छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 मार्च। गरियाबंद के गाँधी मैदान में होली त्योहार के बाद 21 से 27 मार्च एक सप्ताह संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्री हरि सत्संग मण्डल का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसके मुख्य कथा वाचिका संत दीदी वर्षा नागर जी उज्जैन (मध्य प्रदेश) वहीं कथा के परायणकर्ता पं. होरी लाल शर्मा है।
श्री मद भागवत कथा का प्रारंभ 20 मार्च दिन रविवार की शाम 4 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगा , कथा का समय दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक रखा गया है, साथ ही 21 से 27 मार्च तक कथा स्थल गाँधी मैदान पर ही सुबह 6 से 7 बजे तक पतंजली योगपीठ हरिद्वार से आये श्री गणेश आजाद जी द्वारा योग शिविर भी लगाया जाएगा।
श्री हरि सत्संग मण्डल द्वारा कथा आयोजन की पूर्व सँध्या 20 मार्च (रविवार) की शाम 6 बजे गाँधी मैदान में सामूहिक सुंदर काण्ड का पठन और हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम भी रखा गया है।
हर लोगों का आपस मे प्रेम हो, सम्मान और उदारता, अहिंसा, सत्यता, पवित्रता, और प्रकृति की रक्षा हो , यही सनातन धर्म का ज्ञान और मूल लक्ष्य है और यही श्री हरि सत्संग मण्डल का उद्देश्य है ,नगर के धर्म प्रेमी सज्जनों को संगठित करने एवं सत्प्रवृत्तियों के पुण्य प्रसार के लिए हर वर्ष ऐसे धार्मिक आयोजन गरियाबंद के गाँधी मैदान में श्री हरि सत्संग मण्डल के द्वारा किया जा रहा है।
रविवार 20 मार्च को कथा के पहले दिन शाम 4 बजे से भव्य कलश यात्रा नगर के गाँधी मैदान से सुभाष चौक , शीतला और थाने से तिरंगा चौक होकर निकलेगी जिसमे संत दीदी वर्षा नागर जी रथ में साथ रहेंगी।
कलश यात्रा के लिए आयोजन समिति द्वारा भव्य तैय्यारी किया गया है, उसके बाद वेदी पूजन कर श्री मद भागवत महत्व की कथा बताई जाएगी, तीसरे दिन बुधवार को परिक्षित जन्म और शुकदेव मिलन कथा श्रद्धालुओं को बताई जाएगी। कथा के चौथे दिन संत श्री वर्षा नागर जी द्वारा प्रभु श्री राम जन्म की महिमा का बखान किया जाएगा, कथा के पाँचवे दिन 25 मार्च शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा, छठवें दिन गोवर्धन पूजा की कथा और सातवें दिन रुखमनी मंगल की कथा बताई जाएगी, कथा का समापन 27 मार्च, दिन रविवार को सुदामा चरित्र की कथा और विशाल भण्डारे के साथ किया जाएगा।
श्री हरि सत्संग मण्डल द्वारा 21 से 27 मार्च तक होने वाले श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 मार्च। भाईचारे एवं रंगो का पर्व होली धूमधाम के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। गुरूवार रात्रि 12 बजे के बाद शुभ मुहुर्त में होलिका दहन के पश्चात लोगों ने होली पर्व की बधाई एक दूसरे को देने लगे। नगर के विभिन्न चौक-चौराहों गंज रोड, सदर रोड, सोमवारी बाजार, नगर पालिका के सामने, इंदिरा मार्केट, शीतलापारा, ब्राह्मण पारा, किसान पारा सहित सभी मुहल्लों में होलिका दहन किया गया।
शुक्रवार की सुबह लोग अलग-अलग टोलियों में नगर में घूम-घूम कर एक दूसरे को बधाई देते रहे। जिधर देखो उधर ही रंग-गुलाल खेलने वालों का माहौल नजर आ रहा था। पूरे नगर में लोग अपने ग्रुपों में रहकर मित्रों, सहेलियों के ऊपर रंग-गुलाल लगाते एवं उड़ाते हुए नजर आने लगे। लोगों का चेहरा विभिन्न प्रकार के रंगों एवं गुलाल से रंगा हुआ दिख रहा था। बच्चों ने भी होली का खूब आनंद लिया। अपने पिचकारियों में रंग भरते और आने-जाने वालों पर रंगों का बौछार करते।
होली त्यौहार को देखते हुए पुलिस की चाक-चौबंद व तगड़ी व्यवस्था रही, शहर के चौक-चौराहों में पुलिस की तैनाती व दिन भर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी निरंतर शहर में घूमती रही। इस वजह से गुण्डा-बदमाशों की एक नहीं चल पाई। पुलिस की तगड़ी व्यवस्था के कारण थाना क्षेत्र में कहीं कोई हुड़दंग, लड़ाई-झगड़ा की घटना नहीं हो पाई। पुलिस की तगड़ी व्यवस्था देख नगर के लोगों ने नवापारा टीआई बोधन साहू व उनके पूरे टीम को बधाई दी है।
मृतक के परिजनों को 2 लाख देगी सरकार
गांवों में सन्नाटा, मजरकटा में एक साथ 3 का अंतिम संस्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 मार्च। मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे ट्रक- ट्रैक्टर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में गरियाबंद जिले के मजरकट्टा के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। सभी मोहलाई में आयोजित छट्ठी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। मृतकों में 5 महिला और एक युवती शामिल हैं। घटना में करीब 20 से अधिक महिला और बच्चे घायल हंै, 3 का उपचार जिला अस्पताल में जारी है, 17 घायलों को रायपुर भेजा गया है।
मंजरकटा, नहरगांव, हरदी व छुरा में बुधवार सुबह 9 बजे शव सफेद कपड़े में लिपटे हुए पहुंचे तो कोहराम मच गया। हर किसी की आंख नम थी। परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया था। शव देख गांव का हर परिवार गम में शामिल हुआ। गांव में चूल्हे तक नहीं जले। गमगीन माहौल के बीच पसरे सन्नाटे को रोने की आवाज ही भेद रही थीं। ग्रामीणों ने परिजनों को सांत्वना देकर हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
हादसे के पीछे तीन वजह प्रमुख...
मोड़ वाले जगह में तेज रफ्तार- मोहलाई मार्ग मोड़ वाला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस पर तेज रफ्तार वाहन चलाना माना है, ट्रक काफी तेज गति से आई और हादसा का कारण बन गई।
मालवाहक वाहनों पर सवारी- जिले में होने वाले ज्यादातर हादसों की वजह ओवर स्पीड एवं मालवाहक वाहनों से सवारी ढोना है, मामले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करते है।
रात में हादसे रोकने प्लान नहीं- जिले में लगातार हादसों में जान गवां चुके है। इसमें से अधिकांश हादसे रात में हुए है। इसके बावजूद हादसे रोकने कोई प्लान नहीं है।
हादसे में चंदा बाई पिता दुष्यंत ध्रुव (20) मजरकटा, हिराई बाई पति स्व छबिलाल (65) मजरकटा, प्रेम बाई पति स्व लतेल ध्रुव (50) छुरा, कोष बाई पति लालचंद ध्रुव हरदी (50), कौशल्या ध्रुव पति जितेंद्र ध्रुव (36)नहर गांव, रमंतीन बाई (40) मजरकटा की पुष्टि हुई है।
ड्राइवर गाड़ी में फंसा रहा
घटना जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर देवभोग मार्ग में ऊरतुलि घाटी के पास हुई है। सभी लोग ग्राम मोहलाई से ट्रैक्टर में वापस आ रहे थे, वहीं सामने से सीमेंट से भरी ट्रक क्रमांक सीजी 06 जीके 5985 बलौदाबाजार से अमलीपदर जा रहा था, ट्रैक्टर को साइड दिए बिना ही ट्रक ने सीधे सामने से आकर टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी के बीच में फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया।
नेशनल हाईवे पर रात सडक़ में महिलाओं और बच्चों की चीखपुकार मच गई। राहगीरों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद घायलो और मृतिको को जिला अस्पताल लाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मजरकट्टा के पूर्व सरपंच दुष्यंत ध्रुव के रिश्तेदार के यहां मोहलाई में छठ्ठी कार्यक्रम था। जिसमें ट्रैक्टर में करीब 40 से अधिक लोग सवार थे। शाम करीब 6 बजे सभी मोहलाई से निकले थे, इस दौरान ऊरतुलि घाटी के पास पहुंचे थे कि उनकी ट्रक से भिडं़त हो गई।
इधर घटना के बाद जिला अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद दो 108 संजीवनी वाहन और दो पुलिस वाहन में जवानों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल तक पहुंचाया गया। पुलिस के जवानों ने घायलों को पहुंचाने में काफी तत्परता दिखाई। इसके अलावा घटना की जानकारी मिलते ही, मौके पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन सहित नगर के युवाओं और आम लोगों ने भी घायलों को अस्पताल भेजने में पुलिस की मदद की।
समाज सेवियों ने की मदद
जिला अस्पताल पहुंचने के बाद युवा कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी सनी मेमन के साथ नगर के दर्जनों युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को वाहनों से उतारा और जिला अस्पताल के अंदर तक पहुंचाया। इसके अलावा मृतकों को भी युवाओं द्वारा सरकारी वाहन से उतारकर अस्पताल के अंदर तक पहुंचाया गया। घायलों को उतारने से लेकर रायपुर रिफर करने तक युवाओं ने काफी सक्रियता दिखाई। मौके पर नपा अध्यक्ष, सतनामी समाज प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सांग सहित बड़ी संख्या में युवा सहयोग के लिए मौजूद रहे।
जिला प्रशासन की टीम पहुंची
इधर घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन भी तत्काल मौके पर पहुंचा। एसपी जेआर ठाकुर, अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी विश्वजीत यादव, एएसपी चंद्रेश ठाकुर, निशा सिन्हा, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न भी जिला अस्पताल पहुंचे और व्यवस्था को संभालते हुए मोर्चा संभाला। अधिकारियों द्वारा एंबुलेंस और अन्य वाहनों की व्यवस्था कर तत्काल घायलों को रायपुर रिफर किया गया, इसके अलावा मरीजों के सही उपचार हो इसके निर्देश भी अस्पताल प्रबंधन को दिए। मौके पर ग्रामीणों को बुलाकर मृतकों की शिनाख्त की गई।
सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद के ग्राम जोबा में हुए सडक़ हादसे में हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 2 -2 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए घायलों के उपचार के लिए 50-50 हजार रुपये सहायता राशि की घोषणा करते हुए जिला प्रशासन प्रशासन को बेहतर इलाज के इंतजाम के निर्देश दिए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 मार्च। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिला स्वसहायता समूह की महिलाएँ अब सब्जी की खेती से निरंतर स्वावलंबी होती जा रही हैं। महिलाओं के स्वसहायता समूह को सरकारी योजनाओं में काम और भागीदारी देकर सरकार ने स्वावलंबन से उनके हाथों को खूब मजबूत किया।
राजिम क्षेत्र के ग्राम लोहरसी की जय माँ शीतला स्वसहायता समूह की महिलाएं गाँव में ही पांच एकड़ भूमि पर करेला, बरबट्टी, तरबूज, टमाटर, मुंगफली, कद्दू, ककड़ी जैसे फसल लेकर आत्मनिर्भर बन रही हैं। इससे महिलाओं का आर्थिक सशक्तीकरण होने से उनके जीवन स्तर में भी परिवर्तन देखा जा सकता है, वह स्वावलंबी होने के साथ अपने परिवार परिवारों की समृद्धि में सहायक बनी हुई है।
जय माँ शीतला महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि बाड़ी विकास योजना से क्रमश: धीरे-धीरे सब्जी की इस खेती की ओर हाथ आजमाया, आज पाँच एकड़ जमीन पर हमारे द्वारा विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती की जा रही है इसमें समूह आर्थिक रूप से प्रगति भी होगी और घर के पुरूष सदस्यों की भागीदारी भी इस कार्य में सुनिश्चित हो रही है। जिससे रोजगार सृजन के नए अवसर गांव में ही निकटतम स्थान पर मिल रहा है और आर्थिक सबलता से महिला स्वसहायता समूह आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं।
इस कार्य में गौरी साहू, मुकेश्वरी साहू, कामिनी धु्रव, यशोदा साहू, निर्मला बाई, देवकी बाई, रानू बाई, मनेश्वरी यादव, सरस्वती पटेल, दीपक साहू, हमेश्वरी साहू, झरना साहू, खिलेश्वरी, पूजा निषाद आदि महिलाएं जुड़ी हुई हैं।
समूहों के माध्यम से स्वावलंबी बन रही महिलाएं - चंद्रशेखर
जय माँ शीतला स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे खेती व प्रबंधन के अवलोकन में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं, रोजगार की दिशा में यह एक बेहतर सार्थक प्रयास है। जिससे महिलाओं को अधिक संख्या में जुडऩा चाहिए। यह संतोषजनक बात है कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं जुडक़र अपना व्यवसाय कर रहीं हैं और घर के पुरुष सदस्य भी इसमें सहयोग कर रोजगार सृजित कर रहे हैं। सामूहिक संकल्पशक्ति के साथ महिलाएं एकता को सुदृढ़ कर रही हैं जो एक अच्छा संदेश है। अन्य गांवों में भी महिला स्वसहायता समूहों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 मार्च। ग्राम पंचायत मजरकट्टा में खुले आम कच्चा महुआ शराब बनाने व बेचने वालों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर कलेक्टर जन चौपाल में कलेक्टर एवं एसपी को ग्राम वासियों व सरपंच द्वारा कच्चा महुआ शराब बनाने व बेचने वालों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग किया।
सोमवार को कलेक्टर जन चौपाल में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष के साथ सरपंच भूपेंद्र ध्रुव गाँव में शराब बंदी की मांग को लेकर कलेक्टर जन चौपाल पहुँचे, जहाँ दिये गए मांग पत्र में कहा कि जिला मुख्यालय से लगा हुआ एवं गरियाबन्द तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मजरकट्टा, में खुलेआम कच्चा महुआ शराब बनाकर बेचा जा रहा हैं जिससे गांव में नशा खोरी के साथ नशे की हालत में लोग गांव के चौक चौराहा में गाली गलौज करना आम बात हो गया है, जिसका असर स्कूल में अध्ययनरत छोटे छोटे छात्र नशा करने के आदि होते जा रहा है, जिससे गांव के बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। शाम चार बजे के बाद गांव असामजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है, जिससे कि महिलाओं को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। हम महिलाओं और बच्चों के भविष्य को देखते हुये उचित कार्यवाही की मांग किया, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो जिसके लिए गाँव में पूर्णत: शराब बंदी किये जाने उचित कार्रवाई मांग किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 मार्च। कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि विभागों को प्राप्त आवेदनों का निराकरण गुणवत्तापूर्वक किया जाना सुनिश्चित किया जाए। निराकरण पश्चात आवेदकों को भी इस संबंध में अवगत कराई जाए। उन्होंने विभागवार समीक्षा के दौरान प्रकरणों के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
सोमवार को कलेक्टर नम्रता गांधी विभागीय अधिकारियों की बैठक में समय-सीमा प्रकरणों की विभागवार समीक्षा दौरान उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण, मनरेगा कार्यो में मजदूरों की संख्या, गौठान एवं चारागाह निर्माण की अद्यतन प्रगति, गौठानों में गोबर खरीदी, वर्मी एवं सुपर कम्पोस्ट निर्माण और उठाव की सप्ताहिक प्रगति, लोक सेवा केन्द्र से संबंधित प्रकरणों पर कार्यवाही, स्कूली विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र, जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में अद्यतन कार्य, एफआरए के प्रकरण, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सम्मान निधि और जरूरतमंद दिव्यांग को प्रमाण पत्र की उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को प्रकरणों पर साप्ताहिक प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने अधिकारियों को जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का भी गंभीरतापूर्वक निराकरण कर ऑनलाईन एन्ट्री कराने कहा। उन्होंने सभी एसडीएम को संबंधित क्षेत्र के धान उपार्जन समितियों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने आगामी दिनों में जिले में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को अवगत कराया कि इस दौरान विभागों से संबंधित सेवाओं की जानकारी ली जाएगी।
उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन, स्वास्थ्य केंद्रों में अमले एवं दवाओं की उपलब्धता, हाट बाजार क्लीनिक का संचालन, बिजली आपूर्ति, मनरेगा कार्यो व मजदूरी भुगतान, राजीव युवा मितान क्लब का गठन, सडक़ों की स्थिति, गोबर खरीदी एवं भुगतान, आंगनबाडी केन्द्र की व्यवस्था, नरवा, गरवा घुरवा बाड़ी, धरसा विकास योजना की स्थिति, गौठानों में गतिविधियों का संचालन, राशन कार्ड, पंचायत सचिवों द्वारा कार्यो का संपादन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमिहीन मजदूरों के न्याय योजना में पंजीकरण, खाद एवं बीजों की उपलब्धता, जन सुविधा केंद्र की सेवायें तथा आवश्यक प्रमाणपत्र, आत्मानंद स्कूल, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की प्रगति, सुपोषण अभियान की प्रगति, धान के बदले अन्य फसलों को बढ़ावा तथा फूड पार्क की कार्य योजना आदि की बेहतर ढंग से तैयारी पर अभी से विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति कमार-भुंजिया के लिए जिले में आयोजित किये जा रहे शिविरों में उक्त जनजाति के आवेदकों को तत्काल मौके पर ही लाभान्वित करने अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया, एसडीएम गरियाबंद विश्वदीप, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, छुरा एसडीएम शीतल बंसल, मैनपुर एसडीएम सूरज साहू सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे। विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 मार्च। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नंदघर प्रोग्राम के तहत घरों के भीतर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने और जागरूकता लाने के उद्देश्य से चाबी हैंडओवर कार्यक्रम का आयोजन अभनपुर ब्लॉक के तोरला और भोथीडीह में आयोजित किया गया। यह आयोजन नंदघर कमेटी के सदस्यों, नंदघरों के वरिष्ठजन एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों के मध्य किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरपंच दुलारी साहू, सरपंच प्रतिनिधि पवन साहू उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग सुपरवाइजर रश्मि वर्मा, गांव के उपसरपंच बिसहत तारक, कंचन जोशी, मितानिन शांति धु्रव और नंद घर कमेटी के अध्यक्ष त्रिवेणी टंडन, तुलेश्वरी कारले उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा नँद घर की चाबी सौंपी गई।
उल्लेखनीय है कि नंद घर परियोजना अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की एक सामाजिक पहल है जिसके अंतर्गत अभी तक पूरे राज्य के 06 जिले में 234 आंगनबाड़ी को नँद घर के रूप में परिवर्तित किया जा चुका है। उक्त नँद घरों का संचालन और देखरेख परियोजना के ऑपरेशन पार्टनर जनमित्रम द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुपरवॉइजर रश्मि वर्माजी नंद घर (आंगनबाड़ी) कार्यकर्ता तोरला कृतेश्वरी बघेल, भोथीडीह कार्यकर्ता चंद्रकुमारी साहू, सहायिका संभा सोनी, कुमारी धु्रव का अहम योगदान रहा। जनमित्रम की ओर से पूरे कार्यक्रम का निर्वहन नँद घर जिला प्रबंधक अधिकारी धर्मेंद्र साहू एवं क्लस्टर कोर्डिनेटर प्रियंका पाण्डेय, तुकेश्वर साहू, चंद्रकांत साहू, पारक साहू, लोमाश साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सरपंच दुलारी बाई साहू, सरपंच प्रतिनिधि पवन साहू द्वारा नँद घर परियोजना के विभिन्न पहलुओं को सराहते हुए आगे इसी तरह के आयोजन होने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली। पार्टी को मजबूत करने आप नेता गांव-गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को जोड़ रही है। इसी तारतम्य में सोमवार को अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ठेलका बांधा में सदस्यता अभियान चलाया गया। आप नेता मोहन चक्रधारी के नेतृत्व में चलाया गया सदस्यता अभियान में गांव के युवा बड़ी संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर मोहन चक्रधारी ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनने वाली है। उन्होंने दिल्ली सरकार की तारिफ करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार हर मामले में आगे बढ़ी है। वहां की शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के क्षेत्र में कई काम करते बेहतर सुविधा दी है। दिल्ली के विकास कार्यों को देखते हुए पड़ोसी राज्य पंजाब में भी अब आम आदमी पार्टीं पर जनता ने विश्वास करते हुए पूर्ण बहुमत दी है। दिल्ली की तरह पंजाब में भी सभी सुविधाएं बेहतर होगी। इसी प्रकार पार्टी अब छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
श्री चक्रधारी ने दिल्ली सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं और सुविधाओं को ग्रामवासियों के बीच रखा। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार रोजगार बाजार पोर्टल लांच, खेल सुविधाएं विकसित, वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 2500 दी जा रही है, शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्य, खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने वाला राज्य सहित अनेक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल की तरह अब छत्तीसगढ़ को भी विकसित करना है। इसके लिए कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचकर सदस्यता अभियान चला रही है। जिसमें महिला पुरुष एवं युवक-युवती आम आदमी पार्टी से जुडऩे के लिए एक अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा है। ग्राम ठेलका बांधा में बड़ी संख्या में ग्रामवासी पार्टी में जुटे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी, उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, नवापारा मंडल अध्यक्ष मस्तराम साहू, राज यादव, विधानसभा कोषाध्यक्ष तुलसी साहू, अभनपुर मंडल अध्यक्ष नारायण पटेल, भोलाराम तारक, भारत तारक, नरेंद्र हरिया, रामेश्वर पटेल, अमन तारक, डागेश तारक, बहारु राम पटेल आदि उपस्थित थे।
रैली निकालकर कलेक्टर को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 मार्च। जिला छग मनरेगा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मनरेगा (अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम रोजगार सहायकों) द्वारा अपनी दो सूत्रीय माँग के अलावा 5 माह से लंबित वेतन भुगतान की मांगों को लेकर जिला मुख्यालय गांधी मैदान में उक्त मांगो मनरेगा जिला अध्यक्ष रीना ध्रुवे के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
सौपे गये ज्ञापन में कहा गया कि छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण भारत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (म.गां. नरेगा) की शुरूवात केन्द्र में कांग्रेस सरकार के द्वारा फरवरी, 2006 किया गया था। भारत ग्राम प्रधान देश है इस महत्वाकांक्षी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों के जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है। इस योजना के जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले समस्त अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम रोजगार सहायक राज्य, जिला जनपद एवं ग्राम पंचायत में आज भी संविदा, मानदेय पर अल्प वेतन में कार्यरत हैं। मनरेगा के मजदूरों को भी 100 दिवस रोजगार प्रदाय करने एवं 15 दिवस के भीतर मजदूरी भुगतान गारंटी होती है , परंतु मनरेग कर्मियों नौकरी की कोई गारंटी नहीं है। जिस प्रकार शिक्षाकर्मियों को नियमित किया गया है उसी प्रकार मनरेगा कर्मियों को नियमित किया जाए। समस्त मनरेगा अधिकारी कर्मचारी को विश्वास है कि जैसे जन घोषणा पत्र की बांकी मांगों को पूरा किये हैं, वैसे ही मनरेगा कर्मियों की मांगो को जन घोषणा पत्र अनुरूप पूरा करेंगें।
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ की 2 सूत्रीय मांग जिसमें चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जावे। वहीं दूसरी मांग जिसमें नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण कर समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायतकर्मी नियमावली लागू किया जावे।
वहीं विगत चार, पांच माह से मनरेगा कर्मियों का वेतन भुगतान एवं विगत तीन वर्षों से वेतनवृद्धि लंबित है। तद्संबंध में 2 मार्च को कलेक्टर के माध्यम से टी.एस. सिंहदेव मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंप कर यथा शीघ्र कार्यवाही करने हेतु मांग किया गया था। आने वाले होली पर्व पर मनरेगा कर्मियों की उपरोक्त गांगो को तत्काल पूरा करते हुए हमें होली महापर्व पर नियमितीकरण की सौगात प्रदाय करने की कृपा करें, अन्यथा मनरेगा कर्मियों का होली त्यौहार फीका रहेगा।
वहीं प्रदेश सरकार द्वारा लाए गये चौथे बजट से मनरेगा कर्मी बहुत आशांचित थे। परंतु बजट में मनरेगा कर्मियों के नियमितीकरण के संबंध में कोई उल्लेख नहीं होने के कारण हम बहुत दुखित एवं आक्रोशित है।
यदि मनरेगा कर्मियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो समस्त मनरेगा कर्मी (अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम रोजगार सहायक) माह अप्रैल, 2022 के प्रथम सप्ताह से काम बंद कलम बंद कर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने को विवश होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन की होगी। अतएव विनम्र अनुरोध है कि मनरेगा कर्मियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए तत्काल हमारी मांगो को पूरा किया जावे।
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष रीना ध्रुव, गोपाल गोस्वामी, उपाध्यक्ष केदार नाथ चौधरी, सिराज खान शिवम नागरची, कपिल नायक, रमेश कवर, शिवम नागरची , प्रसाद साहू, खूबलाल ध्रुव, तोमेश्वर प्रसाद , टिकेश्वर ध्रुव, धनेश्वरी साहू, चन्द्रहास मरकाम आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 14 मार्च। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ,जिला रायपुर ग्रामीण अंतर्गत नवापारा मंडल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। जिसमें खुर्सी दौड़ ,मोमबत्ती जलाओ, फुग्गा फुलाना, गिलास गिराना सहित विभिन्न कार्यक्रम किया गया।
सोना वर्मा जिला अध्यक्ष एवं अन्नपूर्णा देवांगन मंडल अध्यक्ष नवापारा की संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ, कार्यक्रम में शालिनी राजपूत, विभा अवस्थी महिला मोर्चा महामंत्री ,डॉ. ममता साहू प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी रायपुर ग्रामीण, स्मिता चंद्राकर सह प्रभारी, संध्या तिवारी, आशा दुबे, तनु मिश्रा, साधना सौरज, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सविता चंद्राकर, महामंत्री एवं जिला के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
नवापारा मंडल की महिला मोर्चा की महामंत्री नीता धीवर, मालती ध्रुव, उपाध्यक्ष किरण सोनी, हर्षा कंसारी, संतोषी कंसारी, मनिषा साखरे, शशी ठाकुर, शांति साहू, सरोज साहू, पूनम जगत, नंदनी साहू, हेमंत साहू, ललिता साहू, दुलौरिन साहू, रामबाई कंसारी, नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, महामंत्री नवल साहू ,मनीष देवांगन, युवा मोर्चा के नागेंद्र वर्मा, किसान मोर्चा चेतन साहू , सेवाराम साहू, दिलीप देवांगन, पार्षद बाबी चावला , नेता प्रतिपक्ष न. पा.प्रसन्ना शर्मा, पार्षद गण पद्मिनी सोनी, ओम कुमारी साहू, मधु बाफना ,बल्लू सोनी , गोलू यादव सहित अनेक ग्रामो के पंच, सरपंच, 65 बूथ के समस्त कमल सखी बहने उपस्थित थे। मंच का संचालन धनमती साहू के द्वारा किया गया एवं आभार धन्यवाद मालती ध्रुव के द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 मार्च। गोबरा नवापारा पुलिस थाना परिसर में रविवार को आगामी होली पर्व और शब ए बारात त्यौहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने शांति समिति की बैठक सीएसपी जितेंद्र चंद्राकर, थाना प्रभारी बोधन साहू, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर सीएसपी जितेंद्र चंद्राकर एवं थाना प्रभारी बोधन साहू ने त्यौहार मनाने को लेकर प्रसाशन द्वारा जारी गाइड लाइन को उपस्थित जनों के समक्ष रखा और उन्हें इस पर सहयोग की बात कही।
सीएसपी श्री चंद्राकर एवं टीआई श्री साहू ने होली शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसका विशेष ख्याल रखने की बात कही गयी। बताया कि पुलिस अधीक्षक एवं एसएसपी रायपुर के निर्देशन में गुंडा बदमाशों व उत्पातियो के विरुद्ध सघन चेकिंग और कार्यवाही की जाएगी। शांति भंग करने वालों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही कर जेल भेजें जायेंगे।
उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि बिजली के तार के नीचे व रोड के बीचो बीच होलिका दहन ना करें कीचड़, ऑयल पेंट, मुखौटा का प्रयोग ना करें तथा किसी पर जबरदस्ती रंग गुलाल नही लगाना है। नशा करके वाहन ना चलाएं, व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक व अश्लील संदेश ना भेजें। ऐसे कृत्य करते पाए जाने पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। अंचल के संवेदनशील व व्यवस्तम क्षेत्र में फिक्स पॉइंट व पेट्रोलिंग की जाएगी।
खासकर मुखोटे के प्रयोग एवं बिक्री पर प्रतिबंध किया गया है। बैठक में कई नागरिकों ने अपने अपने सुझाव भी रखे। इस प्रकार अनेक विषयों पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, शासकीय चिकित्सक डॉक्टर शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, एसआई विजय साहू, किशन सांखला, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, पत्रकार लीलाराम साहू, सुनील जैन, रेशम सिंह हुंदल, पार्षद हेमंत साहनी, बल्लू सोनी, इमरान सोलंकी, फागूराम देवांगन, अर्जुन साहू, निर्माण यादव, विक्रम भोई, अजय गाड़ा, सोहन देवांगन, पारागांव सरपंच गिरवर रात्रे, कुर्रां सरपंच गोवर्धन तारक, मोतीलाल साहू, सेवाराम यादव घोट, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष अल्तमस खान, सुबराती खोकर, गौहर खान, कौसर खान, असरफ भाई सहित अनेक समाज प्रमुख उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 मार्च। आम आदमी पार्टी की सदस्यता अभियान लगातार जारी है। आप अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी के नेतृत्व में रविवार को नगर से लगे ग्राम पारागांव में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान 50 से अधिक युवाओं ने पार्टी के रीति-नीति और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की कार्यकुशलता से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर मोहन चक्रधारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के साथ शुरू हुआ आम आदमी पार्टी का सफर लगातार आगे बढ़ रहा है।
पहले देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सरकार बनाई और अपने काम से लोगों का विश्वास जीता। अब पार्टी दूसरे राज्य पंजाब में भी जनता का भरोसा जीतकर सरकार बना रही है। अपनी इस सफलता के साथ ही आम आदमी पार्टी के हौसले और बुलंद हो रहे हैं। यही वजह है की पार्टी के विस्तार को लेकर शीर्ष नेतृत्व ने रणनीति पर काम करना भी शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल का दिल्ली मॉडल छत्तीसगढ़ में लाना है। छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य, सडक़ व्यवस्था आदि को दुरुस्त करने के लिए दिल्ली, पंजाब और अब छत्तीसगढ़ लाना है। आम आदमी पार्टी जुडऩे के लिए युवाओं में एक अलग ही जोश जुनून दिखाई दे रहा है। पारागांव में लगभग 50 युवाओं ने आम आदमी पार्टी की दामन थामा एवं भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था को दुरुस्त करने की ठानी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी, उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, युवा अध्यक्ष राज यादव, मंडल अध्यक्ष मस्तराम साहू आदि मौजूद थे।
इस दौरान भोलू कहार, छगन, धनेश्वर सतनामी, छविराम सतनामी, मुकेश, चंदन यादव, कुलदीप निषाद, भीम निषाद, भूपेंद्र यादव, गोपी निषाद, घनश्याम देवांगन, चेतन सहित 50 से अधिक युवा शामिल हुए, जिसमें भोलू कहार को ग्राम पंचायत पारागांव का ग्राम अध्यक्ष चुना गया।
राजिम, 13 मार्च। शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला दमौवापारा राजिम के तत्वावधान में किरण ताम्रकार उच्च वर्ग शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला दमौवापारा का सम्मान समारोह एवं विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
किरण ताम्रकार का शाल श्रीफल पेन मोमेंटो साड़ी भेंट कर सम्मान किया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं मध्यान्ह भोजन समूह शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा भी सम्मान किया गया। प्रधान पाठक यशवंत कुमार साहू ने कहा कि आपके अंदर ईमानदारी आत्मविश्वास संयम निष्ठा और लगन सिलता जैसे कई गुण है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आने वाली जिंदगी स्वस्थ खुशहाल और समृद्धि रहे। कार्यक्रम को वाईपी गोस्वामी शिक्षाविद सुभाष शर्मा संकुल समन्वयक एवं आदिवासी छात्रावास अधीक्षक निश्चल खरे ने भी संबोधन किया।
कार्यक्रम में संकुल समन्वयक सुभाष शर्मा, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तीरथ लाल निषाद, प्रधान पाठक यशवंत कुमार साहू, शिक्षाविद वाईपी गोस्वामी, शिक्षिका श्रीमती सुनीता यादव, श्रीमती श्यामा अग्रवाल, नरेंद्र कुमार देवांगन, देवेंद्र नागेश सहित मोहल्ले वासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा शुक्ला एवं आभार प्रदर्शन योगेश्वर लाल धु्रव ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 मार्च। नगर पालिका परिषद गोबरा नयापारा क्षेत्र के लिए बनाए गए ब्रांड एंबेसडरों एवं सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रोफेसर आरके रजक ब्रांड एंबेसडर के मार्गदर्शन में सुबह 7 बजे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत सफाई अभियान छेड़ा गया।
स्थानीय नेहरू घाट में ब्रांड एंबेसडरो एवं राष्ट्रीय योजना के स्वयं सेवकों द्वारा साफ सफाई की गई। विभिन्न संस्थाओं से पहुंचे स्वयंसेवकों ने इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
राजिम माघी पुन्नी मेला के समाप्ति के पश्चात बिखरे पड़े कचरे व गंदगी की सफाई की गई। जिसे बाद में नगर पालिका के कचरा गाड़ी में डालकर उसे मणिकंचन केंद्र भिजवाया गया।
नेहरू घाट में चलाए गए सफाई अभियान में ब्रांड एंबेसडर एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ .राजेंद्र गदिया, वेद प्रकाश तिवारी पत्रकार, लालचंद गोविंदानी निरंकारी मिशन, तुकाराम कसारी साहित्यकार, प्रदीप गंगानी ,कौशल अग्रवाल, मुरली गोयल वाईएसएस टीम, मोहनलाल मानिकपन भामाशाह समिति, प्रोफेसर आर के रजक, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, सेठ फूलचंद कॉलेज, स्वयंसेवक नेमन सिन्हा, दिनेश साहू , जितेश साहू,लक्ष्मी साहू, मोनिका साहू ,धनेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।
नगर पालिका के ब्रांड एंबेसडरो ने नागरिकों को इस सफाई अभियान से जुडऩे की अपील की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 13 मार्च। रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी अभनपुर विधानसभा के ग्राम जौंदी विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
सांसद श्री सोनी ने जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण कार्य, तालाब सौंदर्यीकरण, सोलर लाइट व मुक्तिधाम कार्य का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद सोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से ग्रामवासियो को अवगत कराया। हाल ही में चार राज्यों मे बीजेपी को मिली भारी सफलता की बात बताते हुए कहाकि हम सभी को गर्व करना चाहिए मोदी जैसा प्रधानमंत्री एक सेवक के रूप मे देश को मिला हैं और जो लगातार विकास के नए आयाम रच रहा है। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रो मे भी भारी विकास हो रहे है। कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला धु्रव, ग्राम के कार्यवाह सरपंच टोमन लाल साहू, सचिव रेखा साहू, रोजगार सहायक हेमलता साहू, पंचगण येशकुमार, अनिरुद्ध, मणि, लोमश, संजू, देवकी, संगीता, कावेरी, मीना, चुम्मन, पूर्णिमा व भृत्य भोला साहू सहित बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 12 मार्च। पंजाब में सभी विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं। इसमें आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। आप पार्टी की पंजाब में जीत का जश्न नवापारा, राजिम सहित रायपुर में भी मनाया गया। आप कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशियां बांटी। आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने इस जीत को ऐतिहासिक बताया।
उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जनता ने भरोसा किया है। दिल्ली के तरह अब पंजाब भी विकसित होगा। दो राज्यों के सरबार बनने के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी के रूप में सामने आई है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने विकास को चुना है। वहां की जनता ने आप पर भरोसा किया है। पार्टी उसपर खरा उतरकर दिखाएगी। भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनेगा। इस जनादेश से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के मतदाताओं का भी आप पर भरोसा बढ़ेगा। पंजाब की 117 सीटों के लिए हुए चुनाव में आप 91 सीट पर आगे है। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और जीत की खुशिया बांटी। आप नेताओं ने नगर के चम्पारण चौक में बाबा अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली, जो नवापारा भ्रमण कर अभनपुर निकली। अभनपुर में भ्रमण कर रायपुर के लिए निकले। रैली में आप नेता मोहन चक्रधारी के साथ संजय विश्वकर्मा, तुलसीराम साहू, मानिकराम निषाद, राज यादव, खोमेश सिन्हा, हंसराज सोनकर, टीकमचंद साहू, नरेश चक्रधारी, संजु चक्रधारी, रवि निषाद, मस्तराम साहू, मनोज, कैलास निषाद, चोखेलाल साहू, कुंतराम निषाद आदि शामिल थे।
दिल्ली, पंजाब हमारी है, अब छत्तीसगढ़ की बारी है - राजा
आम आदमी पार्टी के गरियाबंद जिला अध्यक्ष राजा ठाकुर ने कहा कि जब भी आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करती है, सुनामी लहर की तरह करती है, जो एक नया इतिहास रचाता है। पंजाब की जीत दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल के कामों, दिल्ली मॉडल और पंजाब की जनता की जीत है। आम आदमी पार्टी पूरे देश में बहुत ही तेजी से उभर रही है और आने वाले समय में निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
आप जिला अध्यक्ष राजा ठाकुर के नेतृत्व में पंजाब कि जीत के खुशी में राजिम शहर में बाईक रैली के माध्यम से विजय जुलूस निकाली गई, जो श्यामाचरण चौक से सुंदरलाल शर्मा चौक, मंडी होते हुए वापस बस स्टैंड पहुंची। फटाका फोड़ कर, मिठाई बांट कर एक दूसरे को बधाई देते हुए जीत का जश्न मनाया। यहां आप पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रायपुर प्रदेश कार्यालय के लिए रवाना हुए।
महिला व बाल विकास मंत्री से सम्मानित हुईं शर्मा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासकीय हरिहर हायर सेकेण्डरी स्कूल में संचालित व्यावसायिक शिक्षा मिडिया विषय की प्रशिक्षिका सोमा शर्मा को राजधानी में मीडिया चौनल द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह में महिला एवम बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने मंत्रीजी से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के लिए गावों में ही व्यवसायिक शिक्षा के कन्या कॉलेज प्रारंभ करने के सुझाव भी दिए।
जिस पर उन्होंने इस दिशा में प्रयास करने का आश्वासन दिया। श्रीमती शर्मा को यह पुरुस्कार विगत 5 वर्षों से व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को लगातार दिए जा रहे प्रशिक्षण जिससे आज अनेक छात्र स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर चुके हैं,कुछ छात्र फ्री लांसर, कुछ दूसरे जगह जॉब कर रहे हैं। इसी कड़ी में उनके मार्गदर्शन में छात्रों द्वारा विगत 3 वर्षों से दिवाली के अवसर पर मिट्टी के दिए को आकर्षक साज - सजावट के साथ विभिन्न माध्यमों से विक्रय किया जाता है जो स्थानीय के साथ विभिन्न राज्यों में भी भेजा जाता है। इसमें लगने वाले लागत का खर्च स्वयं शर्मा ही करती हैं। वही होने वाले लाभ से साल भर शाला के जरूरतमंद छात्रों की फीस सहित अन्य खर्चे भी वहन किए जाते हैं। छात्रों को प्रकृति से जोड़ते हुए उन्हें वेस्ट ऑफ बेस्ट के अंतर्गत पुराने तेल के डिब्बे, टायर से गमले बनाए जाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। जिसकी भी काफी बिक्री होती है।
उल्लेखनीय है व्यावसायिक प्रशिक्षिका बनने के पूर्व सोमा शर्मा राजधानी के विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में भी लगभग 8 वर्षों तक वरिष्ठ पत्रकार रही हैं। इस दौरान भी सोमा शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में सामाजिक, शिक्षा, बेटियों के विषय में लेखनी के लिए राष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य, जिला स्तर सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। शाला की व्यावसायिक प्रशिक्षिका सोमा शर्मा को महिला बाल विकास मंत्री द्वारा सम्मानित होने पर शाला की प्राचार्या संध्या शर्मा, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, संकुल समन्वयक विनोद साहनी, व्याख्याता विजय गिलहरे, एसएन देवांगन, बीएल अवसरिया, सुषमा यादव, अर्चना रणसिंह सहित शाला परिवार के सभी सदस्यों ने बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 12 मार्च। गरियाबंद कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार कमारपारा ग्राम-जोगीडीपा, ग्राम पंचायत बोडक़ी, तहसील-राजिम (विकासखण्ड फिंगेश्वर) में कमार भुंजिया (विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु) शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया। ग्राम में 27 कमार परिवार निवासरत है जिनके संबंध में सभी विभाग के ब्लॉक स्तर अधिकारी, अपने-अपने विभाग की जानकारी सहित उपस्थित हुए। ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया एवं प्रमाण पत्रों का वितरण कराया गया। मौके पर वीएलई के माध्यम से बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड बनाए गए। खाद्य निरीक्षक ने बताया गया कि सभी परिवारों के राशन कार्ड बने हुए हैं दो माह का राशन एक साथ राशन दुकान मे आया है एवं वितरण किया जा रहा है।
सभी पात्रों को पेंशन मिल रहा है। पशुधन विकास विभाग फिंगेश्वर द्वारा हितग्राहियों के मवेशियों का टीकाकरण किया गया है। मनरेगा शाखा द्वारा बताया गया कि सभी 27 परिवार को जॉब कार्ड जारी हुआ है। इस दौरान कुकड़ीमुड़ा तालाब गहरीकरण हेतु 10 लाख रुपये स्वीकृत हुआ है। 06 कमार परिवार को वन अधिकार पत्र एवं आवास प्रदान किया गया है। कमार परियोजना में वितरित बीज (धान) - ग्राम जोगीडीपा के 10 कृषकों को कुल 420 किग्रा. धान वितरण पूर्व में किया गया है।
10 कृषकों को मक्का बीज कुल 50 किग्रा कृषि विभाग द्वारा वितरण किया गया। मौके पर लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से 09 बच्चों का आधारकार्ड बनाया गया एवं 14 बच्चों का आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाईन किया गया।
शिविर में ग्राम के कुल 18 आवेदन भी प्राप्त किए गए जिनके समय सीमा में निराकरण हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया।
शिविर में सरपंच रामजी साहू, उपसरपंच नेतराम सिन्हा, मैयतुराम कमार प्रतिनिधि कमार समाज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अविनाश भोई, नायब तहसीलदार जयंत पटले, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारि कर्मचारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे। बताया कि आगामी दिवसों में 11 मार्च खुड़सा 12 मार्च, गनियारी 14 मार्च, गुंडरदेही, 15 मार्च छूईहा में विशेष शिविर आयोजित प्रस्तावित है।
छत्तीसगढ़ बजट 2022
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 12 मार्च। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने भूपेश सरकार के बजट को झूठ का पुलिंदा कहा है। उन्होंने भूपेश सरकार के नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी योजना को ढकोसला बताते हुए कहा कि गौठान के नाम पर गांव-गांव में कांग्रेस के लोग लूट मचा रखा है। अभी भी पशुधन गौठानो में नहीं चौक-चौराहे में घूम रहा है। गौठान में चारा उपलब्ध नहीं है, कहीं पर चारा है तो पशुधन नहीं है। गोबर खरीदी में भी भ्रष्टाचार किया है। श्री साहू ने कहा कि भूपेश सरकार के बजट में युवाओं, महिलाओं, गरीबों एवं किसानों पर अन्याय किया है। बजट में कहीं पर भी बेरोजगारी भत्ता या नशाबंदी का उल्लेख ही नहीं किया गया है। बजट में आकड़ों की जादूगरी है। भूपेश सरकार के इस चौथे बजट में सिर्फ विधायकों को खुश करने के लिए विधायक निधि को दोगुना किया गया है। मूलभूत समस्या के समाधान नहीं बताया गया है और ना ही प्रदेश की विकास की अवधारणा परिलक्षित हो रही है। श्री साहू ने कहा कि भूपेश सरकार के अधिकांश योजना केंद्र सरकार के योजना पर निर्भर है। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को धरातल पर पहुंचाने के लिए भूपेश सरकार कोई व्यवस्था नहीं किया। इस प्रकार से भूपेश सरकार का चौथा बजट झूठ का पुलिंदा है। थोथा चना बाजे घना वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है भूपेश सरकार।
हर वर्ग के साथ न्याय - चंद्रहास
जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत छत्तीसगढ़ का वार्षिक बजट हर वर्ग के साथ न्याय करने वाला बजट है। इस बजट में सभी वर्ग के साथ न्याय किया गया है। भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने बजट में समावेशी विकास के लक्ष्य की दिशा में बेहद मजबूत कदम उठाए हैं। निश्चित रूप से हमारे प्रदेश के मुखिया नवा छत्तीसगढ़ गढ़ रहे हैं, जहां सभी के लिए न्याय है।
उत्साहजनक बजट - अर्चना
जनपद सभापति अर्चना-डॉ. दिलीप साहू ने कहा कि बजट हर वर्ग को लाभान्वित करने वाला है। किसान, मजदूर, विद्यार्थी, युवा सभी को संतुष्ट करने वाला है। इस बजट में शिक्षा को ध्यान में रखते हुए 32 स्वामी आत्मानन्द विद्यालय, स्वास्थ्य सस्ती दवाई हेतु धन्वतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर, भूमिहीन मजदूर न्याय योजना प्रतिवर्ष 7000 रु, विधायक निधि 2 करोड़ के जगह 4 करोड़, सुराजी गांव के तहत गौठानो को पार्क के रूप में विकसित करना, विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क माफ, जनसरोकार के तहत राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों को उनकी सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा वापस दिलाने पुरानी पेंशन योजना होगी बहाल इत्यादि योजनाओं से जनमानस में खुशी की लहर है।
नवापारा-राजिम, 12 मार्च। नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी के मुख्य आतिथ्य में नवापारा के निषाद धर्मशाला में समाज के मांग के अनुरूप किचन शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। नगर निषाद समाज के अध्यक्ष पन्ना निषाद ने क्षेत्र के विधायक धनेंद्र साहू द्वारा समाज के विकास कार्यों के लिए सदैव तत्पर रह कर निषाद समाज का सहयोग कर रहे हैं।े उनके इस सहयोग के लिए विधायक धनेंद्र साहू एवं नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यनी को समाज की ओर से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद साधना-तरुण बाफना, संध्या राव, हेमंत साहनी, जीत सिंग, रामा यादव, समाज के बलदू निषाद, अध्यक्ष पन्ना निषाद, कैलाश निषाद, रवि निषाद, मनोज निषाद, रमाशीला निषाद, सुखदेव निषाद, शंभू निषाद, माखन निषाद, नागेंद निषाद, उत्तम निषाद, नरोत्तम निषाद, सुशीला निषाद, कृष्णा निषाद, संतोषी कंसारी सहित समाज के वरिष्टजन एवं नगरवासी उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 12 मार्च। नगर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. योगेश साहू (36) का शुक्रवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 12 मार्च को स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। वे रविशंकर के पुत्र तथा प्रेमलाल, विष्णु, डिगेश्वर के भतीजे थे।
गरियाबंद, 12 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 9 मार्च को प्रस्तुत बजट में गरियाबंद जिले को 2 नये पुल की सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तुत बजट में मदनपुर-बारूला-मैनपुर मार्ग पर नाला में पुल निर्माण हेतु 125 लाख रूपये एवं रामपुर-भुजियागुड़ा मार्ग पर नाला में पुल निर्माण कार्य हेतु 75 लाख रूपये का वित्तीय प्रावधान किया गया है।
नवापारा-राजिम, 12 मार्च। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 21वीं सदी के मतदाताओं ने 21वीं सदी के भारत के निर्माण के लिए भाजपा पर विश्वास किया है। भाजपा की यह जीत नए भारत के निर्माण की चाहत का परिचायक है। देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को सशक्त एवं समृद्ध राष्ट्र के रूप में देखना चाहती हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 12 मार्च। चार राज्यों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का जश्न बहुत ही हर्षोल्लास के साथ भारतीय जनता पार्टी परिवार राजिम पंडित सुन्दर लाल शर्मा चौक में बाजे गाजे, फटाके, मिठाई के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं महासमुंद लोक सभा के पूर्व सांसद चंदू लाल साहू, तथा राजिम भाजपा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ, अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना एवं पंडित सुंदरलाल शर्मा के मुर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के जोशीले नारेबाजी के साथ मनाया गया, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि नीति,नियत और नेतृत्व सही हो तो जनता उसे स्वीकार करती है,भाजपा की नीति नियत साफ है तथा नेतृत्व सक्षम है, श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए बहुत कुछ कर रही हैं और आगे भी सबका साथ सबका विकास के साथ करते रहेगी इसी का परिणाम है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में भाजपा अपना परचम लहराया है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ.रामकुमार साहू, चिकित्सक प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ. महेंद्र साहू, जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजू सोनकर, पूर्व कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष राहुल सेन, जिला महामंत्री किसान मोर्चा मनीष हरित, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जि.पं.स. रोहित साहू, मण्डल अध्यक्ष कमल सिन्हा, संजीव चन्द्राकर, मनोज देवांगन, टेकेश्वर सोनकर,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू, महामंत्री मण्डल चंदन साहू, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रिकेश साहू, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष आकाश राजपूत, पूर्व महामंत्री शरद पारकर, सोमनाथ पटेल, पूरण यादव , आशीष शिंदे, मुकेश ठाकुर, पकलू ठाकुर,महिला मोर्चा से छाया राही, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अंजू नायक, जिला उपाध्यक्ष जनपद सदस्य नीरा साहू, जिला महिला मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य देवकी साहू, मिडिया सह प्रभारी ख़ुशी साहू, जिला कार्यकारिणी सदस्य ममता यदु, मण्डल उपाध्यक्ष मधु नत्थानी, मण्डल उपाध्यक्ष नीलेश्वरी साहू, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अनिता यादव मण्डल मंत्री पूजा पटेल, जिला मिडिया प्रभारी लक्ष्मी श्रीवास्तव, जिला सह प्रभारी ख़ुशी साहू महिला मोर्चा जिला गरियाबंद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 11 मार्च। जिला कबड्डी संघ व समस्त ग्रामवासी कनसिंघी के तत्वावधान में जिले में प्रथम बार आयोजित होने वाली गरियाबंद कबड्डी प्रीमियर लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि फूलोदेवी नेताम के करकमलों से किया जायेगा। साथ ही अध्यक्षता स्मृति ठाकुर अध्यक्ष जिला पंचायत, विशेष अतिथि पीलीबाई कुंजाम सरपंच कनसिंघी, जनक ध्रुव, प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस छग, भावसिंह साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, धनेश्वरी मरकाम पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा, लक्ष्मी साहू जिला पंचायत सदस्य, डॉ बी पी भोल कुल सचिव आईएसबीएम विश्वविद्यालय, अन्टेक चंद्राकर उप सरपंच कनसिंघी, गोवर्धन नागेश पूर्व सरपंच, सुरेन्द्र ठाकुर ग्रामीण अध्यक्ष आदि मंचासीन रहेंगे।
दो दिवसीय कबड्डी प्रीमियर लीग के मैच में आठ टीमों द्वारा एक दूसरे को पछाड़ कर प्रथम ऐतिहासिक आयोजन के विजेता बनकर ट्रॉफी पर कब्जा करने की होड़ रहेगी। ग्रामवासियों द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है खिलाडिय़ों के पहुंचने का सिलसला भी दो दिन से शुरू हो चुका है ठहरने, खाने, एवं प्रतियोगिता को निर्विघ्न समपन्न कराने की व्यवस्था में टंकेश्वर मरकाम संरक्षक, नरेंद्र राव चौहान अध्यक्ष, एस कुंजाम, गिरवर निषाद, महेश ध्रुव, जागेश्वर ध्रुव आदि पदाधिकारिओं के साथ ग्रामवासी लगे हुए हैं।
12 मार्च को समापन समारोह के मुख्य अतिथि मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हाथों पुरस्कार वितरण किया जायेगा। जिसमें विजेता को 31000 रुपये, उपविजेता को 21000 रुपये, तृतीय को 15000 रपये व चतुर्थ को 11000 रुपये साथ ही सभी को शील्ड भी दिया जायेगा।
समापन समारोह की अध्यक्षता विनोद सेवनलाल चंद्राकर संसदीय सचिव छग करेंगे। विशेष अतिथि के रुप में यशपेन्द्र शाह प्रदेश सचिव छग कांग्रेस पार्टी, जनक ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस छग, युगल किशोर पांडे सदस्य छग सहकारी समिति रायपुर, भावसिंग साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, धनेश्वरी मरकाम उपाध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस कमेटी, जनाब समदखान रिजवी उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, जनाब चिराग अली महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, संदीप सरकार अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस कमेटी, गौरव मिश्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा, सतबती शोरी जनपद सदस्य, अशोक मक्खू दीक्षित वरिष्ठ पार्षद छुरा, पीलीबाई कुंजाम सरपंच कनसिंघी अन्टेक चंद्राकर उप सरपंच कनसिंघी आदि मंचासीन होंगे।