रायगढ़, 6 मार्च छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने प्रदेश के बजट को लोक हितकारी और विकासोन्मुखी बताया है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओ.पी. चैधरी को इस ऐतिहासिक बजट के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि यह बजट प्रदेश के समग्र विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।
सुशील रामदास ने इस बजट की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने विशेष रूप से वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में अधोसंरचना पर किए गए प्रावधानों की प्रशंसा की और कहा कि इससे व्यापारिक वातावरण को बेहतर बनाया जा सकता है। उनके अनुसार, यह बजट प्रदेश में न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाएगा, बल्कि निवेश को आकर्षित करने में भी मदद करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने बजट में समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं बनाई हैं, जो छत्तीसगढ़ के विकास को नई दिशा देंगी। किसानों के लिए कृषि क्षेत्र में किए गए सुधार, युवाओं के लिए कौशल विकास योजनाएं, और छोटे व्यापारियों के लिए वित्तीय सहायता के प्रस्तावों का स्वागत किया गया है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के लिए प्रस्तुत इस बजट को देखकर यह स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोडऩे जा रही है। उन्होंने इस बजट को प्रदेश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और लाभकारी बताया और प्रदेशवासियों से इस बजट के लाभों को समग्र रूप से स्वीकार करने की अपील भी की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 मार्च । जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया है। यहां भाजपा की शिखा रविन्द्र गबेल निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गर्इं।
जिला पंचायत अध्यक्ष खरसिया विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली हंै और जिला पंचायत क्रमांक 7 से चुनाव जीत कर वह अध्यक्ष बनी है।
रायगढ़ जिले में 18 जिला पंचायत सदस्यों में इस बार भाजपा के 16 सदस्य जीत कर जिला पंचायत पहुंचे हैं। जिसमें भाजपा हाईकमान द्वारा शिखा रविन्द्र गबेल को अध्यक्ष पद पर खड़ा किया था और कांगे्रस के मात्र दो सदस्य रहने के चलते उनका कोई भी प्रतिद्वंदी मैदान में नही उतरा जिसके बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी शिखा रविन्द्र गबेल को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।
इस संबंध में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ने भाजपा नेताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें इस योग्य समझा, इसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो अकेली अध्यक्ष नहीं बनी है बल्कि कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से उन्हें यह पद मिला है और सभी जिला पंचायत सदस्यों के समर्थन से वे इस कुर्सी तक पहुंची है। वह अकेली इसके हकदार नहीं है वे सभी उनके इस अध्यक्ष पद सुशोभित करने के लिये सहयोगी रहे हैं। जनता के कार्यों के लिए वे सदैव कार्य करते हुए विकास के कार्यों को गति देगी।
इससे पहले जिला पंचायत में कांगे्रस को दबदबा था और खरसिया विधानसभा क्षेत्र के धनागर से चुने गए जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल अध्यक्ष बने थे। लेकिन इस बार भाजपा ने पुरानी हार का न केवल बदला लिया बल्कि जिला पंचायत से कांगे्रस का सुपड़ा साफ कर दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 मार्च। एनटीपीसी लारा में 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा ध्वज फहराया गया एवं सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारी, उनके परिजन, संविदा श्रमिकों, सीआईएसएफ के जवानों को संबोधित करते हुए, अनिल कुमार ने बताया सुरक्षा जीवन का अभिन्न अंग है। सुरक्षा का अनुपालन करना हमारा दायित्व है, इस के साथ किसी भी प्रकार का अवहेलना से कभी कभी जान भी जा सकता है। हम सब को अच्छी व्यवहार का आदत डालना चाहिए। हम सब को हमारे परिजन के प्रति हमारी जिम्मेदारी को समझ कर सुरक्षा का अनुपालन करते हुए सुरक्षित कार्य करना है। हमारा कर्तव्य है एक सुरक्षित कार्यस्थल प्रदान करना है और सभी श्रमिक भाइयों का कर्तव्य है सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित कार्य करना है।
महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), आशुतोष सतपथी ने कहा, सुरक्षा हम सभी का दायित्व है। परमात्मा ने हम सभी को कुछ ना कुछ कार्य करने के लिए धरती पर भेजा है हमारा कर्तव्य है की हम सब एक जिम्मेदार नागरिक हो कर सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपना कीमती जीवन बचाना है और एक जिम्मेदार नागरिक बन कर कर्तव्य का पालन करना है।
