राजनांदगांव

हर माह 9 व 24 को विशेष शिविरों का किया जा रहा आयोजन
28-May-2025 4:21 PM
हर माह 9 व 24 को विशेष शिविरों का किया जा रहा आयोजन

अफसरों ने किया निरीक्षण दल गठित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत राजनांदगांव जिले में गर्भवती माताओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व देखभाल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की 9 एवं 24 तारीख को विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा
रहा है।

इसी कड़ी में 24 मई को जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा चिन्हांकित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भावस्था की दूसरी और तिमाही में सभी उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क स्वाथ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श एवं आवश्यक उपचार की सुविधा प्रदान की गई। जिसमें विशेष रूप से उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की समय पर पहचान और उनके समुचित उपचार पर जोर दिया गया। जिससे सेवाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि जिले के 14 स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच, उपचार एवं परामर्श प्रदान करना है।

 

राज्य स्तरीय टीम द्वारा संयुक्त संचालक डॉ. महेश्वर, कविता चंद्राकार द्वारा जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ एवं छुरिया का निरीक्षण किया गया। सिविल सर्जन डॉ. यू चंद्रवंशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरसीएच डॉ. अल्पना लूनिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार साहित खंड चिकित्सा अधिकारी एवं जिला सलाहकारों द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर अभियान की प्रगति का जायजा लिया गया एवं आश्यक निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट