गरियाबंद

गुड शेड बनाने पूर्व पालिका ने की पहल
29-Oct-2024 2:52 PM
गुड शेड बनाने पूर्व पालिका ने की पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 29 अक्टूबर। स्थानीय पूर्व पालिका अध्यक्ष व रायपुर जिला राइस मिल इसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष विजय गोयल ने रायपुर जिला अंतर्गत गोबरा नवापारा (राजिम) में रेलवे विभाग द्वारा गुडशेड निर्माण कराने की मांग को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें पहल करने के लिए आग्रह किया।

श्री गोयल द्वारा सौंपे गए आवेदन में उल्लेखित किया है कि केंद्र सरकार के रेलवे विभाग के द्वारा वर्तमान में गोबरा नवापारा (राजिम) तक रेलयार्ड का निर्माण प्रगति पर है, इसी के अंतर्गत अभनपुर अथवा नवापारा (राजिम) में गुड शेड निर्माण का भी प्रावधान है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा अभनपुर एवं नवापारा (राजिम) में मौके पर आकर परीक्षण कर लिया गया है। चूंकि नवापारा (राजिम) में ही गुड शेड का निर्माण होता है, तो निश्चित ही रेलवे विभाग को अधिकतम राजस्व की आय तो होगी ही साथ ही गरियाबंद जिला, कुरूद (धमतरी जिला), अभनपुर (रायपुर जिला) में लगभग 300 राइस मिल संचालित हैं, नवापारा (राजिम) में एफसीआई जो कि रायपुर जिले की दूसरे क्रम में सबसे ज्यादा चावल उपार्जन  करने वाली संस्था है, साथ ही त्रिवेणी संगम से उत्पादित तरबूज, साग सब्जियां भी भरपूर मात्रा में होती है। इन सभी को गुड शेड निर्माण हो जाने से व्यापार में भी वृद्धि होगी, साथ ही साथ कम से कम 1000 मजदूरों को भी इसमें रोजगार मिलेगा 7 ऐसे में उन्होंने उक्त बातों को उल्लेख करते हुए नवापारा (राजिम) में ही गुड शेड का निर्माण के लिए इस  रेलवे के संबंधित उच्चाधिकारियों से आवश्यक पत्राचार करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा हैं।


अन्य पोस्ट