राजनांदगांव

दूसरी चाबी से वाहन ले उड़ा आरोपी, गिरफ्तार
29-May-2025 5:25 PM
दूसरी चाबी से वाहन ले उड़ा आरोपी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मई।
बलेनो वाहन को दूसरी चाबी से चालू कर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने भिलाई से हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया।
मिली जानकरी के अनुसार राजनांदगांव के नंदई चौक निवासी प्रार्थी विनय कुमार बघेल द्वारा शिकायत आवेदन पत्र की जांच करते बसंतपुर पुलिस ने पाया कि मोहम्मद शाह निवासी नंदई कुंआ चौक राजनांदगांव द्वारा प्रार्थी के वाहन बलेनो को प्रार्थी को बिना बताए दूसरी चाबी से चालू कर चोरी की नीयत से ले गया है। मोहम्मद शाह से उक्त वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर टालमटोल कर प्रार्थी को 4 माह तक घुमाते रहा तथा अभद्रतापूर्वक व्यवहार कर अश्लील गाली-गलौज करने लगा।

शिकायत आवेदन पत्र की जांच पर बसंतपुर थाना में अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को भिलाई से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो जुर्म करना स्वीकार किया तथा आरोपी के निशानदेही पर चोरी गई वाहन बलेनो को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट