कांकेर

हत्या की आशंका पर कब्र से निकाला शव, पीएम के लिए भेजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 28 जुलाई। मतांतरित ग्रामीण की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया। उन्होंने गांव में स्थित चर्च में जाकर तोडफ़ोड़ की। वहीं गांव वाले मृतक के शव को कब्र से निकालकर गांव से दूर दफन करने की मांग करने लगे।
वहीं विवाद ने तब नया मोड़ ले लिया, जब मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को कब्र से बाहर निकालने की मांग की। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में शव को बाहर निकाल लिया गया। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मामला कांकेर जिले के जामगांव का है। गांव के सोमलाल राठौर की दो दिन पहले बीमारी से मौत हुई थी। उसे परिजनों ने गांव में ही अपनी जमीन पर दफन कर दिया था।
ग्रामीणों ने ईसाई धर्म अपनाने और गांव में ही दफनाने को लेकर विवाद करने खड़ा कर दिया। वे शव को बाहर निकालने की मांग पर अड़े रहे। दो दिनों चल रहे विवाद के बाद आज ग्रामीणों ने चर्च में तोडफ़ोड़ शुरू कर दिया।
इधर, मृतक के भाई की मांग पर शव को कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहरपुर भेज दिया गया। गांव में माहौल शांत कराने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।