गरियाबंद

गोवर्धन पूजा में विधायक इंद्र कुमार और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू हुए शामिल
03-Nov-2024 4:08 PM
गोवर्धन पूजा में विधायक  इंद्र कुमार और पूर्व मंत्री  चंद्रशेखर साहू हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 3 नवंबर।
लक्ष्मी पूजा, गौरी गौरा,गोवर्धन अंकुट पूजा अंचल में बहुत धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को स्थानीय बस स्टैंड स्थित सहाडा़ देव स्थल पर नगर यादव समाज एवं सर्व समाज के द्वारा गोवर्धन पूजा, अन्नकूट का पर्व बड़े धूमधाम से पारंपरिक रूप से मनाया गया।

इस अवसर पर यादव समाज द्वारा मड़ाई बैरक की शोभायात्रा निकालकर पूजा की गई। सहाडा़ देव स्थल पर कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू,पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम के द्वारा दौरान अतिथियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं गौ माता, बैरक मड़ई की पूजा आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान यादव समाज द्वारा सभी अतिथियों का बैच लगाकर सम्मान किया गया। प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक इंद्र कुमार साहू एवं पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू द्वारा गोवर्धन पूजा पर्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को इस अवसर की बधाई दिए। 

कार्यक्रम के दौरान सभी यादव परिवार द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में दोहा लगाते हुए भगवान श्री कृष्ण एवं गोवर्धन पर्वत की जयकारा लगा रहे थे।
इस अवसर पर यादव समाज के प्रमुख श्याम लाल यादव,राम यादव,उमेश यादव,निर्माण यादव,लक्ष्मी नारायण यादव, बालकिशन यादव,समाजसेवी किशन सांखला,साहू समाज के प्रमुख परदेसी राम साहू,छन्नू साहू,प्रेमलाल साहू डॉ लीलाराम साहू,समाजसेवी किशन सांखला,नागेंद्र वर्मा,रूपेंद्र चंद्राकार, फेकनू साहू,तरुण यादव,करण यादव,शिवकुमार तिवारी,हेमलाल साहू,लक्ष्मी यादव,रामलाल देवांगन,लखन साहू,मुकेश ढीढी,अनुज राजपूत,तुकाराम साहू बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट