गरियाबंद

राधाकृष्ण मंदिर में अन्नकूट का प्रसाद लेने उमड़ी भीड़
04-Nov-2024 6:34 PM
राधाकृष्ण मंदिर में अन्नकूट का प्रसाद लेने उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 4 नवंबर। नगर के राधा कृष्ण मंदिर में गोवर्धन पूजा के अवसर पर भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया गया। मंदिर के ट्रस्टी मोहनलाल, गोपाल, गिरधारी अग्रवाल की देखरेख में मीठे, नमकीन, तीखा, खट्टा-मीठा, खीर, अचार, चांवल, दाल, सब्जी, कढ़ी, समेत 56 प्रकार के पकवान तैयार किए गए। शाम 4.30 बजे भगवान को भोग लगाया गया। इस दौरान सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा समिति द्वारा मनमोहक भजन प्रस्तुत किए गए। पूजा आरती पश्चात भक्तों को भोग प्रसादी वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने अग्रवाल युवा मंडल के साथ-साथ सालासर समिति के राजू काबरा, ओमप्रकाश शर्मा आदि लगे हुए थे।


अन्य पोस्ट