जगदलपुर, 3 जनवरी। 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (हॉकी - बालक 14 वर्ष) का आयोजन भोपाल (मध्यप्रदेश) में 2 से 7 जनवरी तक किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए बस्तर विकासखंड के हाईस्कूल कुडक़ानार में 9वीं का छात्र साहिल नाग भोपाल रवाना हो गया। साहिल छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगा।
हॉकी कोच नीरज कुंजाम ने छात्र को प्रशिक्षित किया है। राष्ट्रीय स्तर चयन होने पर डीईओ बलीराम बघेल, बीईओ लोकनाथ नाग, एबीईओ सुशील तिवारी, बीआरसी राजेंद्र ठाकुर, प्रचार्या सईदा खान, प्रधानध्यापक धीरेन्द्र यादव, अज्जंबर कोर्राम, आशीष पांडेय, गजेन्द्र शर्मा, कार्तिक यादव , रमाकांत ठाकुर एवं समस्त कुडक़ानार के ग्रामवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 जनवरी। शहर सीमा से लगे करकापाल के पास सडक़ किनारे खड़ी ट्रक से एक बाइक सवार जा टकराये, इस हादसे में जहाँ एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वही 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद घायलों को महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि तेतर गाँव निवासी मनी अपने दो साथी कार्तिक और शेरसिंह के साथ करकापाल रेलवे क्रॉसिंग के पास नया मकान निर्माण कर रहे थे, शाम को तीनों किसी काम से मोटरसाइकिल में सवार होकर गए हुए थे, जहाँ से वापसी के दौरान अचानक सडक़ किनारे खड़ी एक ट्रक से जा टकराये। इस हादसे में मनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों के द्वारा घायलों को महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा गया है। फिलहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को एक दिवसीय बस्तर जिले के प्रवास पर 356 करोड़ 44 लाख से अधिक लागत के 228 विकास कार्यों की सौगात बस्तरवासियों को दी।
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर-84 के अन्तर्गत 13 विकास कार्यों सहित विधानसभा क्षेत्र बस्तर-85 के 20, विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर-86 के 47 तथा विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट-87 के अन्तर्गत 19 कुल 188 करोड़ 40 लाख रूपए की लागत के 99 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। वहीं विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर-84 के अन्तर्गत 10 विकास कार्यों सहित विधानसभा क्षेत्र बस्तर-85 के 20, विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर-86 के 52 तथा विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट-87 के अन्तर्गत 47 कुल 168 करोड़ 4 लाख की लागत के 129 विकास कार्यों भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर के अन्तर्गत 05 करोड़ 68 लाख रूपए की लागत से ग्राम फरसागुड़ा से पखनाकोंगेरा मार्ग में निर्मित वृहद पुल सहित 05 करोड़ 47 लाख रूपए की लागत से निर्मित ग्राम सोरगांव से जामगांव मार्ग पुल-पुलिया सहित कुल 24 करोड़ 15 लाख रूपए की लागत से 13 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वहीं विधानसभा क्षेत्र बस्तर के अन्तर्गत 06 करोड़ 08 लाख रूपए की लागत से निर्मित ग्राम छोटेदेवड़ा-आवराभाटा से जैतगिरी-पाहुरबेल मार्ग, 04 करोड़ 39 लाख रूपए की लागत से निर्मित भैंसगांव-ठोटीपारा से अलवाही मार्ग, 03 करोड रूपए की लागत से निर्मित बोदरा से चीड़ीघाट मार्ग, 02 करोड़ 56 लाख रूपए की लागत से निर्मित देउरगांव मोंगरापाल मार्ग सहित कुल 45 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत से 20 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर के अन्तर्गत 42 करोड़ 81 लाख रूपए की लागत से निर्मित जगदलपुर बायपास मार्ग तथा 03 करोड़ 03 लाख रूपए की लागत से निर्मित रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना नेतानार, 03 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित परपा में आजीविका संवर्धन एवं प्रशिक्षण केन्द्र भवन सहित कुल 80 करोड 14 लाख रूपए की लागत के 47 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। वहीं विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट के अन्तर्गत 12 करोड़ 91 लाख रूपए की लागत से निर्मित तोकापाल से करंजी मार्ग, 06 करोड़ 21 लाख रूपए से निर्मित लालागुड़ा-रावतपारा से पुजारीपारा मार्ग, 04 करोड़ 18 लाख रूपए की लागत से बड़े धाराउर-पारापुर मार्ग में नानी बहार नाला पर उच्च स्तरीय पुल सहित कुल 38 करोड़ 68 लाख रुपए से अधिक लागत के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
श्री साय ने बस्तर प्रवास के दौरान विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर के अन्तर्गत 02 करोड़ 97 लाख रूपए विश्रामपुरी जलाशय बांध में नवीन स्लूस वेस्ट वियर कार्य एवं नहर लाईनिंग एवं स्ट्रक्चर निर्माण कार्य, 02 करोड़ 95 लाख रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली तुरपुरा जलाशय बांध में नवीन स्लूस वेस्ट वियर कार्य एवं नहर लाईनिंग एवं स्ट्रक्चर निर्माण, 02 करोड़ 68 लाख की लागत से निर्मित की जाने वाली कुम्हली एनिकट कम काजवे जीर्णोंद्धार कार्य तथा 02 करोड़ 27 लाख रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली अमलीगुड़ा एनिकट कम काजवे जीर्णोंद्धार कार्य सहित कुल 13 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली 10 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया ।
वहीं विधानसभा क्षेत्र बस्तर के अंतर्गत 05 करोड़ 16 लाख रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली बागमोलाई-02 स्टापडेम सह पुलिया निर्माण कायर्, 02 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली कुम्हडाकोट -बेलगुड़ा से मोंगरापाल सडक़ निर्माण कार्य तथा एक करोड़ 91 लाख रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास भवन बस्तर सहित कुल 17 करोड़ 53 लाख रूपए से अधिक लागत से निर्मित की जाने वाली 20 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर के अंतर्गत 31 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली जगदलपुर से चित्रकोट मार्ग चौड़ीकरण कार्य, 02 करोड़ 97 लाख रूपए से गणेश बाहर नाला में स्टापडेम का काजवे निर्माण कार्य ग्राम ताईपदर, 02 करोड़ 93 लाख रूपए से सिचाई कालोनी बोधघाट एवं मण्डी कालोनी व निर्मल कालोनी जगदलपुर में सडक़ एवं अहाता निर्माण कार्य सहित कुल 68 करोड़ 80 लाख रूपए से निर्मित की जाने वाली 52 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 04 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली मुनगाबहार व्यपवर्तन योजना नहर निर्माण कार्य, 03 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली पैदापारा मण्डवा स्टापडेम सह पुलिया निर्माण, 02 करोड़ 98 लाख रूपए की लागत से हर्राकोडेर-पिच्चीकोडेर से अमलीधार मार्ग में स्पॉन स्लैब कलर्वट निर्माण सहित कुल 68 करोड़ 42 लाख रूपए से अधिक की लागत से निर्मित की जाने वाली 47 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वनमंत्री केदार कश्यप, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद कांकेर भोजराज नाग, विधायक जगदलपुर किरणदेव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी, महापौर सफीरा साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, लच्छुराम कश्यप, सुभाऊ कश्यप के साथ-साथ बस्तर आईजी सुंदरराज पी., सीसीएफ़ आरसी दुग्गा, कलेक्टर हरिस एस.,एसपी शलभ कुमार सिन्हा सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
भाजपा सरकार ने बस्तरवासियों को मात्र छला, विकास से रखा वंचित- बैज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 जनवरी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जगदलपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा की शुरुआत नगरनार के ख़ुटपदर से लेकर जगदलपुर तक की होगी।
श्री बैज ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का विनिवेशीकरण एक घातक निर्णय है, नगरनार स्टील प्लांट का विनिवेशीकरण जनता के हितों के खिलाफ और इसे केवल निजीकरण की साजिश के रूप में देखा जा सकता है। राष्ट्रीय सम्पत्ति की लूट नगरनार जैसे प्लांट का विनिवेशीकरण और इसके बाद का निजीकरण भाजपा सरकार और प्रबंधन की पूंजीपतियों को खुश करने की नीति को उजागर करता है, यह जनता की सम्पत्ति को पूंजीपतियों के हाथों सौंपने का एक घातक प्रयास है।
आगे कहा कि आर्थिक अस्थिरता विनिवेशीकरण के बाद इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर समाप्त हो आएंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, वहीं बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में पारित 22 एकड़ जमीन खूंटपदर में जमीन आबंटित की गई थी, जिस पर एनएमडीसी की साफ प्रतिक्रिया आई है कि अब हम अस्पताल नहीं बनाएंगे, एनएमडीसी ने वादा किया था कि अस्पताल हम बनायेंगे, किंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार उस प्रोजेक्ट पर पूर्णत: ग्रहण लगा चुकी है। कुल मिलाकर यह सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं है।
उन्होंने कहा कि लगातार जनता की आवाज को अनसुना किया जा रहा है, यह लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है। सीएसआर मद की राशि प्रभावित गांवों के लोगों का हक है, जिसको छीना जा रहा है सीएसआर के तहत प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए निर्धारित राशि अभी तक जारी नहीं की गई है, यह एक बड़ी विफलता है।
जनता के अधिकार का हनन सीएसआर फण्ड को जारी नहीं करना प्रभावित क्षेत्रों की जनता के अधिकारों का हनन करने जैसा है, कुल मिलाकर भाजपा सरकार ने बस्तरवासियों को सिर्फ छला है, साथ ही विकास कार्य से हमेशा वंचित रखा है, सिर्फ पूंजीपतियों की सेवा में सीएसआर का उपयोग पूंजीपतियों के लाभ के लिए किया जा रहा है। यह जनता के साथ धोखा है।
आगे कहा कि एनएमडीसी क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार का प्रमुख स्त्रोत है किन्तु अब तक स्थानीय लोगों को रोजगार देने के वादे को नजरअंदाज किया गया है, रोजगार के अवसर समाप्त स्थानीय युवाओं को रोजगार न देकर बाहरी लोगों की रोजगार की प्राथमिकता दी जा रही है, यह क्षेत्रीय जनता के साथ अन्याय है।
उन्होंने कहा कि युवाओं का पलायन रोजगार के अभाव में क्षेत्र के युवा मजबूर ही कर अन्य स्थानों पर रोजगार प्राप्त करने के लिए पलायन कर रहे है, साथ ही एनएमडीसी मुख्यालय जगदलपुर में लाया जाए स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाये एवं उन्हें प्रशिक्षित कर रोजगार के योग्य बनाया जाये।
श्री बैज ने कहा कि एनएमडीसी नगरनार का विनिवेशीकरण, अधूरा सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल, सीएसआर फण्ड का जारी ना होना और स्थानीय लोगों को रोजगार ना मिलना यह सभी क्षेत्र के विकास में बाधक है, केंद्र और प्रदेश की साय सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का कार्य कर बस्तर के साथ दोहन कर रही हैं। इन सभी प्रमुख मांगों को लेकर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ख़ुटपदर से जगदलपुर तक की यह छत्तीसगढ़ न्याय पदयात्रा निकाली जा रही है।
इस दौरान शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदु, नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स,राजीव शर्मा, अतिरिक्त शुक्ला, अमजद खान,जाहिद हुसैन,जावेद खान, निकेत झा, अनुराग महतो,अजय बिसाई, संदीप दास, विशाल खंबारी, मनोहर सेठिया,शादाब अहमद, पंकज केवट आदि मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 जनवरी। बुधवार को नए साल के पहले दिन तीरथगढ़-सैलानियों से गुलजार रहा। साथ ही बस्तर के अन्य पर्यटन स्थलों पर भीड़ उमड़ी।
ज्ञात हो कि नैसर्गिक सुंदरताओं से भरपूर छत्तीसगढ़ का बस्तर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो गया है। बस्तर में जलप्रपातों की कल-कल बहती धारा का आनंद लेने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक बस्तर पहुँच रहे हैं। आज सुबह से ही नए साल पर बस्तर के पर्यटन स्थलों पर भीड़ बाकी दिनों की तुलना में अधिक देखने को मिली।
जगदलपुर और पड़ोस के राज्य ओडिशा से अधिकतर लोग नए साल में हमेशा बस्तर आते हैं। यहां देखने और घूमने के लिए बहुत जगह हैं। कुटुमसर, घुड़मारास, तीरथगढ़, चित्रकोट में जहां लोग पहले नक्सलवाद के डर से जाने से डरते थे और सरकार की पहल से अब ये डर खत्म होता नजर आ रहा है और पर्यटक अब बेफ्रिक होकर बस्तर आ रहे हैं।
नववर्ष पर बस्तर सांसद ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 जनवरी। बुधवार को बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेकों ग्राम पंचायत में आयोजित कई कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप शामिल हुए।
ग्राम पंचायत गारावंड में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सांसद निधि से स्वीकृत नेगीगुड़ा सेठिया पारा से खेत तक 200 मीटर के सीसी सडक़ ( लागत मूल्य 7,50 लाख ) का भूमिपूजन किया है। इस दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र के साथ ही संपूर्ण प्रदेश के विकास को नई रफ़्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है। लगातार डबल इंजन की सरकार जनता को हर प्रकार से सुविधा पहुँचाने की ओर कार्य कर रही है। सुदूर क्षेत्रों में सरकार के माध्यम से सडक़,पुल, पुलिया, पानी, बिजली पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री कश्यप ने कहा कि दिल्ली में बैठे प्रधानमंत्री को बस्तर के जनता की चिंता है। इसलिए वह हम जैसे उनके सेनापतियों को आपके बीच भेजकर आपकी हर एक मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने का कार्य कर रहे हंै। मेरे लोकसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को उनकी सभी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करवाना मेरा परम कर्तव्य है।
हनुमान चालीसा पाठ में सांसद हुए शामिल
माड़पाल में विश्व हिंदू परिषद की ओर आयोजित 12 घण्टे से चल रहे हनुमान चालीसा पाठ के समापन अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने शामिल होकर पूजा-अर्चना की।
पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 जनवरी। नए वर्ष के स्वागत में बुधवार को मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिरों में परिवार को लेकर लोगों ने साल की शुरूआत की। दिनभर पूजा-अर्चना का मंदिरों में दौर चला। जगदलपुर के मां दंतेश्वरी मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों का तांता पूजा-अर्चना के लिए लगा रहा। मां के दरबार में पहुंचे भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की। भक्तों का मानना है कि नए वर्ष में मां के दर्शन और पूजा-अर्चना से साल भर उनकी कृपा के साथ उनका आशीर्वाद बना रहता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 दिसंबर। कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र की एक युवती से गांव के युवक द्वारा शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है, उसके बाद लगातार बदनाम करने की बात कहते हुए रेप कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए प्रार्थिया ने 26 दिसम्बर को फरसगांव थाने में लिखित आवेदन देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2023 मई-जून में ग्राम में निवासरत गणेश नेताम द्वारा प्रार्थिया को प्यार करने की बात कहते हुए शादी करने की बात कहते हुए आरोपी द्वारा अपने खेत में ले जाकर प्रार्थिया के साथ रेप किया, उसके बाद आरोपी के द्वारा युवती को बदनाम करने की धमकी देते हुए लगातार प्रार्थिया के साथ लगातार रेप कर रहा था।
जब युवती ने शादी के लिए युवक को बोला तो आरोपी युवक के द्वारा पीडि़ता के मोबाईल नम्बर को ब्लाक कर घर से भाग गया था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपी गणेश नेताम फरसगांव को 31 दिसम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 दिसंबर। सिन्धी समाज के हर त्योहार की शुरुआत वरुण देवता इष्टदेव साईं झूलेलाल की अराधना स्तुति से की जाती है। सिंधु संस्कृति को याद करते हुवे उसे संरक्षित रखने के उद्देश्य से ही समूचे विश्वास में फैले सिन्धी समाज ने 1 जनवरी को विश्व बहराणा दिवस मानते आ रहा है।
श्री गुरु संगत गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सुंदर भोजवानी ने बताया कि सिन्धी समाज की भावी पीढ़ी को सिन्धी भाषा, बोली, संस्कृति, सभ्यता का ज्ञान प्राप्त हो, इसी मकसद से यह विश्व सिंधु बहराणा साहिब दिवस का आयोजन गत वर्ष से शुरू किया गया है।
श्री गुरु संगत गुरुद्वारा कमेटी के सचिव संतोष बसरानी ने जानकारी दी कि विश्व सिंधु बहराणा साहिब दिवस की शोभायात्रा के साथ छेज डांडिया नृत्य भी करेंगे, विश्व बहराणा साहिब की शोभायात्रा सिन्धी गुरुद्वारा से निकल कर झूलेलाल मार्ग होते हुवे मेन रोड, गोल बाजार, सिरहासार चौक, बलिराम कश्यप चौक होते हुवे महादेव घाट पहुंचेंगे, जहां पल्लव, अरदास, पश्चात ज्योत का विसर्जन किया जाएगा।
सिन्धी पंचायत के सचिव हरेश नागवानी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में गुरुद्वारा कमेटी, सिन्धी पंचायत, नवयुवक मंडल, सुहिणी सोच, भारतीय सिंधु सभा, सेवा समर्पण, जय झूलेलाल टीम के समस्त पदाधिकारी के साथ सभी सिन्धी समाज सदस्यों की उपस्थिति रहेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के द्वारा सोमवार को नगर बंद एवं चक्काजाम किया गया। इस बंद को लेकर पहले जहां बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी अपना समर्थन दिया था, वहीं बाद में उनके द्वारा अपना समर्थन वापस ले लिया, आरक्षण की मांग को सेन समाज द्वारा समर्थन किया गया।
ज्ञात हो कि जगदलपुर से रायपुर जाने वाले एनएच 30 पर चक्काजाम कर समाज के लोग समर्थन मांग रहे थे, नगरीय निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों के आरक्षण में कटौती करने का पिछड़ा वर्ग समाज ने आपत्ति जताते जगदलपुर मुख्यालय में आक्रोश प्रदर्शन करते हुए शहर में बंद को लेकर 2 दिन पहले से ही अनाउसमेंट कर दिया गया था, जिससे कि लोगों को बंद की जानकारी रहे।
सोमवार की सुबह से ही समाज के लोग दुकानों को बंद कराने में जुटे रहे, जिसका सबसे बड़ा कारण है कि आरक्षण की मांग कर रहे पिछड़ा वर्ग के लोगों की मांग को देखते हुए चेम्बर ने 2 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखने के लिए समर्थन दिया था, लेकिन बाद में अचानक से चेम्बर ने भी समर्थन वापस ले लिया।
सोमवार को होने वाले बंद को लेकर शहर के व्यापारियों में असमंजस दिखाई दिया, वहीं कुछ स्थानों में जहाँ दुकान बंद दिखाई दिया तो वही कुछ स्थानों में दुकानों को खोला गया था, इसके अलावा नगर बंद कराने निकले युवाओं के द्वारा शहर के आमागुड़ा चौक में बंद कराने के लिए हाइवे भी जाम कर दिया।
भारी संख्या में ग्रामीण आदिवासी भी उपस्थित थे, वही पिछड़ा वर्ग समाज ने भी अपना समर्थन दिया था। वहीं इस बंद को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इतंजाम किया गया था। प्रदर्शनकारियों को काबू करने पुलिस टीम के साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद भी मौजूद थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 दिसंबर। नए साल की शुरुआत के साथ ही जगदलपुर विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र में स्थित नेतानार पर्यटन स्थल पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध यह स्थान हर उम्र के पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है।
धुरवा जनजाति के शहीद वीर गुंडाधुर की जन्मस्थली नेतानार, जो अपनी हरी-भरी वादियों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। इन दिनों सर्दी के मौसम में और भी अधिक मनमोहक हो गया है। सर्द हवाओं और सुबह की धुंध के बीच पर्यटक यहां की सुंदरता का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। नेतानार के आसपास के गांवों की जनजातीय संस्कृति और लोककला भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
खास आकर्षण बम्बू राफ्टिंग
नेतानार गांव के मध्य में बहती उयधीर नाला पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण हैं। यहां बम्बू राफ्टिंग का मजा लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। जिससे स्थानीय पर्यटन समिति के युवाओं को अच्छा रोजगार भी मिल रहा है। इस पर्यटन समिति के सदस्य ग्रामीण युवा फूलसिंह बताते हैं कि शासन ने उन्हें सामुदायिक वन संसाधन पत्र प्रदान किया है, जिससे पर्यटन समिति में गांव के 45 युवा जुड़े हैं। अब उन्हें स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध हो रहा है। वर्तमान में पर्यटकों को स्थानीय खान-पान की सुविधा देकर उन्हें बस्तर की पारंपरिक व्यंजनों से परिचित करवा रहे हैं। इसके साथ ही स्थानीय मार्गदर्शक भी उपलब्ध हैं जो पर्यटकों को क्षेत्र की जानकारी देते हैं। आगामी दिनों में एडवेंचर के शौकीनों के लिए यहां ट्रैकिंग और कैंपिंग की सुविधाएं मुहैया करवाएंगे।
सुविधाओं में सुधार पर ध्यान
पर्यटन समिति के सदस्य सोनू नाग ने बताया कि वन और पर्यटन विभाग इस साल नेतानार में पर्यटकों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं विकसित करने पर ध्यान दे रही है। पर्यटन समिति के जरिए पर्यटकों के लिए शौचालय, बम्बू राफ्टिंग स्थल तक सडक़ और अन्य बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाए जाने पहल किया जा रहा है।
स्वच्छता एवं साफ-सफाई रखने की अपील
नेतानार के ग्रामीण युवाओं की पर्यटन समिति ने पर्यटकों से अपील की है कि वे नेतानार में स्वच्छता और साफ-सफाई बनाए रखें और प्रकृति के इस अनमोल उपहार को संरक्षित करने में सहयोग करें। जिससे यहां पर देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। नेतानार का यह पर्यटन स्थल न केवल क्षेत्रीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। अगर आप भी नए साल की शुरुआत में प्रकृति के बीच समय बिताने की योजना बना रहे हैं, तो नेतानार आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 दिसंबर। सुकमा जिले के मुरतोंडा कृषि विज्ञान केंद्र में मिले शव के मामले को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इस घटना को अंजाम देने से पहले प्रेमी ने नाबालिक प्रेमिका के साथ बलात्कार करने के बाद डंडे से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। मामले की जानकारी देते हुए सुकमा थाना प्रभारी ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र मुरतोण्डा में 3 दिसंबर को एक नग्न अवस्था में सड़ी गली एक लडक़ी की लाश देखे जाने की सूचना दी गई।
निरीक्षक शिवानंद तिवारी के द्वारा विशेष टीम गठित कर अज्ञात शव की पहचान हेतु प्रयास किया गया। इसके अलावा थाना एवं सीमावर्ती जिलों के गुम इंसान की भी पतासाजी की गई।
साइबर सेल, सुकमा और थाना सुकमा पुलिस द्वारा विभिन्न मोबाइल नंबरों की जांच की गई, जिसके परिणाम स्वरूप मृत युवती की पहचान होने के बाद पुलिस ने इस मामले से जुड़े मुख्य संदेही मनोज मंडावी चिंगावरम थाना गादीरास को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृत युवती उसकी पूर्व प्रेमिका थी। प्रेमिका उसको धोखा दे रही थी, जिसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या करने की नीयत से 9 नवंबर के शाम लगभग 6 बजे प्रेमिका को कृषि विज्ञान केंद्र मुरतोण्डा में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और फिर डंडा से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर शव को सागौन के पत्ते से ढक दिया। पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।
नववर्ष को देखते हुए पुलिस मुस्तैद, जगह-जगह जांच
जगदलपुर, 29 दिसंबर। बढ़ते सडक़ हादसे और नववर्ष को ध्यान में रखते हुए बस्तर पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस टीम के द्वारा जगह जगह जवानों को तैनात करते हुए शराब पीकर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि अगर बात बीते 29 दिनों के अंदर हुए सडक़ हादसे में करीब 30 के लगभग लोगों ने अपनी जान गवार्इं है, इसके अलावा 60 के लगभग लोग घायल हुए है।
इन सभी मामलों को देखने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान की शुरुआत की है, जहां अलग अलग चौक-चौराहों पर वाहन चालकों को रोकने के बाद मशीन लगाकर चेकिंग की जा रही है कि वाहन चालकों के द्वारा शराब के नशे में वाहन तो नही चला रहे हैं।
बस्तर पुलिस का कहना है कि शहर में नववर्ष को लेकर जहाँ तैयारी चल रही है, वहीं सडक़ हादसे को रोकने अभियान चलाया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 दिसंबर। जगदलपुर से 25 किलोमीटर दूरी पर बकावंड ब्लॉक के रेटावंड गांव की रहने वाली हेमवती नाग की बाइक रिपेयरिंग सेंटर की जमकर तारीफ हो रही है। हेमवती को अब रोजाना 2 से 3 हजार रुपये की आय होती है।
हेमवती नाग कहती हैं-अब अपने काम के बलबूते रोजाना 2 से 3 हजार रुपये की कमाई हो जाती है। जब मन में कुछ कर गुजरने की ठान लो, तो कोई काम असंभव नहीं होता।
हेमवती नाग ने बताया कि शुरुआत से लोग कहते थे कि एक लडक़ी कैसे मोटरसाइकल ठीक कर सकती है, इस पर हेमवती ने कहा- मेरे लिए भी यह एक चुनौती भरा काम था, करना आसान नहीं था, इसमें काफी मेहनत और ताकत लगती है। अब मेरे इस काम को करते देख कर लोग मेरी तारीफ़ करते हैं। मेरी कोशिश यही रहती है कि कोई भी लडक़ी कमजोर नहीं होती। वह अगर ठान ले तो हर काम कर सकती है, जो दूसरे लोग नहीं कर सकतेष हेमवती बताती हैं कि गांव की और लड़कियां जो यह काम सीखना चाहती हैं, उनको सिखाने को तैयार हैं।
हेमवती बताती हैं कि दुकान के सामान लाने उसके पति जब जगदलपुर जाते थे तो दुकान बंद करना पड़ता था, यह देख कर भी मेरे मन में यह आया कि मैं क्यों नहीं सीख सकती हूं। अब सीखने के बाद उनकी आय दोगुनी हो गई है। पति के काम को देख कर उन्होंने यह काम सीखा। अब वे गांव में मोटरसाइकल बनाने वाली महिला के नाम से जानी जाती हैं, बल्कि अब तो संभाग में ही इस काम से जानी जाती हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 दिसंबर। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों से लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आखिरकार कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए उनके पास से चोरी की 10 बाइक भी जब्त की है। पुलिस आरोपियों को रिमांड में लेते हुए और भी पूछताछ कर रही है।
मामले के बारे में बताया गया कि शहर के सबसे व्यस्त इलाके, जिनमें संजय बाजार, गोल बाजार, अनुपमा चौक व अन्य इलाके से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आ रही थी। पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीम भी बनाई थी।
इस घटना के बाद से लगातार चल रहे जांच के दौरान पुलिस को बकावंड क्षेत्र के ग्राम बोरीगांव में चोरी की मोटरसाइकिल होने की सूचना मिली। पुलिस ने एक टीम तैयार करते हुए बकावंड में जाकर दबिश दी, जहां आरोपी जगदीश जोशी के पास से 9 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी को बरामद किया गया, वहीं उसके साथी गुड्डू सागर निवासी नंदपुरा थाना भानपुरी जो वर्तमान में जगदलपुर में निवास कर रहा था।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन भी जब्त कर लिया है। इस मामले में एक बात यह भी सामने आई है, कि जिन गाडिय़ों के चोरी होने की शिकायत दर्ज किया गया था, उनके अलावा जिन वाहनों की चोरी के मामले दर्ज नहीं हुए थे, उसे भी पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर और भी जांच की जा रही है। आरोपियों को रिमांड में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।
20 माह, 806 हादसे, 589 घायल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 दिसंबर। हाइवे पर रफ्तारपूर्वक वाहनों को दौड़ाना, शराब का नशा, सामने से आती वाहनों के द्वारा अपर डिपर ना जलाना के अलावा लापरवाही के चलते 20 माह में अब तक 389 लोगों ने अपनी जान गवां दी है।
इन आंकड़ों के सामने आने के बाद भी रफ्तार पर लगाम नहीं कसा जा सका है। शासन-प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ ही हाइवे पर शराब पीकर वाहन न चलाने की बात कही जाती है, जबकि चारपहिया वाहनों में तेज रफ्तार से गाना बजाने के साथ ही कई बार बिना इंडिकेटर दिखाए भी वाहनों को मोड़ दिया जाता है, जिसके कारण घटनाएं बढ़ रही है।
बात करे अगर वर्ष 2023 में जनवरी से लेकर अक्टूबर तक की इन 10 माह में 400 सडक़ हादसे हुए हंै, जिनमें 205 लोगों ने अपनी जान गवाईं है, वहीं 270 लोग घायल भी हुए हैं। वहीं बात करें अगर वर्ष 2024 की तो इन 10 माह में 406 दुर्घटना हुई है, जिसमें 184 की मौत व 319 घायल हुए हैं।
अब तक की बड़ी घटना
चांदामेटा से कोलेंग साप्ताहिक बाजार जाने के दौरान एक मिनी ट्रक पलट जाने से 7 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 45 लोग घायल हो गए, जबकि 2 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, वहीं 3 लोग को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया।
2 युवकों ने भी तोड़ा दम
गुरुवार की सुबह एक कार चालक ने मिचनार से लौट रहे एक स्कूटी सवार को ठोकर मार दी। इस घटना में दोनों युवक की मौत हो गई थी।
रफ्तार बन रही बड़ी वजह
देखा जाए तो हाइवे में ज्यादातर लोग अपनी रफ्तार पर लगाम नही लगाते है, जिनके कारण ये हादसे होते हैं। बात करें अगर तो कुछ वर्ष पहले एक तेज रफ्तार यात्री बस ने अपनी साइट की जगह दूसरी साइट ले जाकर कार को ठोकर मारी थी, जिसमें 5 दोस्तों की आसना के आगे मौत हो गई थी।
हादसा करपावंड में
बीते माह ओडिशा में रहने वाले मजदूरों को लेकर ओडिशा की पिकअप में मजदूरों को लेकर करपावंड काम कराने के लिए लाया गया था, जहां हुए सडक़ हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक घायल हुए हैं।
खराब ट्रक से टकराई यात्री बस
बीजापुर से निकली यात्री बस केशकाल के पास खराब खड़ी बस से जा टकराई। इस हादसे में 7 यात्री घायल हुए। घटना के बाद केशकाल पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जिससे ज्यादा बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
2 ट्रकों में हुई भिड़ंत
कोंडागाँव के सिंघनपुर में 2 ट्रकों में सोमवार को भिड़ंत हुई। यह घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालक फस गए थे, जिन्हें घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया। इस हादसे में जहाँ एक चालक की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया था।
उजड़ा पूरा परिवार
शहर के आमागुड़ा चौक की बात करे तो बस्तर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में पति-पत्नी ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि 8 वर्ष के त्रिनाथ ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया, वहीं घटना के 2 दिन के बाद एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार को अपने चपेट में ले लिया था, जहां उसकी मौत हो गई थी।
अस्पताल स्टाफ, ड्रेसर के साथ ही मरीज के रिश्तेदार की मौत
सडक़ हादसे में सबसे बड़ा घटना बीते माह के गुरुवार की सुबह हुई, जहाँ किरंदुल से मरीज लेकर आ रही एक एम्बुलेंस के चालक ने सडक़ किनारे खड़ी खराब ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में डॉक्टर, ड्रेसर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मरीज की रिश्तेदार की अस्पताल में मौत हो गई।
जगदलपुर, 27 दिसंबर। बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम चांदामेटा क्षेत्र से कोलेग के साप्ताहिक बाजार में खरीददारी करने के लिए जा रही ग्रामीणों से भरी छोटी ट्रक के पलट जाने से जहाँ 6 लोगों की मौत हुई थी, उसी घटना में घायल एक ग्रामीण ने उपचार के दौरान मेकाज में दम तो दिया, वहीं अब मरने वालों की संख्या 7 हो गई है,
ज्ञात हो कि 21 दिसम्बर को चांदामेटा से 50 के लगभग ग्रामीण छोटे ट्रक में सवार होकर कोलेंग के बाजार जा रहे थे, लेकिन आधे रास्ते में ट्रक गहरे खाई में जा गिरी, जहां मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग मेकाज पहुँचने से पहले ही दम तोड़ दिए।
इस घटना में घायल सभी को बेहतर उपचार के लिए कोलेंग स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां से 45 घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ घटना में घायल मुया 40 वर्ष ने 26 दिसंबर की रात उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद मरने वालों की संख्या 7 हो गई है, जबकि बाकी घायलों का इलाज मेकाज में चल रहा है।
इनकी हुई है मौत
इस हादसे में मेकाज में दम तोडऩे वाले में बुधरी 60 वर्ष चांदामेटा, हुर्रा 55 वर्ष चांदामेटा, हूंगा की पत्नी बुधरी, सन्ना की पत्नी पायके, देवा, बुको मडकामी, बोधा की पत्नी शामिल थी, जबकि रेफर हुए ग्रामीणों में श्यामे 15 वर्ष, लखमा 25 वर्ष,पांडु 35 वर्ष को भेजा गया है।
