राजनांदगांव
राजनांदगांव, 28 मई। डोंगरगांव विकासखंड के शासकीय किसान उच्चतर माध्यमिक शाला करमतरा में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में ग्राम पंचायत करमतरा के अलावा ग्राम पंचायत कु भाठागांव, सोनेसरार, मरेठानवागांव, संबलपुर, छुईखदान, मोखली, रूपाकाठी, च टोलागांव, कोटरासरार, जंगलपुर के ग्रामीणों से प्राप्त विभागीय मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया गया। सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त सभी प्राप्त 1 हजार 994 आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने बच्चों का अन्नप्रासन्न और गर्भवती माताओं की गोदभराई की। जनप्रतिनिधियों ने समाधान शिविर में 5 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पूर्ण होने पर प्रतीकात्मक रूप से चाबी प्रदान किया गया। इसके साथ ही पात्र 12 हितग्राहियों को नवीन जॉब कार्ड, खाद्य विभाग द्वारा 11 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड, परिवहन विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को लर्निंग लाइसेंस, श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड तथा 4 किसानों को किसान किताब का वितरण किया गया।
शिविर में जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। स्टॉल में अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। शिविर में ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण कराया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकतानुसार दवाईयों का वितरण किया गया। वही आयुष विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने आधार कार्ड बनवाया तथा आधार अपडेशन भी करवाया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत रंजीता पटौती, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मनीष साहू, सदस्य जनपद पंचायत टुमन साहू, सदस्य जनपद पंचायत रेशमा साहू, विवेक मंडावी, जनपद सदस्य दीपक पटेल, करमतरा सरपंच रेखा बघेल, सरपंच रतिराम साहू, अरूण चन्द्राकर, सोहद्रा साहू, भूपेन्द्र साहू, पुष्पलता साहू सहित तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत अन्य ग्रामों के सरपंच, पंच, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


