रायगढ़

कोल्ड स्टोरेज में आगजनी कर फरार, मैनेजर रायगढ़ से गिरफ्तार
14-Jan-2026 10:31 PM
 कोल्ड स्टोरेज में आगजनी कर फरार, मैनेजर रायगढ़ से गिरफ्तार

 महुआ बेचकर हिसाब छुपाने की रची थी साजिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 14 जनवरी। कोल्ड स्टोरेज में आपराधिक विश्वासघात कर आग लगाने वाले आरोपी को मणिपुर पुलिस ने रायगढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोल्ड स्टोरेज का मैनेजर था और महुआ की अवैध बिक्री का हिसाब छुपाने के लिए उसने जानबूझकर गोदाम में आगजनी की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देश पर पुलिस टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी जयशंकर साहू उर्फ बाबू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका श्याम कोल्ड स्टोर बिलासपुर रोड सांडबार बैरियर के पास स्थित है, जहां धान एवं महुआ का भंडारण किया जाता है। बीते तीन वर्षों से पत्थलगांव निवासी टिकेश्वर यादव उर्फ बीर यादव कोल्ड स्टोरेज में मैनेजर के रूप में कार्यरत था और पूरे स्टोर की जिम्मेदारी उसी के पास थी।

10 नवंबर 2025 को प्रार्थी ने कोल्ड स्टोरेज में रखे महुआ की जानकारी ली, जिस पर मैनेजर ने 356 बोरी महुआ शेष होने की बात कही। इसी दौरान महुआ लोड करने के लिए बुलाए गए लेबरों ने देखा कि ऊपरी तले में महुआ रखने की जगह पर आग लगी हुई है। बाद में यह भी सामने आया कि आरोपी नीचे धान रखने की जगह पर रखे बोरो में भी आग लगा रहा था। लेबरों के पूछने पर वह आग लगने की जानकारी देने की बात कहकर अपनी कार क्रमांक सीजी 07 सीडी 3407 से मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही सभी ने मिलकर आग बुझाई। जांच में सामने आया कि ऊपरी तले में केवल दो बोरी महुआ जली हुई थीं, जबकि शेष महुआ पहले ही गायब था। पूछताछ और जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने पूर्व में ही 356 बोरी महुआ को मालिक की जानकारी के बिना आसपास के गांवों में फुटकर में बेच दिया था और बिक्री का हिसाब देने से बचने के लिए गोदाम में आग लगाई थी। इस आगजनी से प्रार्थी को लगभग 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में धारा 326(जी), 316(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल निरीक्षण, गवाहों के बयान एवं नुकसानी पंचनामा तैयार किया।

 आरोपी की तलाश के दौरान सूचना मिली कि वह रायगढ़ जिले के सिंधुमार सिसिरिंगा क्षेत्र में है, जिस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी टिकेश्वर यादव उर्फ बीर निवासी सिंधुमार सिसिरिंगा, थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने महुआ को धीरे-धीरे बेचकर प्राप्त रकम खाने-पीने में खर्च कर दी और हिसाब छुपाने के लिए आगजनी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।


अन्य पोस्ट