राजनांदगांव

कुम्हली कलस्टर में 2189 आवेदनों का हुआ समाधान
28-May-2025 4:15 PM
कुम्हली कलस्टर में 2189 आवेदनों का हुआ समाधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई।
जिला मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत सोमवार को जनपद पंचायत मोहला के ग्राम पंचायत कुम्हली एवं नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में समाधान शिविर आयोजित किया गया। कुम्हली में आयोजित समाधान शिविर में सभी पात्र 1897 आवेदकों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में 415 आवेदनों का समाधान किया गया।

जनपद पंचायत मोहला के ग्राम पंचायत कुम्हली में आयोजित समाधान शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का पूर्णता प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मनरेगा अंतर्गत 5 हितग्राहियों को जॉब कार्ड वितरित किया गया। 31 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया गया। सामाजिक सहायता योजना अंतर्गत 4 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति प्रदान किया गया। 5 हितग्राही को व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृति पत्र, इसी प्रकार 8 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त होने पर प्रशस्ति पत्र, 1 हितग्राही को ऋण पुस्तिका, 3 हितग्राही को वय वंदन कार्ड वितरित किया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 7 हितग्राहियों को राशनकार्ड वितरित किया गया।

 

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष गैंदकुंवर ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ भारती चंद्राकर, एसडीएम हेमेंद्र भुआर्य, मुख्य कार्यपाल कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला केशवरी देवांगन सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट