‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 नवंबर। राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रायगढ़ में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में एकता दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 8 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित गांधी प्रतिमा से हुआ, जहाँ से दौड़ को राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ हेमू कालानी चैक तक संपन्न हुई। एकता दौड़ में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 1800 से अधिक छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
पूरे मार्ग में भारत माता की जय और सरदार पटेल अमर रहें के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। बच्चों और युवाओं में देशभक्ति और एकता का जोश देखने लायक था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद देश की अनेक रियासतों को भारत में मिलाकर एक सशक्त राष्ट्र निर्माण किया। उनके दृढ़ संकल्प और दूरदर्शिता से ही अखंड भारत की नींव रखी गई।
महापौर जीवर्धन चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह प्रेरणा देता है कि हम सभी देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहें तथा सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदृष्टि और नेतृत्व क्षमता से भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। वे सच्चे अर्थों में राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक थे। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने कहा कि एकता दौड़ का उद्देश्य यह संदेश देना है कि भारत में रहने वाले सभी वर्ग, समुदाय और क्षेत्र के लोग एक हैं और सदैव एक रहेंगे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी ने एक स्वर में देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर पार्षद पूनम सोलंकी, वनमंडल अधिकारी अरविंद पी.एम., नगर निगम आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रिय, संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा, साधना सिंह, उत्तम प्रताप सिंह, आरआई अमित सिंह, निरीक्षक सुखनंदन पटेल, किशोर केरकेट्टा एवं सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, पुलिस जवान, नागरिकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने किया और सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।