रायगढ़

अवैध धान परिवहन, 80 बोरी धान जब्त
13-Jan-2026 8:21 PM
 अवैध धान परिवहन, 80 बोरी धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 13 जनवरी। कोतरारोड पुलिस द्वारा कल मुखबिर सूचना के आधार पर अवैध धान परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मौके से धान से भरा एक माजदा वाहन लावारिस हालत में जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 12 लाख 99 हजार रुपये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कुलबादृसरवानी मार्ग पर कुलबा तालाब के किनारे एक सफेद रंग की सरताज माजदा वाहन संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई।

मौके पर उक्त माजदा वाहन लावारिस हालत में खड़ा मिला। वाहन की जांच करने पर उसमें 80 बोरी धान, प्रत्येक बोरी में 40-40 किलोग्राम धान भरा हुआ पाया गया। घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में वाहन चालक एवं वाहन स्वामी के संबंध में पूछताछ व पतासाजी की गई, किंतु कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।

प्रकरण में प्रथम दृष्टया धारा 106 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता का घटित होना पाए जाने पर पुलिस द्वारा मौके पर ही उक्त माजदा वाहन (कीमत लगभग 12,00,000) तथा उसमें लोड 80 बोरी धान (कीमत लगभग 99,000) को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्ती पत्रक के माध्यम से जब्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया। जप्त संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत 12,99,000 है।इस संबंध में थाना कोतरारोड में इस्तगासा क्रमांक 01-26 धारा 106 बीएनएसएस कायम कर जब्तशुदा संपत्ति के स्वामी एवं वाहन चालक की पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट