआ हैं जिससे कई परिवार सट्टे की शिकंजे में फंस कर पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं। खाईवालों का पुलिस कर्मियों/अधिकारियों से मिलीभगत होने से उनके हौसले बुलंद है तथा उन पर नियंत्रण नहीं होने से खुलेआम सट्टा-पट्टी का कारोबार जिले में फल-फूल रहा है। जिस पर तत्काल नियंत्रण करने की आवश्यकता हैं।

ज्ञापन सौंपने दौरान प्रदेश महामंत्री नरेश ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, जिला महामंत्री सुनील गोस्वामी , शहर अध्यक्ष मनोज जैन, ग्रामीण अध्यक्ष रोमनाथ जैन, यासीन कराणी, तरेंद्र भंडारी, अजय रेनू, लोमेन्द्र यादव, मतीन खान, किशन यादव, जितेन्द्र बैध गफ्फार मेमन, विजय यादव, मकबूल खान, नरेश बिछिया, ओम प्रकाश देवांगन, मुकेश तिवारी, अजय भाषवानी, उदय बंटी शर्मा, विनोद शोरी, पंचराम सलाम, रोशन आरा, किसन साहू,  अनमोल मंडावी, अमित साहू, सूर्या नेताम, लतीफ मेमन, पवन कांगे, सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल  हुए।


अन्य पोस्ट