रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जनवरी। रायगढ़ जिले में सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार कार की ठोकर से स्कूटी सवार मासूम और एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेतला हायसेकेंडरी स्कूल के पास सोमवार की दोपहर 1 बजे के आसपास एक कार के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते स्कूटी सवार दो लोगों को सामने से जोरदार ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार रायगढ़ की तरफ से चंद्रपुर की तरफ जा रही थी। इस बीच यह घटना हो गई।
इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। जिसके बाद पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। सडक़ हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आरोपी चालक को हिरासत मे लेकर मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है। वहीं मृतक के जेब में मिले गाड़ी के कागजात के अनुसार मृतक की शिनाख्त रामेश्वर निषाद निवासी मि_मुडा के रूप में की जा रही है। मृतकों में एक की उम्र करीब 30 साल और दूसरे की उम्र 7 साल बताई जा रही है।
इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। गांव के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही बड़े भंडार के पास इसी तरह की घटना में एक युवक की मौत हो चुकी है।


