रायगढ़

नदी किनारे महिला की सड़ी-गली लाश मिली, जांच में जुटी पुलिस
11-Jan-2026 8:11 PM
नदी किनारे महिला की सड़ी-गली लाश मिली, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़, 11 जनवरी। जिले में नदी किनारे एक महिला की करीब पांच दिन पुरानी सड़ी-गली लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के शव को अस्पताल भेजते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बईहामुड़ा गांव में स्थित कुरकुट नदी किनारे कल दोपहर एक महिला राम प्यारी सारथी, 45 साल की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि शव पांच दिन पुराना होने के चलते सड़ गल चुका है और जंगली जानवरों ने भी शव को काफी हद तक क्षत-विक्षत कर दिया था।
बहरहाल इस पूरे मामले में घरघोड़ा पुलिस का कहना है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल जांच जारी है।


अन्य पोस्ट