गरियाबंद

तरुण तिवारी बने उप वनमंडल अधिकारी
28-Oct-2024 6:46 PM
तरुण तिवारी बने उप वनमंडल अधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम/फिंगेश्वर, 28 अक्टूबर। फिंगेश्वर वन विभाग में पदस्थ तरुण तिवारी का नवीनतम आदेश के तहत वन परिक्षेत्र अधिकारी  से उप वनमंडल अधिकारी पद पर पदोन्नति हुआ है,और रायपुर वन मंडल में पद स्थापना हुआ है। ज्ञात हो की तरुण तिवारी पीएससी 2018 बैच के रेंजर ऑफिसर हैं। वह ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक भानुशंकर तिवारी के पुत्र एवं कसडोल कृषि उपज मंडी के उप निरीक्षक रविशंकर तिवारी, अधिवक्ता सूर्यशंकर तिवारी के भतीजा हैं।

तरुण के इस उपलब्धि पर मां पुष्पा देवी,चाची कल्पना,बहन निहारिका,पत्नी स्मृति, भाई चंद्रकांत एवं शौर्यकांत व अन्य परिजनों सहित ईष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दिए हैं, उन्होंने नए दायित्व के निर्वहन एवं देश समाज, जीव-जंतु एवं पर्यावरण के हित में कार्य करते हेतु शुभकामनाएं दिए हैं।

 


अन्य पोस्ट