कांकेर
अजगर को रस्सी से बाइक के पीछे बांध हाइवे पर घसीटा
02-Aug-2025 10:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 2 अगस्त। कांकेर थाना अंतर्गत आतुर गांव में एक युवक ने अजगर को रस्सी से बाइक के पीछे बांध कर नेशनल हाइवे पर घसीटता रहा।
लगभग 4 किलोमीटर तक वह घसीटा। युवक की इस क्रूरता को कार सवार लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है।
मामला कांकेर थाना क्षेत्र के आतुर गांव का है। जहां एक युवक अजगर को अपनी बाइक के पीछे बांधकर लगभग 4 किलोमीटर घसीटता हुआ ले जाता नजर आया। लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की।
वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों ने इसे वन्यजीव के प्रति क्रूरता बताया। किसी पशु प्रेमी ने पुलिस को भी इसकी जानकारी दी है, पर पुलिस कार्रवाई की कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