इस अवसर पर श्रमिकों द्वारा सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर नाटक का मंचन किया गया। सुरक्षा के प्रति कर्मचारियों, उनके परिजन, विद्यार्थी तथा सहयोगी कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसकी प्रतिभागियों को सुरक्षा दिवस पर अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शून्य दुर्घटना लक्ष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्षगण, महावीर सिंह, उप कमंडन्ट (सीआईएसएफ), डी एन सिंह, सहायक कमाडान्ट (सीआईएसआफ), रंजन कुमार, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा), बड़ी संक्षा में कर्मचारी, महिलाएं, बच्चे और श्रमिक उपस्थित थे।
रायगढ़, 6 मार्च। भूपदेवपुर क्षेत्र के चपले मार्ग पर बुधवार सुबह एक व्यक्ति के ट्रांसफार्मर पर चढऩे की सूचना पर डायल 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे सुरक्षित बचा लिया।
सुबह करीब 11 बजे डायल 112 को घटना की जानकारी मिलते ही आरक्षक सुरेश सिदार और पवन डनसेना मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद बिजली ऑपरेटर प्रेम यादव और दीपक पटेल ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति अचानक ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया था, जिसे देखते हुए उन्होंने तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद कर दी और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, वह व्यक्ति ट्रेन से उतरा और दौड़ते हुए ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। उसकी हरकतों को देखकर उसकी मानसिक स्थिति असामान्य प्रतीत हो रही थी। डायल 112 टीम और स्थानीय लोगों ने काफी प्रयासों के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा।
जब आरक्षक सुरेश सिदार ने उससे बातचीत की, तो उसने अपना नाम मनोहर लोहारा (52), झारखंड बताया। बातचीत में मनोहर सामान्य लगा और उसने बताया कि वह ट्रेन से अपने घर जा रहा था, लेकिन चपले के पास ट्रेन रुकने पर नीचे उतरा और ट्रेन छूट गई।
मनोहर ने यह भी बताया कि वह कई दिनों से भूखा था, जिस पर डायल 112 टीम ने उसे भोजन कराया और नए कपड़े उपलब्ध कराए। आरक्षक ने उसके परिवारजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी, जिसके बाद वे उसे लेने रायगढ़ आने के लिए रवाना हुए। थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक सीताराम ध्रुव द्वारा उसे घर तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था कराई गई। बाद में पत्थलगांव में मनोहर को सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
डायल 112 स्टाफ और पुलिस की मानवीय पहल से न केवल एक अनहोनी टली बल्कि जरूरतमंद व्यक्ति को सुरक्षित उसके परिवार तक पहुंचाया गया, जिससे समाज में पुलिस की संवेदनशीलता और सेवा भाव का परिचय मिला।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 मार्च। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती उन्नति ठाकुर के मार्गदर्शन पर महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला पुलिस महिला सेल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को थाना पूंजीपथरा अंतर्गत ग्राम सराईपाली में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और सरकारी सहायता योजनाओं की जानकारी देना था।
महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती चैताली राय और महिला सेल प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने महिलाओं को घरेलू हिंसा, साइबर अपराध और महिला उत्पीडऩ से बचाव के कानूनी उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ‘अभिव्यक्ति’ ऐप के उपयोग को समझाते हुए बताया कि यह ऐप महिलाओं को किसी भी संकट की स्थिति में सीधे पुलिस सहायता प्राप्त करने की सुविधा देता है। इसके अलावा, डायल 112 हेल्पलाइन और 181 महिला हेल्पलाइन के महत्व पर भी चर्चा की गई, जो आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करती हैं। कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा, कार्यस्थल पर महिलाओं के अधिकार, बाल विवाह निषेध कानून, और घरेलू हिंसा से सुरक्षा जैसे विषयों पर भी जागरूकता बढ़ाई गई।
इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म भी आयोजित की गई, जिसमें उन्हें पौष्टिक आहार किट और उपयोगी प्रसाधन सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और अपनी समस्याएं साझा कीं। आयोजकों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और किसी भी प्रकार के शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया।
रायगढ़, 6 मार्च। कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी में सफलता हासिल करते हुए पुरानी हटरी से चोरी हुई स्कूटी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस नेदीपक कर्ष, निवासी चांदमारी रायगढ़ को चोरी की होण्डा एक्टिवा स्कूटी के साथ पकड़ा है। इस स्कूटी की चोरी की रिपोर्ट 12 जनवरी को पुरानी हटरी निवासी संदीप अग्रवाल ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
कल दोपहर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बड़े रामपुर फव्वारा चैक के पास स्कूटी बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया, जहां संदेह के आधार पर स्कुटी बेचने लोगों से चर्चा करने वाले दीपक कर्ष से पूछताछ की गई। जब उससे स्कूटी के दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उक्त स्कूटी जनवरी माह में चोरी की थी और उसे छिपाकर रखा था। पुलिस ने तत्काल स्कूटी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
चोरी की स्कूटी की अनुमानित कीमत करीब 20,000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी दीपक कर्ष को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक हेमन पात्रे, आरक्षक भगवती रत्नाकर, रोशन एक्का, गोविंद पटेल और साइबर सेल की टीम की अहम भूमिका रही।
गंदगी वाले स्थलों को दिया जा रहा है लोगों को आकर्षक लगने वाला नया रूप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 मार्च। संजय कंपलेक्स के सामने बन रहे कबाड़ से जुगाड़ से मैना जोन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हर आने जाने वाले एक नजर स्पॉट पर खड़े मैना को देख रहे हैं।
शहर में सौंदर्यीकरण कार्य जोरों पर है। एक तरफ जहां शहर के विभिन्न दीवारों, डिवाइडरों में विभिन्न कला आकृतियों की पेंटिंग्स, मयूरल बनाया जा रहे हैं, वहीं कबाड़ से जुगाड़ कर कलाकृतियां भी बनाई जा रही है। संजय कंपलेक्स के ठीक सामने मैना जोन बनाया गया है। यह सीलिंग फैन के पट्टी, बेरिंग मशीनों के टुकड़े आदि के कबाड़ से हू ब हू मैना बनाया गया है। वर्तमान वहां बने जोन में मैना को खड़ा कर दिया गया है। इसके बाद बने हुए घेरे पर भी रंगा पुताई होने के साथ लाइटिंग आदि एक-दो दिन में लग जाएगा। मैना के खड़े रहने मात्र से यह वहां की शोभा बढ़ा रही है एवं आने जाने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यहां तक की लोग वहां खड़े होकर मैना की फोटो लेने के साथ उसके साथ सेल्फी भी ले रहे हैं।
गौरतलब हो कि संजय मार्केट का गंदगी से भरा यह जगह था, जिसे मैना जोन बनाकर एक साफ सुथरा सुंदर और आकर्षक रूप दिया गया है। निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में शहर एक अलग ही परिदृश्य में नजर आएगा जो साफ सुथरा, रंग बिरंगी कलाकृतियों से परिपूर्ण, पारंपरिक संस्कृति को दर्शाने वाली कलाकृतियां, देश के महान विभूतियों के पेंटिंग्स से सुसज्जित रहेगा। यह सभी सुघर रायगढ़ की परिकल्पना को सरकार करेंगे। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने निगम निगम द्वारा कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों के साथ शहर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की है।
नए आइडियाज से किया जा रहा सौंदर्यीकरण कार्य
कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कहा कि नए आइडियाज से शहर का सौंदर्यीकरण करने का कार्य चल रहा है। इसमें एक तरफ जहां विभिन्न कलाकृतियों की पेंटिंग्स बनाए जा रहे हैं, वही कबाड़ से जुगाड़ एवं शहर के सबसे गंदगी वाले जगह को सफाई कर नए नए थीम पर एक नया रूप दिया जा रहा है, जहां लोगों के लिए बैठक व्यवस्था की भी व्यवस्था की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 मार्च। मंगलवार को दोपहर से ही रामपुर पहाड़ी में दो से तीन जगह अलग-अलग स्थानों में आग लग गई। इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मुस्तैद होकर देर रात तक आग को बुझाया गया।
मंगलवार को दोपहर में रामपुर सडक़ किनारे से यह आग शुरू हुई थी, जो देखते ही देखते यह आग की लपटे पहाड़ की ऊंचाई तक पहुंच गई। आसपास के लोगों ने बताया कि यह आग कई घंटे से लगातार जल रही है और यह आग दो से तीन जगहों में लगी हुई थी। जिसे कई किलोमीटर दूर से आसानी से देखा जा सकता था।
इसकी जानकारी विभाग को मिलते ही वन अमला आग पर काबू पाने जुट गया, देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया।
पहाड़ किनारे शराब भ_ी होने के करण अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने बीड़ी-सिगरेट पीकर फेंक दिया होगा, जिसके चलते यह आग लगी है और धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 मार्च। मंगलवार की शाम पीडीएस चावल से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई और इस दौरान चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना में ट्रक का इंजन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। उक्त घटना छाल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम एडुकेला से कटाईपाली जा रहे चावल से भरे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग गई और इस दौरान चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।
ट्रक के इंजन में आग लगने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और फिर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ट्रक में रखे चावल को एक-एक करके बाहर निकाल लिया गया है।
इस मामले की जानकारी मिलते ही छाल पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गई है।
महापल्ली के नव निर्वाचित सरपंच -पंचों का शपथ ग्रहण समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 मार्च। रायगढ़ पूर्वांचल के सबसे बड़े ग्राम पंचायत महापल्ली में नव निर्वाचित सरपंच -पंचों का शपथ ग्रहण समारोह सादगी किन्तु गरिमामई वातावरण में मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच टेकचंद्र गुप्ता क ी उपस्थिति में संपन्न हुआ। सबसे पहले नव निर्वाचित सरपंच तपस्विनी राजेश किसान को राजकुमार राठिया रोजगार सहायक ने शपथ दिलाई। इसके बाद पूरे 19 वार्ड में से 18 वार्ड के निर्वाचित पंचों ने एक साथ शपथ ली।
इस अवसर पर स्थानीय संभ्रांत लोगों और पंचों को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित सरपंच तपस्विनी राजेश किसान ने ग्रामवासियों के प्रति आभार जताया और कहा कि सभी पंचों और ग्राम वासियों के साथ मिलजुलकर विकास कार्य करूंगी।
पूर्व सरपंच टेकचंद्र गुप्ता ने नव निर्वाचित पंच सरपंच को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें। भ्रष्ट्राचार नहीं होनी चाहिए। ग्राम पंचायत महापल्ली के सचिव लोकनाथ जेना ने सभी पंच सरपंच और ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया।तथा आगामी 10 फरवरी को होने वाले उप सरपंच चुनाव की जानकारी उपस्थित पंचों और सरपंच को दी।
उन्होंने बताया कि प्रात: 10 बजे से उप सरपंच चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ग्राम पंचायत महापल्ली के नव निर्वाचित पंचों में वार्ड नंबर 1 से श्रीमती कहर किसान ,2 से प्रभात कुमार मिंज,3से सुरेश उरांव ,4 से गीता मिंज ,5से विजय यादव, 6 से श्रीमती कुंद कुंवर पटेल ,7 से श्रीमती सुरुचि सिदार,8से श्रीमती अमिला चैहान ,9से श्रीमती अंबिका यादव ,10 से श्रीमती पंकजीनी गुप्ता ,11 से नरेश यादव ,12 से ध्रुव कुमार प्रधान ,13 से श्रीमती पुष्पा भोय,14 से श्रीमती लक्ष्मी मेहर ,15 से श्रीमती सरस्वती प्रधान ,16 से मंजू निषाद ,17 से श्रीमती गौरी किसान ,19 से सेवक राम मेहर ने शपथ लेकर गांव के सर्वांगीण विकास लिए अपनी वचनबद्धता जताई।
वार्ड नंबर 18 से नरेश कुमार अग्रवाल किसी कारण वस समारोह में शामिल नहीं हो पाए।
धरमजयगढ़ पुलिस की पहल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ , 4 मार्च। म्युनिसिपल- पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा थाना परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, नगर निगम सहित ग्राम कोटवारों को शाल, श्रीफल, अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और थाना स्टाफ की उपस्थिति रही।
स्वास्थ्य विभाग से परेश मंडल (खडगांव), नेहा खलखो (आमापाली), नगर निगम से अमित तिवारी, वन विभाग से वनरक्षक व अन्य इसी तरह ग्राम कोटवार कीर्तन दास महंत (मिरीगुड़ा), उमेन दास (सिसरिंगा), राशी महंत (बायसी), रामदास महंत (नागदरहा) ,लखन दास महंत (खडगांव) ,गुलाब दास महंत (लक्ष्मी नगर), चमरू दास महंत (जबगा) सरोज दास महंत (गेरजा) ,श्यामलाल सारथी (नरकालो) के अलावा घासीदास महंत (क्रोंधा) को सम्मानित किया गया।
थाना प्रभारी श्रीमती कमला पुसाम ठाकुर ने सम्मानित कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग से चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह प्रशासन को सहयोग देने की अपील की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 मार्च। नगर पंचायत धरमजयगढ़ के अध्यक्ष, पार्षदों ने विधिवत शपथ लेकर जनसेवा के अपने संकल्प को दोहराया। समारोह में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी, नगर पंचायत के कर्मचारी, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे आयोजन की भव्यता देखते ही बन रही थी।
मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया ने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जनता के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करें और नगर के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया।
रायगढ़, 4 मार्च। प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन रायगढ़ अध्यक्ष हीरा मोटवानी एवं महामंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जो बजट पेश किया है वह भी दूरगामी परिणामों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें वित्त का आबंटन इस तरह से किया गया है कि प्रदेश में बेहतर आधारभूत संरचना के साथ-साथ सरल एवं उम्दा प्रशासन, तकनीक का उपयोग, साथ-साथ औद्योगिक संवर्धन जिसे गति के नाम दिया गया है। जिससे न केवल लोगों को सुविधा होगी बल्कि औद्योगिक क्षेत्र के संवर्धन के साथ बेरोजगारी की समस्या भी हल होगी।
इसी तरह महतारी वंदन योजना ,नर्सिंग कॉलेज ,फिजियोथेरेपी कॉलेज, फार्मास्यूटिकल पार्क, मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना प्रदेश के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक उम्दा सडक़ों का जाल प्रदेश की राजधानी को स्टेट कैपिटल रीजन बनाना मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना ,छोटे व्यापारियों के पुराने वेट एवं सेल टैक्स की माफी ,संपत्ति हस्तांतरण में लगने वाले स्टांप ड्यूटी में छूट जैसे निर्णय स्वागत योग्य है। कुल मिलाकर यह बजट आने वाले दिनों में प्रदेश की तरक्की में अपनी भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही थी की बजट में समाधान स्कीम की भी घोषणा हो जाएगी परंतु वह नहीं हो पाई है अत: वित्त मंत्री जी से निवेदन है कि वह जल्दी से जल्दी अपने घोषणा पत्र के अनुसार समाधान स्कीम को भी लागू करवाएं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 मार्च। लैलूंगा थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ग्राम जामबहार में दबिश देकर 9 किलो गांजा समेत आरोपी को गिरफ्तार किया। वह ओडिशा से गांजा लाकर बेचने की फिराक में था। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 90,000 आंकी गई है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि गोजाराम यादव गांजा छिपाकर बिक्री के लिए रखे हुए है। इस पर लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी।
पुलिस टीम ने गवाहों की मौजूदगी में आरोपी के टिकरा पैरावट की तलाशी ली। वहां 9 पैकेट गांजा (प्रत्येक 1 किलो) बरामद हुआ, जिसे आरोपी ने ओडिशा से लाने की बात कबूली। इसके बाद गोजाराम यादव पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
रायगढ़ पुलिस की आम जनता से अपील है कि अगर कहीं भी अवैध नशे का कारोबार हो रहा है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 मार्च। रायगढ़ में इन दिनों विभिन्न सोशल मीडिया साइटस और फेसबुक पर एक हिंदू युवक के द्वारा बार-बार आपत्तिजनक फोटो-वीडियो शेयर करने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर मुस्लिम समाज में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। मुस्लिम समाज के लोगों ने उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस और प्रशासन को लिखित आवेदन दिए हैं।
आवेदन में मुस्लिम समाज के लोगों ने आरोप लगाते लिखा है कि शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र में रहने वाला दिलराज दिलीप सिंह, नाम का युवक उसकी निजी फेसबुक आईडी के द्वारा मुस्लिम समाज को टारगेट करते हुए लगातार आपत्ति जनक पोस्ट और वीडियो डालकर धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने का लगातार प्रयास कर रहा है।
मुस्लिम समुदाय द्वारा लगातार इस युवक के खिलाफ कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जूटमिल थाना प्रभारी को आवेदन दिया, जिस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।
अंत में मुस्लिम समाज के अन्य संभ्रांत नागरिकों ने भी मीडिया कर्मियों के बीच अपनी समस्या को साझा करते कहा है कि वे लगातार दिलराज दिलीप की हरकतों को लेकर पुलिस और प्रशासन के सामने गुहार लगा रहे हंै। बावजूद उन्हें आश्वासन छोड़ कर अब तक कुछ नहीं मिल पाया है।
जूटमिल थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस दिलराज से जुड़े कुछ अन्य अपराधिक मामलों का रिकार्ड निकलवा रही है, ताकि उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते बने।
मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि रमजान महीने के पहले दिन एक और आपत्तिजनक पोस्ट अपने एकाउंट से शेयर की है। इसी युवक ने बीते दिन दुर्गा पूजा के दौरान भी मुस्लिम समाज को आतंकी से जोडक़र अपमानित किया।
यही नहीं उसने एक वीडियो पोस्ट करके शहर के सालों पुराने क्षेत्र मौदहापारा का नाम बदल कर महादेव नगर करने का संदेश डाला है। जिसे लेकर रायगढ़ मुस्लिम समाज की जामा मस्जिद में एक बैठक रखी गई थी जिसमें मुस्लिम समाज के सभी मस्जिदों के अध्यक्ष शामिल हुए और सभी ने अपनी नाराजगी जाहिर कि और कहा ऐसे में यदि समय रहते पुलिस प्रशासन उक्त उद्दंड युवक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो जल्दी ही समाज के लोग बड़ी विरोध रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे और वहीं धरने पर बैठ जायेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी रायगढ़ जिला प्रशासन और पुलिस की होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 मार्च। रायगढ़ पुलिस ने साइबर ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे म्यूल खातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने पुलिस मुख्यालय रायपुर की तकनीकी सेल एवं साइबर अपराध समन्वय केंद्र के ‘समन्वय ’ पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधियों द्वारा ठगी से प्राप्त रकम के लेन-देन के लिए विभिन्न व्यक्तियों के बैंक खातों का इस्तेमाल किया जा रहा था। इन खातों की जांच में रायगढ़ के कई बैंक शाखाओं में करीब 1.52 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेन-देन सामने आया था। पुलिस मुख्यालय रायपुर की तकनीकी सेल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर चक्रधरनगर पुलिस ने 03 फरवरी को 59 बैंक खाताधारकों और अन्य संबंधितों के खिलाफ धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बीएनएस के तहत धोखाधड़ी और संगठित अपराध का मामला दर्ज किया। अपराध विवेचना में चक्रधरनगर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा था, जिन्होंने स्वीकार किया कि वे कमीशन के लालच में अपने बैंक खाते ठगों को उपलब्ध कराते थे।
गहन जांच के दौरान, म्यूल खाताधारकों की विस्तृत सूची सामने आई, जिसमें छह और आरोपी शामिल पाए गए। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में पुष्कर पटेल कोडकेल, थाना तमनार, नवीन गुप्ता बेलरिया, थाना चक्रधरनगर, पुष्पेंद्र पटेल धनागर, थाना कोतरारोड, गुणाचंद पटेल कोडकेल, थाना तमनार, पवन पोर्ते कोडकेल, थाना तमनार के अलवा यशवंत धिरहे तुलसीडीह थाना डभरा, जिला सक्ती शामिल हंै।
आरोपी अपने खाता में कमीशन प्राप्त कर अपने बैंक खाते साइबर ठगों को सौंप देते थे, जिनका उपयोग धोखाधड़ी से प्राप्त रकम को ट्रांसफर करने, निकालने और सफेद करने में किया जाता था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 मार्च। लोईंग में चक्रधरनगर पुलिस ने तीन आरोपियों से 37 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन में कल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत द्वारा अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
थाना प्रभारी को ग्राम लोईंग में अवैध शराब बनाने और बेचने की सूचना मिली थी, जिस पर थाना प्रभारी ने थाने के विवेचकों की अलग-अलग टीमें बनाई और कल शाम गांव पहुंचकर महिला समिति के सदस्यों और गांव के प्रमुख लोगों को साथ लेकर एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की।
पुलिस टीम की छापेमारी पर अवैध महुआ शराब के साथ तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों से कुल 37 लीटर अवैध महुआ शराब (4700) जब्त किया गया है। आरोपियों को थाना चक्रधरनगर में पृथक-पृथक आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 मार्च। नगर पालिका खरसिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव शनिवार को रायगढ़ आगमन हुआ। इस दौरान रायगढ़ एयरपोर्ट पर युवा नेता अमित यादव अपनी टीम के साथ दोनों नेताओं का आत्मीय स्वागत किया।
एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत रायगढ़ पहुंचे उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का युवा नेता अमित यादव अपने साथियों के साथ पहुंचकर पुष्पगुच्छ देकर उनका आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, नवनिर्मित महापौर जीवर्धन चौहान, गुरुपाल भल्ला, महेश साहू, आशीष ताम्रकार, डिग्री लाल साहू, अमित यादव, भाजपा युवा नेता ललित शर्मा, अमरदीप सिंह, रामा साहू, जीतू टंडन, संजीव अविनाश चैहान के अलावा अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 3 मार्च। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर गत दिनों छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा प्रायोजित एवं स्कूल शिक्षा विभाग, जिला कोरिया द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बैकुण्ठपुर में किया गया।
इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 50 विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दैनिक जीवन में विज्ञान विषय पर विज्ञान मॉडल, पोस्टर, चित्रकला आदि विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित विनय मोहन भट्ट, जयनाथ बाजपेई, संस्था के प्राचार्य सुनील कुमार मिश्रा, जिला समन्वयक (राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस) हरिकान्त अग्निहोत्री, निर्णायक मंडल एवं आयोजक मंडल के सदस्यगण उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि विनय मोहन भट्ट ने विद्यार्थियों को विज्ञान के साधनों का समुचित उपयोग करने हेतु प्रेरित किया एवं उत्कृष्ट वैज्ञानिक बनने की शुभकामनाएँ दीं। जयनाथ बाजपेई ने बताया कि विज्ञान के साधनों का उचित एवं सावधानीपूर्वक उपयोग किस प्रकार हमारे जीवन को सरल बना सकता है।