राजनांदगांव

मासूम सगे भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत
29-May-2025 12:42 PM
मासूम सगे भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत

सोमनी के सांकरा गांव के तालाब में डूबे बच्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 मई। सोमनी इलाके के सांकरा गांव में बुधवार को एक तालाब में सगे भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई। बच्चे खेलते हुए तालाब की ओर चले गए। पानी में जाने से दोनों की जान चली गई। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। वहीं माता-पिता और परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमनी के रहने वाले सुरेश साहू की दो संतान पूनम साहू (8 वर्ष) और पुल्कित साहू (5 वर्ष) घर से खेलते हुए तालाब की ओर चले गए। बिना बताए दोनों तालाब में नीचे उतर गए और डूबने से दोनों की मौत हो गई। बच्चों के पिता सुरेश साहू पेशे से वाहन चालक हैं और मां घरेलू महिला के अलावा कहीं और जगह भी काम करती है। 

 

बताया जा रहा है कि बच्चों के डूबने की जानकारी काफी देर बाद मिली। घटना के दौरान माता-पिता घर में मौजूद नहीं थे। उन्हें घटना की जानकारी काफी देर बाद मिली। हादसे की खबर सुनकर माता-पिता के होश उड़ गए। सोमनी थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि तालाब में डूबने की घटना के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया। परिजनों को पोस्टमार्टम पश्चात शव सुपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि माता-पिता के दो ही संतान थे। ऐसे में इस घटना ने दोनों को झकझोर कर रख दिया।


अन्य पोस्ट