कांकेर

कार में आग लगने से 4 की मौत, दो घायल
बस पुल की रेलिंग से टकराई, हेल्पर की मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 19 जुलाई। कांकेर जिले में दो सडक़ हादसे में 5 की मौत हो गई, वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला मुख्यालय कांकेर से 7 किमी दूर आतुरगांव के पास कार के पुल की रेलिंग में टकराकर आग लगने से 4 युवकों की मौत हो गई। वहीं चारामा के कंडेल के पास तेज रफ्तार बस के पुल की रेलिंग में टकराने से बस के हेल्पर की मौत हो गई है, जबकि यात्रियों को भी चोट आई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर आतुरगांव पुल के पास देर रात एक तेज़ रफ्तार कार पुल की रेलिंग से टकराने के बाद आग लग गई। कार में सवार छह में से चार युवक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जबकि दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति काफी तेज थी और संतुलन बिगडऩे के बाद वह रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गई, और कुछ ही देर में कार जलकर राख हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार में फंसे चार युवक पूरी तरह जल चुके थे। मृतकों की पहचान में दो युवक डोंडेरापाल (केशकाल), एक सिंघनपुर और एक बाड़ाटोला चारामा निवासी बताए जा रहे हैं।
ये सभी युवक एक साथ किसी परिचित को छोडऩे निकले थे। वापसी में यह हादसा हुआ।
कांकेर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घायलों का इलाज जारी है।
मृतकों में युवराज सोरी बाड़ाटोला, कांकेर, हेमंत शोरी सिंघनपुर, थाना केशकाल,कोंडागांव, सूरज उईके, दीपक मरावी दोनों निवासी डुंडेरापाल थाना केशकाल, जिला -कोंडागांव है घायलों में प्रीतम नेताम, पृथ्वीराज सलाम दोनों निवासी - ग्राम डुंडेरापाल, थाना केशकाल, जिला कोंडागांव हैं।
इसी तरह नेशनल हाईवे 30 में शनिवार को चारामा के कंडेल के पास तेज रफ्तार बस नैनी नदी के पुल की रेलिंग से टकराई। जिससे बस के हेल्पर की मौत हो गई। जबकि यात्रियों को भी चोटें आई है। चारामा पुलिस मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला है।
बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक पुल पर बस को नियंत्रित नहीं कर सका। इस वजह से बस रेलिंग में जा टकराई। बस के दरवाजे के पास खड़े हेल्पर को गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद बस रेलिंग में फंस गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार अचानक बाइक सवार के सामने आ जाने से बस चालक बस को नियंत्रित नहीं कर सका ।
पुलिस के अनुसार बस में 35 यात्री सवार थे, जिसमें कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है ।