13 दोस्तों संग आया था बारसूर, नाका को बिना अनुमति खोल पहुंच गए थे पानी तक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 दिसंबर। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में स्थित सातधार में धमतरी से 13 युवक पिकनिक मनाने के लिए आये हुए थे। बारसूर पहुँचने के बाद बंद नाका को देखने के बाद युवकों ने उसे खोल जलप्रपात तक जा पहुंचे, जहाँ एक नाबालिग जलप्रपात में डूब गया। समाचार लिखे जाने शाम 6 बजे तक उसकी जानकारी नहीं मिल सकी।
मामले के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह धमतरी जिले से 13 दोस्त बारसूर के सातधार घूमने के लिए आये हुए थे, इन्हीं दोस्तों में 13 वर्षीय यश कुमार नोहर भी आया हुआ था। यश धमतरी जिले के जोड़ातराई सिलौटी थाना अर्जुनी का निवासी बताया जा रहा है, ये सभी गुरुवार की सुबह 7 बजे बारसुर पहुंचे थे।
बारसूर पहुँचने पर युवकों ने देखा कि सातधार जाने का रास्ता सुबह 10 बजे खुलता है, लेकिन इन 13 दोस्तों ने बंद बैरियर को खोल सातधार झरना तक पहुंच गए और बिना अनुमति यहां सेल्फी और दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाने लगे।
13 वर्षीय छात्र यश दोस्तों के साथ झरना में फ़ोटो खिंचवाने की बात कहते हुए पानी में उतर गया और अचानक से पानी में बहने लगा। दोस्तों को जब तक कुछ समझ आता, यश कुछ दूर बहने के बाद अचानक से डूब गया।
दोस्त पानी की गहराई का अंदाजा न लगा पाने के कारण पानी में नहीं उतरे। उन्होंने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। गोताखोर मौके पर पहुँच उसकी तलाश करने में जुट गई, लेकिन शाम होते तक यश का कुछ भी पता नहीं चल पाया था। एएसपी आरके बर्मन ने कहा कि पानी में डूबे हुए यश की तलाश की जा रही है, गोताखोरों के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 दिसंबर। लोहंडीगुड़ा स्थित मिचनार घूमने के लिए जा रहे 2 युवकों को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, इस हादसे में जहां दोनों युवकों की मौत हो गई, वहीं इस घटना का पता चलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है, वहीं मामले की जानकारी लगते ही परिजनों का अस्पताल में आना शुरू हो गया है।
बताया जा रहा है कि शहर के 8 से 9 युवकों द्वारा बुधवार को लोहंडीगुड़ा स्थित मिचनार घूमने जाने के लिए अपनी अपनी मोटरसाइकिल में निकले थे, अचानक मिचनार से पहले पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन ने अमन और याकूब की स्कूटी को ठोकर मार कर फरार हो गए। इस घटना में दोनों युवकों को सिर में गंभीर चोट आई, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया।
इस घटना की जानकारी लगते ही परिजनों के साथ ही दोस्तों, रिश्तेदारों का मेकाज आना शुरू हो गया,वहीं दोनों युवकों की मौत की खबर लगते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई, बताया जा रहा है कि दोनों युवक शहर के विद्या ज्योति स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे।
जगदलपुर, 26 दिसंबर। परपा थाना क्षेत्र के बड़े मुरमा में रहने वाले युवक की सगाई के लिए घर वालों के बाहर जाते ही चोरों ने सूने मकान में लाखों रुपये की सेंध लगा दी, जहाँ से वापस आने के बाद युवक ने मामले की रिपोर्ट परपा थाना में दर्ज कराई है।
मामले की जानकारी देते हुए प्रार्थी सुनील ने बताया कि 12 दिसंबर की सुबह पूरे परिवार सहित सगाई के लिए असम गए हुए थे, 15 दिसंबर की दोपहर बड़े पिताजी के बेटे विरेन्द्र दास ने घर का ताला टूटे जाने की सूचना दी। जिसके बाद जीजा महेश्वर बघेल व दिप्तीमनी, हारून दास घर में टूटे ताले को देखने के साथ ही पूरा सामान बिखरा पड़ा देख सूचना दी।
21 दिसंबर को जगदलपुर ग्राम बड़े मुरमा घर पहुंचे, 22 दिसंबर को परिवार व जीजा के साथ अपने घर का ताला खोलकर अंदर जाकर देखने पर तीनों कमरे में रखा 3 गोदरेज अलमारी का दरवाजा व लोकर टूटा हुआ था। लॉकर के अंदर रखे जेवर कीमती कुल 2 लाख 30 हजार व नगदी रकम 50 हजार रूपये करीब 2,80,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोडक़र चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट सोमवार को थाने में दर्ज कराई।
जगदलपुर, 23 दिसंबर। दंतेवाड़ा जिले से रविवार निकली संयुक्त पार्टी के 2 जवान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए स्पाइक होल की चपेट में आने से घायल हो गए। उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है।
बताया गया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जवानों की संयुक्त पार्टी निकली हुई थी। जवान इलाके की सर्चिंग करते हुए दंतेवाड़ा से बीजापुर की ओर आ गए, वहीं पुलिस जवानों को नुकसान पहुँचाने के लिए नक्सलियों ने गड्ढा खोदकर उसमें स्पाइक होल लगाया था, जिसकी चपेट में आने से बुधराम वाचम आरक्षक व आशीष नाग आरक्षक घायल हो गए।
घायलों को बेहतर उपचार के लिए पहले पास के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया है, जहाँ उसका उपचार चल रहा है।
30 को महाबंद और चक्काजाम की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 दिसम्बर। आज छत्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर संभाग के संभागीय अध्यक्ष तरुण सिंह धाकड़ के नेतृत्व में तथा बस्तर जिला अध्यक्ष गदाधर वैद्य की उपस्थिति में चार बिंदुओं पर संभाग आयुक्त और बस्तर कलेक्टर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राज्यपाल, मुख्यमंत्री , गृहमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया। जिसमें संभागीय और जिला स्तरीय पदाधिकारी और समाज प्रमुख उपस्थित रहे।
सोमवार को एक साथ बस्तर संभाग के 7 जिले और दुर्ग संभाग के 2 जिले मोहला मानपुर और बालोद मे तथा धमतरी के साथ कुल 10 जिलों में ज्ञापन एक साथ दिया गया। जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग समाज के आरक्षण में की गई कटौती को बहाल करने एवं अन्य मांगें की गई।
समाज ने पंचायत राज अधिनियम 2024 के तहत पिछड़े वर्ग के आरक्षण में की गई कटौती को त्रुटिपूर्ण बताते हुए इसे तत्काल सुधारने की मांग की। इसके साथ ही, दंतेवाड़ा के दो अधिकारियों के स्थानांतरण, आंदोलन में मृत आशकरण पटेल के परिवार को मुआवजा और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की गई। समाज ने चेतावनी दी कि 7 दिनों के भीतर उचित कार्रवाई न होने पर 30 दिसंबर को बस्तर संभाग में महाबंद और चक्काजाम किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अन्य समाज प्रमुखकारिया राम दीवान प्रदेश महासचिव जिला अध्यक्ष गदाधर बैध, जागेश्वर सिंह ठाकुर संभागीय संरक्षक, दयाराम ठाकुर संरक्षक बस्तर जिला मानिक पंत जिला सचिव, गेंदालाल सोनी संगठन सचिव, सुरेंद्र सोनी प्रदीप बघेल गजेंद्र सोनी युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष , रोहित यादव जिला सहसचिव, राजेश सेठिया जिला उपाध्यक्ष, शंकर सेन, मनु लाल सेन, संजय चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष, विघ्नेश्वर सिंह ठाकुर , ईश्वर पटेल, लोकेश नंदा बहुत से पिछड़ा वर्ग के समाज प्रमुख उपस्थित रहे।
5 को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 दिसंबर। जिले के कोलेंग-चांदामेटा क्षेत्र में हुई दुर्घटना के घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। शनिवार को हुई दुर्घटना में मौके पर चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी, घायलों का प्राथमिक उपचार कोलेंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद 45 लोगों को मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। जिसमें से दो की मृत्यु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचने के दौरान हो गई। पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के लिए रात में ही रवाना कर दिया गया है। अभी 38 घायल व्यक्तियों का इलाज डिमरापाल अस्पताल में जारी है।
मृत व्यक्तियों में हूंगा की पत्नी बुधरी, सन्ना की पत्नी पायके, देवा, बुको मडकामी, बोधा की पत्नी बुधरी और हुरा सभी चांदामेटा के निवासी हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने ट्विटर अकाउंट से मृत व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृत्माओं की शान्ति के लिए प्रार्थना किए हैं और घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर हरिस एस ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के लिए सभी आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
दुर्घटना के समय कलेक्टर कोलेंग क्षेत्र में दौरा कर रहे थे, जब दुर्घटना की सूचना उनको मिली तो वे स्वयं कोलेंग स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित होकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा देने और एडमिट करवाने की व्यवस्था का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हालचाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुँचे
बस्तर सांसद, विधायक
रविवार को डिमरापाल मेडिकल अस्पताल पहुँचकर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने घायल लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है। अस्पताल में भर्ती घायलों के बेहतर उपचार हेतु सांसद- विधायक ने अस्पताल प्रबंधक सहित मौजूद चिकित्सकों को निर्देश दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 दिसंबर। नारायणपुर जिले के झारा घाटी में बीते शाम को अज्ञात लोगों ने ट्रक को आग लगा दिया, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है, वहीं अभी तक इस मामले में नक्सलियों के ओर से कोई भी पर्चा जारी नहीं किया गया है।
मामले के बारे में बताया जा रहा है कि नारायणपुर से एक ट्रक सामान लोड करके रायपुर जाने के लिए निकली हुई थी, लेकिन अचानक से झाराघाटी के पास ट्रक का सामने चक्का फट गया, जिसके बाद कुछ अज्ञात लोग झाराघाटी में ट्रक के पास पहुँचे और ट्रक को आग लगाकर चले गए।
मामले की जानकारी देते हुए नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है, वहीं इस घटना के बाद से अब तक किसी भी प्रकार से कोई भी नक्सली पर्चा नहीं मिला है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 दिसंंबर। शनिवार की दोपहर दरभा थाना क्षेत्र के चांदामेटा के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 4 ग्रामीणों की मौत हो गई, वहीं करीब 35 ग्रामीण घायल हुए है, जिनमें से कुछ को बेहतर उपचार के लिए कोलेग के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
घटना के बाद से मौके पर पहुँची पुलिस टीम के साथ ही 108 के कर्मचारी घायलों को निकालते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए भेजे।
पुलिस ने बताया कि दरभा के चांदामेटा से ग्रामीणों से भरी गाड़ी कोलेग के साप्ताहिक बाजार के लिए निकली थी, जैसे ही गाड़ी बाजार से कुछ दूरी पहले पहुंची, ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद गाड़ी खाई में जा गिरी।
हादसे में वाहन में बैठे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में 3 महिला व 1 पुरुष की मौत हुई है, वहीं 35 लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी लगते ही 108 की 4 एम्बुलेंस घटनास्थल पहुँची। घायलों को पहले कोलेग स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, वहीं 4 मृतकों के शव का पीएम किया गया।