गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 अक्टूबर। साहू समाज परिक्षेत्र नवापारा नगर द्वारा पिछले दिनों निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन माता राजिम-कर्मा मंदिर परिसर बस स्टैंड नवापारा किया गया। जिसमें लगभग 500 से अधिक लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य जाँच का लाभ लिया।
स्वास्थ्य जांच शिविर मे क्षेत्र के डॉक्टरों में से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.पुनीत गोस्वामी, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत साहू, डॉ.प्रज्ञा लोधी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गुरप्रीत कौर, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के.आर. सिन्हा, फिजिओथेरेपिस्ट डॉ.रेशमा साहू, जनरल चिकित्सक डॉ. दिलीप शाह,डॉ.पवन भोयर, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ.सौरभ भांडगे, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.भावेश पटेल, डॉ.अभिषेक त्रिपाठी, एम. डी. मेडिसिन डॉ.विकास साहू एवं नवापारा समुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डॉ. तेजेंद्र साहू अपने पूरे टीम के साथ उपस्थित रहकर लोगों का स्वास्थ्य जाँच इलाज एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किये।
साथ ही समाज द्वारा आयोजित एवं मानस सेवा ब्लड सेंटर धमतरी के सहयोग से 50 यूनिट रक्तदान समाज एवं क्षेत्र के युवा रक्तदाताओं द्वारा किया गया। सभी रक्तदाताओं को समाज द्वारा सम्मान स्वरुप प्रशस्ती पत्र एवं हेलमेट का उपहार देकर सम्मानित किया गया साथ ही सभी अतिथियों का प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, साहू समाज प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप साहू, रायपुर जिला अध्यक्ष देवनाथ साहू, अभनपुर तहसील अध्यक्ष ब्रम्हानन्द साहू,नगर के डॉ. बलजीत सिंह , डॉ. एम. कौर, डॉ. टी. रमेश,डॉ.राजेंद्र गदिया ने उपस्थित होकर संबोधित किया ।
उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन पर नगर साहू समाज नवापारा परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेश साहू ,मेघनाथ साहू ,भागवत साहू,धनमती साहू, दुकलहीन साहू, रविशंकर,डॉ लीलाराम साहू,छन्नुलाल साहू,प्रेम लाल साहू, रज्जु लाल, मयाराम साहू,धीरज साहू,गैंदराम,गजेंद्र, ठाकुर राम, डिगेश्वर, कोमल, मीडिया प्रभारी दीपक साहू ने बधाई दी।