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजीव जायसवाल, जिज्ञासा दुबे एवं श्वेता यादव शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रस्तुत मॉडल, पोस्टर एवं चित्रों का बारीकी से निरीक्षण कर विजेताओं का चयन किया। प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश पाण्डेय द्वारा किया गया एवं नरेंद्र दुबे ने प्रतिभागियों के पंजीकरण एवं बैठक व्यवस्था का कार्य कुशलतापूर्वक संपन्न किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 मार्च। नगर निगम चुनाव परिणाम के लिए अधिसूचना जारी होनेे के बाद अब नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण की तिथि तय कर दी गई है। आने वाले 8 मार्च को महापौर और पार्षदों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जबकि उसके दो दिन बाद 10 मार्च को नगर निगम का प्रथम सम्मेलन आयोजित कर सभापति के लिए चुनाव किया जाएगा। इसके लिए हलचल तेज हो गई है और तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।
नगर निगम चुनाव के परिणाम 15 फरवरी को घोषित हो चुके हैं मगर अब तक नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण नहीं हो सका है। इसके लिए सभी को राज्य शासन से जारी होने वाले अधिसूचना का इंतजार था। लेकिन अब शपथ ग्रहण के लिए इंतजार की घडिय़ां खत्म हो चुकी हैं। नगर निगम चुनाव परिणाम के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद शपथ ग्रहण और प्रथम सम्मेलन आयोजित करने के लिए हलचलें तेज हो गई हैं।
भाजपाई सूत्रों से अनुसार आगामी 8 मार्च को रायगढ़ के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों को शपथ दिलाया जायेगा। यह कार्यक्रम नगर निगम के पंजरीप्लांट स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित किये जाने की बात सामने आ रही है जिसमें प्रदेश स्तर पर कई बड़े नेता और मंत्रियों के भी आने की संभावना है। जबकि इसी तरह शपथ ग्रहण के बाद 10 मार्च को नगर निगम का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया जायेगा और उसी दिन सभापति के चुनाव की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी।
कांग्रेस भी उतारेगी सभापति का उम्मीदवार
सभापति चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। कांग्रेस ने नगर निगम के सभापति चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है ।रविवार को पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के सभी निर्वाचित पार्षदों के साथ हुई एक अहम बैठक में यह निर्णय लिया गया है। हालांकि कांग्रेस ने कहना है कि सभापति चुनाव के लिए पार्टी का प्रत्याशी कौन होगा, यह पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे।इसके अलावा कांग्रेस ने अपीलीय समिति के चुनाव में भी अपना उम्मीदवार उतारेगी।नगरनिगम रायगढ़ में अपीलीय समिति में चार सदस्य शामिल होंगे।
रायगढ़, 3 मार्च। कोतरारोड पुलिस ने जिंदल पार्किंग, पतरापाली के पास छापा मारकर स्टाइगर गोटी से जुआ खिलाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से तीन स्टाइगर गोटी और 1030 रुपये नकद बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्की उर्फ विकास भारती (35) और बंटी उर्फ मो. अजीज (40) दोनों निवासी रायगढ़ के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोतरारोड़ पुलिस जुआ और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 मार्च। रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे की अवैध ई-टिकट बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी कुलदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि 27 फरवरी को प्रभारी निरिक्षक रेसुब पोस्ट रायगढ़ के नेतृत्व में, उप निरीक्षक संजय कुमार एस हमराह बल सदस्यों के साथ मुखबिर की सूचना के अधार पर स्थानीय पुलिस थाना-घरघोड़ा के सहयोग से नवापारा मंदिर चौक के पास स्थित मनोज कम्प्युटर दुकान में समय लगभग 15:30 बजे दबिश दी गई। दुकान में संचालक मिला। पूछने पर नाम व पता-मनोज कुमार निषाद ग्राम टेन्डा नवापारा, रायगढ़ बताया।
रेलवे ई टिकट की जांच हेतु सहयोग देने नोटिस देकर कम्प्युटर को चेक करने पर एक नग व्यक्तिगत यूजर आई.डी. से 11 नग (पूर्व) का रेलवे आरक्षित ई टिकट बनाना पाया गया। जिसकी कुल कीमत लगभग 22779.05 रूपये है।
उक्त 11 नग रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में वैध अनुज्ञप्ति हेतु नोटिस दिया गया। जिसमें उनके द्वारा वैध पत्र नहीं होना बताया। आगे पूछताछ में बताया कि, दुकान सव्या गुप्ता के नाम से है और 10 वर्षों से प्रति माह 2500 रूपये से लेकर आनलाईन का काम व फोटो कापी कर रह है। रेलवे ई-टिकट का काम लगभग 2 वर्षों से कर रहा है। जरूरतमंद ग्राहकों की मांग पर टिकट बनाना और प्रत्येक टिकट में 30 अतिरिक्त चार्ज कमीशन के रूप में लेना बताया।
मामला रेलवे अधिनियम कि धारा 143 का होना पाकर उक्त व्यक्ति का स्वीकारोक्ति बयान दर्ज कर जप्ती की कार्यवाही एवं वैधानिक दस्तावेज मय संपत्ति दस्तावेज के साथ पोस्ट लाया गया। दुकान संचालक-मनोज कुमार निषाद के विरूद्ध धारा-143 रेलवे अधिनियम दर्ज कर आरोपी को उसके अपराध से अवगत कराया गया, सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत का लाभ दिया गया।
खरसिया के समग्र विकास के लक्ष्य के साथ करें काम-डिप्टी सीएम साव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 मार्च। उप मुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद खरसिया के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को खरसिया में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया, सांसद राज्यसभा देवेन्द्र प्रताप सिंह व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव भी शामिल हुए।
खरसिया नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल गर्ग ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति में शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदगण खरसिया शहर के समग्र विकास के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करेंगे। अटल विश्वास पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को पूरा कर खरसिया शहर को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुविधापूर्ण शहर बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार खरसिया शहर की तरक्की के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बीते 15 महीने में प्रदेश के नगरीय निकायों में 7500 करोड़ रुपये से अधिक राशि से विकास कार्य किया गया है। इस दौरान सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया, सांसद राज्यसभा देवेन्द्र प्रताप सिंह व विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरसिया शहर के सर्वांगीण विकास हेतु राज्य सरकार की ओर से हरसम्भव पहल करने की बात कही।
शपथ ग्रहण समारोह में महापौर रायगढ़ जीवर्धन चैहान, अरुणधर दीवान, विजय अग्रवाल, गुरूपाल भल्ला, श्रीकांत सोमावार, सुभाष पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 मार्च। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए ट्रैक्टर और ट्रॉली को बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, वार्ड नंबर 05, घरघोड़ा निवासी गगन साहू (26) ने कल थाना घरघोड़ा में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने बताया कि करीब छह महीने पहले खेती कार्य के लिए महिंद्रा ट्रैक्टर और ट्रॉली खरीदी थी, जिसे कंचनपुर निवासी बबलू उरांव चलाता था। इसे ड्रायवर बबलू ने बताया कि 27 फरवरी की रात उसने ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने घर के सामने शालीमार रोड पर खड़ा किया था, लेकिन सुबह छह बजे उठने पर देखा तो ट्रैक्टर-ट्रॉली गायब था। काफी तलाश के बाद भी ट्रैक्टर-ट्रॉली का पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। बीट में मुखबिरों से सूचना मिलने पर संदेही निर्मल उरांव, शेख साहिल उर्फ अप्पू, तारिक अनवर उर्फ मोनू और एक अपचारी बालक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान पहले तो आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछने पर उन्होंने चोरी की बात कबूल कर ली।
आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने ड्राइवर बबलू उरांव के ट्रैक्टर-ट्रॉली को चोरी करने की योजना बनाई थी। 27 फरवरी की रात ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर उसे पंडरीपानी जंगल में छिपाया और ग्राहक तलाशने लगे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से वे जल्द ही पकड़ लिए गए।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया ट्रैक्टर (सीजी 13 बीबी 3796) और ट्रॉली (सीजी 13 एटी 7469) बरामद कर ली, जिसकी कीमत 8.40 लाख रुपये आंकी गई है। मामला संगठित अपराध की श्रेणी में आने के कारण आरोपियों पर धारा 112, 3(5) बीएनएस के तहत भी कार्रवाई की गई। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है।
रायगढ़, 2 मार्च। जिले के तमनार थाना क्षेत्र से हादसे की खबर सामने आयी है। भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत ही गई है। घटना बीती रात करीब 11 बजे धौराभांठा-हमीरपुर मार्ग में खुरूसलेंगा के पास हुई है। सूचना पर तमनार पुलिस रात में मौके पर पहुंची थी। मृतक के परिजनों के द्वारा सडक़ पर लाश रखकर चक्काजाम कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बीजना गांव का रहने वाला अजय बीसी पिता संतोष बीसी उम्र 25 वर्ष बताया जा रहा है। जो ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था, तभी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गया। घटनाकारित वाहन और चालक के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है।