गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 अक्टूबर। जिला चिकित्सालय गरियाबंद में लंबे समय से सीजर (ऑपरेशन) प्रसव व्यवस्था बंद होने के चलते आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती थी। अब अनुबंध कर उनकी व्यवस्था की गई है अब लोगों को दूर दराज भटकने की जरूरत नहीं सफलतापूर्वक जिला चिकित्सालय गरियाबंद में सीजर ऑपरेशन प्रसव किया जा रहा है।
जिला चिकित्सालय गरियाबंद में लंबे समय से सीजर (ऑपरेशन) प्रसव की व्यवस्था बंद हो गई थी पद रिक्त होने के कारण सुचारू रूप से व्यवस्था नहीं हो पा रही थी सिविल सर्जन के प्रयास से डॉक्टर सी. पी.पटेल गायनोकोलॉजिस्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ को अनुबंध कर जिला चिकित्सालय में सीजर (ऑपरेशन )करने की व्यवस्था की गई ।
जिसके बाद अभी तक एक माह में 10 सीजर (ऑपरेशन) प्रसव सफलता पूर्वक कराया गया। 22 अक्टूबर को तीन गर्भवती महिला का सिजेरियन सेक्शन कर सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया जिसमें मधु कोसले पति ओमकार कोसले 22 वर्ष निवासी रोहिना, योगेश्वरी कुमार पति राहुल कुमार कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी सेमरा, किरण बघेल पति सेवक बघेल उम्र 35 वर्ष सढ़ोली गरियाबंद का सफलता पूर्वक प्रसव कराया गया जिसमें जच्चा एवं बच्चा स्वस्थ है ।
वहीं जिला चिकित्सालय अधीक्षक मुकेश कुमार हेला नें कहा कि सीजर (ऑपरेशन) प्रसव व्यवस्था बंद होने के चलते आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती थी।
अब अनुबंध कर उनकी व्यवस्था की गई है अब लोगों को दूर दराज भटकने की जरूरत नहीं सफलतापूर्वक जिला चिकित्सालय गरियाबंद में सीजर ऑपरेशन प्रसव किया जा रहा है।