कांकेर

विद्यार्थियों ने थाना चारामा का किया भ्रमण, कई जानकारी दी
11-Jul-2025 9:27 PM
विद्यार्थियों ने थाना चारामा का किया भ्रमण, कई जानकारी दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चारामा, 11 जुलाई।  गुरुवार को  शासकीय स्कूल जनपद चारामा के सभी विद्यार्थियों व सभी शिक्षकों को  थाना चारामा  का भ्रमण कराया गया और बच्चों को महिला संबंधी अपराध, साइबर फ्रॉड, यातायात जागरूकता अभियान, नवीन कानून के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी के द्वारा सभी बच्चों को कानूनी अपराध पर विस्तार से बताया गया व नगर के सभी तरफ लगे सीसीटीवी कैमरा को भी दिखाया गया, साथ ही सभी बच्चों को मन लगा कर पढ़ाई करनी व गलत रास्ते पर नहीं चलने व नशा से दूर रहने की बात की गई। इस अवसर पर समस्त शिक्षक व थाना चारामा के सभी स्टाफ उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट