छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
राजनांदगांव, 30 जनवरी। छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति जिला इकाई द्वारा गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी पर्व पर आयोजित साहित्यिक काव्यधारा आयोजन में कवियों ने रचना पाठ किया।
छत्तीसगढ़ साहित्य समिति के उपाध्यक्ष गिरीश ठक्कर के निवास में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संतराम देशमुख व अध्यक्षता आचार्य सरोज द्विवेदी ने की। विशेष अतिथि प्रो. शंकर मुनिराय व कुबेर साहू शामिल थे। इस दौरान कुबेर ने कहा कि निराला ने कविताओं में छंदबद्धता को तोड़ी। वहीं मुक्तिबोध ने संगीतात्मक को तोड़ एक नया वाद सृजन किया। कार्यक्रम में कवि बलराम सिन्हा, शंकर मुनिराय, नंद कुमार, डॉ. योगेन्द्र पांडेय, थंगेश्वर साहू, पदम लोचन शर्मा, आत्माराम कोशा, महेन्द्र बघेल, आनंद राम सार्वा, पवन यादव, डॉ. विमल, शैलेष गुप्ता, आचार्य सरोज द्विवेदी ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन गिरीश ठक्कर ने किया।
राजनांदगांव, 30 जनवरी। स्टेशनपारा वार्ड क्रमांक 11 में वार्डवासियों की मांग पर पार्षद नाजमा बेगम और आसिफ अली द्वारा वार्ड के गली नं. 2 में सबमर्सिबल पंप व पानी टंकी लगवाया। इस दौरान पंचराम निषाद, प्रकाश यादव, बाबा यादव, लता यादव, पुसाई साहू, लक्ष्मी यादव, चंद्रा साहू, अनवरी बेगम, मोइन गोरी, गोल्डी यादव उपस्थित थे।
तैयारियों को लेकर बनी कार्ययोजना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी। महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता शहर में आगामी 8 फरवरी से प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमा देशमुख की अध्यक्षता में न्यू सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई। जिसमें टीमों के आने, रूकने तथा मैच को लेकर चर्चा की गई। साथ ही परिवहन, उद्घाटन और समापन में अतिथि तथा व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान, कर्मकार बोर्ड के सदस्य विरेंद्र चौहान, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, कुतबुद्दीन सोलंकी, पूर्व हॉकी खिलाड़ी अनूप श्रीवास्तव, अनिल यादव, भूषण साव, मनीष गौतम, सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, विनय झा, शरद पटेल, झम्मन देवांगन, हेमू सोनी, रूबी गरचा, राकेश जोशी, अजय झा, प्रकाश शर्मा, रईस अहमद शकील, गणेश प्रसाद शर्मा, मुन्ना इब्राहिम आदि उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को लेकर अपने.अपने सुझाव रखे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगाव क्षेत्र के पार्रीनाला स्थित क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति एवं गांधीजी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में पॉवर कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अतुल्यनीय योगदान देने वाले विभूतियों के त्याग और बलिदान के प्रति आस्था व्यक्त करते दो मिनट का मौन धारणकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम, अधीक्षण अभियंता रंजीत घोष, सहायक अभियंता उषा साहू, लेखाधिकारी भावेश वाल्दे, प्रशासनिक अधिकारी बीएस टेकाम, पीआरओ डीएस मंडावी, अनुभाग अधिकारी आरआर सेन, पीआर साहू, एसके जैन, अमरलाल चौहान, कल्पना श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।
चिचोला के नजदीक तेन्दूनाला में हुए हादसे में बाल-बाल बचा रायपुर का सोनी परिवार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी। नेशनल हाईवे में चिचोला के नजदीक तेन्दूनाला में एक ट्रेलर की ठोकर से कार में सवार रायपुर का सोनी परिवार बाल-बाल बच गया। हादसे में जनहानि नहीं होने से सभी सकुशल हैं। घटना की खबर सुनकर सोनी परिवार के कुछ रिश्तेदार राजनांदगांव से मौके पर पहुंचे। वहीं ट्रेलर चालक कार को दुर्घटनाग्रस्त कर फरार हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के रहने वाले संजय सोनी वेगनआर कार में सोमवार सुबह नागपुर जा रहे थे। स्वयं कार चला रहे संजय सोनी के साथ उनके पिता, पत्नी और एक तीन साल की मासूम बच्ची कार में सवार थे। सुबह 7.15 बजे के करीब जब उनकी कार तेन्दूनाला के फ्लाई ओवर से चिचोला की ओर आगे बढ़ते उतर रही थी, उस दौरान पीछे चल रहे ट्रेलर ने कार को जोरदार ठोकर मार दी। इसके अलावा ट्रेलर ने कुछ दूर तक कार को घसीटा। ट्रेलर जब डिवाईडर पर चढ़ गई तब किसी तरह कार रूक गई।
उस दौरान कार में सवार सोनी परिवार की चीख-पुकार सुनाई दी। किसी तरह परिवार के सदस्य कार से बाहर निकले। हादसे में किसी को खरोच तक नहीं पहुंचे। जिससे सभी सुरक्षित रहे। हादसे के शिकार संजय सोनी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि परिवार के किसी भी सदस्य को नुकसान नहीं पहुंचा है।
वहीं चिचोला पुलिस चौकी में सभी सुरक्षित पहुंचाए गए। बताया जा रहा है कि संजय सोनी नागपुर में किसी फर्म में बतौर टेक्निशियिन कार्यरत हैं। हादसे का मंजर देखकर उनकी पत्नी और पिता सहमे हुए हैं। राजनांदगांव से पहुंचे रिश्तेदारों के घर ठहरने के बाद आगे परिवार रायपुर लौटेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के निर्देशन पर कांग्रेस भवन में महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी सभा में शहर कांग्रेस के कांग्रेसी नेताओं ने महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते उन्हें याद किया। साथ ही पुराना बस स्टैंड स्थित गांधीजी की प्रतिमा में भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, हफीज खान, श्रीकिशन खंडेलवाल, रईस अहमद शकील, अमित चंद्रवंशी, मनीष गौतम, अशोक फडऩवीस, सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, शकील रिजवी समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।
राजनांदगांव, 30 जनवरी। सोमनी निवासी मनोज सिंह राजपूत पिता स्व. राजेन्द्र सिंह राजपूत (38 वर्ष) का रविवार को निधन हो गया। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए।
डोंगरगढ़ विस के भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी। भाजपा के राजनांदगांव जिले के सह प्रभारी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश शंकर मिश्रा जिले के संगठनात्मक प्रवास कार्यक्रम पर गोधूली बेला में डोंगरगढ़ पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत सत्कार किया।
वाटर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में अंचल के कार्यकर्ताओं के मध्य श्री मिश्रा ने कहा कि डॉ. रमन सिंह के 15 वर्षों के शासनकाल में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए आने वाले पदयात्रियों की नवरात्रि पर्व के दौरान सेवा का नया कीर्तिमान रचा गया था। जबकि कांग्रेस पार्टी ने इस दिशा में सोचा तक नहीं था। सेवा पंडालों की व्यवस्था कर के पदयात्रियों की भरपूर सेवा की गई, ताकि मां के भक्तों को कोई तकलीफ न हो, लेकिन कांग्रेस के वर्तमान शासनकाल में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है तथा ऐसी स्थिति में जनता के कष्ट को देखते इससे मुक्ति हेतु भ्रष्टाचारी कांग्रेसी शासन को उखाडऩे हेतु सभी कार्यकत्र्ताओं को एकजुट होकर प्रयास करना होगा।
श्री मिश्रा ने कहा कि मां बम्लेश्वरी की पावन धरा पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से भूपेश बघेल की सरकार को समाप्त करने का संकल्प लिया। श्री मिश्रा ने बताया कि क्योंकि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र भक्तों की पार्टी हैं, इसलिए वे भाजपा में शामिल हुए थे तथा इसके कुशासन से मुक्त होने में हमें मां बम्लेश्वरी का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होगा।
समारोह में विनोद खाण्डेकर, रामजी भारती, सरोजिनी बंजारे, रविन्द्र वैष्णव, शशिकांत द्विवेदी, प्रदीप वाघ, सुरेन्द्र सिंह बनोआना, कुलवंत कक्कड़, सुनील जैन, पवन मेश्राम, अमित छाबड़ा, जैन कुमार आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला राजनांदगांव विराट पथ संचलन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं विधायक राजनांदगांव द्वारा भारत माता चौक में भव्य स्वागत किया गया।
साथ ही स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अपने शतकीय वर्ष के पूर्व अपने स्वयंसेवकों को जोडऩे एवं उनके अंदर उत्साह का संचार करने समय-समय पर पथ संचलन का कार्यक्रम किया जाता है। इसी कड़ी में रविवार को राजनांदगांव में संघ के पथ संचलन में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव पहुंचकर भारत माता चौक में स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया।
राजनांदगांव, 30 जनवरी। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तेंदुनाला मतदान केंद्र क्र. 149 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को ग्रामीणों के साथ सुना गया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव के साथ जिला भाजपा उपाध्यक्ष सावन वर्मा, स्थानीय ग्रामीण गणपत सिन्हा, दिलीप तिवारी, छगन पटेल, रविलाल सिन्हा, सोमेश साहू, दादू प्रसाद तिवारी, लेखा वर्मा, देवेंद्र साहू, सुदर्शन वर्मा, टिकेश्वर यादव, चंद्रकुमार दुबे, रोहन मात्रा, सदन पड़े, भरत कंवर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम पश्चात पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में अवगत कराया और उन्हें जागरूक किया। साथ ही आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी में जुट जाने प्रेरित किया।
राजनांदगांव, 30 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को संघ द्वारा राजनांदगांव में वृहद पथ संचलन किया गया। इस मौके पर स्थानीय मानव मंदिर चौक में पथ संचलन के स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता फाउंडर मेम्बर नरेश बैद पतली, छग शासन के पूर्व सदस्य, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा के पवन मेश्राम, समाजसेवी इंदर साहू, समाजसेवी सुरेश पंजवानी, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष आलोक बिंदल, पार्षद गगन आईच, आकाश दास सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
अप्रैल में शतकीय एपिसोड की चल रही तैयारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी। प्रदेश भाजपा के आह्वान पर प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 97 एपिसोड को रविवार को 835 बूथों पर सुना गया। इसके लिए जिला भाजपा ने पूर्व में व्यापक तैयारियां की थी और प्रत्येक बूथ पर एक बड़े नेता की नियुक्ति भी की थी।
इसी परिप्रेक्ष्य में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह वार्ड क्र. 6, बूथ क्र. 72 के देवांगन भवन में पहुंचे, जहां बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी। यहां मन की बात को सुनकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की बातें सुनकर देशवासी प्रफुल्लित और उत्साहित होते हैं, क्योंकि वह देश के कोने-कोने को एक सूत्र में समेट देते हैं और सभी वर्ग के लोगों की चिंता करते नरेंद्र मोदी निचली, अपेक्षित और पिछड़े लोगों को ऊपर उठाने का कार्य मन की बात के माध्यम से करते हैं।
डॉ. सिंह ने कहा कि आज आयोजित श्रृंखला में प्रधानमंत्री ने पदम पुरस्कार से सम्मानित होने वाले जनजाति समुदाय से जुड़े लोगों की बात कर उनकी हौसला बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछड़े जनजाति एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए कार्य करने वालों को पद्मश्री से पुरस्कृत करने के पीछे उनका संरक्षण करना और उनका उत्साहवर्धन करना मोदी की नीति रही है। उन्होंने कहा कि हमारी धरती हमारी विरासत के महत्वपूर्ण अंग, ऐसी जनजाति समाज के लोग हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि मोदी ने कांकेर के अजय कुमार मंडावी एवं गढ़चिरौली के परशुराम को मां का नाम लेकर इस क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात सामाजिक समरसता को मजबूत करती है।
जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में उनके हृदय से विचार निकलते हैं और पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम मोदी इस के माध्यम से करते हैं। प्रत्येक प्रांत के कलात्मक और आकर्षक उपलब्धि को वह इस श्रृंखला के माध्यम से उजागर भी करते हैं, इसलिए इस श्रृंखला को जन-जन तक पहुंचाने 29 जनवरी को शहर के सभी 835 बूथ पर मन की बात सुनी गई।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह वार्ड नंबर 6 बूथ क्रमांक 72 चिखली देवांगन भवन तथा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव बूथ क्र. 29, खूबचंद पारख बूथ क्र. 134 बूथ, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह बूथ क्र. 54 राजीव नगर, जिला अध्यक्ष रमेश पटेल बूथ क्र. 136, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा बूथ क्र. 118, संतोष अग्रवाल बूथ क्र. 129 गुड़ाखू लाइन, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक शर्मा, लीलाराम भोजवानी ने भी मन की बात सुनी और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
कार्यक्रम में डॉ. रमन सिंह, लीलाराम भोजवानी, रमेश पटेल, आलोक बिंदल, अतुल रायजादा, गिनी चावला आदि शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी। उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी प्रांगण में 12 जनवरी को हुआ। जिसमें राजनांदगांव सेक्टर की टीम ने अपना पहला मैच रायगढ़ को हराकर एवं दूसरा बलौदा बाजार को हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। उत्कृष्ट खेल के आधार पर राजनांदगांव नगर निगम हैंडबॉल संघ से अंकिता वर्मा, राधिका यादव, सुषमा साहू, नेहा सिन्हा व सुशीला सिन्हा का चयन हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग के लिए हुआ है। पांचो प्रतिभागी हेमचंद यादव युनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते 28 जनवरी से मेघालय में आयोजित ईस्ट जोन युनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना हुए। चयनित खिलाडिय़ों को राजनांदगांव नगर निगम हैंडबाल संघ के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, सचिव आशीष यादव, सह सचिव जयेश मुदलियार, कोच राहुल सोनसाकरा एवं संघ के वरिष्ठ सदस्य रितेश देवांगन, पूनाराम यादव, विमल शर्मा, प्रफुल्ल इंदौरकर, दीपक पटेल, राकेश यादव, आदर्श गुप्ता, तरुण गुप्ता, पिंटू गुप्ता, अंकुर सिंह, मनीष यादव आदि ने बधाई दी।
अधूरे परीक्षा की तैयारी और अव्यवस्था के खिलाफ पालक हुए लामबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी। पेंड्री स्थित एकलव्य विद्यालय की बदइंतजामी से नाराज होकर पालक अपने बच्चों को घर ले गए। पिछले कुछ दिनों से विद्यालय की अव्यवस्था के खिलाफ पालक काफी आवाज उठा रहे हैं। इससे हताश होकर पालकों ने आखिरकार बच्चों को घर ले जाने में भलाई समझी। पालक संघ ने एक फरवरी को प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ धरना देने का ऐलान किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पेंड्री स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में अव्यवस्था और असुरक्षा के माहौल से त्रस्त होकर पाल कों ने अपने बच्चों को घर वापस ले जाने का निर्णय लिया। रविवार को स्कूल के पालक समिति के सदस्य वहां पहुंच गए और एक-एक कर अपने बच्चों को ले जाने लगे। पूर्व में पालकों ने व्यवस्था में सुधार के लिए 29 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया था।
बताया जा रहा है कि पालकों के पहुंचने पर मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा, ताकि पालकों से चर्चा कर सके। स्कूली बच्चे अपने पालकों के साथ लौट गए। बताया गया कि राजनांदगांव, केसीजी और एमएमसी तीनों जिलों के 418 बच्चे एकलव्य आवासीय स्कूल में अध्ययनरत हैं। पूर्व में कई बार अव्यवस्था और असुरक्षा को लेकर शिकायत की गई, लेकिन कोई सुधार नहीं होने के कारण रविवार को हंगामा हुआ। पालकों में इस रवैये को लेकर काफी नाराजगी भी देखने को मिली।
मिली जानकारी के अनुसार पेंड्री के एकलव्य स्कूल में भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहे हैं। प्रभारी प्राचार्य के भरोसे स्कूल संचालित की जा रही थी। उसे भी सस्पेंड कर दिया गया है। इसी का नतीजा है कि बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। अभी भी कई बच्चे बीमार हैं। स्कूल स्टॉफ की कमी है। सुरक्षा के लिहाज से सिर्फ गिनती के गार्ड हैं। जिसके कारण असुरक्षा को नकारा नहीं जा सकता। इन शिकायतों को लेकर विभागीय अफसर, जिला प्रशासन और राज्य स्तर पर भी शिकायत की गई थी, लेकिन नतीजा शून्य ही निकला।
सहायक आयुक्त पालकों को देख उल्टे पांव लौटे
सूत्रों का कहना है कि आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त पेंड्री स्थित एकलव्य आवासीय स्कूल पहुंचे थे, लेकिन पालकों को आते देख वहां से वे उल्टे पांव लौट गए। इसके बाद कोई भी अधिकारी पालकों से मिलने और चर्चा करने स्कूल नहीं आया। इसी के चलते पालकों ने अपने बच्चों को लेकर लौटने लगे।
एक को जिला कार्यालय के सामने प्रदर्शन
रविवार को पालकों ने अपने बच्चों को लेकर लौट गए। उन्होंने कहा कि कल 31 जनवरी तक व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो सभी पालक आगामी एक फरवरी को जिला कार्यालय के सामने धरना देंगे।
राजनांदगांव, 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में गणतंत्र दिवस मनाया गया। क्षेत्रीय मुख्यालय के प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विद्युत कंपनी राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्युत कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। मुख्य अभियंता श्री मेश्राम ने अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कम्पनीज रायपुर के संदेश का वाचन किया गया। इस पावन अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्युतकर्मियों को सम्मानित किया गया।
राजनांदगांव, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर मदरसा नौनिहाल स्कूल बांसपाई पारा राजनांदगांव में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सुरेश जैन व अध्यक्षता नरेन्द्र गांधी ने की। गणतंत्र दिवस पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर मिर्जा रिफ त बेग, अब्दुल मन्नान खान, रितेश देवंागन, उदयय देवांगन, अजय श्रीवास्तव, बल्ली रूंदानी, सलाम्मुद्दीन अंसारी, अब्दुल रज्जाक खान, शमा खान, शहनाज अंसारी, प्रभा गायधने, अंजू श्रीवास्तव आदि शामिल थे।
राजनांदगांव, 29 जनवरी। प्रेस क्लब भवन राजनांदगांव परिसर में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात परिसर में ही बसंत पंचमी के उपलक्ष में मां सरस्वती की भी पूजा-अर्चना की गई और उनका आशीर्वाद लिया गया।
इस दौरान सदस्यों को कराए जा रहे स्वास्थ्य बीमा के संबंध में जानकारी दी। नए सदस्यों की जल्द से जल्द घोषणा के संबंध में प्रेस क्लब के संरक्षक और पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कराने की बातें कहीं। कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब गृह निर्माण समिति मर्यादित राजनांदगांव के अध्यक्ष मिथिलेश देवांगन और उपाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर ठाकुर के साथ किशोर शिल्लेदार, मोहन कुलदीप, नीरा साहू, कमलेश सिमनकर, जयदीप शर्मा, अनिल त्रिपाठी, बसंत शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, प्रदीप मेश्राम, सुनील श्रीवास्तव, अंकालू साहू, ऋषि मिश्रा जग्गा, मनोज देवांगन सहित अन्य लोग शामिल थे।
राजनांदगांव, 29 जनवरी। सिंघोला में शनिवार को हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा का शुभारंभ मां भानेश्वरी माता की पूजा-अर्चना कर की गई। पदयात्रा में राज्य सरकार और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को घर-घर जाकर संदेश देने दिया जा रहा है। पदयात्रा में कांग्रेसी नेता योगेन्द्र दास वैष्णव, अंaगेश्वर देशमुख, सुदेश देशमुख, अजय मारकंडे, संगीता गजभिये, रोहित चंद्राकर, घनश्याम देवांगन समेत अन्य लोग शामिल थे।
राजनांदगांव, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को स्थानीय जयस्तंभ चौक स्थित कांग्रेस भवन में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई एवं समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक
राजनांदगांव, 29 जनवरी। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जिले के धान उपार्जन केंद्र के नोडल अधिकारियों और उपार्जन केंद्र प्रभारी की बैठक ली।
कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को धान खरीदी समाप्ति के पश्चात धान खरीदी केंद्रों का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। किसी भी समिति में कोई भी किसान धान विक्रय से वंचित न रहे। धान उपार्जन केंद्रों में अंतिम दिवसों में केवल वास्तविक किसानों के धान की खरीदी की जाए । उन्होंने कोचियों बिचौलियों के धान किसी भी स्थिति में खरीदी न हो इसकी कड़ाई से निगरानी करने के निर्देश दिए, जिन किसानों के पास धान विक्रय के पश्चात धान शेष नहीं है, उनका रकबा समर्पण करने कहा। जिले में अब तक 1799592 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। जिसमें से 1325949 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी हेमेंद्र भुआर्य, खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके, खाद्य निरीक्षक संजय कौशिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। जय मां काली एवं नवदीप मानस परिवार द्वारा ग्राम खुटेरी में दो दिवसीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मानस सम्मेलन का श्रवण करने शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा पहुंचे।
इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा कि मर्यादा पुरूषोतम श्रीरामचंद्र जी का संपूर्ण जीवन सत्य, प्रेम, त्याग, तपस्या और समर्पण से ओतप्रोत है। मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम के जीवन का अनुशरण करना चाहिए, क्योंकि रामचरित मानस के सभी पात्र अपने आप में अनुकरणीय है। जिसमें भक्ति और शक्ति समाहित है। प्रभु श्रीरामचंद्र जी हमें असत्य पर सत्य की राह और अर्धम पर धर्म की जीत पर चलने की सीख देता है। श्री छाबड़ा ने कहा कि जिस पावन धरा पर रामचरित मानस, श्रीराम सप्ताह का आयोजन होता, वहां पर हनुमान जी महाराज विराजमान रहते हैं।
इस तरह के धार्मिक आयोजनों से हमारे आने वाली पीढ़ी भी आधुनिकता के दौर में संस्कारवान हो, ऐसी भावनाओं के साथ ऐसे आयोजन हो यही मेरी कामना है। इस दौरान श्री छाबड़ा द्वारा मंडलियों को श्रीफल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।
राजनांदगांव, 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य पीएचडीई कांट्रेक्टर एसोसएिशन के प्रदेश अध्यक्ष शिवेशधर दीवान ने राजनांदगांव जिला पीएचईडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन का शहर के त्रिगुण टांका को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। ज्ञात हो कि श्री टांक शहर में वर्षों से पीएचई विभाग में अपनी सेवाएं एक कांट्रेक्टर के तौर पर दे रहे हैं। वे मिलनसार व्यक्ति है। जिससे उनकी इस नियुक्ति पर विभाग के ठेकेदारों में हर्ष व्याप्त है। श्री टॉक की नियुक्ति पर एसोसिएशन के संरक्षक अनिल तिवारी, संभाग प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव एवं राकेश जोशी की भी सहमति लेकर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नियुक्त प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
जिले के कार्यपालन अभियंता समीर शर्मा ने श्री टॉक को उसकी इस नियुक्ति पर बधाईयां दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला के तहत कॉर्पोरेट जगत की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी एसआईएस इंडिया लिमिटेड द्वारा जिले के सभी शिक्षित बेरोजगार युवकों को सुरक्षा के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने 28-1 खोखर गांव थाना क्षेत्र में सुरक्षा जवानों की विशेष भर्ती रैली कैम्प परिसर में आयोजित की गई। खडग़ांव थाना क्षेत्र से भर्ती रैली के लिए लगभग 50 युवकों ने भाग लिया।
क्षेत्र के सभी युवकों का शारीरिक माप के अंतर्गत ऊंचाई, सीना, वजन और लिखित परीक्षा ली गई। सभी मापदंडों को पूरा करने के पश्चात हरगांव थाना क्षेत्र से 17 युवकों को सफल प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया।
सभी चयनित युवा एसआईएस के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र जिला जशपुर 1 माह के प्रशिक्षण के लिए जाएंगे। इसके पश्चात भारतीय पुरातात्विक एवं औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा कार्य हेतु स्थायी नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इसकी जानकारी एसआईएस सुरक्षा कंपनी के सीनियर भर्ती अधिकारी डीएन सिन्हा ने दी।
राजनांदगांव, 29 जनवरी। प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाओं को नवा छत्तीसगढ़ में नवा जतन करार दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के साथ ही जनहितैषी निर्णय लागू हुए। 4 वर्षों में इसका बड़ा असर दिखा है। यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को उच्च मानकों तक ले जाने प्रयासरत है।
जिपं सदस्य यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के लिए कई नई घोषणाएं की है। कांग्रेस ने अपने वायदे के अनुसार युवाओं को अप्रैल माह से 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता की घोषणा कर दी है। इस घोषणा से युवा वर्ग में संतुष्ट है। सहकारिता के क्षेत्र में मुख्यमंत्री लगातार नवाचार के प्रयास कर रहे हैं।
इसे लेकर उन्होंने गौठान योजना शुरू की और फिर इसे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के तौर पर विकसित कर ग्रामीणों को व्यवसायिक अवसर प्रदान किया जा रहा है।
राजनांदगांव, 29 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए खैरागढ़ के पूर्व विधायक कोमल जंघेल हरियणा के गुरूग्राम जाएंगे। यह बैठक 29 और 30 जनवरी को आयोजित है। यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा डॉ. के. लक्ष्मण की अध्यक्षता में सपन्न होगा। बैठक का उद्घाटन उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के कर कमलो से होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का मार्गदर्शन होगा।